500+ दोस्ती पर शायरी Dosti Par shayari

Dosti par shayari Hindi  दोस्ती पर शायरी 

Dosti Par shayari

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो
क़ि दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त 
मेरे पास हो 

दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है, 
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश, 
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला

 

Dosti Par shayari

आपके हाथ में मोबाइल है, चेहरे पे खूब smile है,
मेसेज की अच्छी खासी फाइल है, 
फिर भी मेसेज नहीं करते हो, ये कौनसा style है

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
मगर यार बफादार मिला हमको
तमन्ना ना रही किसी और से दोस्ती की 
यारी से तेरी वो प्यार मिला हमको

ज़िन्दगी  में कितनी भी हसीना हो 
पर एक यार जरूर कमीना हो 

 

sachi Dosti Par shayari

फर्क तो अपनी अपनी 
सोच में है वरना 
दोस्ती भी मोहब्बत से 
कम नही होती

आज मैं अकेला हूँ
तो क्या हुआ दोस्तो
एक दिन उसको भी मेरे बिना 
सब सुना सा लगेगा

 

तुम साथ दो जीना हम सिखायेँगे 
खुश तुम रहो खुशिया हम दिलायेँगे 
बस तुम दोस्त बने रहो 
दोस्ती हम निभायेँगे

 

मेने तो बस थोड़ा सा वक़्त माँगा था। 
उन्होंने तो पूरी जिंदिगी देदी।

 

तेरे बगैर न गुजरेगी 
ज़िन्दगी ऐ दोस्त
क्या करूँ मैं 
दोस्ती ज़माने की लेकर 

 

मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत, 
हो जाए जो बिन मांगे कुर्बान वो है दोस्ती

 

ज़िन्दगी तूफ़ान है 
तो साहिल तेरी दोस्ती
ज़िन्दगी है सफ़र 
तो मंज़िल है तेरी दोस्ती
sachi Dosti Par shayari

मिल जाएगी मौत 
के बाद जन्नत मुझे
अगर उम्र भर सलामत रहे 
तेरी मेरी दोस्ती

हमारा हँसना किसी को गवारा नहीं होता, 
ज़िन्दगी का हर मुसाफिर सहारा नहीं होता
मिलते हैं लोग बहुत ज़िन्दगी के सफर में
हर कोई पर तुमसा प्यारा नहीं होता

कामयाबी होंसले से मिलती है
होंसला दोस्तों से मिलता है
दोस्त किस्मत से मिलते हैं
किस्मत आदमी खुद बनता है 
Dosti Par shayari

दोस्तों को हम भूलते नहीं
बात मगर ये जताते नहीं हैं
रखते हैं याद दोस्तों को हमेशा
भुलाने के लिए दोस्त बनाते नहीं हैं

दुनिया का सबसे 
अच्छा रिश्ता दोस्ती है
जो बिना धन दौलत  
देखे  होती  है 

 

Dosti Par shayari


लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है , 
लोग सपने देखते है  हम हक़ीकत देखते है, 
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,  हम दोस्तो मे दुनिया देखते है


हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..
पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!


प्यार में जुदाई जरुरी होती है
मिल ना पाना किसी की मज़बूरी होती है
दूर से दोस्त को याद कर तो सकते हैं
हसरत तो मुलाक़ात से ही पूरी होती है 

 

दोस्त दवा से भी 
ज्यादा अच्छे होते हैं
क्यों के दोस्तों की 
एक्सपायरी डेट नहीं होती 


हमारी यारी गणित के 
Zero जैसी होती है
जिसके साथ रहते हैं 
उसकी कीमत बड़ा देते हैं 

 

Dosti Par shayari


कहां से आती है हिचकियां
कौन फरियाद करता है
खुदा उसे हमेशा सलामत रखे
जो हमें दिल से याद करता है

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ 
से गए हैं हम शरीफ तो 
पहले भी नहीं थे हम पर 
अब100 % कमीने भी हो गए 

 

Dosti Par shayari


करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

 

सारी उम्र आपको प्यार मिले
जो दिल में है वह हजार बार मिले
बिछड़ जाते हैं कुछ लोग मिलने के बाद
जो कभी ना बिछड़े ऐसा आपको यार मिले

 

लगे न नज़र इस रिश्ते को 
जमाने की
हमारा इरादा है कयामत तक 
दोस्ती निभाने की 

 

Dosti Par shayari

वक्त नूर को बेनूर कर देता है
थोड़े से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से बिछड़ कर रहना
वह तो वक्त ही सबको मजबूर कर देता है


आज फिर वो चाय की 
दुकान बदनाम हो गयी 
कुछ पुराने दोस्त मले 
फिर क्या वहीँ शाम हो गयी 

 

Dosti Par shayari


इस दिल से उसकी हर,
गुस्ताखी माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या

 

महसूस करो तो “दोस्त” कहना, 
छलकूं तो “जज़्बात” 
बदलूँ तो, मुझे ‘वक़्त’ कहना, 
थम जाऊँ तो “हालात


अपनी जान से भी ज्यादा 
दोस्तों से प्यार है
क्यों की हर बुरे वक़्त 
में मेरे साथ यार हैं 

 

Dosti Par shayari

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार डालती कब की ये दुनियाँ हमें
लेकिन दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है


Dosti Par shayari


ना जाने क्यों जहां में ऐसा होता है,
जो सबको खुशी दे अंत में वही रोता है,
उम्र भर प्यार निभा ना सके जिसका,
प्यार उसी से होता है।


कुछ लोग बिना किसी 
रिश्ते के ही दोस्ती निभाते हैं
शायद वो लोग ही 
सच्चे दोस्त कहलाते हैं 


Dosti Par shayari



ख़ुशी इतनी हो की दिखा सको ,गम बस  
इतना  हो  की तुम छुपा सको ,ज़िंदगी में 
कम से कम 1दोस्त ऐसा  रखना ,जिसके  
लिए  तुम  गुस्से में भी मुस्कुरा सको 



दोस्तों को दिल के पास रखना 
हर पल इन्हे खास रखना
बहुत नाजुक होते है ये 
ये  मुहबत  के  रिश्ते
कभी  टूट  न  जाये  इसलिए
इनपे  विश्वास  रखना …..


दिल मे एक दर्द  सा हो रहा है.
बिन आप के दिन  बोर सा हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
 ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर  हो सा  है.



दोस्त  कभी  दोस्तों  से  खफा  नहीं  होते ..
मिल  जाये  दिल  तो  कभी   जुड़ा  नहीं  होते
भुला  देना  मेरी  खामियों  को
क्यों  की  इंसान  कभी  खुदा  नहीं  होते


Dosti Par shayari


वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.


आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.


Post a Comment

Previous Post Next Post