होली कोट्स Holi Quotes In Hindi

Happy Holi Quotes In Hindi

holi quotes


दिल से तुम्हे गुलाल भेजा है

मुबारक हो तुम्हें रंगों का त्यौहार

हमने अपने पहले प्यार का 

पहला पैगाम भेजा है


दिलों को मिलना है इस त्यौहार में

दूरियां मिटाना है इस त्यौहार में

खुशियों से भर जाए तुम्हारी झोली

तुमको हमारी तरफ से Happy Holi


ख़ूबसूरत रंगों से भर दो पिचकारी

होली के रंगों से रंग दो दुनिया सारी 


गुजियों की खुशबु आने से पहले

रंगों में रंगीन होने से पहले

हम तुम्हें बधाई देते है सबसे पहले


खाएंगे गुजिया और पीयेंगे भांग 

लगाएंगे ढेर सारा रंग

बजायेंगे ढोल और मृदंग 

खेलेंगे होली हम सब के संग 


इस तरह से मनाओ ये रंगों का त्यौहार

पिचकारी से निकले बस प्यार ही प्यार

होली के ये उत्सव पे रंगदो सब के गाल

राष्ट्र रंग सब पे रमें और सारे घर हो खुशाल 


गिला और शिकवा मिटायें साथ 

मिलके इस त्यौहार को मनाएं

तुमको और तुम्हारे अपनों को

 होली की शुभकामनायें 


होली के सारे रंग प्यार लाये

राम करे ये होली का दिन

तुम्हारी ज़िन्दगी में 100  बार आए


पानी से भरे गुब्बारों के रंग

आओ खेलते है 

होली इक दूजे के संग


होली के इस ख़ूबसूरत मौके पर

आनंद से हो तुम्हारा दिन रंगीन

होली के इस प्यारे उत्सव पर

आप सब लोगों को ढेर सारी बधाई 


होली का ये मिलन याद रहेगा 

रंगों का ये त्यौहार याद रहेगा 

तुमको मिले थे हम इस दिन

होली का ये रंग उम्र भर याद रहेगा 


आओ सारे मिल के खुशियां मनाएं

एक दूसरे को हम रंग लगाए

होली के इस ख़ास दिन पे

तुम्हें रंगों भरी शुभ कामनाएँ 

Post a Comment

Previous Post Next Post