Sad Love Shayari सैड लव शायरी प्यार में एक दूसरे से बिछड़ने पर यां प्यार में धोखा मिलने पर दिल के दर्द को व्यक्त करती है। यह दिल टूटने से मिले दर्द की भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है।
Sad Love Shayari in hindi
बहुत कुछ कहना था
तुमसे लेकिन जब तुम
हाल न समझ सके तो
बातें क्या समझते
जिसे तूं मिला मुझे उसकी
हथेली देखनी है 😥
कैसी होती है वो लकीर
जो मेरे हाथ में नहीं
नहीं कोई गुजारिश
बस इतनी सी इल्तिज़ा है
जो हाल कर गए हो
कभी देखने मत आना
न साथ है किसी का
न सहारा है कोई
न हम हैं किसी के
न हमारा है कोई
एक वक़्त था की सारा
दिन बात करते थे
अब एक वक़्त है की
बात करने को तरसते हैं
जिंदगी तुमसे समझौता क्या किया जाये
शोक जीने का है मगर, इतना भी नहीं
की मर मर के जिया जाये
तरस जाओगे हमारे लबों से
सुनने को एक लफ़ज़ भी
प्यार की बात तो क्या हम
शिकायत भी न करेंगे
कोई और इलज़ाम रह
गया हो तो वो भी दे दो
हम पहले ही बुरे थे
अब थोड़े और सही
किसी को गलत समझने
से पहले एक बार
उसके हालत जानने की
कोशिश जरूर करना
सोचा ही नहीं था मैंने
कुछ ऐसे भी अफ़साने होंगे
रोना भी जरुरी होगा
आंसू भी छुपाने होंगे
ये इश्क मुहब्बत की
रिवायत भी अजीब है
पाया नहीं है जिसको
उसे खोना भी नहीं चाहते
तेरे ज़िक्र के बिना कैसे
जिंदगी की कहानी लिखूँ
तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ
या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ
उसके दिल का मेरे दिल सेरिश्ता बड़ा अजीब हैमीलों की दूरियांपर धड़कन करीब है
ऐसा सहारा बनेगे तुम्हाराकि कभी टूट न पाओगेइतना चाहेंगे तुम्हे किकभी रूठ न पाओगे
क्यों न हो शक तेरे वजूद पेऐ खुदा, लाख दुआओंके बाद भी तू एक शख्श कोमेरा न कर सका
हमारे पास तो बसतेरी यादें हैंज़िन्दगी उसे मुबारक होजिसके पास तुम हो
short sad love shayari
इंसान उसी के लिए रोता हैजिसके लिए अपने दिल मेंकुछमहसूस करता है
एक बात बताओइम्तेहान ले रहेमेरे सब्र का यां सच मेंमेरी याद नहीं आती
ऐ ज़िन्दगी एक बाततू सबसे ऐसे हीपेश आती है यांमुझसे ही दुश्मनी है
सब्र तो बहुत था हम मेंऐ छोड़ के जाने वालेलेकिन तेरी जुदाई नेखून के आंसू रुला दिया
Sad Love Shayari for facebook
ऐ ज़िन्दगी यूँ बार बार
न रुलाया कर मुझे
हर किसी की किस्मत में
चुप करने वाला नहीं होता
ऐसे कैसे छोड़ दूँ
तुम्हे मुहब्बत करना
तुन किस्मत में न
सही दिल में तो है
मुझे भी सखा दो
कोई भूल जाने का हुनर
अब मुझसे रातों को
रोया नहीं जाता
तुम्हारे लिए मिट
जाने का इरादा था
तुम खुद मिटा दोगे मुझे
ये यकीन नहीं था
Sad Love Shayari for girlfriend
मेरी मुहब्बत की
हद न तय कर पाओगे तुम
तुम्हे सांसों से भी ज्यादा
मुहब्बत करते हैं हम
एक तुम और
एक मुहब्बत तुम्हारी
बस इन दो लफ़्ज़ों में है
ज़िन्दगी हमारी
बहुत मजबूर हो जाता
इंसान जब वो
किसी का होभी नहीं सकता
और उसे भुला भी नहीं सकता
बस इतना सा अहसान तूं
मुझपे किया कर
मेरी आँखों में देख कर
मेरा दर्द पहचान लिया कर
देर से ही सही मगर तू
एक बार आना ज़रूर क्योंकि
तेरे सीने से लगे बिना
मेरी जान जाएगी नहीं
तेरी सांस के साथ चलती है
मेरी हर धड़कन
और तुम पूछते हो
मुझे याद किया या नही
सब कुछ पा लिया
तुमसे प्यार करके
गर कुछ रह गया तो
वो सिर्फ तुम हो
वाह रे ज़िन्दगी भरोसा तेरा
एक पल का नहीं
और नखरे तेरे
मोत से ज्यादा
लोग कहते हैं समझो तो
खामोशियाँ भी बोलती हैं
मैं आरसे से खामोश हूँ
वो बरसों से बेखबर
जान जाओगे तुम
इंतज़ार किसे कहते हैं
जब चले जायेंगे कोसो दूर
तो मान जाओगे तुम
प्यार किसे कहते हैं
दर्द बनकर तुम रह गए दिल में
अगर धड़कन बन कर रहते तो
जिंदगी कुछ और होती
वो लोग किसी दर्द से
गुजरे होंगे
जिनके हमदर्द मुँह
फेर के गुजरे होंगे
सुना है तुम खुश हो उनके साथ
चलो आधी अधूरी ही सही
रब ने कोई
अर्जी तो मंजूर की हमारी
क्या लिखूं अपनी
ज़िन्दगी के बारे ऐ दोस्तों
वो लोग बिछड़ गए
जो ज़िन्दगी हुआ करते थे
एक तुम हो जो रोज सँवरते हो
किसी और के नाम से
और एक हम है जो रोज
बिखर जाते है तुम्हारे नाम से
तेरे बिना जीना बहुत
मुश्किल है और
तुझे ये बताना और
भी मुश्किल है
जिसको याद कर के
तुम रो रहे हो
वो किसी और को
खुश रखने में व्यस्त है
दर्द सिर्फ उनको
मिलता है
जो रिश्ते दिल से
निभाते हैं
Sad Love Shayari Hindi
आज कफन उठा करआखिरी
बार दीदार कर लो ऐ सनम
वो आँखे बदँ हो गई है रोज
तेरा इतंजार किया करती थी
दर्द मुझको ढून्ढ लेता है
रोज़ नए बहाने से
वो वाक़िफ़ हो गया है
मेरे हर इक ठिकाने से
सुना है दिल से याद करो तो
खुदा भी मिल जाता है
तुम्हे तो अपने दिल में बसा
रखा है फिर मिले क्यों नहीं
हमारी जगह तुम चाहे
किसी को भी दे दो
लेकिन हम तुम्हारी जगह
किसी को नहीं दे सकते
सात फेरों से तो महज
शरीर का हक़ मिलता है
दिल पर हक़ तो रूह
के फेरों से मिलता है
तुम थे तुम हो
हमेशां तुम ही रहोगे
इतना प्यारा झूठ रोज़
बोलता था मुझसे
Best Sad Love Shayari
न नफरत है अब उनसे
न मुहब्बत बची है
न इंतज़ार है उनका
न शिकायत बची है
कभी सोचा न था इतनी
जल्दी भुला दोगे तुम मुझे
मिले तो ऐसे थे जैसे
हजार जन्मो तक साथ रहोगे
उनकी यादों का जहर
मेरे जिस्म में फ़ैल गया साहिब
मैंने बहुत देर करदी
उन्हें भुलाने में
नफरत थी तो
कह देते मुझसे
गैरों से मिलकर दिल
जलाना जरुरी था क्या
अपनी मुस्कराहट के
पीछे छुपा लो सारे गम
कुछ जख्मों का मरहम
नहीं होते
वादा था टूट गया नशा था उतर गया
मन था भर गया आखिर
इंसान ही तो था बदल गया
मेरी रूह तरसती हैतेरी खुशबू के लिए,तुम कहीं और जोमहको तो बुरा लगता है।
जीना है तो अकेले रहना
सीखो क्यों की
कोई भी जिंदगी भर
साथ नहीं देता
किसी की याद आने में
वक़्त नहीं लगता लेकिन
उन यादों को मिटाने में
उम्र बीत जाती है
नहीं करना अपने दर्द का
दिखावा मुझे बस
अब अकेले रो लेंगे
और रो के सो लेंगे
प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है
बस तुम्हे अहसास नहीं
और हमने जताना छोड़ दिया
Very Sad Love Shayari
गलती उनकी नहीं
कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों
हम अपनी औकात भूल कर
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे
कितने मजबूर हैं
तक़दीर के हाथों
न तुझे पाने का नसीब
न तुझे खोने का होंसला
दुनिया की चाहतें तू किसी
और को दे दे ऐ खुदा
मुझे वो शख्स चाहिए वही शख्स
बस वही शख्स चाहिए
जानती हूँ मैं
अभी भी चाहता है मुझे
ज़िद्दी है वो थोड़ा सा
मगर धोखेबाज़ नहीं
अगर तुम कहो तो
खुद को भूल जाऊँ
लेकिन तुम्हे भूल जाने की
हिम्मत नहीं है मुझमें
फिर उसी की बातें
फिर उसी की यादें
फिर उसी तालाब ऐ दिल
अब तू ही बता क्या करूँ तेरा
तेरा मेरा तालुक
अब रूह का है
बिछड़ भी जाएं तो'
कोई गम नहीं
कोई प्यार कर रहा है
कोई बर्बाद कर रहा है
कोई सच है यहाँ
कोई टाइम पास कर रहा है
मेरे दिल के जखम तो
मेरे रब को पता है
तुमने तो मुझे सिर्फ
हस्ते हुए देखा है
राब्ते रास्ते वास्ते
कुछ नहीं रहा पहले जैसा
दिल उदास है और
बहुत कयदा उदास है
2 line sad love shayari
जिंदगी तो गैर है तो
उससे कोई शिकायत ही नहीं
पर मौत जो अपनी है
वह आज भी आई नहीं
तुम्हारे बाद हम सिर्फ
शादी करेंगे
प्यार कहाँ किसी से
कर पाएंगे
आती तो होगी तुझे भी
गुज़रे दिनों की याद
करते तो होओगे वो
मुझे याद कभी कभी
उसने हँसते हुए
छोड़ा था मेरा साथ
हम सभी को ये
बताते हुए रो देते हैं
Sad True Love Shayari
यादें बता रही मुहब्बत
अभी जिन्दा है
फसलों से कह दो
खुद पर गरूर न करे
सफर तुम्हारे साथ
बहुत छोटा रहा
मगर तुम यादगार बन गए
उम्र भर के लिए
चुपचाप गुजर देंगे
तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी
लोगों को बता देंगे
मुहब्बत ऐसे भी होती है
तुमसे मिलना दुआ
पे छोड़ दिया
हमने सब कुछ खुदा
पे छोड़ दिया
इतने बेवफा नहीं हैं
जो तुम्हे भूल जायेंगे
अक्सर चुप रहने वाले
प्यार बहुत करते हैं
नहीं बीत रहा एक पल
भी तेरे बिना
फिर कैसे बीतेगी ज़िन्दगी
तू ही बता
क्या खबर अब वो
कहाँ रहता है
खुश रहे अब वो
जहाँ रहता है
जाने क्या बात है जलवों
में तेरे ओ जानेमन
देख कर तुझे मुझे
खुदा याद आता है
तसवुर में चले आते
तेरा क्या बिगड़ जाता
तेरा पड़दा बना रहता
मुझे दीदार हो जाता
मुसाफिर कल भी था
मुसाफिर आज भी हूँ
कल सपनो की तलाश में था
आज अपनों की तलाश में हूँ
मेरी ख़ामोशी हजार
आवाज़ लगाती है पर
अफ़सोस तुम वो
सुन नहीं सकते
गुरुर करें भी तो करें किस पर
मरने के बाद अपने लोग भी
हाथ धोएंगे हमें छूकर
सैड शायरी हिंदी
होती हैं बातें आज भी रात भर
फरक सिर्फ इतना है
कल तुझसे करते थे
आज तेरी तस्वीर से करते हैं
मत पूछ बजह के
क्यों चाहते हैं तुझे
सच्चा प्यार हमेशा
बेवजह होता है
सकून बस इतना ही है
मेरी ज़िन्दगी से यारा तूँ
चाहे मीलों दूर है मुझसे
पर दिल के बहुत करीब है
जज्बातों में ढल के वो
दिल में उतर गया जब बात
अंजाम ऐ मुहब्बत पे आयी
तो वो मुकर गया
मुझे भूल कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी अब मैं
उसे खुश भी न देखूं
तो मुहब्बत कैसी
न अपने पास हूँ
न तेरे साथ हूँ
बहुत दिनों से मैं
यु ही उदास हूँ
इंतज़ार भी है
उम्मीद भी है बफा भी है
बस तुझसे मिलना
ही किस्मत में नहीं
उनकी बाहों में सिमटकर
आंखें जब-जब थी भर आई
वो आखिरी मुलाकात
आज फिर याद आई
सैड शायरी इन हिंदी
कभी तुम ख्यालों में आना
कभी हम खवाबों में आएंगे
यूँ ही मुलाकातों में काश
कोई अफसाना बन जाये
हर रोज़ बहक जाते हैं मेरे कदमतेरे पास आने के लिएन जाने कितने फांसले तय करनेहैं तुम्हे पोने के लिए
ये जो एक टक लगाकरदेखते रहते हो नतुम्हारी इसी अदा पेमर मिटते हैं हम
तुम पास नहीं तो क्याहुआ मुहब्बत तोतुम्हारी दूरिओं सेभी करते हैं हम
ज़िन्दगी का सबसेबेस्ट दिन था वोजब मुझे पता चलातुम भी मुझे चाहती हो
वो हाल भी ना पूछ सके.हमे बे हाल देख करहम हाल भी ना बता सकेउसे खुश-हाल देख कर
मज़बूरी में जब कोईजुदा होता हैज़रूरी नहीं कि वोबेवफ़ा होता है
यकीन मानो लाखकोशिशें कर चूका हूँन ही धड़कने रूकती हैंन ही तेरी यादें
https://youtube.com/shorts/-L25wLi2NxU
Sad Love Shayari in hindi
तुमसे इश्क कभीखत्म नहीं होगाबस तुम्हारे सामने अबजाहिर नहीं होगा
Post a Comment