Sad Status in Hindi दोस्तों सच्चा प्यार जिंदगी में एक बार होता है। अगर वो मिल जाये तो ऐसा लगता है। जैसे सारे जहान की खुशिया मिल गई। अगर न मिले तो सारी उम्र उसकी याद सीने में दबी रहती है। वक़्त बेवक़्त जब उसकी याद आती है, तो आंखे नम हो जाती है। अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो आज हम आपके लिए Sad Status लिख कर रहे है। जिसे आप अपने instagram friends के साथ व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है।
Sad WHATSAPP Status in Hindi
उम्मीद भी अजनबी लगती हैऔर दर्द पराया लगता हैआईने में जिसको देखा थाबिछड़ा हुआ साया लगता है
हम झूठों के बीच मेंसच बोल बैठेवो नमक का शहर थाऔर हम जख्म खोल बैठे
हंसना मुझे भी आता थापर किसी ने रोना सिखा दिया,बोलने में माहिर हम भी थेकिसी ने चुप रहना सिखा दिया.
हार गया हूँ मैं तुझे पाने में भीतुझे भुलाने में भी ऐ दोस्तमैंने ऐसे लोग भी खोये हैं जोमेर ही दुआ करते थे
Sad Shayari in Hindi
इतने बुरे नही थेजितने इल्ज़ाम लगाए लोगों ने,कुछ किस्मत खराब थीकुछ आग लगाई लोगों ने
अपनी पीठ से निकलेखंजरों को जब गिना मैंनेठीक उतने ही निकलेजितनो को गले लगाया था
महफ़िल में इंसान चाहे जितना
भी खुश रहे, तन्हाई में सिर्फ
उसे याद करता है, जिससे
उसने सच्चा प्यार किया हैं
कितना मुश्किल है इस अंदाज़
में जिंदगी जीना, तुम्ही से
फैसला रखना और
तुम्ही से इश्क करना
वहां तक तो साथ चलो जहां
तक साथ मुमकिन है
जहां हालत बदलेंगे
वहां तुम भी बदल जाना
Sad status in hindi
हम चाहते तो उन्हें कब का मना लेते
पर वो रूठे नहीं बदल गए हैं
खुद ही रोये और रो रो कर
चुप हो गए, यहॉ सोच कर
काश कोई अपना होता
तो यूँ रोने न देता
कोई वादा नहीं फिर भी इंतज़ार था तेरादूर होने पर भी ऐतवार था तेरान जाने क्यों की बेरुखी तूने हमसेक्या कोई हमसे भी ज्यादा तलबगार था तेरा
तुमने समझा ही नहीं कभी
मेरे अल्फ़ाज़ों को, मैंने हर
शिकायत के पीछे लिखा था
मुहब्बत है तुमसे
जिंदगी कभी रुलाती नहीं
रुलाते तो वो लोग हैं जिन्हे
हम जिंदगी समझ बैठते हैं
न जाने कैसे कैसे इम्तेहान ले रही है
जिंदगी आजकल, मुक़दर, मुहब्बत
और दोस्त तीनो नाराज़ रहते हैं
खुदा किसी कोकिसी पे फ़िदा न करेफ़िदा करे तो कयामततक जुदा न करे
चांदी सोना एक तरफ
उसका होना एक तरफ
एक तरफ उसकी आंखें
जादू टोना एक तरफ
तूने अच्छा ही किया
हमसे किनारा कर के
अब न देखेंगे
इशक दोबारा कर के
उसने पुछा,जिंदगी किसनेबरबाद की हैं ?हमने उंगली उठाई औरउसके होंठो पे रख दी
जो चालाक बनकर दूसरों केदिल और जज्बातों से खेलते हैंयकीन मानों वो एक दिन खुदखिलौना बनकर रह जातें हैं
sad status for whatsapp
आंखें तो बंद की थी
हमने नींद के इंतज़ार में
ख्वावों को न जाने कहा से
उनकी तस्वीर मिल गई
गलतफहमियों में
खो गया वो रिश्ता
वरना कुछ वादे तो
अगले जन्म के भी थे
ऊठाना खुद ही पड़ता हैथका हुआ बदन अपनाजब तक सांस चलती हैकोई कंधा नहीं देता
दिल के बुरे नहीं थे हम बस कुछ
लोगों को अब अच्छे नहीं लगते
उदासी में चेहरे की शान चली जाती है
टूटे हुए दिल की पहचान चली जाती है
हम तेरी ज़िन्दगी से ऐसे चले जायेंगे
जैसे किसी हादसे में जान चली जाती है
किसी के लिए भी खुली
किताब मत बनो टाइमपास
का दौर है पढ़कर
फेंक दिए जाओगे
जो हमसे तुम न बदल
जाना कहा करते थे
आज वो खुद ही देखो
कितने बदल गए
मेरी सांसो का सफर
तुमसे तुम तक है
मेरी मुहब्बत भी
तुमसे तुम तक है
मुझे भी किसी ने चाहा था सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए
sad hindi staus attitude
ज़हर भी खा लो और
मौत भी न आए
ऐसी चाहत है अगर
तो इश्क कर लो
वो जिनमे चमकते थे
बफा के मोती
यकीन जानो वो आंखे
बेवफा निकली
सुना है बारिश में हर
दुआ कबूल होती है
मुरशद इजाजत हो तो
दुआ में तुझे मांग लूँ
रूठे होते तो मना भी लेते
पर तुम तो बदल गए हो
निगाहों में अभी तक
दूसरा चेहरा नहीं आया
भरोसा ही कुछ ऐसा है
उनके लोट आने का
नहीं करते शरीक
तेरे ख्याल में किसी को
हम तेरे ख्याल का भी
ख्याल रखते हैं
मत करना इश्क बहुत झेमेले हैं
हस्ते साथ हैं रोते अकेले हैं
जो कहते हैं छोड़ दो
ये मोहब्बत, मैं कह देता हूँ
मोहब्बत कफन की तरह होती है
एक बार पहन लो तो उतारा नहीं जाता
दुनिया बहुत मतलबी है
साथ कोई क्या देगा मुफ्त में
यहां कफन नहीं मिलता तो
बिना मतलब के प्यार कौन देगा
हम तो हँसते है दूसरों को
हँसाने के लिए,
बरना दिल पे दर्द तो इतने है
की रोया भी नहीं जाता
चले जा ए जाने वाले आज तुझे
तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने,
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई
चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना
जब दिल भर जाता है तो लोग
हाल पूछना भी भूल जाते है
कुछ लोग, कुछ बातें , कुछ
यादें, कुछ लम्हे, कभी नहीं भूलते
sad status
रुलाया न कर हर बात
पर ए-जिंदगी, जरूरी नहीं
हर इंसान की किस्मत
में चुप करवाने वाला हो
कभी-कभी बहुत सताता है
मुझे ये सवाल,
हम मिले ही क्यों थे जब
मिलना ही नहीं था
कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से
कितनी झूठी है
मोहोब्बत की कस्मे,
देखो न तुम भी जिंदा हो
और मैं भी जिंदा हूँ
सिर्फ एक ही मतलब है
तुम खुश हो तो मैं भी खुश
नहीं बांध
जाऊं तुमसे हाँ ये
आरज़ू जरूर है
ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए
तूं कितनी जरुरी है
पे सजा लेना एक
साथ गुजारा वो पल
दिल में बसा लेना
अखां होर किसे नू क्यों बेखान
जदों खोट ईमान च कोई नहीं
तेरे दिल दिन यार खुदा जाने
सद्दा होर जहान च कोई नहीं
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए, पर कोई ये नहीं सोचता के, आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे
हुई थी मुहब्बत मुझे
मगर जिस से हुई थी
हम उसके काबिल न थी
लोग कहते हैं रंग उतर गया है
चेहरे का तुम्हारे
उन्हें क्या खबर खून चुस्ती हैं
किसी की यादें
किसी को नफरत है हमसे
कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मुझपे
कोई ऐतवार कर बैठा है
दूरी उनकी मेरी चाहत की _सज़ा बन गई।कैसे _भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।उनकी याद🍇 ही मेरी जीने_ की वजह बन गई।
तलब ऐसी सांसों में
समा लूँ तुझेऔर मेरी
किस्मत ऐसी है की मैं सिर्फ
तुझे देखने का मोहताज़ हूँ
एक खूबसूरत नज़र के धोखे में आ गए थे
कुछ देर के लिए हम सदमे में आ गए थे
तलाश तो उसे किसी और की ही थी
हम तो खामखा रस्ते में आ गए थे
आपको पता इंसान की आधी मोत
तो उसी दिन हो जाती है
जिस दिन उसका मन पसंद शख्स
उसे छोड़ जाता है
इन बारिशों से कह दो
कहीं और जाके बरसे
इतनी रिम झिम तो हमारी
आँखों में रोज़ होती है
बिछड़ गए तो ये दिल
उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है
मगर लगेगा नहीं
अब तेरे लौटने की आस नहीं
इस लिए भी दिल उदास नहीं
कुछ नहीं चाहिए किसी से मुझे
और कुछ भी किसी के पास नहीं
ये लाज़िम नहीं के
तुझे आँखों से देखूं
तेरी याद का आना
तेरे दीदार से काम नहीं
न जाने कितने कपडे
अलमारी में लटके रह गए
तुझसे बिछड़ना
मेरी जवानी के शोक ले गया
राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाएँ
जमाने लग जाएँ जमाने लग जाएँ
यां तो आ जाये तूं यां
हम ही ठिकाने लग जाएँ
टूट भी जाऊ तो तेरा क्या है
रेत से पूछ आइना क्या है
फिर मेरे सामने उसी का ज़िक्र
आप के साथ मसअला क्या है
कयामत तक याद करोगे
किसी ने दिल लगाया था
एक होने होने की उम्मीद नहीं थी
फिर भी तुझे पागलों की तरहं चाहा था
कभी तुझसे मिलेंगे
कहेंगे झूठ तुझसे हम
न तेरी फ़िक्र करते हैं
न तुझे याद करते हैं
आखरी बार देख लो चेहरा हमारा
तेरी गली से गुजर रहा है जनाज़ा हमारा
साथ जीने मरने की बातें करने वाली
तेरे दुपट्टे से बना था फंदा हमारा
प्रेमिका - और वो मुहब्बत कहाँ गई
जिसके तुम दबे करते थे
प्रेमी - जब जेब खली हो तो
मुहब्बत भूखी मर जाती है
इसी लिए तो मैं
रोया नहीं बिछड़ते समय
तुझे रवाना किया है
जुदा नहीं किया
मेरी उम्मीद का होंसला तो देख
ऐ दोस्त इंतज़ार उसका है
जिसे मेरा अहसास तक नहीं
मेरा ये हाल देख कर
मोत भी शर्मिंदा है
के सब कुछ हार गया
मगर फिर भी जिन्दा है
हजार इश्क करो
लेकिन इतना ध्यान रहे के
तुमको पहली मुहब्बत की
बद्दुआ न लगे
मेरी दुनिया दुनिया उजाड़ गयी इसमें
तुम इसे हादसा समझते हो
आखरी रास्ता तो बाकि है
आखरी रास्ता समझते हो
तेरे नाम से मुहब्बत की है
तेरे अहसास से मुहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं है फिर भी
तेरी याद से मुहब्बत की है
हमने कब चाहा वो शख्स
हमारा हो जाये
इतना दिख जाये के आँखों का
नज़ारा हो जाये
कुछ न रह सका यहाँ
वीरानियाँ तो रह गयी
तुम चले गए तो क्या
कहानिया तो रह गयी
बिछड़ के मुझसे तुझे
जीना अच्छा लगता है
जा खुश रह मुझे भी तेरा
खुश रहना अच्छा लगता है
न वो मेरी तक़दीर में
न वो मेरी किस्मत में
फिर भी ये दिल उसकोअपना
बनाने की सोच में लगा रहता है
मैं तुझे कुछ कहूं ये तो दूर की बात है
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
तू सत्ता कर तो देख
तेरे क़दमों से लिपटती हुई
मिटटी की कसम
जब तक आंखें है तेरी
राह गुजर देखेंगे
कभी आओगे जो मिलने
बता देंगे क्या है दिल में
तेरी यादें तेरी बातें मिटा दूँ
ये मुमकिन नहीं
ये फैसला था खुदा का या
शाजिश थी जमाने की दूर तुमसे
उतना ही हो गए जितना कोशिश
की थी तुम्हारे पास आने की
एक तेरी आवाज़ सुनने
के लिए ज़िंदा है हम
तू ही अगर खामोश हो जाये
तो फिर क्या ठीक है
जैसे तैसे गुजार ली हमने
फिर भी धोखा नहीं किया तेरे साथ
ज़िन्दगी यही कहूंगा तुझसे
तूने अच्छा नहीं किया मेरे साथ
किसी ने खाव दिखाए थे जिंदगी के
किसी के साथ हमारा भी राब्ता हुआ था
ये हद ओ हाल हमारे यूँ ही नहीं बिगड़े
हमारे साथ भी मुहब्बत का हादसा हुआ था
मैं तुझे कुछ कहूं ये तो दूर की बात है
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
तू सत्ता कर तो देख
नशा छोड़ा था उसे
पाने के लिए
फिर नशा ही काम आया
उसे भुलाने के लिए
दिल में इस कदर मुहब्बत है
उनके लिए
के सोये तो खाव उनके
के जागे तो ख्याल उनके
खुश तो वो रहते हैं जो
जिस्मों से मुहब्बत करते हैं
क्यों की दिल से चाहने वाले
अक्सर तड़पते रहते हैं
किसी की यादों में जीना
कोई मजाक नहीं
अंदर ही अंदर ख़तम होना
बहुत दर्दनाक होता है
क्या पता था जिंदगी दर्द इस कदर देगी
चमकती हुयी आँखों को आंसुओं से भर देगी
बचपन के दिनों में क्या सोचा था कभी
के बीस से पचीस की उम्र बर्बाद कर देगी
सोने से पहले तेरा
ख्याल आता है
तुम्हे सोच कर बहुत
प्यार आता है
कोई दुआ कर दे मेरे सकून की
दिल आज दर्द से फटा जा रहा है
बजह पता नहीं बस हर बात पे
रोना आ रहा है
बहुत शोक से उतरे थे
इश्क के समंदर में
एक ही लहर ने ऐसा डुबोया
की आज तक किनारा न मिला
मैंने लगाया ही नहीं कभी
हाथ उसके जिस्म को
मैं जब भी मिला उससे
बस उसे निहारता ही रहा
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार हैउसे हो न हो लेकिन मुझे बेशुमार है
तुम हर पल मुस्कुराया करो मेरी जानक्यों की तुम्हारी स्माइल में मेरी जान बस्ती है
तूं ही बता तेरी यादों को मिटाऊं कैसे
दिल जिद करता है तुझे पाने को
पर तूं अब मेरा नहीं रहा
इसे बताऊँ कैसे
तुझसे बिछड़ के हम तो
मुक़दर के हो गए
फिर जो भी दर मिला
हम उसी दर के हो गए
कुछ तो था उसकी नज़र में
जो कहीं और नहीं देखा
इन आँखों ने भी उसके सिबा
कुछ और नहीं देखा
उसने पूछा कौन सा तोहफा है पसंद आपकोमैंने कहा वो शाम जो अब तक उधार है
वो बेवफा है तो क्या
मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ
खुश रखे खुदा उसको
तेरे नाम से मुहब्बत की है
तेरे एहसास से मुहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं है फिर भी
तेरी याद से मुहब्बत की है
शामिल हो तुममेरी जिंदगानी में कभीहोंठो की हंसी मेंकभी आँखों के पानी में
तेरी बद दुआओं में
असर ही नहीं
मैं बीमार तो होता हूँ
मगर मरता नहीं
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूँ
तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है
कुछ न बचा मेरे इन
दो खली हाथों में
एक हाथ से किस्मत रुठ गई
तो दूसरे हाथ से मुहब्बत छूट गई
भुला देंगे तुमको भी
जरा सब्र तो करो
रग रग में बसे हो
थोड़ा वक़्त तो लगेगा
कुछ हार गई तक़दीरकुछ टूट गए सपनेकुछ गैरों ने किया बर्बादकुछ भूल गए अपने
हमने तुम्हे उस दिन से
और भी ज्यादा चाहा है
जबसे पता चला है
तुम हमारे नहीं हो पाओगे
ये कैसा अनजान सफर हैं, इसकी शुरुवात भीतुम हो, और इसकी मंजिल भी तुम ही हो।
कोई गम नहीं मुझे
मैं तो अपने भरोसे
पर शर्मिंदा हूँ
मुझे इसका गम है
तुम ख्यालों में जो आये
यही क्या कम है
रिश्ता कभी मेरी जान
वो अलग बात है की किस्मत में
हम दोनों का साथ नहीं लिखा
ये कहने का तरीका है,
के जो तुमने किया
वो अच्छा नहीं किया
जब कोई आपका अपना भी
आपकी तकलीफ ना समझे
जो आती नहीं
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नहीं देता
हमारे लिए ख़ास है,
उनके लिए भी ख़ास हो
जिनसे रिश्ते जुड़ें है
सबर होगा,
उतना ही हमारी
दुआओ में असर होग
केवल वही समझ सकता है,
जिंदगी में जिसका प्यार
अधूरा रह गया हो
जिंदगी ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तो तुम पर था
किस्मत पर नहीं
ये मेरा दिल भी टूट जाए,
हम इतने बेदर्द नहीं की तुम्हे गम
देखकर हम खुश हो जाए
तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर
मेरी तो जिंदगी का सवाल है
अच्छा खामोश रहना है,
क्योकि जब फरक ही नहीं
पड़ता तो शिकायत
करने से क्या फायदा
तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुसी से ज्यादा
कुछ अच्छा ही नहीं लगता था
दरवाजा खोला ही नहीं,
बरना बहुत से लोग आये थे
इस घर को सजाने के लिए
पर तेरी कमी तो कमी
ही रह जाएगी
किस्मत की बात है,
मुझे बर्बाद करने में
तुम्हारा भी हाथ है
देखी यादों की किताब,
रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या
खोया है हमने ए जिंदगी
बाक़िफ़ हो मेरी जिंदगी से,
के में रोउ और वो
मेरे आंसू पढ़ ले
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता ,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा
जिनका प्यार उनकी कदर
भी करता है और इज़्जत भी
तो मत करना,
हम तन्हा जरूर है
मगर फिजूल नहीं
मेरी जिंदगी मेरी जान
हो तुम और क्या कहूं
तुम्हे मेरे लिए सकून
का दूसरा नाम हो तुम
नज़रों के बार का
असर अक्सर गहरा होता है
बेजुबाँ प्यार का
मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं
मेरी धड़कने सुनाएंगी
मेरी आँख से आंसूजब
भी तुम ख्वाबों में
मेरा हाथ छोड़ देती हो..
तेरी मुहब्बत से ज्यादा 💔
तेरा अहसास,
तेरा ख्यालतूं खुदा तो
नहीं फिर हर जगह क्यों है
मुहब्बत नहीं तेरा
अहसास भी
मेरे जीने की वजह है
का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुन
कर हम मुस्कुरा देते हैं
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
हम से वो बेगाने हो गए
अब तलाश है उनको नए प्यार की
उनकी नज़र में हम पुराने हो गए
तुम्हे प्यार करते हैं,
देख कर तस्वीर तुम्हारी
तुम्हे याद करते हैं
न जिंदगी एक
शख्स वक़्त को
बहुत धीमा कर गया
इस तरह तेरी चाहत का जनून रहता है
बात हो तुमसे तो दिल को सकून रहता है.
न जाने क्यों तुम पर वरना
पहले भी हुयी मुलाकात
कई लोगो से
इतनी मुहब्बत दूंगा
लोग तरस जाएंगे तेरे
जैसा नसीब पाने को
Post a Comment