Love Shayari for Girlfriend, दोस्तों सच्चा प्यार जिंदगी में एक बार होता है। अगर वो मिल जाये तो ऐसा लगता है। जैसे सारे जहान की खुशिया मिल गई। अगर न मिले तो सारी उम्र उसकी याद सीने में दबी रहती है। वक़्त बेवक़्त जब उसकी याद आती है, तो आंखे नम हो जाती है।
दोस्तों अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो आज हम आपके लिए लव शायरी पोस्ट कर रहे है। जिसे आप अपने लव के साथ व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है।
तुम मिलना इतनी मुहबत से के जिंदगानी तेरे नाम हो, 💕थम जाये वक़्त का लम्हा न सुबहा हो न शाम हो💝
ये कैसी नौकरी दे गए हो तुम अपनी यादों की इसमें तो कोई इतवार भी नहीं आता 💛
जब देखो उसी का ख्याल जब देखो उसी का जिक्र,💖 ऐ दिल तू मेरा कुछ लगता भी है नही
ढल गयी शाम आअज उनकी याद में हुयी थी 💔सुबहा कल जिनकी फरियाद में
बस और नहीं रहा जाता तेरे प्यार के बिना💛 जिंदगी वीरान सी लगती है तेरे दीदार के बिना👌
सोने से पहले तेरा ख्याल आता है💙 तुम्हे सोच कर बहुत प्यार आता है 💖
चाहत इतनी है की कुछ ऐसे मेरे नसीब होवक़्त चाहे जैसा भी हो बस तूं मेरे करीब हो
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फरेब है आईने हैंहाथों में तेरा हाथ होने से ही मुक़्क़मल जिंदगी के मायने हैं
तेरी चाहत और मेरी मुहब्बत में सिर्फ इतना फरक हैमैं सिर्फ तेरे दिल में हूँ और तू मेरे हर कतरे में है
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार हैउसे हो न हो लेकिन मुझे बेशुमार है
तुम हर पल मुस्कुराया करो मेरी जानक्यों की तुम्हारी स्माइल में मेरी जान बस्ती है
love Shayari as a girlfriend
उनकी ये चाहत है कि हम जुबां से, इजहार करें,औरहमारी ये तमन्ना है कि वो मेरे दिल की जुबां समझ लें।
इश्क़ की तपिश में दिल को सेक लेने दो, कल का तोपता नही, पर आज तुम्हे जी भर के देख लेने दो
cute love Shayari
उनके खूबसूरत चेहरे की तारीफ करने से डरते हैं कहीं समझ न ले वोइसे खता इस लिए मुहब्बत का इज़हार करने से डरते हैं
हंस तो कहीं भी लेते हैं पर दिल कोख़ुशी सिर्फ तुम्हारे करीब होने से मिलती है
हमेशा याद रहेगा वो हर लम्हा हमकोजी भर के तरसे एक शक्श के लिए
थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मुहब्बत
बस इतना काफी है जीने के लिए
उसने पूछा कौन सा तोहफा है पसंद आपकोमैंने कहा वो शाम जो अब तक उधार है
मुहब्बत नाम है 😍जिसका वो ऐसी कैद है यारोके उम्र बीत जाती है सजा पूरी नहीं होती
बड़ा दर्द होता है 💘दिल में जब कोई दूर होता हैरात भर जगाती है उसकी यादें, बड़ा सताती हैं
शामिल हो तुम मेरी💙 जिंदगानी में कभीहोंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में 💢
कैसे ब्यान करूँ अल्फ़ाज़ नहीं है दर्द का मेरे तुझे अहसास नहीं हैवो पूछते हैं मुझे क्या दर्द है, दर्द ये है की तूं मेरे पास नहीं है
चलो माना तुम्हें चाहने की भूल कर बैठे हैं हम,पर रोज रोज याद आने की भूल क्यूँ करते हो तुम
नज़रों से दूर रह कर भी किसी की यादों में रहनाकिसी के पास रहने का ये तरीका अच्छा है
कई बार डूबना चाहा उसकी झील सी निगाहों मेंवो नज़रे झुका लेते है मुझे डूबने भी नहीं देते
मुहब्बत की सजा न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये,हर सांस मे समाये रहते हो. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये
सौदा कुछ ऐसा किया है, तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से.या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता
ये कैसा अनजान सफर हैं, इसकी शुरुवात भीतुम हो, और इसकी मंजिल भी तुम ही हो।
Beautiful love shayari in hindi
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती
पलकों में कैद कुछ सपने हों
कुछ बेगाने और कुछ अपने हों ,
न जाने क्या कशिश है तेरी आँखों में
तुम पराए हो के भी कितने अपने हो
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की
और कोई चाहत नहीं इस दीवाने
की 'शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा
से है क्या जरुरत थी तुम्हे
इतना खूबसूरत बनाने की
उनकी याद मे सब कुछ भुलाए बैठे हे
चिराग खुशियों के बुझाए बैठे हे
हम तो मरेंगे उनकी बाहो मे
ये मौत से शर्त लगाए बैठे हे
मैं तुझसे मोहब्बत की 😱तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी बजहा से
तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..
जिंदगी में किसी का साथ काफी है
हाथों में किसी का हाथ काफी है
दूर हो यां पास कोई फरक नहीं पड़ता
प्यार का तो बीएस अहसास काफी है
बफाओं में मेरी इतना असर तो आए
जिन्हे ढूंढ़ती हैं नज़रें वो नज़र तो आए
हम आ जायेंगे पलक झुकने से पहले
आपने याद किया ये खबर तो आए
उन्होंने प्रोपोज़ किया, हमनें नज़रे झुका ली,
कुछ यूँ ही हमारी love story शुरू हुई थी
इन्हे भी पढ़ें:-
Best Love shayari in Hindi for girl friend with photo ,मुहब्बत शायरी फोटो डाउनलोड love shayari ki images HD ,pyar wali shayari in hindi IMAGE ,romantic pyar bhari shayari collection.