Mahadev Shayari #lordShiva shivbhagwan #HarHarMahadev #mahadev #omnamahshivaya #mahakal #Bholenath #ShivaShakti #ShivShambhu #ShivParvati
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।COPY
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।COPY
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।COPY
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।COPY
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में
दुनिया कहा नज़र आती है ?”COPY
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है
उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।COPY
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।COPY
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं
तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।COPY
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।COPY
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।COPY
तिलक धारी सब पे भारी, जय
श्री महाकाल पहचान हमारी।COPY
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का
दर ही मेरा ठिकाना हैं।COPY
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का ।COPY
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।COPY
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ ।COPY
हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम हैCOPY
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।COPY
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल
महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकालCOPY
जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।COPY
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।COPY
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।COPY
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो
आपकी नज़र उतार पाएगीCOPY
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।COPY
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।COPY
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।COPY
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।COPY
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।COPY
खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…!COPY
सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।COPY
ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव की भक्ति में खो जाने दो।COPY
महादेव, दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।COPY
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।COPY
झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महकाल का भक्त हूँ!COPY
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी नपा !COPY
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।COPY
महादेव जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।COPY
ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते !COPY
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना..!COPY
दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है महादेव जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।COPY
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
महादेव की भक्ति में ही शक्ति है।
हर हर महादेव। 🥰🙏COPY
जो करते है दुनिया पे भरोसा,
वोह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा,
वो चैन की नींद सोते है !COPY
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल काCOPY
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।COPY
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।COPY
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय महादेव जय महादेव बोलने बीमारी है।COPY
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।COPY
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवानाCOPY
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस महादेव का ही सहारा है !COPY
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो महादेव के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हेCOPY
हे महादेव तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे महादेव की भक्ति
उस का बेड़ा पारCOPY
बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे महादेव आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।COPY
मेरी हर उलझन का हल है महादेव
मेरे साथ हर पल है महादेवCOPY
हे महादेव मेरा एक ख्याल रखना।
जब भी में भटकु आप तक ही पहचु महादेव 😊😘COPY
हे महादेव सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!COPY
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।COPY
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत जय महादेव से बस यूँ ही
उम्र भर होCOPY
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।COPY
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!COPY
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकालCOPY
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैंCOPY
हमें किसका भय ये दुनिया तो
बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके
जो कालो का काल है। ||
हर हर महादेव||COPY
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महादेव की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हेcopy
#Mahadeva #ShivaBhakti #ShivKiKripa #ShivaLover #ShivBaba #ShivBhakt #BholeNathKeBhakt #ShivaTheDestroyer #ShivPrem #ShankarBhagwan #AdiYogi #ShivaMantra #ShivRatri #ShivKatha #ShivMahima #MahakalKiNagri #ShivLing #ShivTandav #ShivAradhana #MahakalBhakti #ShivKripa
Post a Comment