I Love You Shayari in Hindi for instagram post. 👍 Best collection of आई लव यू शायरी 💖for whatsapp status facebook post.
हर लम्हा तेरी यादों का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क ही मेरी जान ले रहा है
आई लव शायरी
हासिल कर के तो हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसी को चाहना.. कोई हम से पूछे
मर के भी न टूटे ये रिश्ता हमारा,
इस तरह से अपनी रूह में समां लूँ तुझको
तू हे तो हर लम्हा मेरी ज़िन्दगी का हसीं
तू हे तो हर गम भी इस ज़िन्दगी का रंगीन है
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने एक खास दोस्त से मिलाया हैं
मुझे क्या करना है
तेरे इश्क़ की कीमत जानकार ,
तेरे भरोसे पे बिकना मंजूर है मुझे
मैं अपने दमन में छुपा लूँ तुझको,
दिल करता है अपना बना लूँ तुझको
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम
आई लव शायरी
तुम्हे चाहते होंगे और भी बहुत से दिलजले
लेकिन मेरी जान मेरी आरजू सिर्फ तुम्ही हो
आई लव शायरी
तुमने देखा और वीरानी मुस्कुराने लगी
ये इश्क कि इंतेहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी
रुठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दिल तो आखिर दिल है समुन्द्र कि रेत नहीं
जो नाम लिखा उसपे और मिटा देंगे
जब आपका नाम याद आता है
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है
आई लव शायरी
न मदहोश करो मुझे
अपना चेहरा दिखा कर
मुहबत अगर चेहरे से होती तो
खुदा दिल न बनाता
आई लव शायरी
सांसे तो है धड़कने भी है
बस दिल तुम्हे दे बैठा हूँ
अजीब सी उलझन में हूँ ,जिन्दा हूँ
पर तुमपे मर बैठा हूँ
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी
जब जब जब सुनी है , कम्बख्त मुहबत ही हुयी है
बस तुम्हें पाने की अब तमन्ना नहीं रही,
मोहब्बत तो आज भी तुमसे हम बेशुमार करते हैं
Post a Comment