Sachi Batein Shayari Hindi
सच्ची बातें शायरी
सबकुछ भूल जाता हैलेकिनकष्ट देने वालों कोकभी नहीं भूल पाता है
गलतियां कीजिए वोतो सबसे होती हैंपर कभी किसी के साथगलत ना कीजिए
बहुत शौक था मुझे सबको
खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को
ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया
सीधे इंसान को कभीधोखा मत देना क्योंकिसीधे इंसान का जवाब उपरवाला टेढ़े तरीके से देता है
अपनी लड़ाई तुम्हेखुद लड़नी है क्योंकि लोगज्ञान देते हैं, साथ नही
किसी को देने के लिएसबसे अच्छा गिफ्टउसकी फीलिंग्स को समझनाऔर उसे रेस्पेक्ट देना है
दुनिया की हक़ीक़त यही हैकि सच्चे इंसान को हमेशाझूठे इंसान से ज्यादासफाइयां देनी पड़ती है
नहीं शिकायत रही अब
मुझे तेरी नजर अंदाजी से
तू बाकियों को खुश रख
हम तन्हा ही अच्छे है
जिस इंसान के बिना हमएक पल भी नही रह सकतेवही इंसान हमें अकेलेरहना सिखा देता है
जुबान और दिमाग तेजचलाने से रिश्तोंकी रफ्तार धीमी पड़जाती है
नफ़रत करके क्यों बढ़ाते होअहमियत किसी कीमाफ़ करके शर्मिंदा करने कातरीका भी तो बुरा नहीं
जहां नाराजगी कीकदर ना हो वहांनाराज होना छोड़ देनाचाहिए
अगर बात करते सुधारहो सकता हैतो खामोश रहकर रिश्तेमत बिगाड़ो
गजब की ऐकता देखी है
लोगो की जमाने मे
जिंदे को गिराने मे
और मुर्दे को उठाने मे
शानदार रिश्ते चाहिए तोउन्हें गहराई से निभाइएलाजवाब मोती कभीकिनारों पर नही मिलते
समझने वाला मुस्कुराहट केपीछे का दुख भी समझ जाएगाना समझने वाला चाहे तुमउसके सामने रो दो नही समझेगा
गहरी बातें समझने के लिएगहरा होना जरूरी हैऔर गहरा वही हो सकता हैजिसने गहरी चोटें खाई हों
जब भी टूटो अकेले में टूटनाक्योंकि ये दुनिया तमाशादेखने में माहिर है
छोटी सी हैं ये जिन्दगी
इसे हसकर जियो
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही
इंसान घर बदलता हैरिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता हैफिर भी परेशान क्यों रहता हैक्योंकी वो खुद को नहीं बदलता
कोई तुम्हारे लिए दरवाजाबंद करे तो उसेएहसास दिला दो की कुण्डीदोनों तरफ होती है
अकेले होना और अकेलेरोना कई बार इंसानको बहुत मजबूत बना देता है
वक़्त से पहले मिली चीजेंअपना मूल्य खो देती हैंऔर वक़्त केबाद मिली अपना महत्व
जब तक तुम डरते रहोगेतुम्हारी जिन्दगी के फैसलेदूसरे लोग ही लेते रहेंगे
जिन्दा हो तो निन्दा भी होगीं
क्योंकि तारिफें तो मरने
के बाद हुआ करती हैं
जब मर्द की आंखों सेआंसू छलकने लगेंतो समझ लो मुसीबतपहाड़ से भी बड़ी है
दर्द दो तरह के होते है
एक आपको तकलीफ देते है
एक आपको बदल देते हैं
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते है
तनहा रहो तो सवाल करते है
बाप की दौलत से
शौक पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो सिर्फ़
जिम्मेदारियां पूरी होती हैं
कुछ बातों से अनजानरहना ही अच्छा हैकभी कभी सबकुछ जान लेनाभी बहुत तकलीफ़ देता है
इंसान दो लोगों से हमेशाहार जाता हैएक अपने परिवार से औरदूसरा अपने प्यार से
अच्छाई और सच्चाई
चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ लो
अगर खुद मे नही है
तो कही नही मिलेगी
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादाअनुभव की एक ठोकरमजबूत बना देती है
किसी के नजर में अच्छा हूँ
किसी की नजर में बुरा हूँ
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है
उसकी नजर में वैसा हूँ
मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है
हर राह पर पहचान हो जाती है
जो लोग मुस्कुरा के करते है सामना
किस्मत उनकी गुलाम हो जाती है
आप कब सही थेइसे कोई याद नहीं रखतालेकिन आप कब गलत थेइसे सब याद रखते है
जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका देतो पुरानी गलतियों को दोहराने कीगलती कभी मत करना
संभाल कर रखी हुई चीजऔर ध्यान से सुनी हुईबात कभी ना कभीकाम आ ही जाती है
जहाँ उम्मीद नहीं होती
वहां तकलीफ की कोई
गुंजाइश भी नहीं होती
याद रखना अगर बुरे लोगसिर्फ समझाने से समझ जातेतो बांसुरी बजाने वालाकभी महाभारत नहीं होने देता
वो इंसान आपकी अहमियत
कभी नही समझ पाएंगे
जिनके लिए आप हमेशा
हाजिर रहोगे
जिसने तुम्हारा साथ
बुरे वक़्त में दिया हो
उस इंसान का साथ
कभी ना छोड़ें
हर चीज की कीमतवक़त आने पर ही पता चलती हैमुफत में मिलता हुआ ऑक्सीजनअस्पताल में बहुत महगा बिकता है
कितना भी बदल जाए
जमाने का चलन
हमने कभी सच्चाई को
झूठ से हारते नहीं देख
जरूरी नहीं की कुछ तोड़नेके लिए पत्थर ही मारा जाए,लहजा बदल कर बोलने सेभी बहुत कुछ टूट जाता है
इंसान की असली सुंदरताउसके चेहरे की खूबसूरती औररंग में नहीं उसके दिल औरस्वभाव में झलकती है
किसी से नाराज़गी इतनी
गहरी भी ना रखिये कि
भविष्य में समझौते की
कोई गुंजाइश ही ना रहे
वक़्त रहते संभल जाना वरना
लोग तुम्हारी मासूमियत
से खेल जायेंगे
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती
ये नही की आप कितने खुश है,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है
कि दूसरे आप से कितने खुश हैं
जीवन में अच्छे दिनों मेंकभी उन लोगों को न भूलेंजो बुरे दिनों में आपके साथ थे
किसी से कुछ मांगने से अच्छा हैखुद को बेहतर बनालोग कुछ देते हैं तो सुनाते हैं बार-बार
झूठे ब्यक्ति की ऊँची आवाजसच्चे व्यक्ति को चुप करा देती हैपरन्तु सच्चे व्यक्ति का मौनझूठे व्यक्ति की जड़े हिला देता है
पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ताभी हमे सीख देता है, कीअगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते होतो अपने ही तुम्हे गिरा देते है
किस्मत की एक आदत हैकि वो पलटती जरूर हैऔर जब पलटती हैतब पलटकर रख देती है
जब वक्त साथ देता हैतो पराए भी अपने बन जाते हैंऔर वक्त बदलता हैतो अपने भी पराए हो जाते हैं
अकेले रहना अच्छा हैबजाय उनके साथ रहने सेजिन्हें तुम्हारी क़दर नहीं
इंसान की जुबान उसकेमन का ताला होती हैताला खुलते ही मन के राजअपने आप बाहर आ जाते हैं
दुनिया मे सबसे कीमतीगहना हमारा परिश्रम है औरजिंदगी मे सबसे अच्छा साथीहमारा आत्मविश्वास है
घर की सारी परेशानियों को वोखिलौनों की तरह बटोर लेता हैपिता आंसू दिखा नहीं सकताइसलिए वो छुप के रो लेता है
Post a Comment