[ 100 ] + Suvichar in hindi सुविचार संग्रह

Suvichar In Hindi - एक अच्छा Suvichar आपके मन को सही मार्गदर्शन दे  सकता है. सुबह सुबह सुविचार पढ़ने से पूरा दिन सकारात्मकता से भर जाता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अच्छे विचारों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

 Suvichar का प्रभाव हमारे अंतर्मन पर पड़ता है। ये कोई नहीं जानता की  कौन सा Suvichar आपके जीवन की दिशा बदल दे इस लिए सुबह सुबह Suvichar पढ़ना जरूर चाहिए।


suvichar in hindi

Suvichar in Hindi

असल में वही जीवन 👌
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को 
गुलाल समझता है


लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी 💛वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है


पढ़ो लिखो लड़ो हँसो 
रोओ कुछ भी करो💕
लेकिन जो सपना देखा है 
हर हाल में उसे पूरा करो


मन की बात कह देने 
से फैसले हो जाते हैं
💜मन में रखने से 
फासले हो जाते हैं


ईश्वर देता उसी को है
जो बांटना जानता है😏
फिर चाहे वो धन हो या खुशी


प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब 
कुछ भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब 
कुछ आप पर निर्भर करता है


जिंदगी की हर सुबह 
😗कुछ शर्ते लेकर आती है
और जिंदगी की हर शाम 
कुछ तजुर्बे देकर जाती है


यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं
तो जिंदगी उत्तम है😘
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं
तो जिंदगी सर्वोत्तम है


श्रेष्ठता का आधार 
ऊंचे आसन पर नही
💓बल्कि ऊँची सोंच 
पर निर्भर करता है


सही फैसला लेना 
काबिलियत नही है💁
फैसला लेकर उसे सही 
साबित करना काबिलियत है


दुनिया में कोई भी चीज 
कितनी भी कीमती क्यों ना हो
लेकिन नीद आनंद और 💚
शांति से कीमती कुछ भी नही


अकेले हो तो विचारों 
💘पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो 
जुबान पर काबू रखो


जैसे हर रास्ते पर कुछ न 
कुछ परेशानी होती है
वैसे ही हर परेशानी का 👌
कुछ न कुछ रास्ता होता है


परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा 
👷आपको तोड़ती हैं
उससे कहीं ज्यादा आपको 
मजबूत बना देती हैं


हमारी सर्वोत्तम 
संपदा ज्ञान से भरा 
मस्तिष्क नही ☝बल्कि 
प्रेम से भरा हुआ हृदय है


ज्ञान एक ऐसा निवेश है
जिसका मुनाफा हमें 😘
जीवन के अंत तक मिलता है


प्रेम और करुणा जितना 
हमारे अंदर होगा
हमारा जीवन उतना 
😢सुंदर होगा


रिश्तों की कदर भी पैसों 
की तरह ही करनी चाहिए 
क्योंकि दोनों को कमाना 💓
मुश्किल है पर गँवाना आसान


संसार में कोई भी मनुष्य 
सर्वगुण संपन्न नही होता है
इसलिए कुछ कमियों को 💛
नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए


किरण चाहे सूर्य की 
हो या फिर आशा की 
जीवन के सभी 😗😘
अंधकार मिटा देती है


दिल के सच्चे लोग भले ही 
जीवन में अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का साथ 
भगवान ज़रूर देते हैं


जीवन में कभी
किसी से अपनी 
तुलना मत करें👱
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं


जीवन में किसी को 
💕परखने का नही
सदा समझने का 
प्रयास कीजिए

suvichar in hindi 

मैं कल को 
तलाशता रहा दिन भर    
और शाम होते होते 
मेरा आज भी चला गया

प्राप्त करने की  बेचैनी 
और खो देने का डर
बस इतना ही तो है 
ज़िन्दगी का सफर 

जब तक रस्ते समझ आते हैं 
तब तक लौटने का वक़्त आ जाता है 
यही तो है ज़िन्दगी का सफर 

सब कुछ मिला है हमको
फिर भी सब्र नहीं है
बरसों की सोचते हैं और
पल की खबर नहीं है 

बर्तन खली हो तो ये मत 
समझना की मांगने चला है
हो सकता है की 
सब कुछ बाँट कर आया हो 

अंदाज़े से न नापिये 
किसी की हस्ती को
ठहरे हुए दरिया अक्सर 
गहरे हुआ करते हैं 

सुन लेने से कितने सारे 
सवाल सुलझ जाते हैं
सुना देने से हम 
फिर से उलझ जाते हैं 

उड़ने में बुराई नहीं है
आप भी उड़ें लेकिन 
उतना ही जहा से जमीन 
साफ़ दिखाई दे 

यु तो ज़िन्दगी के कई 
लम्हो को जिया मैंने
लेकिन जिसमें सकूं 
मिला वो बचपन था 

Suvichar Hindi Mein

जिंदगी में जीतने के लिए 
जिद होनी चाहिए
हारने के लिए तो 
एक डर ही काफी है

पसीने की स्याही से जो
लिखते हैं अपने इरादों को
उनके मुकद्दर के पन्ने 
कभी कोरे नही हुआ करते

Suvichar Inspirational Quotes

विज्ञानं कहता है जुबान पर लगी चोट जल्दी ठीक हो जाती है  और ज्ञान कहता है जुबान से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती 


बुद्धिमान वो है जो हर पल हर किसी से कुछ न कुछ सीखता है 


घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान ये है की आप उन्हें जितनी ज्यादा इज़्ज़त दोगे, वो आपकी पीठ पीछे आप पर कीचड़ उछालेंगे 


जो था अच्छा था जो है बेहतर है जो मिलेगा बेहतर मिलेगा 


suvichar in hindi


मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की सफलता दुश्मनो का कलेजा जला दे 


धर्म हमें किसी को क्षमा करना सिखाता है, लेकिन उस पर भरोसा एक ही बार करें 


बहुत मुश्किल उस शख्स को गिराना, जिसे चलना भी तुफानो ने सिखाया था 


जिंदगी किसी को ख़ुशी देती है और किसी को तजुर्बे 


जहां आप खुद को हारा हुआ समझे वहां आप एक काम कर सकते हैं, वो है कोशिश 


मेरी राहों पर कांटे बिछाने वालो, आज मैं आपकी कृपा से कामयाब हो गया 


सलाहकारों को नहीं मददगारों को अपना दोस्त बनाइये 


suvichar in hindi


तू इस कदर इंसान को बेबस न कर ऐ खुदा की वो तुझसे पहले किसी और के आगे झुक जाये 


समय के पास इतना समय नहीं की वो आपको फिर से समय दे सके 


फुरसत में कभी अपनी कमिओं पर भी गौर करना दूसरों के आईने बनने की  ख्वाहिश मिट जाएगी 


जिंदगी बहुत ही खूबसूरत हो सकती है अगर आप इसे देखने का नज़रिया बदल लो 


मेहनत करना आपका काम बाकि सब ऊपर वाले के नाम 


suvichar in hindi

छोटी सी जिंदगी है हंस कर जिओ, क्यों की वक़्त लोट कर नहीं आता सिर्फ यादें रह जाती है 


जब आप फिकर में होते हैं तो आप जलते हैं, जब आप बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती है 


ठोकर लगने से  हर एक चीज बिखर जाती है, लेकिन समझदारी ठोकर खाने से आती है 


ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बस्ता है, अपने मन को मंदिर बनाओ 


suvichar in hindi


सपने देखने से नहीं जिद्द से पुरे होते हैं 


दूसरों को जानना ज्ञान है स्वयं को जानना आतम ज्ञान है 


खोल दे पंख अपने अभी तो उड़ान बाकि है, जमीन नहीं है मंज़िल तेरी अभी तो पूरा आस्मां बाकि है 


आप लाइफ में इतना कमाओ की महंगी चीजें सस्ती लगने लगे 


बुरे वक़्त में कंधे पर रखा हुआ हाथ, कामयाबी पर मिलने वाली तालिओं से ज्यादा कीमती होता है 


suvichar in hindi

सारा जहान उसी का है जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है हर जगह मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा है पर ईश्वर तो उसी का है जो सिर झुकाना जानता है

suvichar in hindi

हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश मे न हो , लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश मे है !!

suvichar in hindi

अपनी कमजोरियों का जिक्र कभी भी न करना जमाने से, लोग कटी पतंगों को जमकर लुटा करते हैं !!

suvichar in hindi

लहरों को खामोश देखकर यह न समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,हम जब भी उठेंगे, तूफ़ान बन कर उठेंगे, बस उठने की अभी ठानी नहीं है

 

जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं, उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं

suvichar in hindi

जब भाग्य और कर्म से बात नहीं बनती है,तो इन्सान को ईश्वर के ऊपर छोड़ देना चाहिये ईश्वर अपने बन्दों के बारे में बेहतर सोचता है

suvichar in hindi



suvichar in hindi



suvichar in hindi

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता  और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता

suvichar in hindi

नदी जब किनारा छोड़ देती है राह की चट्टान तक तोड़ देती है बात छोटी सी अगर चुभ जाते है दिल में ज़िन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है

suvichar in hindi

सौभाग्य को यदि ढूँढना है तो वह  परिश्रम के साथ खड़ा नजर आएगा

suvichar in hindi

परख अगर हीरे की करनी है तो कभी अंधेँरे मे मिलो ऐ दोस्त वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है

suvichar in hindi

Best suvichar in hindi 

बाहर की चुनौतिओं से नहीं हम अपने भीतर की कमजोरिओं से हारते हैं 

जो आपके साथ बुरे हैं, उनके साथ न अच्छे रहो न बुरे रहो, बस उनसे दूर रहो 


जब आपकी आवाज़ किसी को चुभने लगे तो बदले में उसे अपनी ख़ामोशी दे दें  

suvichar in hindi

उस घर के किसी काम में बरकत नहीं होती,  जिस घर में माँ-बाप की इज्ज़त नहीं होती 

suvichar in hindi

चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्त,  दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे.

suvichar in hindi

सीधे इंसान को कभी परेशां मत करना, क्यों की सीधे इंसान का जबाब ऊपर वाला टेड़े तरीके से देता है 

छोटा सा बदलाब ही जिंदगी की कामयाबी का हिस्सा हो सकता है 

suvichar in hindi



Post a Comment

Previous Post Next Post