हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरियां जरूर पसंद आएगी अगर आप हमें अपनी शायरी भेजना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी शायरी भेज सकते हैं..
हर कोई मेरा दोस्त नहीं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई नहीं !!
सुप्रभात
अच्छा नहीं लगता बार बार किसीको अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी तो लोग खुद याद कर लेंगे !!
सुप्रभात
कट जायेगा संकट इनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के चरण में
सुप्रभात
किसीकी कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है
सुप्रभात
new good morning status images
जहाँ गुंजाइशें है वहीं हर रिश्ता ठहरता है,
आजमाइशें अक्सर रिश्तें तोड़ देती है !!
सुप्रभात
पाबंदियाँ जब भी लगी इंसानों पर,
बेजुबानों को बहुत सुकून मिला !!
🌹🌻💐सुप्रभातम्💐🌻🌹
जब बात जरुरत की हो तो,
जुबान सबकी मीठी हो ही जाती है !
सुप्रभात
मेहनत कुछ ऐसे करो,
कि किस्मत भी तुम्हारा साथ
देने के लिये मजबूर हो जाये !
सुप्रभात
कभी हार मत मानो,
क्या पता कामयाबी आपकी एक
और कोशिश का इंतजार कर रही हो !
सुप्रभात
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोडिये,
क्योंकि अक्सर सूरज के डूबने के बाद ही दोबारा सवेरा होता है !!
सुप्रभात
श्रेय मिले या ना मिले,
लेकिन अपना श्रेष्ठ देना
कभी बंद मत करना !!
🌹🌻💐सुप्रभातम्💐🌻🌹
सुप्रभात सुविचार
जिनके पास अपने परिवार के लिये समय होता है,
वो जिंदगी में हारी हुई बाजी भी जीत जाता है !!
सुप्रभात
तब तक मेहनत मत छोडो,
जब तक तय की हुई जगह पर पहुँच ना जाओ !!
सुप्रभात
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुखी ही रहते है !!
सुप्रभात
Good morning motivated status
अगर आप NEGATIVE
माहौल में भी POSITIVE रहते है,
तो एक दिन आप पक्का जीत जायेंगे !!
सुप्रभात
जो अपने लिए नियम नहीं बनाते,
उन्हें दुसरें के नियमों से चलना पड़ता है !
💐सुप्रभात
जो लोग अपनी गलती खुद नहीं मानते,
उन्हें वक्त उनकी गलती मनवा देता है !
💐🌻🌹सुप्रभातम्🌹🌻💐
तरक्की का रास्ता एक ही है,
कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखना !!
सुप्रभात
बुरे वक्त में कंधे पर रखा हुआ हाथ,
कामयाबी पर मिलने वाली तालियों से
ज्यादा कीमती होता है साहब !!
सुप्रभात
whatsapp good morning suvichar in hindi
जिस दिन आपके पैसे ख़त्म होंगे,
उस दिन आपके रिश्तेदारों की संख्या में
90% की कमी आ जायेगी !!
💐🌹🌻सुप्रभातम्🌻🌹💐
हमें रिश्तों की लंबी कतारों से कोई मतलब नहीं है,
जो दिल से हमारा हो वह एक शख्स भी काफी है !
सुप्रभात
पसंद उसे करो जो तुम में परिवर्तन लाए,
वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते है !!
💐🌻🌹सुप्रभातम्🌹🌻💐
जरुरत से ज्यादा आराम
और औकात से ज्यादा प्यार,
इंसान को अपाहिज बना देता है !
सुप्रभात
रिश्ता चाहे हो या ना हो,
मगर समय अच्छा हो तो
रिश्तेदार बहुत मिलते है !!
सुप्रभात
किसीके साथ अच्छे समय में बैठना बहुत सरल है,
परंतु मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहना बहुत कठिन !
💐🌻🌹सुप्रभातम्🌹🌻💐
उसी रिश्तें की उम्र लंबी होती है,
जहाँ लोग एक दुसरे को समझते है परखते नहीं !!
सुप्रभात
जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हें न समझे उसे नजरअंदाज रखो !
💐🌻🌹सुप्रभातम्🌹🌻💐
परिवार साथ है तो हर ऋतू बसंत है,
और नहीं है तो समझ लो बस अंत है !!
सुप्रभात
आशा चाहे कितनी भी छोटी हो,
निराशा से तो बेहतर ही होती है !!
सुप्रभात
वक्त सबको मिलता है अपनी जिंदगी बदलने के लिये,
लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिये !!
सुप्रभात
जो लोग दिल के सच्चे होते है,
जिंदगी उनका उतना ही ज्यादा
इम्तेहान लेती है साहब !
सुप्रभात
रोज छोटे छोटे सुधार समय के साथ,
बहुत आश्चर्यजनक परिणाम लाते है !!
💐🌻🌹सुप्रभातम्🌹🌻💐
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है !!
सुप्रभात
मन का झुकना बहुत जरुरी होता है,
मात्र सिर झुकाने से भगवान नहीं मिलते !
सुप्रभात
समय बहरा है सुनता किसीकी नहीं है,
लेकिन अँधा नहीं है देखता सबको है !
सुप्रभात
अगर भाग्य साथ नहीं देता है,
तो समझ लो मेहनत जरुर साथ देगी !!
सुप्रभात
जीतकर हम वो नहीं सीखते,
जो हम हारकर सिख जाते है !!
सुप्रभात
good morning inspirational quotes hindi
कम रिश्तें बनाओ,
मगर उन्हें दिल से निभाओ !!
सुप्रभात
कुछ लोग ज़ाहिर नहीं करते,
मगर परवाह बहोत करते है !!
सुप्रभात
मायूस मत हुआ करो,
क्योंकि तुमने जो माँगा है,
ऊपर वाला उससे बेहतर तुम्हें देगा !!
सुप्रभात
इतने काबिल बन जाओ,
कि जहाँ आप खड़े हो जाओ
वहाँ कोई बैठा ना रहे !!
सुप्रभात
लोग बहुत अच्छे होते है,
बस हमारा वक्त अच्छा होने चाहिये !!
सुप्रभात
जिस दिन मन हारने लगे,
उस दिन बस एक बात सोचना
कि शुरू क्यों किया था !!
💐🌹🌻सुप्रभातम्🌻🌹💐
कुछ लोग शोहरत तो कुछ पैसे कमाते है,
कुछ ही होते है जो सबके दिलों में जगह कमाते है !!
सुप्रभात
जिस समस्या का न कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नम: शिवाय !
सुप्रभातम्
good morning status download
जो मजा खुद की पहचान बनाने में है,
वो दूसरों की परछाई बनने में कहाँ !!
सुप्रभात
निशाना चाँद पर लगाओ साहब,
अगर चुके तो सितारों पर तो जरुर लगेगा !!
सुप्रभात
कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा !
सुप्रभात
अपने जीवन में कुछ ऐसे भी नियम अपनाओ,
जिनसे आप किसी भी कीमत पर समझौता ना करो !!
💐🌹🌻सुप्रभातम्🌻🌹💐
गलत ही कर खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं,
जितना सही हो कर खुद को सही साबित करना !!
सुप्रभात
दोस्तों आपको हमारी ये मॉर्निंग मोटिवेशनल स्टेटस कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और आपके मनपसंद शायरी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर हमें बताइएगा ताकि लोग उसे पढ़ सके. दोस्तों हम आपके लिए एक हम आपके लिए ऐसी ही नई नई पोएट्स हर रोज लाते रहते हैं तो कृपया करके हमारे Blog को सब्सक्राइब करें या फिर हमें बुकमार्क करके रखें अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ हमें शेयर कर सकते हैं. शायरी पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉग विजिट करते रहिए
Post a Comment