हमारी वेबसाइट से आपको सबसे खूबसूरत लव शायरी, दोस्तों शायरी , हिंदी शायरी और poetry in hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन मिलेगा. जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
लिख दूँ तो लफज हो तुमसोच लूँ तो ख्याल हो तुममांग लूँ तो मानत हो तुमऔर छह लूँ तो मुहबत हो तुम
तुम्हारी यादों से यु नाता नहीं थायूँ तो उमर गुजरी है तुमसे पहले भी तनहा मेरीमगर पहले अकेलापन हमें यु सताता नहीं था
कुछ हंस कर बोल दोकुछ हंस कर टालपरेशानिया तो बहुत हैकुछ बक्त पर डाल दो
बुराई वही करते हैजो बराबरीनहीं कर सकते
नज़र कुछ नहीं बसआपका दीदार मांगती हैजिंदगी अपने लिए कुछ नहीं बसआपके लिए दुआ हजार मांगती है
काश ये मुहबत भी तलाक की तरह होतीतुम मेरी हो तुम मेरी हो तुम मेरी होकह के तुम मेरी हो जाती
बस एक बात सीखी है जिंदगी मेंअपनों के करीब रहना है तो रहोअपनों को करीब रखना है तोबात दिल पर मत लो
इक तूने ही मुझे अपना न समझाजमाना आज भी मुझेतेरा दीवाना कहता है
तेरी मुहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिनजी करता है उमर भर तेरा इन्तजार करू
कितनी आसानी से कह दिया तूनेजा अब मुझे भूल जासाफ़ साफ़ कह देतेबहुत जी लिए जाओ अब मर जाओ
प्यार तो सिर्फ प्यार हैक्या पूरा क्या आधादोनों की चाहत बेमिसाल हैक्या मीरा क्या राधा
बहुत दूर है मेरे शहर से तेरा शहरफिर हवा के हर झोंके से तेरा हाल पूछते हैयादें बनकर जो रहते हो साथ मेरेतेरे इस अहसान का सो बार शुक्रिया
बस यही दो मसले जिंदगी भर न हल हुएन नींद पूरी हुयी न ख्वाब मुकल हुएबक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होतासब्र ने कहा काश थोड़ा और बक्त होता
तेरे बिना जीना मुश्किल हैये तुझे बताना और भी मुश्किल है
मेरी मुहबत की न सहीमेरे सलीके की दाद देतेरा जीकर रोज करते हैतेरा नाम लिए बगैर
जिस दिन पहचान जाओगे तुममेरी मुहबत कोरोओगे बहुतअपनी बेरुखी याद कर के
हम से कोई गिला हो जाये तो सॉरीआप को याद न कर पाए तो सॉरीवैसे दिल से आप को भूलेंगे नहींपर हमारी धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी
मरने वाले तो एक दिन मरते हैंरो वो मरते है जो किसी सेबेपनाह मुहब्त करते है
आज बहुत दिनोंबाद देखा उसेदिल तो नहीं भरापर आंखे भर आयी
कमाल का ताना दिया आजमंदिर में भगवन नेरोज मांगने ही एते होकभी मिलने भी आया करो
दुश्मन बनाने के लिए जरुरी नहींकी सब से लड़ा जायेआप थोड़े कामयाब हो जाओवो आपको खिजरत में मिल जाएँगे
नींद आये या न आयेचिराग बुझा दिया करोयु रात भर किसी का जलनाहमसे देखा नहीं जाता
जिसका नाम है मुहबतवो तो कैद है यारोउम्र गुजर जाती हैसजा पूरी नहीं होती
जिसके सपनो में मैं रोज आया करता थाआज वो मेरे लिए एक सपना बनकर रह गयी
फुर्सत मिले तो आनाकभी दिल की गलिओं तकहम ढकने में अपनीतुम्हारा नाम सुनाएंगे
इन्तजार तो प्यार में वही कर सकता हैजिसने प्यार दिल से किया हो
किन लफ्जो में लिखूंमैं अपने इंतज़ार कोबेजुबान सा इश्कख़ामोशी से तुम्हे ढूढ़ता है
तोडना था तो सांसे तोड़ जातेसिर्फ दिल तोड़ कर क्या मिला
तुझको खबर नहींपर एक बात सुन लेबर्बाद कर दिया तेरेकुछ दिनों के प्यार ने
कुछ इस तरह बस गए हो रग रग मेंखुद से पहले अहसास तुम्हारा होता है
मुहबत साथ हो ये जरुरी नहींमुहबत जिंदगी भर हो ये जरुरी है
एक बात पूछीं क्यों चले जाते हैंकुछ लोग दिल तोड़ कर
मुझे इशक तेरी हर बात से हैजैसे सूरज को सुबह सेऔर चाँद को इश्क रात से है
जब लोग आपसे मुकावला नहीं कर सकतेतो वो आपसे नफरत करने लग जाते है
सबका दिल रखने मेंअक्सर अपना दिल टूट जाता है
"ख़ुशी मिली है न सके , ग़म मिला रो न सके ,ज़िन्दगी का एहि दस्तूर है ,जिसे चाहा उसे प् न सके ,और जिसे पाया उसे छह न सके
Post a Comment