Instagram Emotional Shayari इमोशनल शायरी

Instagram Emotional Shayari

Emotional Shayari


सकून मिला करता था 
जिसकी आवाज़  से मुझे😰
आज उसके अल्फ़ाज़ों ने 
😭मुझे अंदर से मार दिया 


दिल तोड़ने के लिए 
जरुरत नहीं पत्थरों की
दिल तो अक्सर टूटते हैं
लफ़्ज़ों की चोट से 😥 

 

एक खवाहिश थी के 
ज़िन्दगी तेरे साथ गुजरे 
एक खवाहिश है तुमसे 
अब उम्र भर सामना न हो 

 

या रब ख्याल ऐ यार से 
😭तुन मुझको पनाह दे
मैं तुझको भूल जाता हूँ 
उसके ख्याल में 😥


मेरी चाहतों की शाम 
हसीन हो जाये
मैं तुम्हे मांगू और हर तरफ से
अमीन हो जाये  

 

ये दुनिया गम तो देती है 
😯शरीक ऐ गम ही लेकिन
किसी के दूर जाने से 💔
मोहब्बत काम नहीं होती  


तुझे रोज़ देखु करीब से
मेरे शोख भी हैं बड़े अजीब से
मैं बहुत ही खुश हूँ जोड़ कर
नसीब अपने तेरे नसीब से  

 

emotinal shayari in hindi


एक आदत सी हो गयी मुझे 
तुम्हे हर पल याद करने की  


तेरे प्यार से है ज़िन्दगी में रौनक
इस लिए अपनी नहीं 
तेरी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं 


क्या कशिश थी उसकी आँखों में 
मुझसे मेरा दिल लड़ पड़ा 
मुझे सिर्फ वही चाहिए 


तेरी एक झलक पाने के लिए
खुश किस्मत है वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं  


तू लाख बेवफा है 
मगर सर उठा के चल
दिल रो पड़ेगा तुझे
पशेमान देख कर  


तेरी मासूम निगाहों के 
तक़द्दुस की कसम 💝
दिल ने क्या रूह ने भी 
सिर्फ तुझे ही चाहा है 


आज गुजरे 💔जो तेरे शहर से 

तो बहुत रोना आया😭

कुछ भी तो नहीं बदला 

😥वहां एक तेरे सिवा 


हमें पता है के तुम कहीं 

और के मुसाफिर हो

हमारा शहर तो 

यूँ ही रास्ते में आया था 


इतनी हिम्मत नहीं के 💚

हाल ऐ दिल सुना सकूँ अपना

❤जिसके लिए उदास हूँ वो 

महसूस कर ले तो काफी है 


दिल करता है 

तुझे जी भर के देखूं

मगर मसला ये है 

जी भरेगा कब  


बदनाम करते हैं लोग 

जिस के नाम से हमें

कसम खुदा की उसको 

जी भर के देखा भी नहीं मैंने  


कभी पढ़ तो सही मेरी आँखों को 

यहाँ दरिया बहता है मेरी मोहब्बत का  

 

इमोशनल शायरी


वक़्त मिले तो कभी कदम रखना 

मेरे दिल के आंगन में जाना

हैरान रह जाओगे मेरे दिल में

अपना मुकाम देख कर  


चूम कर उसने मेरे

कफ़न को क्या खूब कहा

नया कपडा क्या पहन लिया 

अब देखते भी नहीं  


उससे कहना मेरी सजा में 

थोड़ी कमी कर दे जाना

आदि मुजरिम नहीं हूँ 

गलती से इश्क़ हुआ था 

 

hindi emotional shayari


मेरी उदासियाँ तुम्हे कैसे नज़र आएंगी

तुम्हे देख कर तो मैं मुस्कुराने लगता हूँ  

 

वो मेरे दिल का 

पसंदीदा शख्स है

उसके जीकर पर तो

रूह भी मुस्कुराती है 


बात ये नहीं के तेरे बिन जी सकते

बात ये है के तेरे बिना जीना नहीं चाहते 


इस तरह याद आकर 

बेचैन न किया करो

एक ही सजा काफी है 

के पास नहीं हो तुम   

 

Emotional Shayari in Hindi


 माना के तुमसे दूरियां बढ़ गयी 

मगर तुम्हारे हिस्से का वक़्त 

आज भी तनहा गुजरते हैं 


तुझे किसने कहा अनजान बन के आया कर

मेरे दिल के आईने में मेहमान बन के आया कर

इक तुझे ही तो बख्शी है दिल हकूमत जाना

ये तेरी सल्तनत है तू सुल्तान बन के आया कर 


सारी खुशियां मिला के देखि हैं

सारी खुशियां मिला के देखि हैं

तेरे जाने का गम ज्यादा है 


तुम मिल सको तो मिल लेना

कुछ कह सको तो कह लेना

मैं जी नहीं पाया जुदा होके तुमसे

तुम जी सको तो जी लेना 


हमें नहीं कबूल किसी 

ओर से तेरा तालुक जाना

नफरत भी कीजिये तो 

सिर्फ हमसे कीजिये  


हमें शोक है 

तुमसे गुफ्तगू का 

वरना वक़्त तो हम 

खुद को भी नहीं देते 


तुम खुशनसीबी हो मेरी

मेरे सर का ताज हो तुम

तुम्हारा मुक़ाम 

सबसे अलग है मेरे लिए 

 

तुम ढूंढ़ते फिरोगे उजड़े रिश्तों में 

वफ़ा के खजाने दोस्त

तुम मेरे बाद मेरे हम 

नामो का भी एहतराम करोगे 


मेरी जिंदगी के राज में एक राज तुम भी हो

मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो

तुम क्या हो मेरे कुछ हो या कुछ भी नहीं मगर 

मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश तुम भी हो 


हकीकत में हकीकत है 

हकीकत को खुदा जाने

मेरे दिल में मोहब्बत है 

तेरे दिल की खुदा जाने  

 

emotinal shayari image download


दिल लगी होती तो भूल जाते तुमको

इश्क़ हुआ है नस नस में बेस हो तुम


कभी आओ तो दस्तक दो मेरे दिल पर

मोहब्बत पहले से काम हो तो शिकायत करना

मेरे दिल में उतर सको तो जाना लो

कितना मुश्किल है किसी से खामोश मोहब्बत करना    

 

शुक्र करो की "हमने".."आपसे".."मुलाकात" नहीं की....💞💞 नहीं तो आपकी "नजरों" को ही.."आपके".."खिलाफ" कर देते....💞💞

किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।..

 

तू मेरे गुनाहों का हिसाब मत लगाना, किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है,,,

 

💖🎈मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,😍 की खुदको उनके लिए निसार करदू करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी❤️ और अपना ये साल तेरे नाम करदू🕺💐 ||

 

सोच रहा हूँ कि दारू छोड़ दूँ। ..... पर ????? किसके पास छोड़ू। ... सभी दोस्त तो कमीने है मेरे। New year के पहले ही पी जायेंगे।

 

बदले नहीं हे हम बस जान गए हे दुनिया को न इश्क़ न गम देखो कितने खुश हे हम सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है  पापा की परियों का नहीं

 

मेरी कोई बुरी आदत नहीं है बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता हम अपनी औकात जानते है कहो तो आपकी याद दिला du

 

मेरी बदमाशी का अंदाज़ा तुम इस चीज़ से लागलो जब में  शरीफ था तब भी लोग मुझे बदमाश कह कर बुलाते थे

 

तेरा घमंड ही तुझे हराएगा मैं क्या हूँ ये तुझे वक़्त बताएगा  अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम  आएंगे आसमान खुद ही खाली हो जायेगा

 

मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है  मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ

 

में चुप हूँ कुछ वजह है जिस दिन बरस जाऊंगा  उस दिन तरस भी नहीं खाऊंगा

 

#मेरे_दुश्मन 👿मेरी_खुशियों 😊 को देख# नहीं_सकते, 👀 लेकिन #वो_लोग 👫 #मेरा 👦 कुछ #उखाड़ 😎 भी #नहीं_सकते ।।

 

#पगली👸🏻 तुझ से👆🏼 #महोब्बत 💏थी इस लिए 💁🏻‍♂तुझे #सर_आँखों 😍पर #बिठा 🤦🏻‍♂रखा था 😏  वरना✋🏻 तु #बहोत_ख़ूबसूरत🧝🏻‍♀ हे उफ़्फ़ इस👎 #भ्रम मे😂 तो मत 🙅🏻‍♂ही रहना 😎


✍#दुसरो_पे??#_जलने_वाले??☝#_हम_नहीँ. #और_हम_😍#पे_जलने_वाले_💥#लोग_कम_☝नहीँ..

 

😎‬: जैसे☝#sher ?? की #आहट 👣 #जंगल_हिला 🌳 देती है, 🔥 #वैसे 😎 ही हमारी #entry 📝#लोगों 👥 की #औकात दिखा देती है

 

#सपने 😍 हमेशा #बड़े_देखो, 😎 #सोच 😌 तो लोगों 👫 की छोटी! 👌 #है_ही

 

ज़िद्दी हु गुस्से वाला हु बद्तमीज़ हु बेपरवाह भी हु  लेकिन मेने कभी किसी को धोखा नहीं दिया

 

कुछ देर की खामोशी है फिर कानो मैं शोर आएगा ,  तुम्हरा तोह सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा

 

लोगो से डरना छोड़ दो इज़्ज़त खुदा देता है लोग नहीं

 

अपने दिल में मेरे लिए नफरत रखने वालो बताओ क्या उखड लोगे

 

फ़र्क़ बहुत हे तेरे और मेरे में , तुमने उस्तादों से सीखा है , मैंने हलातो से सीखा है

मेरा तो एक ही उसूल है प्यार हद से ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा

 

जिगर बड़ा था इसलिए टकराने आ गए , जो हमे नहीं जानते उन्हे भी तोह पता चले के जंगल में शेर पुराने आ गए

 

सीने में जिगर रखना पड़ता है छोटे हाथ में घोडा रखने से हर कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता

 

दुनिया का उसूल है जब तक काम है तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है

 

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त तेरी  बंदूक से ज़ादा लोग हमारे नाम से डरते है

 

हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास  जान लो सीधा चेहरा इतिहास गहरा

 

शायद कुछ लोग भूल गए है अपनी औक़ात लगता है फिर मैदान में आना पड़ेगा

 

फर्क तोह अपनी अपनी सोच मै है जनाब वरना दोस्ती भी मोहब्बत सेह कम नहीं होती

 

जो गया उसे जाने दो प्यार ही तो था कहीं और से आने दो

 

जो मेरा होता है उस पर किसी का हक़ तो क्या नज़र तक बर्दाश्त नहीं करती मै

 

औकात की बात न करो अगर दिखा दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा

 

हमको तोह सब ही पसंद करते है, अब क्या सबके हो जाए हम

 

जैसे तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं और जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते

 

सुन बे खजूर वक़्त की बात है आज तेरा है कल मेरा होगा और जब मेरा होगा तोह सोच तेरा क्या होगा

 

खामोश ही रहने दो मुझे यकीन मनो में जवाब बहुत बुरा देता हु

 

तुम सिर्फ मेरे हो अब इससे प्यार समझो या क़ब्ज़ा

 

हाँ मै बदल गयी हूँ अब मै जाने वालो को रास्ता देती हूँ वास्ता नहीं!!

 

आज कर लिया खुदसे ये वादा नहीं चाहेंगे किसीको उस्सकी औक़ात सी ज़्यादा.

 

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं.. इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..

 

आँख से गिरे आसू और नज़रो से गिरे लोग.. कभी नहीं उठा करते..

 

कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से.. जब हम करेगे तो बेहिसाब करेगे..!

 

जो उड़ने का शोंक रखते है, वो गिरने का खौफ नहीं रखते..

 

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है |

 

फैसले सबके होंगे हुज़ूर , बस ज़रा सही वक्त तो आने दीजिये

 

रिश्ते उन्ही से बनाओ, जो निभाने की ओकात रखते हो..

 

मेरे होने का असर तुम पर ..मेरे ना होने के बाद दिखेगा ..!!

 

अब मैं जब भी आऊंगी बस याद ही आऊंगी...!!

 

कौन कब किसका और कितना अपना है ..यह सिर्फ वक़्त बताता है


 sad shayari hindi

1

ऐ हुसन वाली ये दिल क्यों जोड़ा 
ये तीर क्यों छोड़ा नज़र की कमान से 
मैं तो मर जाऊंगा तेरी इक मुस्कान से 
2
नज़रों का शर्माना भी एक अदब और 
नज़रों से सब कह जाना भी गजब है  
3
सोने जा रहा हूँ मैं , तुझे ख्वाब में 
देखने की हसरत लेकर
दुआ करना कोई जगा न दे मुझे
तेरे दीदार से पहले 
4
जिस तरह संभल कर रखते है पत्ते 
शबनम की बूँद को 
उससे ज्यादा महफूज़ और ख़ास 
रखना चाहते है हम अपनी 
महबूब को 
5
आदत बदल सी गयी 
वक़्त काटने की 
अब हिम्मत नहीं होती 
अपना दर्द बाटने की 

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले

 

हमारे जीने का अलग अंदाज़ है एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है

 

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से  प्यार करते हो

 

सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता है यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है

 

दुश्वार काम था ग़म को समेटना मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया

 

तजुर्बा कहता है मोब्बत से किनारा कर लूं दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं

 

 ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती

 

वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे

 

यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है

 

हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया

 

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।

 

एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए

 

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

 

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और जान  आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी नीलाम  कर दी

 

ठंड की रात भी दुशाला ओढ़ रही थी चांदनी का कुहरे के साए में ये चांद की मोहब्बत थी जो पाकीज़ा बनकर धरती पर उतरी थी

 

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,  पर कभी खत्म नही हो सकती

 

यूं तो फरिश्तों ने भी एक फ़रिश्ते का साथ छोड़ दिया अजीब इतेफाक था उसको भी किसी से ‘इश्क़’ हुआ था।

 

राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको, दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत, नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर, यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत।

 

सपने से एक दिन बाहर आयेगी वो.. तेरी नींद चैन सब चुरा जायेगी वो.. संभालकर रखना अपना दिल ये दोस्त.. वरना ये भी कभी अपना बना जायेगी वो

 

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखती हूं, मुझे हर बार होती है

 

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है

 

सुकून मिलता हैं जब उनसे बात होती है, हजार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ मेरे लिये वही पल पूरी कायनात होती है..

 

गुलाब के फूल को हम कमल बना देते, आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते, आप ही हम पर मरती नहीं वरना आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।

 

कभी हसा देते हो, कभी रूला देते हो, कभी कभी नींद से जगा देते हो,

 

अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा -ए-गम किससे कहें या चुप हें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें

 

मगर जब भी दिल से याद करते हो, कसम से ज़िदगी का एक पल बढ़ा देते हो.

 

इस बेनाम से रिश्ते को निभा जाओ किसी दिन, जो मिल जाये फुरसत तो पास आओ किसी दिन, मिलता है सभी को सब कुछ ये सुना है, मुझे तो फ़कत तुम ही मिला जाओ किसी दिन.

 

ऐसा कुछ कर कि तेरी आँखों में खो जाऊं, ऐसा कुछ कर कि तेरी बाहों में से जाऊं कर अपनी मोहब्बत का जादू कुछ ऐसा कि में सब भुला कर तेरी हो जाऊं..

 

Emotional love Shayari in hindi

जब ख़ामोस आँखों से बात होती है.. ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है.. तुम्हारे ही ख्यालों में खोया रहते हैं.. पता नहीं कब दिन कब रात होती है..

 

तुझे चाहते हैं बे-इन्तहां, पर चाहना नहीं आता ये कैसी मोहब्बत है, कि हमे कहना नहीं आता. ज़िदगी में आ जाओ हमारी ज़िदगी बन कर.. के तेरे बिन हमें ज़िदा रहना नहीं आता..

 

मेरी सुबह तुम बन के आते हो, सूरज की तुम रोशनी बन के आते हो, होता है एक प्यारा सा एहसास लगता है जैसे मेरी खुशी तुम बन के आते हो..

 

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो

Post a Comment

Previous Post Next Post