Sad Life Quotes in Hindi
जीवन की राहों में चुनौतियों
को स्वागत करो वे हमें
कमजोर नहीं
मजबूत बनाती हैं
कांटे बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हूं
वक्त है गुजर जाएगा
खुद को समझा लेता हूं
इतना आसान नही है जीवन
का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में
पर हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका
परिसथिति एक ऐसी चीज है जो
इऩसान को सबकुछ सीखा देती है,
बचपन मे ही बड़ा बना देती है
पूरी उम्र सीख ना सके जो
किताबें पढ़ कर
करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने
कितने सबक सीख लिए
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद
आता है, मुझे रोटी खिलाने के लिए
कभी माँ मेरे पीछे भागती थी
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये
आपको कभी कोई रुला ना पाये
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही
ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में
उम्मीदे होना जरूरी है
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले
वक्त ने हालात बदल डाले
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले
जो तेरी चाह में गुजरी वही
ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने
गुजारा है मुझे
ज़िन्दगी लोग जिसे
मरहम-ए-ग़म जानते हैं
जिस तरह हम ने गुज़ारी है
वो हम जानते हैं
कितना और बदलूं खुद को
ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे
ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं
हकीकत से ख़्वाब तक
भरम से गुमान तक
तलब से नसीब तक
ये सारे मामले खुदा के हैं
जब से सभी के अलग अलग
मकान हो गए पूरा बचपन साथ
बिताने वाले भाई भी आज
एक दूसरे के मेहमान हो गए
खुल जाएंगे सभी रास्ते
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तु जिद पर अड़ तो सही
जिन्हें किसी चीज़ का
लालच नहीं होता है
वो ज़िन्दगी में अपना काम
बहुत जिम्मेदारी से करते हैं
जीने का हौसला कभी मरने की
आरजू ऐ जिन्दगी दिन यू
ही धूप छाँव में निकल रहे हैं
कभी-कभी बस ऊपर देख कर
अपने आप से कहते हैं
कि मुझे पता है
कि मालिक आप हो
Quotes on Life Hindi
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी
पाने से बेहतर है अपने पैरों पर
चलकर कुछ बनने की ठान लो
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंनें खुद से वादा किया है
अगर मंजिल को पाना है तो रास्ते में
आने वाले मीठे दिलासों से दूर
रहना चाहिए। ये तस्वीर इसी बात की
ओर इशारा कर रही है
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है
रखा करो नज़दीकियां
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं
जिंदगी आपको वो नही
देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी आपको वो देगी
जिसके तुम काबिल हो
दुनिया का सबसे कीमती
हमसफर वो होता है
जो कीमत से नही
किस्मत से मिलता है
जिंदगी के सफर में बस इतना ही
सबक सीखा है सहारा कोई-कोई
ही देता है धक्का देने को
हर शख्स तैयार बैठा है
तु कितनी भी खुबसुरत
क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के
बगैर अच्छी नहीं लगती
जहां सारी दुनिया साथ छोड़ देती है!
वहां आपका अकेला प्यार ही!
आपका दुनिया बन जाती है
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने
की वजह पूछ लेते हैं
उदासियों की वजह तो
बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का
मजा ही कुछ और है.
वक्त के साथ
खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है
ये खुद को सिखा रहा हूं
किसी के लिए कुछ करना
तो पूछ के करना यार
आजकल लोग कहते हैं कि
मैंने कहा था क्या कुछ करने को
बात उससे ही करो जो तुमसे
करना चाहें, यू किसी के पीछे
पड़ कर खुद को जलील करवाना
अच्छी बात नहीं.
सबको हँसाने वाला लड़का मैं
जब खुदा से अपनी बात करता हूं,
तो रो पड़ता हूं
तूफान आना भी जरूरी होता है
जिंदगी में तभी पता चलता है
कौन हाथ पकड़ता है
और कौन साथ छोड़ जाता है
ना थके अभी पैर ना अभी
हिम्मत हारी हैं
हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर
दिखाने का इसलिए अभी भी
सफऱ जारी हैं.
हमे भी शौक था, खुल के
मुस्कुराने का
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की
खुद पे हंसी आती है अब
छोटी सी जिंदगी है
हस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है व
क़्त नही.
जीवन एक खेल हैं
इसे जबरदस्ती ना खेलें
इसे जोश के साथ से खेलें
जिंदगी चाहती है
कि मैं खुदखुशी कर लूँ
मैं इस इंतजार मे हूँ
कि कोई हादसा हो जाए
दर्द भरे लाइफ कोट्स
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि
संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता
है, सफलता के बाद तो सारी दुनिया
साथ होती है
जिंदगी में तपश कितनी
भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो
नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले
मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो
बहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भी
उस से मिलता है, उसी का हो जाता है
एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना
क्योंकि पलट कर देखने वाले
इतिहास नहीं बनाते
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से
चले जाने के बाद
इंसान की चाहत है
कि उड़ने को पर मिले और
परिंदे सोचते है
कि रहने को घर मिले
उम्र होती जाती हैं हर दिन पुरानी
लेकिन तजुर्बा रोज नया होता हैं
Sad Life Quotes in Hindi
आज चाय बनाते वक़्त
तुम्हारी याद आ गयी मुझे
फिर क्या था
अदरक को बहुत कूटा मैंने
Post a Comment