Sad Whatsapp Status in Hindi | सैड स्टेटस

Sad Status in Hindi  दोस्तों सच्चा प्यार जिंदगी में एक बार होता है। अगर वो मिल जाये तो ऐसा लगता है। जैसे सारे जहान की खुशिया मिल गई। अगर न मिले तो सारी उम्र उसकी याद सीने में दबी रहती है। वक़्त बेवक़्त जब उसकी याद आती है, तो आंखे नम हो जाती है। अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो आज हम आपके लिए Sad Status लिख कर रहे है। जिसे आप अपने instagram  friends के साथ व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है। 

Sad WHATSAPP Status in Hindi   

उम्मीद भी अजनबी लगती है
और दर्द पराया लगता है
आईने में जिसको देखा था
बिछड़ा हुआ साया लगता है

 

हम झूठों के बीच में 
सच बोल बैठे
वो नमक का शहर था
और हम जख्म खोल बैठे

 

हंसना मुझे भी आता था
पर किसी ने रोना सिखा दिया,
बोलने में माहिर हम भी थे
किसी ने चुप रहना सिखा दिया.

 

हार गया हूँ मैं तुझे पाने में भी 
तुझे भुलाने में भी ऐ दोस्त
मैंने ऐसे लोग भी खोये हैं जो 
मेर ही  दुआ करते थे 

Sad Shayari in Hindi

इतने बुरे नही थे
जितने इल्ज़ाम लगाए लोगों ने,
कुछ किस्मत खराब थी
कुछ आग लगाई लोगों ने

 

अपनी पीठ से निकले
खंजरों को जब गिना मैंने
ठीक उतने ही निकले
जितनो को गले लगाया था 

 

महफ़िल में इंसान चाहे जितना 
भी खुश रहे, तन्हाई में सिर्फ
उसे याद करता है, जिससे 
उसने सच्चा प्यार किया हैं 

 

कितना मुश्किल है इस अंदाज़
में जिंदगी जीना, तुम्ही से
फैसला रखना और
 तुम्ही से इश्क करना 

 

वहां तक तो साथ चलो जहां 
तक साथ मुमकिन है 
जहां हालत बदलेंगे
वहां तुम भी बदल जाना 

 

Sad status in hindi

हम चाहते तो उन्हें कब का मना लेते 
पर वो रूठे नहीं बदल गए हैं 

 

खुद ही रोये और रो रो कर 
चुप हो गए, यहॉ सोच कर
काश कोई अपना होता 
तो यूँ रोने न देता 

 

कोई वादा नहीं फिर भी इंतज़ार था तेरा
दूर होने पर भी ऐतवार था तेरा
न जाने क्यों की बेरुखी तूने हमसे
क्या कोई हमसे भी ज्यादा तलबगार था तेरा 

 

तुमने समझा ही नहीं कभी
मेरे अल्फ़ाज़ों को, मैंने हर
शिकायत के पीछे लिखा था
मुहब्बत है तुमसे

 

sad status hindi


जिंदगी कभी रुलाती नहीं
रुलाते तो वो लोग हैं जिन्हे
हम जिंदगी समझ बैठते हैं 

 

न जाने कैसे कैसे इम्तेहान ले रही है
जिंदगी आजकल, मुक़दर, मुहब्बत 
और दोस्त तीनो नाराज़ रहते हैं 

 

खुदा किसी को 
किसी पे फ़िदा न करे
फ़िदा करे तो कयामत 
तक जुदा न करे

 

चांदी सोना एक तरफ
उसका होना एक तरफ
एक तरफ उसकी आंखें
जादू टोना एक तरफ

 

तूने अच्छा ही किया 
हमसे किनारा कर के
अब न देखेंगे 
इशक दोबारा कर के


उसने पुछा,जिंदगी किसने 
बरबाद की हैं ?
हमने उंगली उठाई और 
उसके होंठो  पे रख दी

 

जो चालाक बनकर दूसरों के 
दिल और जज्बातों से खेलते हैं
यकीन मानों वो एक दिन खुद 
खिलौना बनकर रह जातें हैं

 

sad status for whatsapp

आंखें तो बंद की थी 
हमने नींद के इंतज़ार में
ख्वावों को न जाने कहा से
उनकी तस्वीर मिल गई 

 

गलतफहमियों में 
खो गया वो रिश्ता 
वरना कुछ वादे तो 
अगले जन्म के भी थे


sad status hindi

 

ऊठाना खुद ही पड़ता है 
थका हुआ बदन अपना 
जब तक सांस चलती है 
कोई कंधा नहीं देता

 

दिल के बुरे नहीं थे हम बस कुछ 
लोगों को अब अच्छे नहीं लगते

 

उदासी में चेहरे की शान चली जाती है
टूटे हुए दिल की पहचान चली जाती है
हम तेरी ज़िन्दगी से ऐसे चले जायेंगे
जैसे किसी हादसे में जान चली जाती है 

 

किसी के लिए भी खुली 
किताब मत बनो टाइमपास 
का दौर है पढ़कर 
फेंक दिए जाओगे

 

जो हमसे तुम न बदल 
जाना कहा करते थे 
आज वो खुद ही देखो 
कितने बदल गए

 

मेरी सांसो का सफर 
तुमसे तुम तक है
मेरी मुहब्बत भी 
तुमसे तुम तक है 

 

मुझे भी किसी ने चाहा था सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए 

sad hindi staus attitude 

ज़हर भी खा लो और 
मौत भी न आए 
ऐसी चाहत है अगर 
तो इश्क कर लो

 

वो जिनमे चमकते थे 
बफा के मोती 
यकीन जानो वो आंखे 
बेवफा निकली 

 

सुना है बारिश में हर 
दुआ कबूल होती है 
मुरशद इजाजत हो तो 
दुआ में तुझे मांग लूँ  

 

रूठे होते तो मना भी लेते 
पर तुम तो बदल गए हो

 

निगाहों में अभी तक 
दूसरा चेहरा नहीं आया
भरोसा ही कुछ ऐसा है 
उनके लोट आने का 

 

नहीं करते शरीक 
तेरे ख्याल में किसी को
हम तेरे ख्याल का भी 
ख्याल रखते हैं 

 

मत करना इश्क बहुत झेमेले हैं 
हस्ते साथ हैं रोते अकेले हैं 

 

जो कहते हैं छोड़ दो 
ये मोहब्बत, मैं कह देता हूँ 
मोहब्बत कफन की तरह होती है 
एक बार पहन लो तो उतारा नहीं जाता

 

दुनिया बहुत मतलबी है 
साथ कोई क्या देगा मुफ्त में 
यहां कफन नहीं मिलता तो 
बिना मतलब के प्यार कौन देगा 

 

हम तो हँसते है दूसरों को 
हँसाने के लिए,
 बरना दिल पे दर्द तो इतने है 
की रोया भी नहीं जाता

 

चले जा ए जाने वाले आज तुझे 
तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने, 
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई 
चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना 

 

जब दिल भर जाता है तो लोग  
हाल पूछना भी भूल जाते है 
 कुछ लोग, कुछ बातें , कुछ 
यादें, कुछ लम्हे, कभी नहीं भूलते

 

sad status

रुलाया न कर हर बात 
पर ए-जिंदगी, जरूरी नहीं 
हर इंसान की किस्मत 
में चुप करवाने वाला हो  

 

कभी-कभी बहुत सताता है 
मुझे ये सवाल, 
हम मिले ही क्यों थे जब 
मिलना ही नहीं था  

 

कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए 
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से 

 

कितनी झूठी है 
मोहोब्बत की कस्मे, 
देखो न तुम भी जिंदा हो 
और मैं भी जिंदा हूँ  

 

मेरे लिए मुहब्बत का
 सिर्फ एक ही मतलब है 
तुम खुश हो तो मैं भी खुश 


बाँध लूँ तुम्हे ये तमन्ना 
नहीं बांध 
जाऊं तुमसे हाँ ये 
आरज़ू जरूर है 


बिन तेरे मेरी हर 
ख़ुशी अधूरी है, 
फिर सोच मेरे लिए 
तूं कितनी जरुरी है  


बीती हुई यादें पलकों 
पे सजा लेना एक 
साथ गुजारा वो पल 
दिल में बसा लेना 

 

अखां होर किसे नू क्यों बेखान 
जदों खोट ईमान च कोई नहीं
तेरे दिल दिन यार खुदा जाने 
सद्दा होर जहान च कोई नहीं 

 

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए, पर कोई ये नहीं सोचता के, आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं  

 

love shayari, fb status, love shayari hindi,

नाराज़ तो उनसे हुआ जाता है, 
जिन्हें आपकी नाराज़गी की फ़िक्र हो  


latest love quotes in hindi

एक शख्स पर ख़तम कर दी 
अपनी सारी चाहत
अब मुहब्बत क्या कहते हैं 
मुझे मालूम नहीं 

 

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे 
हुई थी मुहब्बत मुझे 
मगर जिस से हुई थी 
हम उसके काबिल न थी 

लोग कहते हैं रंग उतर गया है 
चेहरे  का तुम्हारे
उन्हें क्या खबर खून चुस्ती हैं
किसी की यादें 

किसी को नफरत है हमसे
कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मुझपे
कोई ऐतवार कर बैठा है 

दूरी उनकी मेरी चाहत की _सज़ा बन गई।कैसे _भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।उनकी याद🍇 ही मेरी जीने_ की वजह बन गई।

तलब ऐसी सांसों में 
समा लूँ तुझेऔर मेरी 
किस्मत ऐसी है की मैं सिर्फ
तुझे देखने का मोहताज़ हूँ 

एक खूबसूरत नज़र के धोखे में आ गए थे
कुछ देर के लिए हम सदमे में आ गए थे
तलाश तो उसे किसी और की ही थी
हम तो खामखा रस्ते में आ गए थे 

आपको पता इंसान की आधी मोत
तो उसी दिन हो जाती है 
जिस दिन उसका मन पसंद शख्स 
उसे छोड़ जाता है 

इन बारिशों से कह दो 
कहीं और जाके बरसे 
इतनी रिम झिम तो हमारी 
आँखों में रोज़ होती है  

बिछड़ गए तो ये दिल
उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है
मगर लगेगा नहीं 

अब तेरे लौटने की आस नहीं 
इस लिए भी दिल उदास नहीं
कुछ नहीं चाहिए किसी से मुझे 
और कुछ भी किसी के पास नहीं 

ये लाज़िम नहीं के 
तुझे आँखों से देखूं
तेरी याद का आना 
तेरे दीदार से काम नहीं 

न जाने कितने कपडे 
अलमारी में लटके रह गए
तुझसे बिछड़ना 
मेरी जवानी के शोक ले गया 

राह देखेंगे तेरी चाहे  जमाने लग जाएँ 
जमाने लग जाएँ  जमाने लग जाएँ 
यां तो आ जाये तूं  यां 
हम ही ठिकाने लग जाएँ 

टूट भी जाऊ तो तेरा क्या है 
रेत से पूछ आइना क्या है 
फिर मेरे सामने उसी का ज़िक्र 
आप के  साथ मसअला क्या है 

कयामत तक याद करोगे 
किसी ने दिल लगाया था
एक होने होने की उम्मीद नहीं थी
फिर भी तुझे पागलों की तरहं चाहा था 

कभी तुझसे मिलेंगे 
कहेंगे झूठ तुझसे हम
न तेरी फ़िक्र करते हैं
न तुझे याद करते हैं 

आखरी बार देख लो चेहरा हमारा 
तेरी गली  से गुजर  रहा है जनाज़ा हमारा 
साथ जीने मरने की बातें  करने वाली
तेरे दुपट्टे से बना था फंदा हमारा  

प्रेमिका  - और वो मुहब्बत कहाँ गई
जिसके तुम दबे करते थे
प्रेमी - जब जेब खली हो तो 
मुहब्बत भूखी मर जाती है 

इसी लिए तो मैं 
रोया नहीं बिछड़ते समय
तुझे रवाना किया है
जुदा नहीं किया 

मेरी उम्मीद का होंसला तो देख
ऐ दोस्त इंतज़ार उसका है 
जिसे मेरा अहसास तक नहीं 

मेरा ये हाल देख कर 
मोत भी शर्मिंदा है 
के सब कुछ हार गया
मगर फिर भी जिन्दा है 

हजार इश्क करो 
लेकिन इतना ध्यान रहे के 
तुमको पहली मुहब्बत की 
बद्दुआ न लगे 

मेरी दुनिया दुनिया उजाड़ गयी इसमें
तुम इसे हादसा समझते हो
आखरी रास्ता तो बाकि है
आखरी रास्ता समझते हो 

 

तेरे नाम से मुहब्बत की है 
तेरे अहसास से मुहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं है फिर भी 
तेरी याद से मुहब्बत की है 


हमने कब चाहा वो शख्स 
हमारा हो जाये 
इतना दिख जाये के आँखों का 
नज़ारा हो जाये 


कुछ न रह सका यहाँ 
वीरानियाँ तो रह गयी
तुम चले गए तो क्या
कहानिया तो रह गयी 


बिछड़ के मुझसे तुझे 
जीना अच्छा लगता है
जा खुश रह मुझे भी तेरा 
खुश रहना अच्छा लगता है 


न वो मेरी तक़दीर में
न वो मेरी किस्मत में 
फिर भी ये दिल उसकोअपना 
बनाने की सोच में लगा रहता है 


मैं तुझे कुछ कहूं ये तो दूर की बात है
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा 
तू सत्ता कर तो देख 

तेरे क़दमों से लिपटती हुई 
मिटटी की कसम
जब तक आंखें है तेरी 
राह गुजर देखेंगे 

कभी आओगे जो मिलने 
बता देंगे क्या है दिल में
तेरी यादें तेरी बातें मिटा दूँ 
ये मुमकिन नहीं 

ये फैसला था खुदा का  या 
शाजिश  थी जमाने की दूर तुमसे
 उतना ही हो गए  जितना कोशिश 
की थी  तुम्हारे पास आने की 

एक तेरी आवाज़ सुनने 
के लिए ज़िंदा है हम 
तू ही अगर खामोश हो जाये 
तो फिर क्या ठीक है 

जैसे तैसे गुजार ली हमने 
फिर भी धोखा नहीं किया तेरे साथ
ज़िन्दगी यही कहूंगा तुझसे 
तूने अच्छा नहीं किया मेरे साथ 

किसी ने खाव दिखाए थे जिंदगी के
किसी के साथ हमारा भी राब्ता हुआ था
ये हद ओ हाल हमारे यूँ ही नहीं बिगड़े 
हमारे साथ भी मुहब्बत का हादसा हुआ था 

मैं तुझे कुछ कहूं ये तो दूर की बात है
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा
मैं जखम लेकर भूल जाऊंगा 
तू सत्ता कर तो देख 


नशा छोड़ा था उसे 
पाने के लिए
फिर नशा ही काम आया
उसे भुलाने के लिए 


दिल में इस कदर मुहब्बत है 
उनके लिए
के सोये तो खाव उनके 
के जागे तो ख्याल उनके 


खुश तो वो रहते हैं जो 
जिस्मों से मुहब्बत करते हैं 
क्यों की दिल से चाहने वाले
अक्सर तड़पते रहते हैं 


किसी की यादों में जीना 
कोई मजाक नहीं 
अंदर ही अंदर ख़तम होना
बहुत दर्दनाक होता है 


क्या पता था जिंदगी दर्द इस कदर देगी 
चमकती हुयी आँखों को आंसुओं से भर देगी
बचपन के दिनों में क्या सोचा था कभी
के बीस से पचीस की उम्र बर्बाद कर देगी 


सोने से पहले तेरा 

ख्याल आता है

तुम्हे सोच कर बहुत 

प्यार आता है 

sad status in hindi


कोई दुआ कर दे मेरे सकून की
दिल आज दर्द से फटा जा रहा है
बजह पता नहीं बस हर बात पे 
रोना आ रहा है 


बहुत शोक से उतरे थे
इश्क के समंदर में
एक ही लहर ने ऐसा डुबोया
की आज तक किनारा न मिला 

मैंने लगाया ही नहीं कभी
हाथ उसके जिस्म को
मैं जब भी मिला उससे
बस उसे निहारता ही रहा 

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है 
उसे हो न हो लेकिन मुझे बेशुमार है 

तुम हर पल मुस्कुराया  करो मेरी जान 
क्यों की तुम्हारी स्माइल में  मेरी जान बस्ती है 

love Shayari as a girlfriend

तूं ही बता तेरी यादों को मिटाऊं कैसे
दिल जिद करता है तुझे पाने को
पर तूं अब मेरा नहीं रहा 
इसे बताऊँ कैसे 

तुझसे बिछड़ के हम तो
मुक़दर के हो गए
फिर जो भी दर मिला 
हम उसी दर के हो गए 

Sad Status in Hindi 

कुछ तो था उसकी नज़र में 
जो कहीं और नहीं देखा
इन आँखों ने भी उसके सिबा 
कुछ और नहीं देखा 

 

हंस तो कहीं भी लेते हैं  
पर दिल को 
ख़ुशी सिर्फ तुम्हारे करीब 
होने से मिलती है

 

sad status in hindi


हमेशा याद रहेगा वो हर लम्हा हमको
जी भर के तरसे एक शक्श  के लिए 

 

थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मुहब्बत 
बस इतना काफी है जीने के लिए  

 

love shayari love poetry for gf

उसने पूछा कौन सा तोहफा है पसंद आपको
मैंने कहा वो शाम जो अब तक उधार है 

वो बेवफा  है तो क्या 
मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ
खुश रखे खुदा उसको 

तेरे नाम से मुहब्बत की है
तेरे एहसास से मुहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं है फिर भी
तेरी याद से मुहब्बत की है

शामिल हो तुम 
मेरी जिंदगानी में कभी 
होंठो की हंसी में 
कभी आँखों के पानी में 
sad status hindi


 खुदा करे तेरी ज़िन्दगी में भी ये दौर आए 
तू चाहे किसी को बेपनाह
और उसकी ज़िन्दगी में भी कोई और आए 


Love Shayari in Hindi for Girlfriend

तेरी बद दुआओं में 
असर ही नहीं
मैं बीमार तो होता हूँ
मगर मरता नहीं

अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूँ
तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है 

कुछ न बचा मेरे इन
दो खली हाथों में
एक हाथ से किस्मत रुठ गई
तो दूसरे हाथ से मुहब्बत छूट गई 

भुला देंगे तुमको भी
जरा सब्र तो करो
रग रग में बसे हो 
थोड़ा वक़्त तो लगेगा 


कुछ हार गई तक़दीर 
कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरों ने किया बर्बाद
कुछ भूल गए अपने 

हमने तुम्हे उस दिन से
और भी ज्यादा चाहा है
जबसे पता चला है
तुम हमारे नहीं हो पाओगे

ये कैसा अनजान सफर हैं, इसकी शुरुवात भी
 तुम हो, और इसकी मंजिल भी तुम ही हो।


Beautiful love shayari in hindi 

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती, 
दिल में क्या है वो बात नही समझती, 
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
 पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती


पलकों  में  कैद  कुछ  सपने हों 
कुछ  बेगाने  और  कुछ  अपने हों ,
न  जाने  क्या  कशिश  है  तेरी आँखों में 
तुम  पराए  हो के  भी  कितने अपने हो 



हसरत  है  सिर्फ तुम्हे पाने की 
और कोई चाहत नहीं इस दीवाने 
की 'शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा 
से है क्या जरुरत थी तुम्हे 
इतना खूबसूरत बनाने की 


उनकी याद मे सब कुछ भुलाए बैठे हे
 चिराग खुशियों के बुझाए बैठे हे 
हम तो मरेंगे उनकी बाहो मे 
ये मौत से शर्त लगाए बैठे हे 
 

दिल टूटे आशिकों को दवा नहीं लगती
वो बेवफा है चेहरे से बेवफा नहीं लगती
वो सालों बाद मिली और कहने लगी
जिन्दा हो क्या तुझको बददुआ नहीं लगती 


तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..


तुम्हारे धोखे का 
कोई गम नहीं मुझे
मैं तो अपने भरोसे 
पर शर्मिंदा हूँ 



तुम मेरे पास नहीं हो 
मुझे इसका गम है
तुम ख्यालों में जो आये
यही क्या कम है 


ख़तम नहीं होगा हम दोनों का 
रिश्ता कभी मेरी जान
वो अलग बात है की किस्मत में
हम दोनों का साथ नहीं लिखा

ख़ामोशी भी किसी को 
ये कहने का तरीका है, 
के जो तुमने किया 
वो अच्छा नहीं किया 


बहुत तकलीफ होती है 
जब कोई आपका अपना भी
आपकी तकलीफ ना समझे


नींद से क्या शिकवा  
जो आती नहीं
कसूर तो उस  चेहरे का है 
जो सोने  नहीं देता


ये जरूरी नहीं की जो रिश्ते 
हमारे लिए ख़ास है,
उनके लिए भी ख़ास हो 
जिनसे रिश्ते जुड़ें है


जितना हम में 
सबर होगा,
उतना ही हमारी 
दुआओ में असर होग


जिंदगी में प्यार का मतलब तो  
केवल वही समझ सकता है, 
जिंदगी में जिसका प्यार 
अधूरा रह गया हो


तकलीफ ये नहीं की
 जिंदगी ने मुझे धोखा दिया, 
मेरा यकीन तो तुम पर था
किस्मत पर नहीं 


इतना भी न रूठो यार के 
ये मेरा दिल भी टूट जाए, 
हम इतने बेदर्द नहीं की  तुम्हे गम 
देखकर हम खुश हो जाए 


तवाह हूँ तेरे प्यार में, 
तुझे दूसरों का ख्याल है, 
कुछ मेरे  मसले पर भी गौर कर
मेरी तो जिंदगी का सवाल है  


कभी-कभी शिकायत करने से  
अच्छा खामोश रहना है, 
क्योकि जब फरक ही नहीं 
पड़ता तो शिकायत 
करने से क्या फायदा


पागल नहीं थे हम जो 
तेरी हर बात मानते थे, 
बस तेरी खुसी से ज्यादा 
कुछ अच्छा ही नहीं लगता था 


तेरे बाद हमने ये दिल का 
दरवाजा खोला ही नहीं, 
बरना बहुत से लोग आये थे 
इस घर को सजाने के लिए 


जिंदगी है गुज़र जाएगी, 
पर तेरी कमी तो कमी 
ही रह जाएगी 


यूं न कहो के ये 
किस्मत की बात है, 
मुझे बर्बाद करने में 
तुम्हारा भी हाथ है 


कल रात जब खोल के 
देखी यादों की किताब, 
रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या 
खोया है हमने ए जिंदगी


काश कोई इस तरह से 
बाक़िफ़ हो मेरी जिंदगी से, 
के में रोउ और वो 
मेरे आंसू  पढ़ ले


दुनिया बहुत मतलबी है 
साथ कोई क्यों देगा, 
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता , 
तो बिना गम के प्यार कौन देगा


बहुत खुसनसीब होते है वो लोग, 
जिनका प्यार उनकी कदर
 भी करता है और इज़्जत भी 


फुर्सत में याद करना हो 
तो मत करना, 
हम तन्हा जरूर है 
मगर फिजूल नहीं

मेरी जिंदगी मेरी जान 
हो तुम और क्या कहूं  
तुम्हे मेरे लिए सकून 
का दूसरा नाम हो तुम 

 

लफ्जो से क्या मुकावला  
नज़रों के बार का 
असर अक्सर गहरा होता है  
बेजुबाँ प्यार का 

 

जब कभी सिमटोगे तुम 
मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं 
मेरी धड़कने सुनाएंगी


नींद में भी गिरते हैं 
मेरी आँख से आंसूजब 
भी तुम ख्वाबों में 
मेरा हाथ छोड़ देती हो..


मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं 
तेरी मुहब्बत से ज्यादा 💔

 

तेरा जिक्र, तेरी फ़िक्र, 
तेरा अहसास, 
तेरा ख्यालतूं खुदा तो 
नहीं फिर हर जगह क्यों है  


तुझे पाना ही 
मुहब्बत नहीं तेरा 
अहसास भी 
मेरे जीने की वजह है 


अंदाज़ा मेरी मुहब्बत  
का सब लगा लेते हैं 
जब तुम्हारा नाम सुन  
कर हम मुस्कुरा देते हैं  


जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
हम से वो बेगाने हो गए
अब तलाश है उनको नए प्यार की
उनकी नज़र में हम पुराने हो गए 

 

sad status in hindi


पास नहीं हो फिर भी 
तुम्हे प्यार करते हैं, 
देख कर तस्वीर तुम्हारी 
तुम्हे याद करते हैं 


न रात कटती है 
न जिंदगी एक 
शख्स वक़्त को 
बहुत धीमा कर गया 


जिस तरह रगों में खून रहता है 
इस तरह तेरी चाहत का जनून रहता है 
बात हो तुमसे तो दिल को सकून रहता है. 


रुक गया है ये सफर 
न जाने क्यों तुम पर वरना
 पहले भी हुयी मुलाकात 
कई लोगो से 


हो जाओ मेरी की 
इतनी मुहब्बत दूंगा 
लोग तरस जाएंगे तेरे 
जैसा नसीब पाने को 

Friends i hope you like our Best Collection of sad status in hindi for Instagram caption posts. we  always care of  our readers to provide only best and unique shayari That never have been read in the past or any other website.

Post a Comment

Previous Post Next Post