Raksha Bandhan wishes in hindi

 Raksha Bandhan wishes in hindi  रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के आपसी प्रेम और एक संकल्प के साथ ढेरों खुशियां लाता है। इस त्यौहार में बहने अपने भाई की कलाई पर एक पवित्र धागा बांधती है जो उनकी लम्बी उम्र की कामना के लिए होता है। और भाई इस पवित्र बंधन को बहनो की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाते है .राखी एक पवित्रता का प्रतीक होते हुए बच्चों में मिठाइयों  और स्वादिष्ट व्यंजनों का त्योहार है।


happy raksha bandhan


Raksha Bandhan wishes in hindi


राखी के शुभ अवसर पर शायरी
राखी  का  दिन  बहुत  ही  ख़ास  हैं ,
तेरे  सुखों  की  खातिर  ओ  बहना 
तेरा  भैया  हमेशा  तेरे  पास  है 
Happy Raksha Bandhan सिस्टर

 

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
हैप्पी रक्षा बंधन  image 2023
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!

मेहदी रोली कगन का आविष्कार नही होता
रक्षाबंधन भैया दूज का त्योहार नही होता
वह घर सूना रह जाता इस दुनिया मे
जिसके घर मे बेटी का अवतार नही होता!

आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। 

 

happy raksha bandhan


सब से अलग हैं मेरा  भैया सब से प्यारा है मेरा भैया
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी प्यारा  हैं मेरा भैया

 

happy raksha bandhan

Raksha Bnadhan status

1.फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है… Happy Raksha Bandhan

2. जिंगल बेल जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे, हे ऊपर वाले मेरे भाई को थोड़ी अकल दे… Happy Raksha Bandhan Bhai

3. लड़कियों की इज़्ज़त किया करो क्यूंकि उनकी बेइज्जती करने के लिए उनके भाई ही काफी हैं…Happy Raksha Bandhan

4. लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं…Happy Raksha Bandhan

5. खुशनसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है…Happy Raksha Bandhan

6. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा… Happy Raksha Bandhan

7. आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..Happy Raksha Bandhan

8. साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार। भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार Happy Raksha Bandhan

9. चाहे कुछ भी कह लो यह रिश्ता बहुत खास होता है… Happy Raksha Bandhan

10. मेरे भईया, मेरे चँदा मेरे अनमोल रतन हैपी रक्षा बंधन…!!

11. भाई-बहन की यारी सबसे प्यारी…Happy Raksha Bandhan

12. कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है…Happy Raksha Bandhan

13. होली कलरफुल होती है, दिवाली लाईटफुल होती है और राखी है जो पावरफुल रिलेशनशिप होती है…Happy Raksha Bandhan

14. जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो, लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए… Happy Raksha Bandhan

15. राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था, भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,

बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “


Raksha Bandhan par shayari  रक्षा बंधन शायरी 

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
 खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने, 
आया ये राखी का त्यौहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

अपनी दुओं में जो, बहन का ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार

बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
 मां का डांटना, वो पापा का प्यार लुटाना,
पर एक चीज़ जो इन सब से खास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

happy raksha bandhan

कितना सुन्दर कितना प्यारा
ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
.
happy raksha bandhan
happy raksha bandhan
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने