जख्मी दिल शायरी Jakhmi Dil Shayari download

Jakhmi Dil Shayari  जबरदस्त Jakhmi Dil ki Shayari आपको और कहीं नहीं मिलेगी। यहाँ सबसे बेहतरीन जख्मी दिल शायरी  का कलेक्शन है। अपनी प्रेमिका या प्रेमी से बिछड़े पर जो दर्द होता है उसको हम  Jakhmi Dil Shayari के रूप में व्यक्त करते हैं। जबरदस्त Jakhmi Dil Shayari का कलेक्शन तैयार किया है की कसम से पढ़ने वाले का दिल  तड़प उठेगा।

 

हमने हमसफ़र ही गलत चुना साथ तो छूटना ही था, पत्थर से प्यार कर बैठे दिल तो टूटना ही था 


तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता

 

जख्मी दिल शायरी स्टेटस   zakhmi dil ki shayari हिंदी

तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,😯इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,💧जिसका दीदार हम कर नहीं सकते

 

हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी

 

कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे

 

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह

 

ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे, हम तुमसे भी पहले याद किया करते है.

  इन्हे भी पढ़ें:- 👉 दर्द भरी ब्रेकअप शायरी

लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो

 

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,💖मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे

 

एक बार उसने कहा था,मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,बस फिर क्या था,तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.

 

तेरे छोड़ जाने की शिकायत  करूँ भी तो किस से करूँ  तुझे पाने के बाद तो मैं रब को भी भूल गया था  

 

अच्छा हुआ जो अहम्को वक़्त पर ठोकर लग गई छूने चले तरहे चाँद दरिया में देख कर  

 

हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे,हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं

 

यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा

 

तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,😗जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी

 

हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया, मुड़ कर देखा तो तुम्हारी "तस्वीर" बन गयी

 

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती

 

जमाने के लिए आज होली है,मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है

  इन्हे भी पढ़ें:- 👉 200+ New Sad Shayari 

गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पे लाकर क्या होगा समझ कर जो न समझे उसे समझ कर क्या होगा 

 

न जाने क्या कशिश है,उनकी मदहोश आँखों में,नज़र अंदाज़ जितना करो,नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है

 

zakhmi dil ki shayari हिंदी 

वो कहने लगी,नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,में ने मुस्करा के कहा,तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच..

 

वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं.

 

तलब ये कि तुम मिल जाओ,हसरत ये कि उम्र भर के लिये

 

तेरे साथ बिताये हर पल की कसम, तेरे साथ बिताये हर पल से नफरत है मुझे,

 

bewafa jakhmi dil ki shayari

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,😚यु तुम हमें इशारा ना करो,दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो

 

बेवजह कोई नहीं रोटा मुहब्बत में यारो, खुद से बढ़कर जिन्हे चाहो वो रुलाता जरूर है 

 

तमन्ना हो अगर मिलने की,तो हाथ रखो दिल पर,हम धड़कनों में मिल जायेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post