सच्ची बातें शायरी
Sachi Batein Shayari
जीवन का सबसे बड़ा
गुरु वक्त है क्योंकि
जो वक्त सिखाता है वो
कोई नहीं सिखा सकता
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता
वह हमेशा जड़ काटने से सूखता है
उसी तरह इंसान अपने कर्म से नहीं अपनी
गलत सोच और व्यवहार से हारता है
इंसान सिर्फ एक ही
बात से अकेला पड़ जाता है
जब उसके अपने ही
उसे गलत समझने लगे
दूसरो को क्षमा करे, इसलिए नहीं
की वो क्षमा के काबिल है
बल्कि इसलिए की
आप शांति के हकदार है
मेरे बारे में अपनी सोच को
थोड़ा बदलकर देख
मुझसे भी बुरे है लोग
तू घर से निकल के तो देख
अच्छा इन्सान कभी
मतलबी नहीं होता
बस दूर हो जाता है उन लोगो से
जिन्हें उसकी कद्र नहीं होती
अपनी रोशनी की बुलंदियों पर
कभी मत इतराना
चिराग उसके बुझते है क्यूंकि
हवा किसी की नहीं होती
हम ऐसे समाज में रहते है
जहा सुन्दरता को रंग से,
शिक्षा को अंको से, और
सन्मान को पैसो से देखा जाता है
किसी से रूठो तो संभलकर रूठना
आजकल मनाने का नहीं
छोड़ देने का रिवाज है
अगर कुछ बड़ा हासिल करना है
तो तपती धूप भी झेलनी पड़ेगी
जो पौधे छांव में पला करते हैं,
वह जल्द ही मुरझा जाया करते हैं
अगर रिश्तो को लंबी दूरी तक
चलाना चाहते हो तो उनमें भरोसे का
होना बहुत जरूरी है, भरोसे के बगैर
कोई भी रिश्ता टिक नहीं सकता
जो रिश्ते एक प्यारी सी मुस्कुराहट
और एक सॉरी के साथ मान जाए
वो रिश्ते मासूम और सच्चे होते हैं
जब विश्वास जुड़ता है तो
पराये भी अपने हो जाते है
और जब विश्वास टूटता है तो
अपने भी पराये हो जाते है
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं
आप किसी का अच्छा
करते हो करते रहो
होता यह है की वह आपको
बेवकूफ समझ ने लगता है
True Lines in Hindi
बहुत बार हम धागे ही
इतने कमजोर चुन लेते है
की पूरी ज़िन्दगी ही गाँठ
बांधने में गुजर जाती है
कैसी है ये दुनिया जहां किसी को
न तो कायदे पसंद हैं
न तो वादे पसंद हैं
बस सिर्फ फायदे पसंद हैं
प्यार करने से पहले
पैसा कमा लेना यारो
क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर
चौराहे पर नीलाम होता है
इतना भी आसान नहीं होता
अपनी ज़िन्दगी जी पाना
बहुत लोगो को खटकने लगते है
जब हम खुद को जीने लगते है
सिख नहीं पा रहा हूँ
मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच ने हमसे न
जाने कितने लोग छीन लिए
घमंड के अन्दर
बुरी बात यह होती है की
वो आपको कभी महसूस नहीं
होने देगा की आप गलत हो
प्रशंसा चाहे जितनी कर लो
अपमान सोच समझकर करना
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं
जो ब्याज सहित लोटता हैं
आप कब सही थे इसे
कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे
इसे कोई नहीं भूलता
जिंदगी में अगर खुश
रहना है तो दूसरों कि
बकवास को अनदेखा
करना सीखो
जो आपका गुस्सा सहन
करके भी आपका ही साथ दे
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई
और नहीं कर सकता
जीवन में कभी भी मुसीबत आए तो
किसी से मदद मत मांगना क्योंकि
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और
एहसान जिंदगी भर का रह जाता है
दूरियों का गम नहीं
अगर फासले दिलों में न हो
नजदीकियां बेकार है
अगर जगह दिलों में न हो
गहरी बातें समझने के लिए
गहरा होना जरुरी है,
और गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी चोट खाई हों
किसी के इतना करीब
मत जाओ
कि उसके जाने से आप
खुद के करीब ना रहो
लोग अफसोस से कहते है
की कोई किसी का नहीं
और खुद खुद से पूछना
भूल जाता है की हम किसके है
माफी वही दे सकता है,
जो अंदर से मजबूत हो
खोखले इंसान सिर्फ
बदले की आग में जलते हैं
मेहनत करने वाला कभी
भूखा नहीं मरता
और बेकार नियत वाले का
पेट कभी भर नहीं सकता
वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड मत करना क्योंकि
सुबह उनकी भी होती है
जिनके दिन खराब हो
किसी से हद से ज्यादा
उम्मीद लगाओगे
तो एक दिन उस उम्मीद के
साथ खुद भी टूट जाओगे
मरने वालों को रोने वाले
हजार मिल जाएंगे गर
जो जिंदा है उसे समझने
वाला एक भी मिलता
Sachi Batein 2024
कभी भी अपने हुनर का
घमंड मत करना क्योंकि
पत्थर भी पानी में अपने
वजन से डूब जाता है
अपने जीवन में सफलता के लिए
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकाग्रचित्त होना चाहिए
किस्मत से फैसले नहीं बदलते
लेकिन फैसले से किस्मत
एक दिन जरूर बदलती है
लफ्ज़ एक ऐसी चीज है
जिससे इंसान दिल में
उतर जाता है या दिल से
उतर जाता है
सोच समझ कर रुठना चाहिए
अपनों के साथ क्यों कि
मनाने का रिवाज आजकल
खत्म होता जा रहा है
गुस्सा माचिस की तरह है
यह दुसरो को बर्बाद करने से
पहले खुद क बर्बाद करता है
सच्ची बातें हिंदी में
वक़्त सबको मिलता है
जिंदगी बदलने के लिए
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक़्त बदलने के लिए
वक्त और अपने, जब दोनों
एक साथ चोट पहुचाएँ
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता है
खोई हुई चीज़ को याद ना कर
जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर
जल्दी जागना हमेशा ही
फायदेमंद होता हैं, फिर
चाहे वो नींद से हो या
अहम् से या फिर वहम
आपको आपके क्रोध के
लिए सजा नहीं
दी जाएगी बल्कि आपको
आपका क्रोध ही सजा देगा
अपनी ऊंचाई का कभी
घमंड मत करो क्योंकि
बादलों को भी पानी
जमीन से उठाना पड़ता है
किसी को कुछ कहने से पहले
एक बार जरुर सोच लेना
अगर वही शब्द कोई आपसे कहे तो
आपको कैसा महसूस होगा
मैंने लोगों से सुना था
कि वक्त बदलता है
पर फिर वक्त नहीं बता दिया
कि लोग भी बदलते हैं
शरीर सुन्दर हो या ना हो पर शब्दों
को जरुर सुन्दर होना चाहिए
क्योंकि लोग चहरे भूल जाते है
पर शब्दों को नहीं भूलते
समय से ज्यादा सिर्फ
उन्हीं रिश्तों की कदर करो
जिन्होंने समय पर आपका
साथ दिया है
जिंदगी में कभी किसी को
बेकार मत समझो
क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है
मेरे बारे में तो सिर्फ मैं ही जानता हूं
लोग तो सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं
जब हम व्यस्त होते हैं तो
सब कुछ आसान होता है
आलसी होने पर कुछ भी
आसान नहीं होता
जीवन केवल अपने बारे में नहीं है
हम दुनिया का हिस्सा हैं इसलिए
इंसानियत को अधिक महत्व दीजिए
गहरी बातें समझने के लिए
गहरा होना जरूरी है
और गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी चोटें खाई हों
आप कब सही थे इसे
कोई याद नहीं रखता
लेकिन आप कब गलत थे
इसे सब याद रखते है
Zindagi Ki Sachi Batein
इस छोटी सी जिंदगी में
एक बड़ा सबक मिला है
कि रिश्ता तो सबसे रखो पर
उम्मीद किसी से मत रखो
बोलना तो सब जानते है
पर कब और क्या
बोलना है यह बहुत ही
कम लोग जानते है
शुरू करने के लिए आपको
महान होने की आवश्यकता नहीं है
लेकिन आपको महान बनने
के लिए शुरुआत करनी होगी
अच्छाई और सच्चाई चाहे
पूरी दुनिया मे ढूंढ
लो अगर खुद मे नही है
तो कही नही मिलेगी
सब कुछ खोने के बाद
भी अगर आपने हौसला है
तो समझ लीजिए
आपने कुछ नहीं खोया
ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे
तो पुरानी
गलतियों को दोहराने की
गलती कभी मत करना
दूसरों के घर में जाकर
हगामा वही लोग करते है
जिन्हें उनके घर में कोई
इज्जत नहीं मिलती
लोग आइना देखना
छोड़ देंगे अगर आइने
में चित्र की जगह
चरित्र दिखाई देगा तो
बात करने के लिए वक़्त
नहीं बल्कि मन होना चाहिए
बदला हूं मैं थोड़ा सा
कुछ सुधार किए हैं !!
कुछ अपने साथ जुड़े हैं
कुछ जिंदगी से बाहर किए हैं
Post a Comment