Hindu Nav varsh wishes नव वर्ष की शुभ कामनाएं
मुबारक को तुम्हे नव वर्ष का महीना
चमको ऐसे जैसे अनमोल नगीना
पतछड़ न आए आपकी ज़िन्दगी में
दोस्तों यही है, हमारे दिल की तमन्ना
ख़ुशी से झूम उठे हैं हम आज
फिर से जब पता चला है हमें के
आने वाला है हिन्दू नव वर्ष
विक्रम सम्वंत 2081 की हार्दिक शुभ कामनाये
सदा दूर रहो गम की परछाइओं से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर खवाब पूरा हो आपका
यही प्राथना है दिल की गहराईओं से
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
दुःख का एक लम्हा भी
किसी के पास न आए
राम करे की ये नया वर्ष
सबके लिए खुशियां लाए
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
नया वर्ष आता है नया वर्ष आता है
इस वर्ष आने वाले वर्ष
आपको वो सब मिले
आपका दिल चाहता है
सुख शांति समृद्धि और स्वास्थ्य
जीवन की मंगल कामनाओं के साथ
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
समाप्त होते वर्ष में
मैंने मन करम और बचन
से किसी को ठेस पहुंचाई हो तो
मैं हृदय से क्षमा मांगता हूँ
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
विक्रम सम्वंत 2081 ,हिन्दू नव वर्ष
देने आपको खुशिओं की बहार
जल्द आ रहा है आपके द्वार
नए वर्ष के लिए हो जाएं त्यार
आसमान में कैसी घटा छाई है
हवा से ये कैसी सुगंध आई है
चारों और है बहार ही बहार
जरूर नव वर्ष की उमंग छाई है
बसंत की बहार आयी
लाया दिलों में हो हर्ष
आओ मिल के खुशियां मनाए
आने वाला है हिन्दू नव वर्ष
नव वर्ष की भोर के साथ हम
राम जी से प्राथना करते हैं की
आने वाला नया वर्ष में
आपकी जिंदगी खुशिओं से भर जाये
जो बीतना था वो बीत गया
आने वाला है नया साल, हमने भेजी है
आपको नए साल की शुभकामनाएं
चैत्र की शुरुवात से होता
हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
चलो शुरू करें आज से
नए व्यवसाय का प्रारम्भ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष के प्रथम दिन और
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर
माता रानी आप सभी की
सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें
दिल से निकली प्राथना है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
कोई गम न ईश्वर आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी काम कर दे हमारी
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
नया वर्ष आए बनके उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
Post a Comment