मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी के लिए आज बहुत ही दर्द भरी शायरी स्टेटस अपलोड कर रहा हूँ , मुझे मालूम है आपको मेरी नयी शायरी फोटो का इंतज़ार रहता है ,.
इस लिए अगर आप sad status hsyari images सर्च कर रहे है तो आपका इंतज़ार आज ख़तम होता है , इस page में आपको मिलते है बेहतरीन स्टेटस दर्द भरी शायरी फेसबुक के लिए और dosto के लिए .
आपको अगर हमारी sad status स्टेटस व्हायसपप शायरी फोटो सहित पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करा करें और कमेंट करना न भूलें
बहुत रोये वो हमारे पास आके
जब एहसास हुआ अपनी गलती का
चुप तो करा देते हम,
अगर चहरे पे हमारे कफन ना होता
भुला सकते तो कब का भुला दिया होता ,
मिटा सकते तो कब का मिटा दिया होता ,
तुझे क्या पाता कितना दर्द देती है तेरी याद ,
बता सकते तो कब का बता दिया होता
कितना सुरूर रत की तन्हाइयो में था
चुप था चाँद जैसे रुस्वाइयों में था
लोग जग रहे थे अपनी इबादत के लिए
और दिल उसकी यद् की गहराइयो में था
तनहा रहा बेबस रहा .
न प्यार ..
न इज़हार
न इंतज़ार .
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना सा रहा
वो "मिटटी के ऊपर " रोती रही ,
और मई "मिटटी के अंदर " सोता रहा
उनकी आरज़ू मेरी जिंदगी का वो ख्वाब है ,
जिसकी मंजिल ही नहीं रास्ता भी ख़राब है ,
मेरी हंसी से मेरे दर्द का अंदाजा न लगाना
इस दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
मुझे भी हसने की तमन्ना है
इस गम के सागर में खुशिया ला दे कोई ,
तनहा चलते चलते थक गए हम
सफर की तन्हाई आकर मिटा दे कोई .
कुछ बाते करके रुला न देना
चुप रहके हमें यूँ सज़ा न देना
न दे सको ख़ुशी तो गम ही सही
बस 1 वादा करो
किसी को पाके हमे कभी भुला न देना
हम हर बात खुदा पर छोड़ देते हैं
टूटे न दिल किसी का , दिल अपना तोड़ लेते हैं
हम भी तो इंसान हैं Pathar तो नहीं
जो लोग हर तूफ़ान को हमारी तरफ मोड़ देते हैं
उस अजनबी का यूँ इंतज़ार न करते
इस आशिक़ दिल का ऐतबार न करते
रोज़ निकलेंगें उसकी यद् में आंसू
मालूम होता तो उस बेवफा से प्यार न करते .
आपसे बातें करने को दिल करता है
क्या करे किस्मत में है दूरियां
वरना हमारा तो आपके दिल में
रहने को दिल करता है
पूछो ना उस कागज से,
जिस पर हम दिल की बातें लिखते है,
वो कलम भी दीवानी हो गयी,
जिससे हम तुम्हारा नाम लिखते है..
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ ,
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ .
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी ,
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ
लाख दाग क्यों न हो दामन में
पर चोर मेरे मन में तो नही..
अगर ना समझे वो इस बात को
तो मेरे 💔इश्क के😏 काबिल💁 वो नही..
कल रात चाँद
हु -बहु उस के जैसा था
वही हुसैन ..
वही ग़रूर ..
और
हम से दूर ..
मैं इस काबिल तो नही,
कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा,
मुझे खो देने के बाद..
इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो दरिया में, कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है, तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो, यहां हर कोई मज़ा लेगा..
जाते जाते उसने ये तो कहा
अपना ख्याल रखना,
पर उसकी आंखे कह रही थी,
अब मेरा ख्याल कोन रखेगा।
तन्हाई ले जाती है जहा तक याद तुम्हारी ,
वही से शुरू होती है ज़िन्दगी हमारी ,
नहीं सोचा था चाहेंगे हम तुम्हे इस कदर ,
पर अब तो बन गए हो तुम किस्मत हमारी .
तुम क्या जानो क्या है तन्हाई ,
टूटे हुए फूल से पूछो क्या है जुदाई ,
यूं बेवफा का इलज़ाम न दे ज़ालिम ,
वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद न आयी
प्यार के उजाले में गम का अँधेरा क्यों है ,
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है ,
मेरे रुब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो ,
ऐसे लोगो से हमे मिलता क्यों है …
आहट दिल पर बेवजह नहीं होती
हर जुदाई इश्क़ की सज़ा नहीं होती
ये दस्तूर पुराना है ज़माने का
दिल उसी का टूटता है
जिसकी कोई खता नहीं होती
कभी इनका हुआ हूं मै, कभी उनका हुआ हूं मै
खुद के लिए कोशिश नहीं की, मगर सबका हुआ हूं मै
मेरी हस्ती बहुत छोटी, मेरा रूतबा नही कुछ भी
लेकिन डूबते के लिए सदा तिनका हुआ हू मै
ज़िन्दगी से सभी को मोहबत है ,
पर ज़िन्दगी किसी की मोहबत नहीं बनती ,
तमन्ना ले कर जीते है सब लोग ,
मगर हर तमन्ना तक़दीर नहीं बनती …
क्यूँ तू अच्छा लगता है
”वक़्त मिला तो बताएंगे ”
तुझ Mein किया किया देखा Hai
”वक़्त मिला तो बताएंगे ”
जब दिल टूट ता है तो आवाज़ नहीं आती ,
मुहब्बत हर किसी को रास नहीं आती ,
कोई किसी को भुला नहीं पाता ,..
किसी को किसी की याद नहीं ..
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की ,
और कोई खवाहिश नहीं इस दीवाने की ,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है ,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना cute बनाने की
विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है ,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है ,
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है ,
फिर न जाने क्यों बदल जाते है …
मुझे इस बात का गम नहीं की
बदल गया सारा ज़माना ,
मेरी ज़िन्दगी तो सिर्फ तुम हो ,
कही तुम न बदल जाना
तुझे इंकार है मुझसे ,
मुझे इकरार है तुझसे ,
तुझे नफरत है मुझसे
और मुझे प्यार है तुझसे
प्यार ज़िंदगी को सजाने के लिए है ,
ज़िंदगी दर्द बढ़ने के लिए है ,
काश कोई तो पढ़ पता मेरी उदासी को ,
ये हँसता हुआ चेहरा तो सिर्फ दिखने के लिए है .
प्यार और मौत से डरता कौन है
प्यार तो हो जाता है इसे करता कौन है …
हम भी कर दे प्यार में जान भी क़ुर्बान …
पर पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है
हम ने भी चाहा हर मंज़िल करीब हो
हर वक़्त आप का साथ नसीब हो
पर वहां खुदा भी क्या करे
जहाँ इंसान खुद बदनसीब हो
अब तक ताज़ा है ज़ख्म सीने मैं ,
बिन तेरे क्या रखा है जीने मैं ,
हमे तो सनम तेरा सहारा चाहिए ,
वर्ण देर नहीं है ज़हर पिने मैं .
नजरो से दूर होकर भी दिल के पास हो तुम
ज़िन्दगी का सबसे हसीं एहसास हो तुम
कौन कहता है दूर हो हमसे
आंसुओं की तरह पलकों के पास हो तुम .
वो रात दर्द और सितम की रात होगी ,
जिस दिन रुखसत उनकी बरात होगी ,
यही सोचकर अक्सर नींद से उठ जाते है हम ,
की किसी गैर के बाँहों में मेरी कायनात होगी
मोहब्बत मुक़दर हे कोई ख्वाब नहीं
ये वो ऐडा है जिसमे सब कामयाब नहीं
जिन्हे पनाह मिली उन्हें उंगलियों पे गिन लो
और जो बर्बाद हुए उनका हिसाब नहीं .
दर्द भरी शायरी हिंदी में:-
वेब्शायरी से आपको रोज़ाना मिलते है बेस्ट सैड स्टेटस शायरी sad status image , लव शायरी हिंदी में , रोमांटिक शायरी फोटो , बर्थडे विशेष वॉलपेपर ग्रीटिंग कार्ड , इमोशनल स्टेटस इमेज , गॉड वॉलपेपर HD इसके इलवा आपको हमारी वेबसाइट webshayari.in से दोस्ती शायरी ईमहगे दोस्ती स्टेटस गुड मॉर्निंग विशेष इमेज और गुड नाईट पिक्स भी फ्री में मिलते हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है .
Post a Comment