आंसू भी अक्सर 😢
उस इंसान की आंख 😗में ज्यादा मिलेंगे
😣💢जिसे जिंदगी ने नहीं
मुहब्बत💔 ने रुलाया हो
sad dard bhari hindi shayari download photo
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हंस लेती हूँ लोगों को दिखाने लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
कुछ इस कदर बर्बाद हुए
हम उनकी मोहोब्बत में,
की लुटा भी कुछ नहीं,
और बचा भी कुछ नहीं
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
एक दिन मेरी आँखों ने भी
थक कर मुझसे कह दिया,
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता
मेरी आँखों के आंसू कह रहे है मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता
न मैं बुरा था,
न उनमे कोई बुराई थी,
सब मुकदर का खेल है,
किस्मत में ही जुदाई थी
जिंदगी में अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहोब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना