Dosti par shayari Hindi दोस्ती पर शायरी
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास होक़ि दुनिया कहे काश ऐसा दोस्तमेरे पास हो
आपके हाथ में मोबाइल है, चेहरे पे खूब smile है,मेसेज की अच्छी खासी फाइल है,फिर भी मेसेज नहीं करते हो, ये कौनसा style है
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमकोमगर यार बफादार मिला हमकोतमन्ना ना रही किसी और से दोस्ती कीयारी से तेरी वो प्यार मिला हमको
ज़िन्दगी में कितनी भी हसीना होपर एक यार जरूर कमीना हो
फर्क तो अपनी अपनीसोच में है वरनादोस्ती भी मोहब्बत सेकम नही होती
आज मैं अकेला हूँतो क्या हुआ दोस्तोएक दिन उसको भी मेरे बिनासब सुना सा लगेगा
तुम साथ दो जीना हम सिखायेँगेखुश तुम रहो खुशिया हम दिलायेँगेबस तुम दोस्त बने रहोदोस्ती हम निभायेँगे
मेने तो बस थोड़ा सा वक़्त माँगा था।उन्होंने तो पूरी जिंदिगी देदी।
तेरे बगैर न गुजरेगीज़िन्दगी ऐ दोस्तक्या करूँ मैंदोस्ती ज़माने की लेकर
मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत,हो जाए जो बिन मांगे कुर्बान वो है दोस्ती
ज़िन्दगी तूफ़ान हैतो साहिल तेरी दोस्तीज़िन्दगी है सफ़रतो मंज़िल है तेरी दोस्ती
मिल जाएगी मौतके बाद जन्नत मुझेअगर उम्र भर सलामत रहेतेरी मेरी दोस्ती
हमारा हँसना किसी को गवारा नहीं होता,ज़िन्दगी का हर मुसाफिर सहारा नहीं होतामिलते हैं लोग बहुत ज़िन्दगी के सफर मेंहर कोई पर तुमसा प्यारा नहीं होता
कामयाबी होंसले से मिलती हैहोंसला दोस्तों से मिलता हैदोस्त किस्मत से मिलते हैंकिस्मत आदमी खुद बनता है
दोस्तों को हम भूलते नहींबात मगर ये जताते नहीं हैंरखते हैं याद दोस्तों को हमेशाभुलाने के लिए दोस्त बनाते नहीं हैं
दुनिया का सबसेअच्छा रिश्ता दोस्ती हैजो बिना धन दौलतदेखे होती है
लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है ,लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!
प्यार में जुदाई जरुरी होती हैमिल ना पाना किसी की मज़बूरी होती हैदूर से दोस्त को याद कर तो सकते हैंहसरत तो मुलाक़ात से ही पूरी होती है
दोस्त दवा से भीज्यादा अच्छे होते हैंक्यों के दोस्तों कीएक्सपायरी डेट नहीं होती
हमारी यारी गणित केZero जैसी होती हैजिसके साथ रहते हैंउसकी कीमत बड़ा देते हैं
कहां से आती है हिचकियांकौन फरियाद करता हैखुदा उसे हमेशा सलामत रखेजो हमें दिल से याद करता है
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़से गए हैं हम शरीफ तोपहले भी नहीं थे हम परअब100 % कमीने भी हो गए
करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिलेहर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसाया फिर कभी जिंदगी न मिले
सारी उम्र आपको प्यार मिलेजो दिल में है वह हजार बार मिलेबिछड़ जाते हैं कुछ लोग मिलने के बादजो कभी ना बिछड़े ऐसा आपको यार मिले
लगे न नज़र इस रिश्ते कोजमाने कीहमारा इरादा है कयामत तकदोस्ती निभाने की
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैथोड़े से जख्म को नासूर कर देता हैकौन चाहता है अपनों से बिछड़ कर रहनावह तो वक्त ही सबको मजबूर कर देता है
आज फिर वो चाय कीदुकान बदनाम हो गयीकुछ पुराने दोस्त मलेफिर क्या वहीँ शाम हो गयी
इस दिल से उसकी हर,गुस्ताखी माफ हो जाती हैंजब वो मुस्कुरा के पूछती है,नाराज हो क्या
महसूस करो तो “दोस्त” कहना,छलकूं तो “जज़्बात”बदलूँ तो, मुझे ‘वक़्त’ कहना,थम जाऊँ तो “हालात
ख़ुशी इतनी हो की दिखा सको ,गम बस
इतना हो की तुम छुपा सको ,ज़िंदगी में
कम से कम 1दोस्त ऐसा रखना ,जिसके
लिए तुम गुस्से में भी मुस्कुरा सको
दोस्तों को दिल के पास रखना
हर पल इन्हे खास रखना
बहुत नाजुक होते है ये
ये मुहबत के रिश्ते
कभी टूट न जाये इसलिए
इनपे विश्वास रखना …..
दिल मे एक दर्द सा हो रहा है.
बिन आप के दिन बोर सा हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो सा है.
दोस्त कभी दोस्तों से खफा नहीं होते ..
मिल जाये दिल तो कभी जुड़ा नहीं होते
भुला देना मेरी खामियों को
क्यों की इंसान कभी खुदा नहीं होते
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
Post a Comment