Motivational quotes in hindi
कुछ लोग कह रहे हैं
त्यौहार अब फीके हो गये
बुजुर्ग बोले बेटा त्यौहार नहीं
व्यवहार फीके हो गये
परन्तु यही फैसले आपकी
जिंदगी तो वो है जो हम बनाते है
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं
और दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं
सपने वो हैं जो हमें नींद आने नहीं देते
अवतार नहीं, गिर उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्योंकि जीवन क्षण भर है, कोई अपार नहीं
आपको जब अपना भविष्य धुंधला नजर आए
तब आप अपने वर्तमान को साफ़ करना शुरू कर दें
हर रिश्ता स्वार्थ से जुड़ा है
मजा तो तब है जब पिता आपकी दौलत पर घमंड करे
जिंदगी दूर से देखने पर अच्छी लगती है
सत्य कहा है किसी ने
जब भी गिरो एक बार जरूर देख लो गिरे कहाँ हो
ताकि दोबारा उस जगह पर गिरने से बच जाओ
रिश्ता हमेशा दिल से ही होना चाहिए शब्दों से नहीं
और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में कभी नहीं
अगर आप किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे आपसे दूर करने में लग जाती है
एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान
और कर्मों से ही पहचाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों
पर भी लिखी होती है।
किसी ने पूछा इस दुनिया में,
आपका अपना कौन हैं
मैंने हंसकर कहा "समय" अगर वो सही,
तो सभी अपने,वरना कोई नहीं।
ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे
से जब पर निकल आते है
तो अपने आशियाना भी भूल जाते है।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
जिन्होंने कतरा भर भी साथ दिया हमारा,
दावा रहा वक्त आने पर उन्हें दरिया लौटा देंगे।
जो व्यक्ति समझदार होता है
वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही
सब कुछ सिख लिया करता है।
अपनी सफलता का रौब
माता पिता को मत दिखाओ,
क्युकी उन्होनें अपनी जिंदगी
हार के आपको जिताया हैं।
क्या खूब लिखा हैं किसी ने संगत
का जरा ध्यान रखना साहब,
संगत आपकी ख़राब होगी और
बदनाम माँ बाप और संस्कार होंगे।
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करो ,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है, जिन्हे कोई याद नहीं करता।
अक्सर मैंने उन लोगो को अकेला देखा है,
..... जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं।
लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है,
तो असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है।
समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं?
..... और कितना वक़्त लगेगा।
लोगों ने साथ नहीं दिया तो
अफ़सोस मत करना,
ख़्वाब आपके हैं तो कोशिश भी
आपकी ही होनी चाहिये।
सम्बन्ध कभी भी मीठी आवाज
या सूंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सूंदर हृदय और
कभी न टूटने वाले विश्वास से।
अगर गंदे औरे मैले कपडे से हमे शर्म आती है,
तो गंदे और मैलो विचारो से भी हमे शरम आनी चाहिए।
मोहब्बत करने के गुर मैंने मां से सीखा है,
बेवफा होने की तो बात ही नहीं।
अपनी उम्र और पैसों पर
कभी घमंड मत करना,
'क्योंकि' जो चीज़ें गिनी जा सकें
वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं।
कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते लेकिन हमारे पास
वो शब्द ही नही होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
मुँह में ज़बान सब रखते है
मगर कमाल वो करते है,
जो उसे संभाल के रखते हैं।
दिल को छू लेने वाले सुविचार
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए
लेकिन जहां पर कदर ही न हो,
वहां रिश्ता निभाया भी नहीं जा सकता।
खुशी देने वाले हमेशा अपने नहीं होते,
पर दर्द देने वाले हमेशा अपने होते हैं।
तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते।
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो।
जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने,
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।
यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे
तो बुरा मत मानना, "क्युकी"
लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी
चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं।
जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले
जमीन की परख कर लेना....
हर एक मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होती।
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनायें,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जायें।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है 'साहब' बदलता जरूर है।
किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो,
क्योंकि किसी ने कहा है, कि जो लोग फूल बेचते हैं,
उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती है।
हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं "वरना "
आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।
बहुत मुश्किल है उस इंसान को गिराना,
जिसे चलना ठोकरों" ने सिखाया हो।
जब अपने खफा होने लग जायें तो आप,
समझ लेना आप सही राह पर हैं।
आप किसी की बातों को सह जाते हैं तो यह आपकी कमजोरी
नहीं, यह आपका धैर्य और आपकी मानसिक मजबूती को दिखाता है
क्योंकि इसे सहने की क्षमता सभी में नहीं होता।
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,
खुद जहा है वही पर रहते हैं,
लेकिन दूसरों को उनकीं
मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।
लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
इसलिए श्रम को सकारात्मक बनायें विनाशक नहीं,
श्रम एक अपराधी भी करता है, लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ
किसी को नुकसान पहुंचाना या फिर उसकी जान लेना ही होता है.।
अपने लफ्जों का प्रयोग बहुत सावधानी से कीजिएगा,
क्योंकि यह आपके परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है।
एक निऱाशा वादी इंसान हर मौके पर
सिर्फ कठिनाइयों को ही देखता है,
जबकि एक आशा वादी इंसान
हर कठिनाई में मौका देखता है।
जब तक हम किसी भी काम को करने की
कोशिश' नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम
नामुमकिन' ही लगता है।
जलील मत करना किसी गरीब को अपनी चौखट पर,
क्योंकि वो सिर्फ 'भीख' लेने नहीं 'दुआ' देने भी आता है।
झूठ बोलना भी एक 'कला' है जिसमें इंसान अपने बुने,
हुए जाल में फंसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।
किसी के घर जाओ तो अपनी आंखो को इतना काबू में रखो कि
उसके सत्कार के अलावा उसकी कमियाँ न दिखे और
जब उसके घर से निकलो तो अपनी ज़ुबान काबू में रखो ताकि
उसके घर की इज़्ज़त और राज़ दोनो सलामत रहे
दुनिया की लगभग हर चीज सिर्फ
ठोकर' लगने से ही टूट जाती है,
बस एक कामयाबी ही है, जो ठोकर
खाने के बाद ही मिलती है।
भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि वह,
तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है।
'खुशी' देने वाले हमेशा अपने नहीं होते,
पर 'दर्द' देने वाले हमेशा अपने होते हैं।
आदमी को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
बल्कि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
suvichar quotes hindi
खूबसूरत सुविचार
'प्रेम' एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और 'घृणा' एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
छोटी--छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल--पल बदलती है।
अक्सर दुनिया को वह लोग बदल देते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने के लायक नहीं समझती।
बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं
संस्कारों' से प्राप्त होता है, परायों को
अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं, जितना
अपनों को अपना बनाए रखना होता है।
हमेशा मनुष्य को 'परछाई' और
आईने' की तरह दोस्त बनाने चाहिए
क्योंकि 'परछाई' कभी साथ. नही छोड़ती और
आईना' कभी झूठ नही बोलता।
पतझड़ भी हिस्सा है 'जिंदगी' और मौसम में फर्क सिर्फ इतना है
'पतझड़' में पत्ते सूख जाते हैं और 'जिंदगी' में रिश्ते।
अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके,
अगर 'अनमोल' हो गये तो तन्हा रह जाओगे.
जिंदगी ऐसे जियो कि ईश्वर को पसंद आ जाए क्योंकि,
दुनिया' वालों की पसंद तो पल-पल बदलती रहती है।
कभी ना गिरना 'कमाल' नहीं,
बल्कि गिर कर संभल जाना 'कमाल' है,
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं, बल्कि
किसी के दिल में जगह बनाना 'कमाल' है।
अगर कोई मनुष्य आपको केवल
ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है,
तो उसका का बुरा मत मानो, क्योंकि जब
अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
समय न लगाओ तय करने में,
की आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेता है,
की आपका क्या करना है।
इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती कमाई जाती है,
आँख केवल दृष्टि प्रदान करते है,
परंतु हम कहां क्या देखते है
यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है।
ईश्वर ने तुम्हें जिंदगी दी है
अपने हिसाब से जीने के लिए,
इसे दूसरों के हिसाब से
जीकर बर्बाद ना करो।
हम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
हम कब गलत थे इसे कोई नहीं भूल
दिल को छू लेने वाले सुविचार
अगर आप सफलता का
आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों
का आगमन करवाइए।
स्वयं का दर्द महसूस होना
जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना
इन्सान होने का प्रमाण है।
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से.....
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए।
ऐसा जीवन जियो कि अगर
कोई आपकी बुराई भी करे,
...तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो
जितनी वो देता हैं, वरना या तो
खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।
क्रोध और आँधी दोनो एक समान है,
शांत होने के बाद ही पता चलता है
.... कि कितना नुक़सान हुआ।
न परेशान किसी को कीजिये,
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले बस
मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये।
तूफान ज्यादा हो तो कस्तियाँ डूब जाती है, 'और'..
घमंड ज्यादा हो तो हस्तियाँ डूब जाती है।
अभी कांच हो तो सबको चुभते हो,
जिस दिन आईना बन जाओगे,
उस दिन पूरी दुनिया तुम्हे देखेगी।
इंसान जन्म के कुछ ही वर्षो के बाद
बोलना सीख जाता है,
लेकिन बोलना क्या है ये सीखने में
उसे पूरा जन्म लग जाता है।
छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है।
जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते है पर करते नहीं और दूसरे वे,
जो करते तो है पर सोचते नहीं।
समझना है ज़िन्दगी तो पीछे देखें,
जीना है ज़िन्दगी तो आगे देखें।
पूरी दुनिया जीतकर भी यदि
माता-पिता का दिल नहीं जीता,
तो वह जीत भी हार के ही समान है।
दुनिया को अक्सर वह लोग बदल देते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
चाकू, खंजर, तीर और तलवार लड़ रहे थे
कि कौन? ज्यादा गहरा घाव देता है,
शब्द... पीछे बैठे.... मुस्कुरा रहे थे।
आंखो को अकसर वही चीज पसंद आती है,
..... जिसका मिलना मुश्किल हो।
जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं,
दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं।
दिल को छू लेने वाली सुविचार
चेहरे के रंग देखकर दोस्त न बनाना दोस्तों,
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
प्रकृति ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए है..
या तो देकर जाये....
या फिर छोड़कर जाये, साथ ले
जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
जो लोग अपने जीवन का सदुपयोग करते है,
असल में वही लोग सही से जीवन जी पाते है।
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना,
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती !
किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे !
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं !
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो !
हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !
खुशनसीब है वो हाथ जो किसी के
मुश्किल के वक्त सहारा बन जाये !
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,
उससे भागने की बजाए उसे,
ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना,
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है !
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो,
प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !
खुशी केवल पैसों में नहीं बल्कि
सफलता के आनंद में है !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है !
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो,
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं !
यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा !
दोस्ती अगर दिल से होती है
तो उम्र भर तक निभाई जाती है !
माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन जब भी आता है,
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है !
अगर आप को कोई काम करने में,
मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य,
आपके करने लायक नही है !
सुविचार हिंदी मे
यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें,
आपको रोकने की बजाए
आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !
कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,
मेहनत से ही हराया जा सकता है !
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं,
तो आप अपने जीवन में कभी
सफलता हासिल नहीं कर सकते !
एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,
ये है की उनमें कोई अहंकार या,
अभिमान नहीं होता !
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा,
और किसी से कम मत समझो क्युकी,
हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है !
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
आदमी जिन्दगी में उतना ही,
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !
दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,
सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग !
हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि
कभी कभी मंजिल रास्तों में मिल जाती है !
वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा,
तुझसे ही सीखा है !
मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं !
Post a Comment