Sawan somwar wishes in Hindi - English, सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो 2024, Sawan somwar Shayari status images happy Sawan somwar Shayari photo Happy Sawan 2024 Wishes , Images, SMS, Quotes, Greetings, Messages, Shayari, shiv Shankar bhagwan Shayari. सावन माह के पहले सोमवार की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत शुभ कामनाये इस अवसर पर आपके उपलोड की जा रही है बेस्ट स्वान माह शायरी स्टेटस इमेजेज
Happy sawan somvar wishes
दोनों हाथों को जोड़करशिव को करूँ प्रणामहर पल शिव का ध्यान धरसफ़ल हुए मेरे सब काम.
शमशान की राख देख मन मेंएक ख्याल आयासिर्फ राख होने के लिए हर इंसानज़िन्दजी में कितनी बार जलता है
भटक भटक के ये जग हारासंकट में कोई दिया ना साथसुलझ गई हर एक समस्याभोले बाबा ने जब पकड़ा हाथ
पैसा नहीं है मेरी जेब मे
सिर्फ भोले बाबा की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की कायामिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया!
फर्क है आपके और हमारे संसार में,आपका संसार माया जाल हैऔर हमारा संसार महाकाल है।
मिलती है तेरी भक्तीमहादेव बडे जतन के बादपा ही लूँगा तुझेश्मशान मे जलने के बाद
अगर महादेव देतो कोई छीन नहीं सकता,अगर वह छीन ले तोकोई दे नहीं सकता
मैं राजनीति तो नहींजानता महादेवलेकिन मेरी सरकारआप हो
जब हम अपनी चिंता कोचिंतन में परिवर्तित कर देते हैंतब ईश्वर हमारे कष्टों कोआशीवाद में परिवर्तित कर देता है
.
आओ आज हम सब मिलकरभगवान शिव का नमन करें,उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।सावन सोमवार की शुभकामनाएं
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर सुबह की शुरूआत
शिव के नाम से हो जाए
यारो, फिर तो पूरा दिन
मन को आराम हो जाए
आशुतोष तू अपना जलवा दिखा देसबकी ज़िंदगी को अपने नूर से सज़ा देमेरे दिल की यही दुआ है मालिकइस मेसेज को पड़ने वाले के सपनेहक़ीक़त बना दे
चाहतों की महफ़िलतो हर कोई सजाता हैं,मगर पूरी उसकी होती हैंजिसके सर पर भोलेनाथका हाथ होता हैं
नशा चढे श्री मंहाकाल के प्रेम काबिसरे तन मन का भानसुख दुख की चिन्ता नहीहर पल रहे आपका ध्यान
भरोसा रख महाकाल पर
अभी तेरा इम्तिहान जारी है
समय आने पर बाबा खुद ही
कहेंगे चल बेटा अब तेरी बारी है
ॐ नमः शिंवाय.उसीने ने जगत बनाया हैंकण कण में वो ही समाया हैंदुःख भी सुख सा बीतेगासर पे जब शिव का सायाहर हर महादेव
सूरज जब पलकें खोले
मन ॐ नमः शिवाय बोले
मुझे अंधेरों से क्या डर
मेरे रक्षक है बाबा भोले
डुबो दे यां बचा ले
सब तेरे हाथ है
मैं क्यों डरूं तुफानो से
जब भोला मेरे साथ है
झोली उनकी खुशिओं सेभर जाती हैजिनके दिल में महादेवकी भगति बस जाती है
Wish u all people a happy andholy shravan maasMay the lord shiv bless youAll with your positive wishesand goods to other
Sawan somwar wishes in hindi
प्रभु की ज्योति से नूर मिलता हैजो भी जाता है 💧उनके के द्वारउसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है
भक्ति में है शक्ति, यारो
शक्ति से संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
आज उनका त्यौहार है
बागों में फूल ,फूलों की बहारमुबारक 💥हो आपको,पावन सावन का ये त्यौहार
एक बेलपत्र एक फूल
एक लोटा जल की धार
बस इतना ही अर्पण कर दे जो
भोले बाबा कर दे उसका उद्धार
गरीब हुँ मगर खुश हुँ,क्योंकि संसार के मालिकआशुतोष के साथ रहता हूँॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की शुभकामनाएं सन्देश
ना किसी अभाव मे जीते है नाकिसी के प्रभाव मे जीते हैमहाकाल के भक्त है हम,सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
चिंता नहीं हैं काल कीबस कृपा बनी रहे महाकाल की
समेट लो सारी खुशियांअपनों का साथ और प्यारइस पावन अवसर परआप सब को भोले शिव का प्यार
Bhagwan shiv shayari
जब सुकून न मिले,
दिखावे की बस्ती मे
तब खो जाना भगवान्
शिव की भगति मे
हर किसी को अपने ज्ञानका तो अभिमान होता है,मगर अपने अभिमान काज्ञान नहीं होता।
इत्र से कपड़ों को महकानाबड़ी बात नहीं, मज़ा तो तब है जब मेरेकिरदार से आशुतोष खुशबु आये
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम हैभक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम हैशिव जी की जिसने दिल से है की पूजाशंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था,मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम हैछोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम परअब किनारे लगाना तेरा काम है
चेहरा है तेरा गोरा,और होठ हैरंग लाल का,,झांसे में नही आऊंगा,क्योंकिभक्त हूँ बाबा महाकाल का।
आता हूँ महाकाल दर पे तेरे,अपना सर झुकाने को.सौ जन्म भी कम हैभोले,एहसान तेरा चुकाने को
Sawan Somvar shayari
सारा जहाँ है जिसकी शरण मेनमन है उस शिव के चरण मेबने उस शिव के चरणो की धूलआओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल.
हे मेरे महाकाल तुम्हारे होगें
चाहने वाले बहुत इस कायनात में
मगर इस पागल
की तो कायनात ही तुम हो
Sawan somwar Shayari photo
Sawan somwar Shayari wishes
Post a Comment