Happy Holi Quotes In Hindi
दिल से तुम्हे गुलाल भेजा है
मुबारक हो तुम्हें रंगों का त्यौहार
हमने अपने पहले प्यार का
पहला पैगाम भेजा है
दिलों को मिलना है इस त्यौहार में
दूरियां मिटाना है इस त्यौहार में
खुशियों से भर जाए तुम्हारी झोली
तुमको हमारी तरफ से Happy Holi
ख़ूबसूरत रंगों से भर दो पिचकारी
होली के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
गुजियों की खुशबु आने से पहले
रंगों में रंगीन होने से पहले
हम तुम्हें बधाई देते है सबसे पहले
खाएंगे गुजिया और पीयेंगे भांग
लगाएंगे ढेर सारा रंग
बजायेंगे ढोल और मृदंग
खेलेंगे होली हम सब के संग
इस तरह से मनाओ ये रंगों का त्यौहार
पिचकारी से निकले बस प्यार ही प्यार
होली के ये उत्सव पे रंगदो सब के गाल
राष्ट्र रंग सब पे रमें और सारे घर हो खुशाल
गिला और शिकवा मिटायें साथ
मिलके इस त्यौहार को मनाएं
तुमको और तुम्हारे अपनों को
होली की शुभकामनायें
होली के सारे रंग प्यार लाये
राम करे ये होली का दिन
तुम्हारी ज़िन्दगी में 100 बार आए
पानी से भरे गुब्बारों के रंग
आओ खेलते है
होली इक दूजे के संग
होली के इस ख़ूबसूरत मौके पर
आनंद से हो तुम्हारा दिन रंगीन
होली के इस प्यारे उत्सव पर
आप सब लोगों को ढेर सारी बधाई
होली का ये मिलन याद रहेगा
रंगों का ये त्यौहार याद रहेगा
तुमको मिले थे हम इस दिन
होली का ये रंग उम्र भर याद रहेगा
आओ सारे मिल के खुशियां मनाएं
एक दूसरे को हम रंग लगाए
होली के इस ख़ास दिन पे
तुम्हें रंगों भरी शुभ कामनाएँ
Post a Comment