Love Quotes in Hindi आपके लिए खूबसूरत लव कोट्स हिंदी में त्यार किये गए हैं। यहाँ पर लव कोट्स की इंस्पिरेशन लेकर आप अपने दिल की बात अपनी महबूबा कह सकते हैं।
True love quotes in hindi
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है।
बिछड़ कर फिर मिलेंगे यक़ीं कितना था, ख्वाब ही था मगर हसीं कितना था
जो मिले उसमे काट लेंगे हम, थोड़ी खुशियां थोड़े आंसू बाँट लेंगे हम
काश तुम हमारे होते, साँस ही रुक जाती अगर ये लफ्ज़ तुम्हारे होते
कभी सोचा न था तुझसे इतनी मुहब्बत होगी, खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र होगी
Love Quotes Hindi
कोई मेरा होता जो कहता, मत रोया कर तेरे रोने से मुझे तकलीफ होती है
अरे जनाब कोई किसी का खास नहीं होता, लोग तभी याद करते हैं जब टाइम पास नहीं होता
तुझे चाहा बहुत पर जताया कभी नहीं, दोस्ती का रिश्ता न टूट जाये इस लिये बताया भी नहीं
ये दिल तुम्हे इतनी शिदत से चाहता है की हर दुआ में तेरा ही नाम आता है
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, देखो न मेरे लिए तू कितनी जरुरी है
जनम जनम जो साथ निभाए वो बंधन बन जाओ, मैं बन जॉन दिल तुम धड़कन बन जाओ
कल तक जो मेरी hansi के लिए जान दिया करते थे, आज उन्हें मेरे आंसुओं की परवाह नहीं
तेरी याद क्यों आती है पता नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है
सांसों की महक हो यां चेहरे का नूर, चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर
वो रिश्ता कभी नहीं टूटता जिसमे रूठने वाला परफेक्ट हो और मनाने वाला एक्सपर्ट हो
न हो अगर यक़ीं तो इक बार देख लो हमारी नज़रों में, ये है वो आईना जिसमे बसी है तस्वीर तुम्हारी
एक प्यार भरा स्पर्श हजारों शब्दों से ज्यादा बोलता है
हमारी उनसे ऐसे भी होती हैं बातें, न वो बोलते हैं न हम बोलते हैं
एक छोटी सी बात मान लो सफर लम्बा है हाथ थाम लो
बस इतनी सी मुहब्बत है मुझे तुमसे, खुश तुम रहती हो, ख़ुशी मुझे होती है
कोई ख्वाहिश ही नहीं अब स्वर्ण की मुझे, तुम्हारी यादों में बिखरे बिखरे ही अच्छे लगते हैं
सुबहा हो यां शाम खोई खोई सी रहती हूँ, ऐ पगले तेरे प्यार ने मुझे दीवाना बना दिया।
हमारी जगह तुम चाहे किसी को भी दे दो, मगर हम तुम्हारी जघा किसी को नहीं दे सकते
न जाने कैसा ये दस्तूर है इशक का, दिल हार कर यहाँ दिल जीते जाते हैं
अधूरी चाहतों की बात ही कुछ और है वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाये
romantic love quotes in hindi
मुझ पर अपना इशक यूँ उधार रहने दे, बड़ा हसीन है ये क़र्ज़ मुझे अपना कर्ज़दार रहने दे
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं सारी उम्र भी बीत जाएँ, तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती हैं
अब तेरे अहसास की खुशबु नसीब है मेरा, मेरी रग रग में मुहब्बत तेरी, मेरी हर साँस पे हक़ है तेरा
फूल तो सभी खूबसूरत होते हैं, लेकिन जो मुझे पसंद आया वो गुलाब हो तुम
चाहत बन गए हो तुम मुहब्बत बन गए हो तुम, हर साँस में आते जाते हो इबादत बन गए हो तुम
कैसे मैं बताऊ अब क्या है हाल मेरा, सुबहा उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा
जाने क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों में तुम्हे देखा और देखता ही रह गया
तुम बहुत प्यारी हो इस लिए तो जान हमारी हो
होंठों पे ख़ामोशी आँखों में प्यार है मेरा दिल तुमसे मिलने को बेक़रार है
आँखों से नींद और दिल का चैन ना जाने कब कहीं खो जायेगा, तुम भी कुछ कुछ मुझसे हो जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
उदासिया इश्क की पहचान हैं, मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं जो इस को जान लेता हैं ये उसकी जान लेता हैं!!
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं, दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम, चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
Feeling Love Quotes In Hindi
सब कुछ बदल गया है जिंदगी में, बस तुम्हे मिस करने की आदत नहीं बदली
इतनी मुहब्बत हो गयी है तुमसे की सांसों से रिश्ता तो तोड़ सकते हैं पर तुमसे नहीं
पलकों पर रुका है समंदर खुमार का, कितना प्यारा नशा है तेरे इंतज़ार का
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए, मैंने चाँद को रोका है एक रात के लिए
खुदा करे कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल हो, मै रात को ख़्वाब में देखु तुझे और सुबह मेरी जिंदगी में तुम शामिल हो.
मत पूछो कैसे गुजरता है, हर पल तुम्हारे बिना कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तम्मना
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, बस यूँ ही तुमसे मोहब्बत का इजहार करते हैं,
एक तूं और एक तेरा प्यार, जीने के लिए इतना ही काफी है मेरे यार
हमने कब तुमसे मुलाक़ात का वादा चाहा, हमने तो दूर रह कर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा
कुछ तो नशा होगा तेरे इशक में ऐ दिलवर, सारी आदतें अपनी छोड़ कर तलब तेरी जो लगा बैठे हम
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है
मुझे अपनी तवाही मंजूर है लेकिन तुम्हारा उदास चेहरा नहीं देखा जाता
सुनो न जिसे लोग जिंदगी कहते हैं, तेरे बिना उसे क्या कहते हैं
सिर्फ तेरी बातें, सिर्फ तेरी यादें, क्यों मेरे दिल को तेरे बिना सकूं नहीं आता
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी. तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
ये दिल बड़ा जालिम है ढूंडता सबको है देखता सिर्फ आपको है
जाने कितने लोग मिले हैं इस दुनिया के मेले में, याद तुम्हारी ही आती है अक्सर बैठे अकेले में
ढूंढ रहा हूँ लेकिन नाकाम हूँ अभी तक, वो लम्हा जिसमे तूं याद न आया हो
तुम न रख सकोगे मेरा तोहफा संभल कर, वरना मैं अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकल कर
खत में क्या लिखा था ये भूल गया, लेकिन वो लड़की आज तक याद है
आँखों से हो के गुज़रा, रूह का रिश्ता बना डाला ! किसी की चाहत ने आखि़र, मुझे दरिया बना डाला
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते हैं, वरना मुलाक़ात तो हजारों लोगो से होती है
मिलना न मिलना किस्मत की बात है लेकिन तेरे साथ बिताए लम्हे बेमिसाल थे
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर, धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर.
लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे लेकिन मुझे वही पुराना तुम्हारा प्यार चाहिए.
दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादे हर रोज़, एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा नही होती
बिना आवाज़ के रोना रोने से ज्यादा दर्द देता है
Dosti उसे से करो जो दिल से सच्चा हो उसे उस से नहीं जो दिखने में अच्छा हो
नजर से दूर रहकर भी किसी की सोच में रहना, किसी के पास रहने का तरीका हो तो ऐसा हो।
इंसान जिंदगी के कुछ दर्द दिल में और कुछ मुस्कान में छुपा लेता है
दिल के पास हूँ, कह कर जाते हो तुम, बेकरार है नजर तुमसे मिलने को, फिर क्यों नहीं नजर आते हो तुम
तुम छोड़ दोगे तो भूल जायेंगे, उफ़ उसकी ये बात भुलाई नहीं जाती
जिस तरहा से मैंने तुझे चाहा है कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे
बहुत बहुत थैंक यू मेरी लाइफ में आकर मेरे मुस्कुराने की वजह बनने के लिए .
याद हमेशा रहेगा ये वक़्त हमको, क्या खूब तरसे थे एक शख्स के लिए
लव कोट्स हिंदी में
दिल्लगी होती तो भूल जाते तुम्हे, इश्क किया है राग राग में बसे हो तुम
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने
किस बात की सजा दे रहे हो मुझे, प्यार किया है इस लिए यां बहुत ज्यादा किया इस लिए
जरुरी नहीं प्यार सिर्फ चेहरे से हो, किसी किसी की आवाज़ से भी प्यार हो जाता है
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, सोच तूं मेरे लिए कितना जरुरी है
मुझे गिला नहीं है तुमसे, ये बहाना छोड़ दो, इश्क करो शिदत से यां दिल लगाना छोड़ दो
तुमने समझा ही नहीं अल्फ़ाज़ों को, मैंने हर शिकायत के पीछे लिखा था मुहब्बत है तुमसे
गरीब हूँ चाँद तारे तो नहीं ला सकता तेरे लिए, इक प्यार भरा दिल लेके मान जाओ
लव हार्ट टचिंग कोट्स हिंदी
ख्यालों में तेरा आना तेरी यादों में खो जाना, बड़ा महँगा पड़ा मुझको इश्क़ में तेरा हो जाना.
एक और शाम तेरे बगैर, मुश्किल है पर कट जाएगी
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ
दुआ में कमी रह गयी यां मेरे इश्क में, तभी मेरे इश्क का तुम्हे अहसास न हुआ
मुझ को ढून्ढ न मेरी तन्हाई में, मैं जिन्दा हूँ तेरी परछाई में
तेरी खुशबु तेरी यादें लाएं है, आजफिर मेरे शहर में बदल छाये हैं
दिल लगाया था दिल्लगी के लिए रोग बन गया जिंदगी के लिए
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना, कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते
जिंदगी जीने के लिए मिली थी हमने तेरी यादों में गुजार दी
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम
बिन बुलाये आ जाता है सवाल नहीं करता, क्यों तेरा ख्याल मेरा ख्याल नहीं करता
एक चाहत है तुझे करीब से देखने की यूँ तो मेरे फोन में तेरी तस्वीरें हजारों हैं
जब जाकूँ की बात आती है तब तुम्हारी याद आती है
इश्क की मंज़िल नहीं होती बस सफर खूबसूरत होता है
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे, मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे
हस्बैंड वाइफ लव कोट्स हिंदी
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना, यूँ बात बढ़ा कर क्या करना, तुम मेरे थे, तुम मेरे हो, दुनिया को बता कर क्या करना,
जब जब मुझे लगा तेरे लिए ख़ास हूँ मैं, तेरी बेरुखी ने समझा दिया झूठी आस में हूँ मैं
कदर और कबर दोनों मरने के बाद ही मिलती है
लोग शौर से जाग जाते हें ओर हमे आप की खामोशी सोने नही देती
Love heart-touching quotes in Hindi
प्यार एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है को दो 💘अनजान लोगो को भी एक दूसरे के लिए खास बना देती हैं
आज कल की मोहब्बत के कुछ यूँ फ़साने है, जो जितनी बेवफा है 💓उसके उतने दीवाने है
सीने से लगाकर सिर्फ इतना कहना है मुझे आपके साथ ज़िन्दगी भर रहना हैं.
क्या मालूम था हमें कि चाहत होती क्या है,😎एक दिन ‘तुम्हे देखा अब सिर्फ तुम्हे ही चाहते हैं.
तुमसे प्यार कब हुआ😎 कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये तुमसे वादा है
दूरियां कितनी भी हो, अगर दिल से चाहो किसी को तो💔 हर पल पास लगता है
आज भी उस पल को सोच कर मुस्कुरा देता हूं,😋जब आपसे पहली मुलाकात में इश्क़ हो गए था
सुबह शाम तुझे याद करते है 💘हम और क्या बताएं के तुमसे कितना प्यार करते है हम
ये माना की मैं थोड़ा लापरवाह हूँ, लेकिन परवाह भी तो सिर्फ तेरी करता हूँ
मुह्हबत है तुमसे यां नहीं ये मैं नहीं जानता पर 😆तेरे बिना मन कही लगता क्यों नहीं
सैड लव कोट्स हिंदी
इस वैलेंटाइन में मुझे आप से एक गिफ्ट चाहिए, अगर हो सके तो मुझसे दोस्ती कर लो
मेरे दिल पर तेरे इश्क़ का पहरा है तभी तो ये प्यार, समुंदर से भी गहरा है
कहते हैं मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है👸 लेकिन जब भी मैं तुमसे मिलता हूं मुझे हर बार होती है!
मुक्कमल हो जाए हर एक चाहत ये जरुरी तो नहीं,आखिर अधूरे इश्क की कहानिया लिखी जाती है
संभाल कर बोलो बात सुर तक जाएगी इश्क़ है💥 हमसे तो हा कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी
एक लम्हा जो बार बार सताता है न जाने ये दिल क्या चाहता है काश आप होते हमारी नज़रों के सामने पर यह काश ‘काश’ ही रह जाता है
तुमको बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम, तुम्हें हंसना पसंद हैं मुझे हस्ते हुए तुम, तुम्हें सब कुछ पसंद है पर मुझे सिर्फ तुम
अब और ना होगी किसी से मोहब्बत ये तुमसे वादा है क्योंकि इस आशिक को तेरी जरूरत सबसे ज्यादा है
कांटे तो हाथों में चभने ही थे, फूल जो हमने गुलाब का चुना था
आप और आपकी हर बातें मेरे लिए बहुत खास हैं। यही शायद प्यार का पहला एहसास हैं..!
न सवाल बनके मिला करो, न जवाब बनके मिला करो, मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है, मुझे ख्वाब बनके मिला करो
एक फायदा है तुमसे बात करने का, थोड़ा ही सही दिल से मुस्कुराता हूँ
करीब तो बहुत हो तुम मगर सिर्फ मेरे यादों में
love good morning quotes in hindi
कितना “Pyar” है तुमसे ये कहा नहीं 😝जाता बस इतना जान लो के तुम्हारे बिना एक पल भी रहा नहीं जाता
तुम्हारे बिना जीना बहुत मुश्किल है और तुमसे प्यार का इजहार करना भी मुश्किल है
बहुत “Lucky” हूँ मैं क्योंकि आपका साथ जो मिला है मुझे।
मुझे चाहते होंगे बहुत सारे लोग,😱 लेकिन मुझे “मोहब्बत” सिर्फ मेरी “Mohabbat” से है.. !
“Mohabbat” का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है उसके सामने दुनिया का हर रंग फिकी सी है
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो असली प्यार वो है जिसमें मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतज़ार हो।
मेरा और उसका कुछ ऐसा रिश्ता है💁 वो मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा है
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए
नहीं करता में तेरा जीकर किसी से तेरे बारे में बात सिर्फ खुदा से होती है
मोहबब्त” कभी “special” लोगो से नहीं होती,जिनसे मोहब्बत हो जाती है वही लोग बेहद स्पेकल बन जाते है
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी सी है, अब तू ही सोच ले तू मेरे लिए कितनी ज़रूरी है
एक तेरा ही खयाल आता है जब बात चलती है मोहब्बत की
मुझे नहीं चाहिए वो वादा सात जन्मो वाला बस तुम मेरे हर कल में रहना आज की तरह
मेरी जान जब तुम मेरी फिक्र करती हो ना तब बड़ी प्यारी लगती हो
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं तेरे अलावा मुझपर किसी का हक नहीं
self love quotes in hindi
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए, शक तो सारी दुनिया करती है
दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा हमसफ़र’ हैं जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है, जैसे आप हमे मिले।
न जाने ऐसा किया जादू है तेरे चेहरे में, तुझे सामने से ज्यादा, चुप चुप कर देखना पसंद हैं मुझे
माना के बहुत इंतज़ार मिला मुझे ❤👄पर बहुत ही प्यारा का सबसे क्यूट यार मिला मुझे
ये माना की तुम्हारे अपने बहुत हैं लेकिन मेरा क्या जिसका तेरे सिबा कोई नहीं
लव कोट्स हिंदी शायरी
सफर में आप मेरे साथ चलो न चलो लेकिन आपके साथ मेरा सफर हमेशा रहेगा
आँखों से हैं नींद का रिश्ता कटा हुआ भूलूँ तो किस तरह तेरा चेहरा रटा हुआ
मेरे ख्वाबों का बहुत प्यारा अहसास हो तुम, लेकिन आँखों के नहीं दिल के आस हो तुम
सिर्फ दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते दोस्त, जिसके बिना कहींदिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं
तू चांद सितारा है फूलों से भी प्यारा है😨 दूर रहकर भी हमारा है. वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.
संभाल कर बोलो बात दूर💞 तक जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा कर दो वरना 😙बहुत देर हो जायेगी
love Quotes शायरी
माना के वो बेवफा है फिर भी वो मेरी हैं कुछ इस तरह से उसकी चाहत मुझे घेरी हैं।
इशक के चर्चे न करो, सिर्फ जज्बात होने चाहिए , 😗इश्क किया हो जिससे रोज उससे बात होना चाहिए
इक प्यारी सी फीलिंग है तुम्हारी यादों में जब भी आती है मीठी से स्माइल अपने आप आ जाती है
बेस्ट लव कोट्स हिंदी
इतने करीब होकर भी मुझे अपनाता क्यों नहीं, करता है फ़िक्र मेरी, तो हक़ जताता क्यों नहीं!
Life झंड थी आप झंडू बाम हुए, रहमत उस खुदा😙 की जब आप की दोस्ती के काबिल हुए,
उस हसीन lahme को हम न भूल पाए आज तक, जब आप मेरी life में शामिल हुए थे
रातों में जागने की अब आदत हो गई,💕 बात आपसे गर हो जाए तो लगता है इबादत हो गई
मुझे मेरी चाहत से पहचानो तो अच्छा होता ,💕 लोगों से सुन के जाना तो क्या जाना
तुम्हारी अदाओं से लव किया है, तुम्हारे खवाब से लव किया है, हाँ आस नहीं तुम मेरे फिर भी तुम्हारे ख्याल से लव किया है
मेरी तमन्ना बस इतनी हैं जब भी 💝उसे किसी को चाहने का ख्याल आए उसके दिल को बस तेरा ही ख्याल आए
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है जब तुम्हारा नाम सुन कर हम मुस्कुरा देते है
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह मत पूछ ना मालूम नहीं मुझे
तेरे किस किस ख्याल को दिल से जुदा करूँ मेरे हर ख्याल में तेरा ही ख्याल रहता है
बेपनाह, बेशुमार, बेहद बेवजह कुछ इस तरह मैं ने चाहा हैं तुम्हे
आँखों ही आँखों में इकरार हो जाए बातें ही बातों में इजहार हो जाए 💘काश कुछ इस तरह तुझे भी मुझसे प्यार हो जाए
मानता हूँ मैं मुझे लव करना नहीं आता, लेकिन ये सच हैं😰 तुम्हारे सिबा किसी से नहीं किया
चलो आज लव की अधूरी कहानी को पूरा करते हैं, थोड़ा तुम करीब थोड़ा हम कोशिश करते हैं
emotional love quotes in hindi
सोचा ना था आप से 💢इतना प्यार हो जाएगा बात किए बिन 💋एक पल रहना मुश्किल हो जाएगा.
तेरे चेहरे की मुस्कान से जान गया मैं, अभी गुजरा है 💋छूकर तेरे यार का ख्याल तुझे
उसकी मासूमियत के आगे 😅अपनी चाहत को क्या करें, हो ही गयी, अब मोहब्बत तो हम क्या करें
कभी तुम्हारे ख्याल आतें है कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, यूँ मुझे तड़पाने के तरीके तुम्हे बेमिसाल आते हैं
आप मुलाक़ात न सही, एहसास ही बनके आ जाना!💋 कोई चाहत ना सही, इक ख़्वाब ही बनके आ जाना
मैंने गिनती सिखाई है जिनको, वो पहाड़ा पढ़ा रहे हैं मुझको
उफ़ ये तेरा जान कह के बुलाना, जान ले लेता है हमारी
बात उससे करो जो सच्चा लगे, लव उससे करो जो अच्छा लगे,
दोस्ती उससे करो जो दिल का सच्चा लगे और😆 दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं सीरत अच्छा लगे
बेहतरीन पहली मोहब्बत की शायरी
"दोस्त भी तू प्यार भी तू गुस्सा भी तू माफ़ी भी तू जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू"
गैरों से चाहे जितनी भी मुलाकतें कर लें, 💑सुकून तो आपकी आवाज़ सुन के ही मिलता है,हम्म यही लव है न
समझ सको तो महसूस करों मेरी मुहब्बत को हर बात बोल कर कही जाए जरुरी तो नहीं
रिलेशन वहाँ होना चाहिए, जहां कितनी भी लड़ाई हो जाए💓 लेकिन एक छोटी मुस्कान सब कुछ ठीक करदे
अब रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना रातें सुनी सुनी लगती हैं तेरे प्यार के बिना
तेरे लव का अहसास कुछ ऐसे हुआ है, हम बहकने लगे, मुहब्बत के रंग बरसने लगे
अक्सर यादें तभी तकलीफ देती है जब यार बहुत प्यारा हो !
शुरू हुआ था सफर जहां से वही ख़त्म हो गया, 💗इक अजनबी से लव हुआ आज फिर अजनबी हो गया
sad love quotes in hindi
अपने इश्क पे इतना यकीन है 💚मुझे, मेरी बफाएँ किसी और का होने न देंगी तुझे.
हर मोहब्बत मुकम्मल हो ज़रूरी नहीं आखिर मिसाले अधूरे इश्क की ही दी जाती है
सफर में मिले थे हम हमसफ़र बन गए, न तू चैन से सोई न नींद मुझे आई
चैन से सोने नहीं देती यादें तेरी, फिर दिल में इन्हे पाल रहा रहूं, देखो न आपकी मुहब्बत में कैसे खुद को संभाल रहा हूँ
खुदा का शुक्र है ख्वाब बना दिए वरना तुम्हे देखने की हसरत रह जाती
उनसे अब बात नहीं होती, जिनसे हर बात कहने की चाहत थी
नजर से नजर मिलाकर जरा दीदार हो जाने दो बैचेन तुम भी रहोगे जरा प्यार तो हो जाने दो
रइश्क हो रहा है उनसे क्या किया जाय रोके अपने आपको या होने दिया जाय
काश तुम सिर्फ मेरे होते यां फिर कभी मिले ही न होते
कौन भूल पाता है मुहब्बत के वो दिन, हर शख्स के पास तारिख पुराणी होती है
हम बेचैन है दीदारे -यार के एक वो है जिन्हें परवाह नही हमारे इंतज़ार की
true love radha krishna quotes in hindi
मत पूछ बजह बस तूं पसंद है मुझे बे-बजह
घुंगट उठा दिया उसने गली वीरान देख कर, मैं भी हैरान हो गया गली में चाँद देख कर
उन्ही से सीखा है नजरअंदाज करने का हुनर, आज उन्ही पे आजमाया तो बुरा मान गए
बहुत जुदा है औरों से मेरे इश्क की कहानी, जख्मी का कोई निशान नहीं दर्द की कोई इन्तेहाँ नहीं
वो बातें जूबाँ से नही निगाहों से करते है यूँ नही हम उनकी अदाओं पे मरते हैं
माना कभी बनाई नहीं कभी तस्वीर तेरी कागज पर, उसका क्या जो छप गयी है मेरे दिल पर
मुहब्बत तो सिर्फ मुझे हुयी थी, उसने तो सिर्फ दिल्लगी की थी
बस इतना करीब रहो की बात न भी हो तो दुरी न लगे
कहाँ रहती है खबर हमें जब आपका दीदार होता है, धड़कने रुक सी जाती है जब मिलती हैं नज़रें आपसे।
heart touching love quotes in hindi
जब आपकी याद आती है तो बेहद याद आती है
मैं एक मामूली सा इंसान हूँ कभी याद आऊं तो मुस्कुरा देना
प्यार उन्हें मिलता है जिनके पास है पैसा, हमें प्यार कैसे मिले हमारा मुक़दर ही है ऐसा
एक चाहत है मेरी की एक चाहने वाला ऐसा हो जो चाहने में बिलकुल मेरे जैसा हो
हमसफ़र हसाने वाला वाला होना चाहिए, रुला तो जिंदगी भी रही है
आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में खो जाते हैं, आजकल तुझे सोचते सोचते सो जाते हैं
Post a Comment