Bhukam Par Shayari | Earth Quake Shayari In HIndi | earth quake shayari | भूकंप पर शायरी हिंदी में
ऐ खुदा महफूज़ रखना
इस भूकंप से उन्हें
जिनके दिल में हम रहते हैं
और जो हमारे दिल में रहते हैं
न हिन्दू दिखा
न मुसलमान दिखा
घर से भागता
हर इंसान दिखा
नाज़ां बहुत थे अपनी
तरक़्क़ी पे सभी लोग
क़ुदरत की एक
झपकी ने औक़ात बता दी
कुदरत से छेड़खानी
की सजा मिल रही है
संभल जा इंसान, ये धरती
यूं ही नहीं हिल रही है
मशरूफ़ थे सब
अपनी अपनी दीवानगी में
जरा भूकंप क्या आ गया
सबको खुदा याद आ गया
ये भूकंप ये जलजले
यूँ ही बे सबब नहीं आते
ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई
दीवाना तड़पता होगा
Bhukam Par Shayari, Shayari on Earth quake
Post a Comment