prerak vichar maha purushon ke anmol vachan ,motivational thoughs in hindi ,jeevan me kamyav hone ke liye anmol vicharo ka khjana
![]() |
आप अपना लक्ष्य तब तक तय नहीं कर सकते,
जब तक आप अपना आराम का स्तर नहीं छोड़ सकते
.
.
बुरे आदमी के साथ भी भलाई करनी चाहिए,
कुत्ते को रोटी का एक टुकड़ा डालकर
उसका मुंह बंद करना ही अच्छा है
.
.
कोई भी चीज़ अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शोंक अपने आप कम हो जायेंगे
मित्र वो है जिसके शत्रु वही है,
जो आपके शत्रु है
.
.
किसी को हरा देना बहुत आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल
.
.
ऐसा जीवन जियो कि अगर,
कोई आपकी बुराई भी करे तो
कोई उस पर विश्वास ना करे
.
.
कभी इंतज़ार मत करिए,
सही समय कभी नहीं आता है
.
.
प्रत्येक असफलताओं के पीछे
अक्सर सफलता आपकी राह देख रही है
.
.
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलती है
.
.
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत
.
.
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले
.
.
अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
.
.
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है
.
.
अपनी स्वयं की क्षमता से काम करो,
दूसरों पर निर्भर मत रहो
.
.
छोटे-छोटे रोज के सुधार, ‘
आश्चर्यजनक’ परिणाम की ओर ले जाते है…!
.
.
कद इतना छोटा रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें,
और मन इतना बड़ा रखिए कि जब
आप खड़े हो जाऐं तो कोई बैठा न रहे
.
.
उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता,
जिसके पास सब्र की ताकत है
.
.
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट कर चलिए,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है
.
.
आँसुओं का Connection दिल से होता है ,
दिमाग से नहीं
.
.
पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है
.
.
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं
जो आपकी जि़न्दगी बदल सकता है,
तो आप खुद के चेहरे को आइने में देखिए
.
.
समय ना लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा आपका क्या करना है
.
.
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन,
और विश्वास सबसे अच्छा संबंध
.
.
धोखा देने में भले ही बल हो,
लेकिन प्यार वो बल है जिसमे आज भी हल है
.
.
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए
.
.
भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है,
जरुरी नहीं वो सही है, अपने रस्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता
.
.
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये,
जब तक हम खुद पर विश्वास नहीं करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नहीं कर सकते
.
.
समय सबके समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय दीजिये
.
.
जिस तरह एक मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती,
वैसे ही पुरुष आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं रह सकते
.
.
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता है
.
.
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है
.
.
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं,
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते है
.
.
ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है,
पूरे होते ही बदल जाती है
.
.
जिन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है
Post a Comment