दिल को चुभने शायरी Sad shayari status download for whatsapp

Dard bhari shayari hindi mein दर्द भरी शायरी हिंदी में Gam bhari shayari hindi इमेज  दर्द  शायरी  hindi download dard bhari shayari hindi me  dard bhari shayari hindi photo


rulane wali shayari tute dil ki shayari download img


आपको भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक बादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद  को भी जहाँ से लेकिन,
आपका नाम दिल से  ना मिटा पायेंगे हम


sad dard bhari shayari hindi

उनकी आवाज़ सुनने को तड़पता है दिल 
हर पल गमे जुदाई में घुटता है मेरा दिल 
न जाने कब नज़रों के सामने वो आ जाए
इसी उम्मीद पे आज तक धड़क रहा है दिल 


dard bhari shayari hindi image download HD

रोता वही है जिसने महसूस
 किया हो सच्चे प्यार को 
वर्ण मतलब के रिश्ते रखने 
वालों को कोई रुला नहीं सकता 


dard bhari shayari hindi download

तूने कहा था आँख भर
 कर देख लिया करो मुझे,
पर अब आँख भर आती है
 पर तुम  नज़र नहीं आते 


मुझे किसी बात का ख़ौफ़ नहीं,
हमें आयेगी मोहब्बत मौत नहीं,
ज़िन्दा हूँ हसीन चेहरों की बदौलत,
इश्क़ मेरी इबादत है मेरा शौक़ नहीं’


rishta sad shayari photo download hindi


कैसा अजीव रिशता है
ये दिल आज तकलीफ में है और
तकलीफ देने वाला आज भी दिल में है


sad love status hindi pics img

 
हिम्मत नहीं है की अपनी 
जिन्दगी की दास्तान सुना सकू,
बस इतना जान लो जिसने भी 
दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा


dard bhari shayari hindi mein likhi hui


ऐ खुदा 
क्या पानी पे लिखी थी तक़दीर मेरी 
हर ख्वाब वह जाता है पानी की तरह 
उसमे रंग भरने से पहले 


अच्छा होता मैंने दिल की बात ना मानी होती ,
ना ही इश्क़ में डूबी ये जवानी होती ,
मैं ज़िन्दग़ी बसर कर रहा हूँ बिन साये के ,
क़ाश मैंने तेरी असलियत पहचानी होती


tute dil ki shayari hindi me


तूने मेरे जिस दिल को ठुकरा रक्ख़ा है ,
मैंने उसी दिल में तेरा आशियाना बसा रक्ख़ा है ,
दिल तो करता है मरकर समा जाऊँ इसमें 'जान '
पर तूने मेरी मौत को भी ग़ुलाम बना रक्ख़ा है

Sad Shayari In Hindi

इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है


love status sad status


दिल लगा है लगा रहने दीजिए ,
इश्क करने की एक सज़ा रहने दीजिए ,
चाहे नफ़रत करिये हमसे दिल मत लौटाइये ,
ज़िन्दा रहने की कोई तो वजह रहने दीजिए


उनकी ज़ुबां पे मेरा नाम इस कदर रहता है ,
जैसे झूठ बन गया हूँ मैं उनके लिए ,
उससे मिलने की यूँ ज़िद न कर ,
कभी वक़्त ने वक़्त निकाला है किसी के लिए  


dard sad hindi shayari


आप इश्क़ में लुट जाने की परवाह करते हैं ,
दीवाने तो इसमें मर जाने की फरयाद  करते हैं ,
आपकी तबियत तो अच्छी भली है ,
वरना लोग तो मरने की दुआ करते हैं


latest dard shayari photo download


सुबह उठते ही हमारी आँखें नम होती हैं ,
ऐसा लगता है जैसे ख़्वाहिशें ख़त्म होती हैं ,
बड़ा दर्द होता जब ऐसे ख़्वाब देखती हैं ,
जिसके पूरा होने की उम्मीदें बहुत कम होती हैं 


sad ajnabi shayari hindi status download for whatsapp fb


उस मोड़ से शुरू करनी है 
फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था 
और तुम अजनबी


bepanah muhabbat shayari dard bhari


उनकी  मोहब्बत को कुछ
इस तरह से निभाते  हैं हम
वो नहीं है तकदीर में फिर
भी उन्हें बेपनाह चाहते हैं हम


bahut dard bhari sad shayari image


रह के तुझसे दूर कुछ 
इस तरह वक्त गुजारा मैंने
होंठ भी न हिले फिर  भी हर 
वक्त तुझे पुकारा मैंने


muhabbat ke rishte image download hindi


मरता नहीं है कोई 
किसी के इस्क में
बस यादें कत्ल करती हैं 
किश्त किस्त में


download sad quotes hindi for whatsapp status

तुम्हारा तो पता नहीं पर 
मेरा दिल रोज तड़पता  है
तुम से बात करने के लिए

best dard shayari hindi photo me


जिंदगी ने रूलाया भी उनको है 
जो हँसते हुए बहुत अच्छे लगते थे


quote shayari sad shayari image


चुपके से जहर दे देना पर 
किसी को झूठी कसम, 
झूठा प्यार, झूठा भरोसा 
झूठी मुहब्बत मत देना


dard bhari shayari hindi


फर्क सिर्फ इतना है 
तुम्हारे और मेरे दर्द में 
तुम्हारी आंखे रोती हैं 
और मेरा दिल 

bewafa dard bhari shayari hindi


मेरे दर्द ऐ दिल पर  
तेरी मेहरबानियाँ  
बहुत है 
दिल की गलिओं में 
तेरी निशानिया
बहुत हैं 


dard bhari shayari hindi photo


आँखों से दूर दिल के करीब था 
मैं उसका वो मेरा नसीब था 
न कभी मिला न जुदा हुआ 
रिश्ता हम दोनों का बहुत अजीब था 


ankho se door dard bhari shayari phot


याद उनकी मेरे दिल आज भी में है,
भूल गए वो पर , प्यार उनसे आज भी है
हम खुश रहने का वादा तो करते है पर
उनकी याद में बहते आंसू आज भी है 


ankh ka pani hindi sad shayari pic


आज भी प्यारी है
 मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का
 दर्द हो या आँखों का पानी


वो देखते रहे हमें अजनबी बनकर ,
दिल में समा गए मेरी आशिक़ी बनकर ,
छोड़ के चले हैं अब मौत की आग़ोश में हमें ,
कभी मिलते थे हमारी ज़िंदग़ी बनकर

Post a Comment

Previous Post Next Post