Sad Shayari - सैड शायरी का उपयोग अक्सर खोए हुए प्यार, दिल टूटने और अकेलेपन के दर्द का वर्णन करने के लिए किया जाता है। sad shayari उदासी की भावनाओं को, दुःख और निराशा को व्यक्त करती है। Sad shayari in Hindi, Short sad shayari, 2 line sad shayari, best sad shayari, sad shayari for heartbroken.
Sad Shayari in Hindi
टूटे हुए कांच की तरह
😪हम चूर हो गए
चुभ न जाएँ किसी को💔
इस लिए सबसे दूर हो गए
मोहब्बत नही थी तो
एक बार समझाया तो होता
बेचारा दिल तुम्हारी ख़ामोशी
को इश्क़ समझ बैठा
पता नहीं ज़िन्दगी में😓क्या हो रहा हैचेहरा हंस रहा है 😭मगर दिल रो रहा है
दर्द ऐ दिल के बिना
😭महफ़िल ही क्या
जो न टूटा कभी 💔
वो दिल ही क्या
मैं गरीब हूँ मेरी अच्छी तक़दीर नहीं हैएक दिल के सिबा और कोई जागीर नहीं हैमेरी आँखों में तुझे पाने के सपने तो हैंलेकिन मेरे हाथों में वो लकीर नहीं है
वो कहते है भूल जाओ
😙पुरानी बातों को
कोई उसे समझाये कि इश्क़ 😩
कभी पुराना नहीं होता
कैसा बंज़र सीना होगा
इसमें जब तू 👉ही न होगा
तुझ बिन जी तो लुंगी लेकिन 😪
जीना क्या वह जीना होगा
जिंदगी मे कभी ईतना मत
मुस्कुराना की नजर❤लग जाये
जमाने की हर आँख मेरी तरह
😭मोहब्बत की नही होती
रब्बा जिसके दिल में तू प्यार💔
😕दुनिया भर का देता है
उसी के दिलबर को फिर क्यों
दिल पत्थर का देता है 😪
मोहब्बत का अजीब
😥दस्तूर देखा,
जो उसकी जीत हो तो
हम हार जाये💔
मेरी आँखों में आंसू नहीं✌कुछ नमी सी हैबजह तुम नहीं जान 😪तुम्हारी कमी सी है
मिलने को तो दुनिया
😭मे कई चेहरे मिले ,
पर तुम सी मोहब्बत हम😪
खुद से भी न कर पाये
ये बात अलग है की आज
💔वो अपनों में खुश है
मगर ये बात भी सच है कभी
हम भी उसक इ अपने थे 😩
अच्छा लगता है 💔
😭जब किसी को
अच्छा नहीं लगता मैं
खामोश रह , तनहा बैठ
रो और याद कर उसको
तूने इश्क किया है
गुनाह छोटा नहीं है तेरा
जिनको हमने चाहा मोहब्बत
की हदें तोड़ कर 😪
आज उसने देखा नहीं
😥निगाह मोड़ कर
खुशबू क्यों ना आये
मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल
से जो मोहब्बत की है
हम करीब तो हैं😪
पर दुरी है जी तो रहे हैं
😭पर मज़बूरी है
Sad Shayari in Hindi
मुस्कुराने से शुरू और
💔रुलाने पे खत्म
ये वो जुल्म हैं जिसे लोग
मोहब्बत कहते हैं😭
खोकर फिर 😪तुम हमें पा न
सकोगे हम तुम्हे वहां मिलेंगे
😭जहा तुम आ न सकोगे
बहुत मन करता है
हसने का मगर 💔
किसी की यादें
😥रुला देती हैं
बहुत थे मेरे भी
इस दुनिया में अपने💔
फिर हुआ इश्क और
हम अकेले हो गए
👉 जख्मी दिल शायरी
सच्चे इश्क में
अल्फाज़ से ज्यादा
एहसास की एहमियत
😭होती है
हिसाब किताब अब हमसे
😮न पूछ ऐ जिंदगी
तुमने सितम नहीं गिने तो
हमने जखम नहीं गिने 😩
जब तुम साथ नहीं
होते तो 😭
तुम्हारी यादें साथ
😗होती हैं
इतनी आसानी से कैसे 💔
निकाल दूँ उसे अपने दिल से
मैं ख्वाब हूँ उसका वो
😰हक़ीक़त है मेरी
चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़,पर सुकून भी इश्क़ से ही आता है।
कितना नादान है ये दिल
😒इसे कैसे समझाऊं की
जिसे तुन खोना नहीं चाहता
वो तेरा होना नहीं चाहता
ज़िन्दगी ने रुलाया
भी उसको है,
जो हँसते हुए बहुत
खूबसूरत लगते हैं.
न जाने कैसा तरीका है
तेरा प्यार करने का😭
तेरा दिल ही नहीं करता
मुझसे बात करने का
वो था जमाना गुजर गया कब का
इक था दीवाना मर गया कब का
💜उसका जो हाल है वही जाने
अपना तो जखम भर गया कब का
जिनको दिल में बसाया
उन्ही ने दिल तोड़ दिया
अब गुस्सा हमारा फेवरेट है
मुस्कुराना छोड़ दिया
मोहब्बत नही थी तो एक बार
समझाया तो होता😨
बेचारा दिल तुम्हारी ख़ामोशी
💔को इश्क़ समझ बैठा
वो कहते है भूल जाओ
😭पुरानी बातों को
कोई उसे समझाये कि 💔
इश्क़ कभी पुराना नहीं होता
जिंदगी उस दौर
😪 से गुजर रही है,
के जहाँ दिल तो दुखता है
लेकिन चेहरा हँसता है.
मुझे तुमसे मिलवाने
💔वाले तुम तो थे,
फिर बताओ तुम्हे पहचानने
में मुझे धोखा कैसे हो गया
हर गलती सिर्फ सोरी से
माफ़ नहीं होती😰
कुछ गलतियां ऐसी भी होती है
😭जो उम्र भर दर्द देती हैं
रब करे की हमारा
😭प्यार इतना सच्चा हो
तू रहे किसी के साथ भी💔
पर तुझे याद मेरी आए
मेरे सजदे की दुआएं
तुम क्या जानो हमदम
सर झुका तो तेरी ख़ुशी मांगी
हाथ उठे तो तेरी ज़िन्दगी मांगी
लव स्टोरी नहीं थे तुम
💔जो खत्म हो जाओ
कई जन्मो का अंतहीन
इंतज़ार हो तुम मेरा 😭
😭मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है💔
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
रहता हूँ तेरे खयालों मे
अब यही मेरी आदत है
😘कोई कहता इश्क इसे
कोई कहता इबादत है
तेरी चाहत, तेरा इजहार,
और ये कश्मकश ✌
थक कर मुस्कुरा देते हैं
जब हम रो नहीं पाते
मैंने तुझे उस वक़्त चाहा
जब तेरा कोई न था
तूने उस वक़्त छोड़ा, जब
तेरे सिबा मेरा कोई न था
न जाने कौन सा रिश्ता है
तुमसे हज़ारों अपने हैं पार
याद सिर्फ तुम आते हो
ऐसा नहीं की अब
तेरी जुस्तजू नहीं रही
बस टूट टूट कर बिखरने
की हिम्मत नहीं रही
हमारी उनसे ऐसे भी
😞होती हैं बातें,
न वो बोलते है,
न हम बोलते हैं
पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से
जिसे भूलना मेरे बस में नहीं
और पाना किस्मत में नहीं
तुम्हारे लिए मर
मिटने का इरादा था
तुम खुद ही मिटा
दोगे ये सोचा न था
जहाँ देखो इशक के बीमार बैठे हैं
हजारों मर गए लाखो त्यार बैठे हैं
करके बर्बाद अपनी ज़िन्दगी लड़किओं के पीछे
फिर कहते हैं मौलवी साब बेरोजगार बैठे हैं
दुनिया भर से वास्ता है
💔उसका इक मेरे ही
सलाम से बेखबर है वो
अश्क भी तेरे
इश्क भी तेरा😰
मुझमे अब कुछ
रहा न मेरा
लफ्ज़ सादे हैं पर
💔कितने प्यारे हैं
तुम किसी और के हो, 😥
और हम सिर्फ तुम्हारे हैं
अकेले हम भी शामिल नहीं
इस जुर्म में जनाब
नज़रें जब भी मिली
मुस्कुराये तुम भी थे
किस तरह ख़तम करें
उनसे दिल का रिश्ता मुरशद
जिनसे मिलने का सोचे भी
तो दुनिया भूल जातें हैं
मैं क्यों उस से कहूं की वो
मुझ से बात करे
क्या उसे खबर नहीं की मेरा
दिल नहीं लगता उसके बिना
मुझे छोड़ दिया तुमने तो
कोई बात नहीं हम दुआ करेंगे
कोई तुझे न छोड़ दे
किसी और के लिए
वो वक़्त गुजर गया
जब मुझे तेरी चाहत थी
अब तू खुदा भी बन जाये
तो मैं सजदा न करूँ
मेरी तस्वीर को देखा
तो कहा लोगों ने 😦
इसको जबरदस्ती
💔हसाया गया है
ये बेवफाओं की दुनिया है
दिल को संभल कर चलना
यहाँ लोग बर्बाद करने के लिए
मुहब्बत का सहारा लेते हैं
तेरे आने से क्या मिला मुझको
तेरे जाने के बाद जाना हैं
टूट कर तुझको दिल ने चाहा था
टूट कर आज दिल ने जाना हैं
मत करो हमसे यूँ
😭गैरों सा सलूक
खबर हमें भी हैं की ❤
हम तुम्हारे कोई नहीं
खत्म हो गई कहानी
बस कुछ अलफाज बाकी हैं;
एक अधूरे इश्क की एक
मुकम्मल सी याद बाकी है
चलते तो हैं वो साथ
मेरे पर अंदाज देखिए
जैसे की इश्क करके वो
एहसान कर रहें है
प्यार है तो शक कैसाअगर नहीं है तो फिर हक कैसा..?
जाने कब उतरेगा क़र्ज़
उसकी मोहब्बत का
हर रोज अपने आँसुओं उसके
आंसुओं की किस्त भरते हैँ
अगर छोड़ना चाहो
तो बजह बता देना
हम बे वजह सजाएं
बहुत काट चुके हैं
नहीं रही शिकायत अब
तेरी नज़रअंदाजिओं से
तूं गैरों को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे हैं
लोग मेहबूब के रस्ते में
अपनी आंखें बिछाते हैं लेकिन
तू जो आए तो मैं हर कदम पर
अपने सीने की धड़कन बिछा दूँ
ज़िन्दगी रही तो तुमसे
जरूर पूछेंगे वो कौन
खुशनसीब था जिनके लिए
तुमने हमें बरबाद किया
मेरे पास खमोशिओं
के सिबा कोई हल नहीं
मैं बात करता हूँ तो
बात बिगड़ जाती हैं
कहानी बुरी नहीं थी
💕इश्क की मेरे
बस तेरे जैसे कुछ 😭
किरदार धोखेबाज़ निकले
हमसे मुहब्बत करने
वाले रोते ही रह जायेंगे
हम जो किसी दिन सोये
तो सोते ही रह जायेंगे
गरीबी जब दरवाज़े पे
आती हैं तो
प्यार खुद व खुद खिड़की
से बाहर चला जाता है
तुम उसके पास हो
जिसको तुम्हारी चाह न थी
कहाँ पे प्यास थी दरिया
कहाँ बनाया गया
कहा भी था मुझे
सब छोड़ जाते हैं
अरे यारा तुम तो
😲साथ निभाते
इतने बुरे भी न थे हम
जितने इलज़ाम लगाए लोगों ने
बस कुछ मुक़दर बुरे थे
और कुछ आग लगायी अपनों ने
इतना चाहने के पत्थर भी
अपने हो जाते हैं फिर न जाने
मिटटी से बने इंसान में
इतना गरूर क्यों होता है
मेरे साथ नहीं हो तो क्या हुआ
तुम खुश तो हो बस यही
काफी है मेरे लिए
उसने कहा के मेरी ज़िन्दगी
से बहुत दूर चले जाओ
मुरशद फिर हमने भी वीज़ा
लिया हम कनाडा आ गए
अपना बनाकर फिर कुछ
दिनों में बेगाना बना दिया
मुरशद भर गया दिल फिर
मज़बूरी का बहाना बना दिया
इतनी तकलीफ तो
शायद मोत भी न दे
मेरी जान जिस कदर तेरे
चार दिन के इशक ने दी है
जब कभी सिमटोगे इन
बाहों में आ कर तो
मोहब्बत की दास्ता हम
नहीं हमारी धडकने सुनाएगी
मिलने को तो दुनिया
मे कई चेहरे मिले
पर तुम सी मोहब्बत
हम खुद से भी न कर पाये
कुछ खास नही बस
इतनी सी है मोहब्बत मेरी
मेरी ज़िन्दगी का पहला और
😢आखरी ख्याल हो तुम
तेरी मोहब्बत को कभी
खेल नहीं समझा हमने,
वरना खेल तो बहुत खेले है
हमने पर कभी हारे नहीं
तकिये के नीचे दबा के रखे हैँ
तेरे ख्याल, तेरा अक्स😕
इक तेरी मेरी मुहब्बत
ढेरो सवाल और तेरा इंतज़ार
खुशबू क्यों ना आये
😭मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही
फूल से जो मोहब्बत की है
फिर न सिमटेगी
मोहब्बत जो बिखर जायेगी
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो
फिर संवर जायेगी
ना आह सुनाई दी
ना तड़प दिखाई दी😭
बर्बाद हो गए तेरे इश्क में
हम बड़ी खामोशी के साथ
लम्हा लम्हा उसकीयादों ने सताया बहुत 💔😭रूह में उतरे इकचेहरे ने रुलाया बहुत
जिसका नाम ले करमेरी साँसे चलती थीउस शख्स ने बेवफाई कीआग में जलाया बहुत
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी,सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ,और मिला कुछ भी नहीं
मुझे पता था तेरी मोहब्बत केशराब में ज़हर है "ए बेवफा ".लेकिन तेरे पिलाने में इतना जूनूनदेखा के हम ठुकरा न सके
तेरे बाद हम जिसकेहोंगे उस रिश्ते कानाम मज़बूरी होगा
हम भी खामोश होकरतेरा सब्र आजमाएंगे😌देखते हैं अब तुझेहम कब याद आएंगे
देखे थे इन निगाहों नेसपने बहार के 😗किस्मत ने दर्द भर दिया💔बदले में प्यार के
वो जिसे समझते थे ज़िन्दगी,मेरी धड़कनों का फरेब था;मुझे मुस्कुराना सिखा के,वो मेरी रूह तक रुला गए
चाहा बहुत उसको 💕जिसे हम पा न सके,
किसी और को ख्यालों में ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
रंज किसी और को देख के 😭मुस्कुरा न सके।
best sad shayari 2024
चाह थी हर खुशी नसीब हो;हर मंज़िल दिल के करीब हो;बहां ख़ुदा भी क्या करे;जहाँ तक़दीर ही बदनसीब हो।
नजरों का खेल थासाहब ,वो चुरा ना सकेऔर हम हटा ना सके
सुना था हमने किस्सों में
❤जुदाई की बातें,
जब खुद पर बीती तो 😴
हकीकत का अंदाजा हुआ
तिनका सा मैं औरसमुन्दर सा इश्कडूबने का डरऔरडूबना ही इश्क
हार गया हूं मैं तुझसे
☺अब ऐ जिंदगी
बेहतर होगा अब मेरा
तूं हिसाब कर दे😱
खुशिओं से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी ,हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए ,वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी .
तुम्हारा याद आनाभी कमल होता हैकभी तो आकर देखोहमारा क्या हाल होता है
अकेले होना और😥अकेले रोनाइंसान को बेहदमजबूत बना देता है
sad shayari for GF
मुझे इंकार ही कर देमगर कुछ बात तो करतेरा खामोश सा रहनामुझी तकलीफ देता है
थोड़ा सा तमीज सेपेश आ ऐ जिंदगीमेहमानों से ऐसाबर्ताव कौन करता है
लोगो ने समझाया किवक्त सबका बदलता हैऔर वक्त ने समझाया किइंसान सभी बदल जाते हैं
मैंने लोगों से बात करनाइसलिए कम कर दिया हैक्योंकि मैंने अपनों से हीअपनी बुराई सुनी है
हम ने तो कहा था लौट आनापर तुम तो आना भूल गएहुई रात फलक पर तेरी थीहम दिया जलना भूल गए
कुछ रसमें हैं जोआज भी निभा रहे हैं😪तुम्हे चाहते थेतुम्हे छह रहे हैं
मुफत में नहीं सीखा मैंनेउदासी में मुस्कुराने का हुनरबदले में जिंदगी की हरख़ुशी तवाह की हमने
मेरे साथ बैठकरवक़्त भी रोया एक दिनबोलै तूं तो ठीक है😭मैं ही खराब चल रहा हूँ
हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी हैमेरी जिंदगी बस एक दर्द की कहानी हैमिटा देते सनम के दर्द को सीने से ऐ दोस्तोंपर ये दर्द ही तो उनकी आखरी निशानी है
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता ,इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए ,हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था ,शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए
हम प्यार में खुद को भी मिटाने पे हैं राज़ी .बन जाये अगर प्यार सजा तो कैसा लगेगाखुद से भी ज़्यादा हो यक़ीन तुम को किसी पर .वो शख्स ही दे जाये दगा तो केसा लगे गए
मेरी ये आदत नहींअपना ग़म बयान करनाअगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँतो महसूस कर तकलीफ मेरी
डर ये है की उसे खो न दूँ😰सच ये है की उसेकभी पाया ही नहीं
ऐसे तो ठेस नहीं लगती थीजब अपने रूठा करते थेइतना दर्द तो न होता थाजब सपने टूटा करते थे
अपनी हर ख़ुशी उस पर फ़िदा कर दी ,कुछ इस अंदाज़ से उस ने लुटा मुझ कोमेर i ही ज़िन्दगी मेरे लिए सजा कर दी ,
बैठ कर नमाज़ में मांगी थीजिस की 😒ज़िन्दगीखुदा ने उसी से हीजुदाई अता कर दी😪
नसीब से ज्यादा भरोसातुम पर किया, फिर भीनसीब उतना नहीं बदलाजितना तुम बदल गए
मुझे किसी के बदल जाने💔का कोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी 😪
भूले नहीं हैं तुम्हे औरभूलेंगे भी नहीं बस 👆नज़र अंदाज़ करेंगे💔तुम्हारी ही तरह
जन्नत में रहने वालो केजहनम में सवेरे हैंमैंने रंग बदलने सीख लिएअबे मेरे भी लाखों चेहरे हैं
पहले हाल बिगड़ा बाद में बदतर सा हो गयादिल और आंख भी पत्थर सा हो गयालगते हैं दाग ग़मों के तो लगने देता हूँमुझे धोना नहीं आता ऐ ज़िन्दगी अबतेरी किसी बात पर रोना नहीं आता
कभी दर्द से गुजरो तोमालूम हो तुमको मुरशदजुदाई वो बीमारी है जोदिल का खून पीती है
जो आशिकी से दूर रहे आवाद हो गएयाद करने वाले खुद याद हो गएमुहब्बत में हारे हुए लड़कों का क्या हुआकुछ एक मर गए कुछ बर्बाद हो गए
Sad Shayari in Hindi
दिल दुखता है जब रुला दे कोईजी तो लेते है हर हाल में💔मरना तो वो हैजब दिल से भुला दे कोई
इन्हे भी पढ़ें:-
चार दिन आंखों में नमी होगी
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी।
तरस गए हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अभी उम्र भी कम पड़ने लगी है
इश्क में सजा के लिए।
तुमने किया ना याद कभी भूल कर हमें,
हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।
तमाम गीले शिकवे भूलकर
बात कर लिया करो,
सुना है मौत मुलाकात का
मौका नहीं देती।
वो छोड़ गये हमें ना जाने उनकी
क्या मजबूरी थी खुदा ने कहा,
इसमें इनका कोई कसूर नहीं यह
कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
तेरी मोहब्बत ने मुझे जीना तो सिखा दिया,
पर अब तुझसे दूर कैसे रहूं, ये कौन सिखाएगा?
दिल तुझसे जुदा हो गया है,
मगर मोहब्बत अभी भी वहीं है।
किसी ने कहा उसे यादकरना छोड़ दो बच जाओगेमैंने मुस्कराकर कहा उसकोयाद करता हूँ तो जी रहा हूँउसको याद करनाछोड़ दूंगा तो मर जाँऊगा
Post a Comment