Gam bhari shayari दिल को छूने वाली शायरी दर्द भरी शायरी ,dard bhari shayari imag pics photo, wallaper free download kare पेनफुल शायरी,जबरदस्त दर्द शायरी इमेज फोटो wallpaper ,pics सबसे दर्द भरी शायरी दर्द भरी शायरी डाउनलोड दर्द भरी शायरी फोटो प्यार भरी शायरी रोने वाली इमेज फोटो डाउनलोड करे
दिल को छूने वाली शायरी दर्द भरी शायरी |
कौन निकलता कोई दिल में बस जाने के बाद
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद
जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती
कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद
तेरे होठों ने लिखी थी जो आयत मेरे गाल पर
आज भी हाथ फेरता हु तो निशान उभर आते है
ख़ामोशी उसकी मुझपे बरसती है
मेरी हर सांस उसका दर्द समझती है
अहसास है की बहुत मजबूर है वो
फिर भी मेरी निगाह उसके दीदार को तरसती है
दिल है नादान इस लिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द सुबहा शाम इस लिए चुप हूँ
कह दू जमाने से दास्तान अपनी
लेकिन उसमे भी आएगा तेरा नाम
इस लिए चुप हूँ
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती
अजीब लोग है इस जमाने में
हम भूल नहीं पाते और
उसको को हमारी याद नहीं आती
टूटे पत्ते का दर्द उसकी शाख से पूछो
धरती की प्यास बरसात से पूछो
याद करते है हम आपको कितना
ये मुझसे नहीं मेरी हर स्वास से पूछो
बिकता है गम ,हंसी के बाजार में
लाखो गम छुपे होते है ,एक छोटे से इंकार में
वो क्या समझ पाएंगे प्यार की तड़प
जिन्हे फरक नहीं मालूम चाहत और प्यार में
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता
यु ही किसी को याद करना प्यार नहीं होता
यादों में किसी के हम भी तड़पते है
बस हमसे दर्द का इज़हार नहीं होता
न चाँद अपना था न तू अपना था
बस दिल ही नहीं मानता
की ये सब सपना था
दर्द क्या है जानना है तो प्यार कर के देखो
किसी को अपनी आँखों में बसा कर के देखो
चोट उसे लगेगी आंसू तुम्हे आएंगे
ये अहसास जानना हो तो दिल हार कर के देखो
वो जो हमें तनहा छोड़ गए
खुद तो न रुके लेकिन अपनी यादें छोड़ गए
गम न सही लेकिन मलाल इस बात का है
आँखों से करके वादा वो होंठो से तोड़ गए
तेरी यादों की महक इन हवाओं में है
प्यार ही प्यार बिखरा इन फ़िज़ाओं में है
ऐसा न हो की दुनिया दर्द बन जाये
आजा , आज भी इंतज़ार इन निगाहों में है
दर्द की दिवार पर फ़रियाद लिखा करते है
हर रात तन्हाईओं से बात किया करते है
ऐ खुदा उन्हें खुश रखना
जिन्हे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते है
कभी तो रो लेने दो अपने कंधे पर सर रख कर मुझे
की दर्दे दिल अब संभाला नहीं जाता
कब तक छुपा के रखें आँखों ने इसे
की आंसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
हमें तो बस खुदा ने ही तड़पते देखा है
हम तन्हाईओं में बैठ कर रोते है
पर लोगो ने हमें हर वक़्त हस्ते हुए ही देखा है
दिल टुटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए
दर्द मिला मुहबत में इतना
की जख्मो से हम निखार गए
मेरी मुहबत बेजुबान होती रही
दिल की धड़कने अपना वजूद होती रही
कोई नहीं आया मेरे दुःख में करीब
ग़मों की बारिश थी जो मेरे साथ होती रही
हर जखम किसी ठोकर की मेहरवानी है
मेरी जिंदगी की भी एक कहानी है
मिटा देते इस दर्दे दिल को किसी मरहम से
पर ये दर्द भी तो उसकी निशानी है
तन्हा रहना सीख लिया हमने
पर खुश कभी न रह पाएंगे
तेरी दुरी में जीना सीख लिया हमने
पर तेरी दोस्ती के बिना न जी पाएंगे
Post a Comment