150+ Instagram Post Love Shayari - इंस्टाग्राम लव शायरी

Instagram Love Shayari

इंस्टाग्राम लव शायरी 

instagram love shayari

Instagram Post Shayari 

वो मेरी तरफ💚 देखे और 
मेरी आँखों में खो जाये 
ऐ खुदा तेरा शुक्र होगा 
अगर वो 😘मेरा हो जाये 

 

instagram love shayari

सुनो जब भी तुम्हे मेरा 💖ख्याल आए
मेरी जान😌 तुम अपना ख्याल रखना 

instagram love shayari

मुमकिन ही नहीं किसी और💘 का हो जाऊं
इस क़दर 💝जो मैं तुम्हारा हो चूका हूँ।


इज़हार से नही लगता पता किसी के प्यार का,
इंतज़ार बताता है कि तलबगार कौन है !


ये सांसो 💤की रवानी तुम्हारती ही रहेगी
जब तक धड़केगा 😘ये दिल
इसमें मुहब्बत तुम्हारी ही रहेगी 

अपना इनाम 💓लेकर मानेगा 
ये इशक है जान लेकर मानेगा 
 
तुझसे बिछड़ के अपनी क्या फ़िक्र करें 
हम जिन्दा हैं😍 इतना ही काफी है 
 
कभी  यह मत सोचना कि 
याद नहीं करते हम 💙
💘रात की आखरी और 
सुबह की पहली  सोच हो तुम.
 
instagram love shayari

 मेरे DIL ने  जब भी कभी कोई दुआ माँगी 
तब  तुझे माँगा और तेरी वफ़ा माँगी 

 जिस अदा को देख के लोगों के 
दिल👰 जला करते हे,
 तेरी 👀मोहब्बत करने की वो 😘
 प्यारी अदा माँगी
 
मुझे सिर्फ इशक है तुमसे 
कोई चाहत नहीं है क्यों की 
जब चाहत पूरी नहीं होती
तो बहुत दर्द होता है दिल में 

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है
अपने वजूद पर, कि 
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है..

जागना भी कबूल हैं ❤
तेरी यादों में रात भर,
😘तेरे एहसासों में जो 
सुकून है वो नींद में कहाँ 
 
instagram love shayari

धड़कनों को कुछ तो
💚काबू कर ले ऐ  दिल , 
अभी तो पलके झुकाई है,💔
मुस्कुराना बाकी है उनका

परेशान ना हुआ करो
तुम्हारी ज़िंदगी💦 से हम ऐसे 
चले जाएंगे जैसे हादसे में 
💗जान चली जाती है

 

instagram love shayari sad


दिल में दस्तक़ देती हैं 
💘तेरी यादे हर रोज़, 
एक वही हैं जो हमसे 😘
क़भी खफ़ा नही होती .

तू किसी और के नसीब में है  
या बनेगी मुक़दर मेरा  👌
मुझे तो बस इतना पता है  
😝मैं हूँ सिर्फ तेरा 
 

कर देते है Message 
💗हार कर सामने से, 
मन ही नहीं लगता, नाराज़गी 
का क्या करेंगे। 😍 

मेरी खता तो बस इतनी सी थी
मैंने इक ख्वाब देखा था 
उनके साथ ज़िन्दगी बिताने का 

 

एक जन्नत है 💥मेरी उसे देखता हूँ 
वो इश्क़ है मेरा बस उसको 😍खबर नहीं

instagram love shayari

 

कभी-कभी इरादा, 
सिर्फ दोस्ती का होता है, 
और पता ही नहीं चलता,
मोहब्बत कब हो जाती है। 


कौन सा अंदाज़ है ये 👩 
तेरी महोब्ब्त का💗, ज़रा हमको भी 
समझा दे मरने से भी 
रोकते हो, और जीने भी नहीं देते..!
 
अपनी कलम से दिल से 
दिल ❤️ की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते 
हम से प्यार 🥰 करते हो

 

मैं रूठ जाऊँ तो मना लेना, 
बातों से बात ना बने तो 
गले लगा लेना। ❤️ 🥰


रिश्ते किसी से  कुछ यूँ बना लो 
की उसके दिल से सारे गम चुरा लो 

 

मैं एक अरसे से उसका 
दिल जीतने में लगा था
और वो जाते जाते अपना 
दिल हारकर चली गई।

 

Instagram bio Love Shayari 

जाने वाले 😰एक बात तो बता
क्या हम कभी याद 💘भी आयेंगें


हमारी जब मर्ज़ी होगी 
तब महक लिया करेंगें
हमने आपकी यादों का 
इत्र बना कर रख लिया है

 

instagram love shayari

लोग क्या क्या कह रहे थे 
मुझे कुछ ख़बर नहीं
जाते जाते वो कुछ कह दे 
मैं इस इंतज़ार में था।

 

तुम जा तो रहे हो मगर 
ज़ुदा नहीं हो पाओगे
क्योंकि हमने तुम्हें दिल 
में कैद करके रक्खा है।


अब यकीं हुआ कि 
उसे मुझसे👌 मोहब्बत थी
जाते जाते उसकी आँखों 😋
में मैंने नमीं देखी थी।


मैं एक अरसे से उसका 
दिल जीतने 😍में लगा था 
और वो जाते जाते अपना 
💛दिल हार कर चली गयी .


💋ऐसी कोई बात नहीं, 
बस ज़रा आँख नम हो आई है
आप जाइये, हमने ना 💜
रोने की कसम खाई है।


सिसकन तड़पन उदासी 
नाउम्मीदी, 😜क्या कुछ नहीं है
जुदाई में सब तो मिल गया
अब किस बात की कमी है


प्यार ना करना किसी 
😋से सहन नहीं होगा
जुदा हो गये तो फिर 💙
जीने का मन नहीं होगा

 

अधूरी लिखी होती है 
😘कुछ मोहब्बतें,
सुनो यहाँ सबके 
यार बेवफा नहीं होते.

 

भुलना भुलाना तो 
दिमाग का काम है
बेफिक्र रहिए जनाब 
आप दिल में रहते है..!

 

हमें जरूरत 💕ही क्या हमारे 
प्यार को साबित करने की 
जब हमारे चेहरे की खुशी 
सब जाहिर कर देती है।

 

तेरे Online आने 
पर वो हरी बत्ती,🥰 
मुझे चाँद से भी ज्यादा 
खूबसूरत लगती हैं..!❤️

 

instagram love shayari

कोई चाहिए जो कहे, 
💙तुम कामयाब 
हो जाओ रिश्ता में 
खुद ले कर आऊँगी। 


मेरी हँसी को लोग ख़ुशी कहते हैं, 
पर किसी को नहीं 
पता कि इस ख़ुशी की
वजह तुम हो ! 😀🥰


अच्छा लगता है 🤗
जब कोई कहता है, 
कोई बात नहीं, 
मै हूं ना तुम्हारे साथ। 🥰

 

गम ने हंसने ना दिया, 
💕जमाने ने रोने ना दिया,
रात आई तो तेरी याद ने, 
सोने न दिया।💖


लाज़मी है तुम्हारा 
खुद पर गुरूर करना, 
हम जिसे चाहे वो मामूली 
हो भी नहीं सकता..😍😍

 

कमाल की निशानेबाज 
👌हो तुम, तिरछी 
नजर से भी सीधा 
दिल पे वार करती हो।

 

काश तुम भी मुझे ऐसे चाहो,
 जैसे तकलीफ़ में सुकून.🥰🥰

 

अगर दुबारा😋 भी इश्क हुआ तो तुझी
से होगा,खफा हूँ,बेवफा नहीं।👌😘

 

मुहब्बत कब हो जाए किसे पता,
हादसे पूछ कर नही हुआ करते ❤️😍


जगह देनी है💚 तो अपनी रूह में दे दो..
 यूँ दिलों में तो, बहुतों के बसते हैं हम.🥰

 

नाराजगी है तेरी या 
बस बहाना रूठ जाने का, 
मैं खुद को भी हार जाऊं 
तेरे लिए, तू हक तो दे मनाने का 💞


बड़े संभल कर चल रहे थे, 
💛ज़िन्दगी के सफर में,
 उसने एक नज़र देखा और 
हम गुमराह हो गए 😍

 

instagram love shayari

कैसे करूँ मैं तुम्हारी 
💗यादों की गिनती..
साँसों का भी कोई 
हिसाब रखता हैं क्या

 

तेरे इश्क का सुरूर था 
जो खुदको बर्बाद किया, 
😘वरना दुनिया 
मेरी भी दीवानी थी।

 

ज़रा सा हक तुम भी 
जताना सीख लो
😊 इश्क़ अगर है, 
तो बताना सीख लो !!❤️

 

हम वक़्त ⏱️ रोक 
लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक़्त मिलना 
तो शुरू करो | ❤️

 

जिस्म से रूह तक जाए 
तो हकीकत है इश्क 🥰 
और रूह से रूह तक जाए 
तो इबादत है इश्क़ ❤️


सच्ची मोहब्बत एक 
जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो 
सजा पूरी नहीं होती |💯❤️

 

दर्द 😧 है मगर ज्यादा नहीं, नाराज़ हूँ ,
मगर बिछड़ने का इरादा नहीं !!🥰


वो छा गए है मेरे चारो 
तरफ कोहरे की तरह,❤️
ना कोई दूसरा दिखता है, 
ना देखने की चाहत है।

 

instagram love shayari

खामोशियाँ बोल देती है 
जिनकी बातें नहीं होती, 
इश्क वो भी करते है ❤️ 
जिनकी मुलाकातें नहीं होती.🥰


ज़िन्दगी की राहें तब 
आसान हो जाती हैं, 
जब परखने वाला नहीं 
समझने वाला हमसफर हों !!❤️


घर नहीं पूरा गांव सजेगा, 
👧जब तेरे 
नाम के पीछे सर नेम 
हमारा लगेगा

 

आज फिर देखा किसी ने 
💧मोहब्ब्त भरी निगाहों  से
एक बार फिर तेरी ख़ातिर 
हम ने अपनी नजरे झुका ली


पलटकर देख लेते तुम 👩 
तो फिर इकरार हो जाता,
💋उलझनें सारी मिट जाती, 
और फिर से प्यार हो जाता |❤️


क्यों सवरू मैं किसी के
लिए, जब बिखरी
झुलफो में तुम मुझे 
ख़ूबसूरत कह देते हो ❤

 

मेरी दुआओं में शामिल 
तेरा ज़िक्र हर बार रहेगा, 
तुझे हो ना हो, मुझे 
तेरा इंतजार हर पल रहेगा ।


प्यार  मोहब्बत आशिकी 
😉ये बस अल्फाज थे
 मगर जब तुम मिले तब 
इन अल्फाजो को मायने मिले !

 

मोहब्बत में शक 🤔 और 
गुस्सा 😡 वही लोग करते हैं
जो आपको खोने से डरते हैं।

 

प्यार का मतलब 
तो नहीं मालूम मुझे, 
मगर जब जब तुझे देखूँ
दिल धड़कने लगता है।


हम दिल से रोते है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं होते है जिनके लिए 

 

instagram love  shayari

अजीब अंदाज़ है मेरे 
महबूब की मासूमियत का
 मैं तस्वीर में भी देखूँ तो 
वो पलकें झुका लेती है |


मेरी ज़िन्दगी में 
तुम शामिल हो एसे, 💜
👪मंदिर के दरवाजे पर 
मन्नत के धागे हो जैसे..!

 

दुनिया में मोहब्बत 
इसलिये बरकरार है, 
क्यूँकि इक तरफ़ा प्यार 
आज भी वफ़ादार है.


😋तुझसे नाराज होकर 
तुझसे ही बात करने का मन,
ये दिल का सिलसिला भी 👄
कभी ना समझ पाये हम!.!


तुम जब कहोगे हम तब 
मिलेंगे, लेकिन एक शर्त पर,
💚 न घड़ी तुम पहनोगे, 
न वक्त हम देखेंगे


कभी मेरी नजरों से 
देख खुद को, खुद से मोहब्बत 
ना हो जाए. तो बेशक 
छोड़ देना मुझे ।।😍


तकदीर और मजहब ने 
💘अलग कर रखा है,
 वरना ये दिल तो कबसे 
उसका हो रखा है ।।❤️

 

उसकी सलामति की दुआ, 
रोज मांगते है। 
दिन में एक दफ़ा खुदा से, 
😍भीख मांगते है। 

 

पहली बार देखा था, 
💥उसे गुस्सा करते हुए 
अच्छा लगा था, उसका 
मुझ पर हक़ जताते हुए |


हुस्न का क्या काम 
सच्ची मोहब्बत में💓
रंग सांवला भी हो तो 
यार कातिल लगता है।

 

जिस शख्स की गलती, 
गलती" ना लगे, 
किताब-ऐ-इश्क में उसे 
महबूब कहते है ! 🥰🥰 

 

आदत भी जरुरत 
💤भी हो तुम मेरी
जैसी भी हो सच्ची 💜
मुहब्बत हो तुम मेरी 


मैंने तजुर्बे से जाना है 😱
इशक जिम्मेदारी नहीं होती 
😌ये तो हो ही जाता है
इसकी तयारी नहीं होती 


तूं बिन बतलाये मुझे ले चल कहीं
तूं जहाँ मुस्कुराये मेरी मंज़िल वहीँ 

 

मैं तुमको भूल तो जाऊं
💓मगर इक उलझन है 
सुना है दिल से धड़कन की 
जुदाई मोत होती है 

 

तेरी मुहब्बत का हर रंग
💋मेरी रूह में उतर गया
तुझे सोचना तुझे चाहना 💜
मेरी आदतों में बदल गया


हमारी मुहब्बत में 
💘ऐसा भी दौर आएगा
मैं लड़का अच्छा नहीं हूँ 
ये तुम्हे हर कोई बताये 

 

कहाँ तलाश करोगे मेरे जैसा इंसान
जो तुमसे जुदा भी रहे💘 और
और बे-इन्तेहाँ मुहब्बत भी करे 

 

 लोगों  ने रोज ही नया कुछ माँगा RB से, 
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये 

 

instagram love shayari sad

कोई फूलों से प्यारा है
😌कोई दिल का सहारा है
तुमको बस इतना बताना है जाना
हमें जो जान से प्यारा है 😘
वो सिर्फ नाम तुम्हारा है 

 

खवाहिश बस इतनी से है जाना
के जब जब मैं तुझे याद करूँ
तब तब तुन मुझे महसूस करे


हम हुसन नहीं लिखते अदा लिखते हैं
जब देखते हैं तुझे दुआ लिखते हैं
गर देखे ले तुझे मेरीआँखों से कोई 
फिर जान जाएं किसे खुदा लिखते हैं 

 

तेरी यादों ने छीन ली 
👌चेहरे की चमक 
अब हम बैसे नहीं रहे 💥
जैसे दिखा करते थे 


माँगा नहीं खुदा से तुम्हे 
💦मगर इशारा तुम्ही पर था
नाम लिया नहीं मैंने मगर 💋
पुकारा तुम्ही को था 

 

instagram shayari love hindi

न महफ़िल अजीब थी 
👀न मंजर अजीब था
उसने जो चलाया 💕
वो खंजर अजीब था 


यूँ न मुस्कुराया करो 
लबों की शान जाती है
तुम्हारे होंठ हिलते हैं 
हमारी जान जाती है 

 

 कहाँ जाऊंगा में जान 
मैं तुम्हें छोड़ के तेरे
 बिन रात नहीं 💔गुज़रती 
जिंदगी क्या गुज़रेगी

 

मेरा दिल तोड़कर वीरान किया है
इशक ने दोस्तों बड़ा नुक्सान किया है
मैं समझता था तुझे मासूम सी लड़की
तेरी बेवफाई ने मुझे बड़ा हैरान किया है 

 

 कभी  हँसता है प्यार, कभी  रुलाता है प्यार; 
हर पल की याद दिलाता है यह 💓 प्यार; 
चाहो  या न चाहो पर आपके होने
 $का एहसास दिलाता है ये प्यार

 

हम बदनसीब लोग  
किसी को क्या याद आएंगे😍
💘हम तो दर्द लेके भी 
मुस्कुराने की अदा रखते हैं 

 

हम आँखों में नहीं दिलों में रहते हैं
हमसे मिलने को लोग अपना नसीब कहते है
हर किसी से नहीं करते प्यार मगर
जिससे करते हैं लोग उसे खुशनसीब कहते हैं 

 

मैंने सफर में पहके दिन से 
तुम्हारी किश्ती में सुराख़ देखे थे
मैंने फैंसला किया तुम्हारे साथ चलने का 
ये सोच कर के मुहबब्त तो मैंने की है  


तेरे समाने आते ही ये 
चेहरा खिल सा जाता है 💋
💘जरा सोच मेरी जान ये 
दिल तुझे कितना चाहता है 

 

Instagram Post Love Shayari

बड़ी मुश्किल से😘
💓मिला हूँ मैं खुद से
अब मैं दिल की बातों पर 
भरोसा नहीं करता 

 

हम चले जायेंगे
कोई और आ जायेगा
कहानिया वही रहेंगी 
किरदार बदल जायेगा 

 

तुम आओ तो जिंदगी में बहारआए
तुम्हे देखते ही चेहरे पे खुमार आए
तुम भले ही रहते हो खफा खफा 
मुझे तुम पर फिर भी प्यार आए 


लाखों लोग मिलकर दुनिया बनाते हैं
मगर मेरी तो सारी दुनिया तुम हो 


❤मैं राज़ी हूँ तेरे हर 
एक फैंसले पर या रब
बस ये बेबस आंखे किसी 😘
की याद में भीग जाती हैं 

 

sad love shayari

जिनको दिल में बसाया 
उन्ही ने दिल को तोड़ दिया
उदास रहना अब हमारी आदत है
मुस्कुराना हमने छोड़ दिया 


और फिर हमारे रिश्ते में 
😋एक ऐसा वक़्त आया 
न उसने मुझे मनाया 😋
और न मैंने उसे भुलाया 


मैं अपने पाऊँ में जंजीर 
डाल कर खुद ही सोचता हूँ
💋ऐ खुदा 💘
आखिर मेरी खता  क्या है 


अब तबियत में कोई फर्क लाने  से रहे
तू खफा है तुझे हम अब मनाने से रहे


मेरे बिछड़े दिलबर
तू जो इक बार मिले
चैन आ जाये मुझे 
जो तेरा दीदार मिले 

 

आज की रात भी मुमकिन है 
न सो सकूँ मैं याद फिर से आयी है
नींदों को उड़ने वाली

 

love shayari for instagram post

तुझको जाना है तो जा 
तेरी ख़ुशी लेकिन
हम तेरी राह तो देखंगे 
तुझे बुलाने से रहे 

 

उसकी बेवफाई के 
चर्चे न सरेआम करेंगे
अपनी ही मुहब्बत को 
कैसे बदनाम करें 

 

दिल तो क्या चीज है 
हम रूहों में उतरे हैं
तुमने चाहा ही नहीं
चाहने वालो की तरह 


मुझे क्यों तनहा कर दिया
गुजारे थे जो लम्हे प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के 
ऐसा क्यों चाहतों का सिला दिया 


दिल बोली आँख से 
तुम देखा करो कम 
देखते हो तुम और
तड़पते हैं हम 


आँख बोली दिल से 
तुम चाहा करो कम
चाहते हो तुम 
और रोते हैं हम 


जो बीत गया है वो 
दौर न आएगा
इस दिल में सिबा 
तेरे कोई और न आएगा 

 

ये उसकी मेहरवानी है 
वो घर में ही संवरती है
निकल आए जो महफ़िल में
तो कत्ले आम हो जाये 

 

तू ही खुदा तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूँ प्यार 

 

अमीर घर की बेटी थी साहब 
अपने छोटे से घर में कैसे रखता 


किसी को चाहने के लिए 
एक नज़र काफी है 
लेकिन उसे भुलाने के लिए 
एक ज़िन्दगी कम पड जाएगी 

 

अपनी  मौत भी क्या मौत होगी,
यू ही मर जायेंगे 
तुम पर मरते-मरते 

 

love shayari for instagram

कहा था न के 
भूल जाओगे तुम मुझे
मेरी इस बात पर अक्सर
तुम लड़ा करते थे 


खवाबों की दिवार भरे 
बाजार में टूटी देखी है
मैंने अनजान बुलेट के 
बगल में तेरी स्कूटी देखी है 


मेरी सारी जिंदगी में 
सिर्फ एक कमी है तूं
मेरी जिंदगी है तूं


छत पे कमरा है मेरा 
कमरा भी कोने वाला
काम आसानी से 
हो जाता है रोने वाला 


आप लगा सकते हैं दिल 
किसी और से भी
हम इशक में हैं 
हमें इजाजत नहीं 

 

पत्निया कितना भी 
काजू बादाम खाएं
पिस्ता आदमी ही है 


अगर किसी को 
चाहो तो इतना चाहो
के और किसी के 
चाह की चाह न रहे 

 

best love shayari for instagram

दिल तोडना किसी के 
लिए खेल भी हो सकता है
प्यार अगर सच्चा हो तो 
रब से मेल भी होसकता है


बिजली के झटके जैसा हुसन 
लेकर मत निकला करो ऐ हसीना 
कमजोर दिल वालो का हार्ट 
फेल भी हो सकता है 


कहा था न मुहब्बत में 
बर्बाद हो जाओगे 
तुम से आप आप से जान
फिर जान से अनजान हो जाओगे 


तुमने अच्छा ही किया 
मुझ से किनारा कर के
आते जाते हैं आते जाते हैं 
कई रंग मेरे चेहरे पे 
लोग लेते हैं मजा जीकर 
तुम्हारा कर के 


एक झलक देख के 
जिसकी चाहत हो जाये
उसको परदे में भी 
पहचान लिया जाता है 


न जाने कौन था वो 
मेरा क्या लगता था
जिस से मिलकर मुझे 
हर शख्स बुरा लगता था 


दर्द मेरा तू नहीं समझा 
तो समझेगा कौन
मेरे हक़ में तू नहीं बोला
तो बोलेगा कौन 


तुम्हारे पास तो हर महफ़िल में 
छा जाने का सलीका था
तुम्हारी बात पर हंस कर तो 
हमने हसना सीखा 


मुझे शराब मुझे शराब 
पिलाई गयी है आँखों से 
मेरा नशा तो हजारों 
वर्ष न उतरेगा 

 

instagram love shayari

गीत लिखे भी तो ऐसे 
के सुनाये न गए
लफ्ज़ यूँ ज़ख्मों में उतरे
के दिखाए न गए


तेरी यादों को पसंद आ गयी है 
मेरी आँखों की नमी 
हसना भी चाहूँ तो रुला देती है
 इक तेरी कमी 


रुठ जाए सारी दुनिया 
मुझे कोई गम नहीं यारा 
इक तेरे रुठ जाने से 
जान निकल जाती है 


चाहते हैं हम हमारी
हर बात में तुम आओ 
हर रोज़ हर रात हमारे
ख्वाब में तुम आओ

 

instagram love shayari

नयी खुशबु तलाशूँ मैं
या उसकी खुशबुएं भूलू'
किसी का होगा ये 
मेरा तरीका हो नहीं सकता 
मैं उसका हो चूका हूँ 
अब किसी का हो नहीं सकता


ज़माने को क्यों बताऊँ 
क्या हो तुम मेरे लिए,
 तुम्हें खामोशी से चाहना भी
मुझे अच्छा लगता हैं ❤️ 


क्या एक ऐसी मुलाक़ात नहीं हो सकती
मैं मर जाऊ और दफनाने तुम आओ

 

instagram love shayari

और कितना करूँ प्यार तुझको 
दिल में रखता हूँ 
फिर भी दिल नहीं भरता  

मेरी तकमील में शामिल है 
कुछ तेरे हिस्से भी
हम अगर तुझसे न मिलते 
तो अधूरे रह जाते  

Post a Comment

Previous Post Next Post