Morning Suvichar In Hindi सुपरभार सुविचार

 सुविचार का सार यह है कि जीवन में सकारात्मक सोच और कर्मों की महत्ता को पहचानो। नजर सिर्फ उन चीज़ों पर रखो जो तुम्हारे लक्ष्य के करीब ले जाएं, न कि उन पर जो तुम खो चुके हो। जीवन में अपने कर्मों से इंसान महान बनता है, और मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल जरूर हासिल होती है। धैर्य और संयम बनाए रखना ज़रूरी है, क्योंकि सही समय पर मेहनत का फल मिलता है।

ये सुविचार इस बात पर जोर देते हैं कि रिश्तों में भावनाओं का सम्मान और विश्वास होना चाहिए। अगर हम दूसरों के साथ प्रेम और करुणा का व्यवहार करें, तो जीवन सरल और आनंदमय हो जाता है। जीवन की चुनौतियों को हमें अपने विचारों और कर्मों से परास्त करना होता है।

समय और परिस्थितियों के साथ संघर्ष करते हुए भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि जितनी कठिन चुनौतियाँ होती हैं, जीत उतनी ही शानदार होती है।

Morning Suvichar In Hindi


अपनी नजर सिर्फ उसी चीज़ पर रखो जिसे

तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!


ये दुनिया है यहाँ सबको सब कुछ नजर आता है,

सिवाय अपनी गलतियों के!


दो तरह से देखने से चीज़े छोटी नजर आती है,

एक दूर से और एक गुरुर से!


जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,

उसने अपने आप को जान लिया!


समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,

जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!


जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,

जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है!


उबाल इतना भी ना हो की खून सुख कर उड़ जाए,

धैर्य इतना भी ना हो की खून जमे तो खौल भी ना पाए!


यह मत मानिए की जित ही सब कुछ है,

महत्वपूर्ण यह है की आप किस उदेश्य के लिए जितना चाहते है!


भावनाओं को समझने के लिए शब्दों का साथ चाहिए,

और रिश्ता निभाने के लिए मन में विश्वास चाहिए।


दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं,

लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं आप अपना ख़्याल रखें।


जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए

और जो मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिए।


किसी का अपमान करने से पहले एक बार अवश्य सोचना चाहिए,

उसके स्थान पर यदि आप होते तो कैसा लगता।


ज़िंदगी वही है जो हम अभी जी रहे हैं,

कल जो जिएंगे उसे उम्मीद कहते हैं।


कौन बताता है भला समंदर का रास्ता नदी को,

जिन्हें मंज़िल पानी होती है वो सुझाव नहीं लेते।


हमारा भाग्य हमारा भविष्य बताता है,

परन्तु हमारा कर्म हमारा भविष्य बनाता है।


जितना संघर्ष कठिन होगा,

जीत उतनी शानदार होगी।


किसी से मोह इतना ना करें कि बुराइयाँ ना दिखें

और घृणा इतनी ना करें कि अच्छाइयाँ ना दिखें।


आसान नहीं है मंजिल को पाना कामयाबी अभी दूर है,

पर मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल मिलती जरूर है।


उम्मीद रखना ऊँची उड़ानों की छांव में ना खो जाना तुम,

ठोकरों से सीख लेना ज़रा सफर जारी रखना तुम।


कुछ दूरी चलना ही तो है

लक्ष्य तक पहुंचना ही तो है

रास्ते में मुश्किलें भी हैं

पर साथ में हिम्मत भी तो हैं।


उम्मीदों की साख पर ही खिलता है फूल जीवन का

सफलता उनके ही चूमती है कदम जो छोड़ते नहीं हैं दामन आस का।


यूँ ही नहीं मिलती सफलता बहुत कुछ खोना पड़ता है

मेहनत और लगन के धागों को हौंसलों से पिरोना पड़ता है।


दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,

और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते!


सोच का ही फर्क होता है,

वरना समस्याएँ आपको कमजोर नहीं

बल्कि मजबूत बनाने आती है!


सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,

माथे के पसीने में होती है!


व्यक्ति अपने कर्मो से महान बनता है,

ना की अपने जन्म से!


किस्मत के पन्ने वही पलटता है,

जो दिन रात मेहनत करता है!


विश्वास वो ताकत है, जो उजड़ी हुई

जिंदगी में भी रोशनी भर देती है!


आसान नहीं है मंजिल को पाना कामयाबी अभी दूर है,

पर मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल मिलती जरूर है।


जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ 

लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.”


“कमाते रहो और तब तक कमाओ, 

जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”


“जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.”


“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी 

कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”


 “भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”


“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी 

कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.”


“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.”


” महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.”


“जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई 

टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”


“अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.”


“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”


” जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”


“यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं 

तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”


अगर मेहनत आदत बन जाए,

तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है


अन्न के कण और आनंद के क्षण,

कभी व्यर्थ न जाने दें, दोनो अमूल्य हैं


प्यार और सम्मान करने की क्षमता

अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

मनुष्य को ईश्वर का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है।


नफरत को हजार मौके दो कि वो प्रेम में परिवर्तित हो जाए,

लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो,

कि वो नफरत में बदल जाए


अच्छे संस्कार और अच्छा व्यवहार आपकी वह कमाई है,

जो जिंदगी भर आपके काम आती है।


कुछ रिश्ते परिभाषाओं में कैद नही होते,

पर होते बहुत ही अनमोल हैं


व्यवहार वह सीढ़ी है जिससे आप मन में

भी उतर सकते हैं और मन से भी


जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है,

जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है।


जीवन उसी का मस्त है जो स्वयं के कार्य में व्यस्त है,

परेशान वही है जो दूसरों की

खुशियों से त्रस्त है


जब किसी को देने के लिए कुछ न हो

तो उसे प्रेम और सम्मान दें

यही सबसे बड़ा धन है


गलती सिर्फ एक पल की ही होती है,

परंतु उससे होने वाले प्रभाव को

हम सारा जीवन महसूस करते हैं


एक अच्छी किताब कितनी भी पुरानी हो जाए,

उस के शब्द नही बदलते, 

अच्छे रिश्तों की भी यही खासियत है


जिंदगी में अगर बुरा वक्त नही 

आता तो अपनो में छुपे हुए गैर

और गैरों में छुपे हुए अपनो

का कभी पता न चलता


ढल जाती है हर चीज अपने वक्त पर

बस एक व्यवहार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नही होता


उम्मीद कभी हमें छोड़कर नही जाती,

जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़कर चले जाते हैं


जीवन के हर कदम पर, हमारी सोच,

हमारे बोल, हमारे कर्म ही, हमारा भाग्य लिखते हैं।


जिंदगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है,

लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता 

और भरोसा दोबारा नहीं मिल सकता।


किसी का भला करके देखो हमेशा लाभ में रहोगे,

किसी पर दया करके देखो,

हमेशा याद में रहोगे


सुख में न्यौता उन्ही को दिया जाता है,

जो दुःख में बिना बुलाए चले आते हैं


दुविधा और सुविधा जरूरत से ज्यादा हो तो,

दोनो ही खतरनाक हैं


जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,

लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं


हमारी सर्वोत्तम संपदा ज्ञान से भरा

मस्तिष्क नही बल्कि प्रेम से भरा हुआ हृदय है


आपकी हंसी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है,

इसे संजो कर रखिए।


प्रेम और करुणा जितना ही हमारे अंदर होगा,

हमारा जीवन उतना ही सुंदर होगा


दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो,

लेकिन नीद, आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही


यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं तो जिंदगी उत्तम है,

यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं,

तो जिंदगी सर्वोत्तम है


दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,

खुद को समझ लीजिए, सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा


भगवान से कुछ मांगना है

तो सद्बुद्धि मांगिए,

बाकी सब अपने आप मिल जायेगा।


ईश्वर देता उसी को है,

जो बांटना जानता है,

फिर चाहे वो धन हो या खुशी


रिश्ता चाहे कैसा भी हो

मन से होना चाहिए मतलब से नही


लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान

या तो दिल में उतर जाता है

या दिल से उतर जाता है


जीवन में किसी को परखने का नही,

सदा समझने का प्रयास कीजिए


मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,

मन में रखने से फासले हो जाते हैं


वाणी और पानी दोनो में छवि नजर आती है,

पानी स्वच्छ हो तो चित्र नजर आता है,

और वाणी मधुर हो तो चरित्र नजर आता है


जीवन में कभी,

किसी से अपनी तुलना मत करें,

आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं


श्रेष्ठता का आधार ऊंचे आसन पर नही,

बल्कि ऊँची सोंच पर निर्भर करता है


मेहनत का फल और समस्या का हल देर

से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।


समय का चक्र बहुत तेज चलता है,

इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें और ना ही अपने धन का


ज्ञान एक ऐसा निवेश है,

जिसका मुनाफा हमें जीवन के अंत तक मिलता है


जैसे हर रास्ते पर कुछ न कुछ परेशानी होती है,

वैसे ही हर परेशानी का कुछ न कुछ रास्ता होता है


जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है,

इन दो शब्दों में सारा सुख व्याप्त है


सोच का ही फ़र्क होता है, वरना समस्याएं

आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं


प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है

और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है


अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो

और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो


रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है

और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है


गुस्से में कभी गलत मत बोलो,

मूड तो ठीक हो ही जाता है, पर बोली हुई बातें वापस नही आती


परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं

उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं


जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं,

पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,

और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है


गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है

जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,

लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना


किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा

की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है


सही फैसला लेना काबिलियत नही है,

फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है


जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती

ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते

शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा


संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता है,

इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए


रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही

करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।


वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,

सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा


जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,

वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं


पढ़ो लिखो लड़ो हँसो रोओ कुछ भी करो,

लेकिन जो सपना देखा है हर हाल में उसे पूरा करो


असल में वही जीवन की चाल समझता है

जो सफर में धूल को गुलाल समझता है


दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं

लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान ज़रूर देते हैं


अनुमान गलत हो सकता है

पर अनुभव कभी गलत नही होता,

क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है,

और अनुभव हमारे जीवन की सीख है


दुख की घड़ी में बिल्कुल मत डगमगाए क्योंकि,

जिस प्रकार मौसम आते जाते रहते हैं,

उसी प्रकार सुख दुःख आते जाते रहते हैं


अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,

क्योंकि आपकी मंज़िल की अहमियत 

जितना आप जानते हो उतनी और कोई नही जानता।


मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे,

दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करे,

रिश्ता ऐसा रखो की उसका अंत न हो


प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,

क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते


जो सुख में साथ दे, वे रिश्ते होते हैं

जो दुख में साथ दे, वे फरिश्ते होते हैं


किसी की गरीबी को देखकर, रिश्ता मत तोड़ना।

क्योंकि जितना मान सम्मान, गरीबों के घर पर मिलता है,

उतना अमीरों के घर पर नही


लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटे

क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है


जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी बात करता है 

उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर ज़रूर


होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी 

किसी को धोखा नही देता।


मौन रहना एक साधना है और सोच

समझ कर बोलना एक कला है

Post a Comment

Previous Post Next Post