Sad breakup shayari, sad status love status shayari for breakup, breakup shayari, breakup motivation quotes in hindi
कुछ ख़्वाइशों का कत्ल करके बस मुस्कुरा दो,
जिंदगी अपने आप ही बेहतर हो जाएगी।
जखम बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की यादें
जाने क्यूँ लोग मेहरबान होते हैँ इक पल के लिए
सुना है हमसे नाता तोड़ के अब वो खुश बहुत हैं
काश ये ख़ुशी उसे मैंने पहले दे दी होती ।
दिल तो कहता है खामोश रह जाऊं
दर्द इतना है कि दुनिया को खबर हो गई
आंसू भी अक्सर 😢
उस इंसान की आंख 😗में ज्यादा मिलेंगे
😣💢जिसे जिंदगी ने नहीं
मुहब्बत💔 ने रुलाया हो
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हंस लेती हूँ लोगों को दिखाने लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
कुछ इस कदर बर्बाद हुए
हम उनकी मोहोब्बत में,
की लुटा भी कुछ नहीं,
और बचा भी कुछ नहीं
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
एक दिन मेरी आँखों ने भी
थक कर मुझसे कह दिया,
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता
मेरी आँखों के आंसू कह रहे है मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता
न मैं बुरा था,
न उनमे कोई बुराई थी,
सब मुकदर का खेल है,
किस्मत में ही जुदाई थी
जिंदगी में अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहोब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना