New Love Shayari In Hindi हिंदी लव शायरी

Love Shayari In Hindi प्यार शब्द बहुत ही खूबसूरत रिश्ते को व्यान करता है. इस दुनिया में बहुत कम लोगो होते हैं जिनके मन में किसी के लिए सच्चा प्यार होता है.  प्यार को प्रेम भी कहते हैं, और इश्क भी, इशक अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है रूह का खुदा से मिलन, आत्मा का परमात्मा से मिलन ही सच्चा प्रेम, इश्क है. इसी लिए कहतें है प्यार सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं, इबादत बन जाती है, जब इसे सच्चे दिल से किया जाए. 


अगर आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है तो यहाँ आपके लिए सबसे अच्छी Love Shayari Hindi में पब्लिश्ड की जा रही है जिसे आप कॉपी कर के आपने साथी के साथ शेयर करें. 


बे इख्तियार मेरी जिंदगी का 

तुम्हें इख्तियार दिया था,

तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है 

मैंने तुम्हें प्यार किया था


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में

मेरी लिखी हर कहानी में

कभी होठों की हंसी में

तो कभी आंखों के पानी में


तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में

हमने कैसे वक्त गुजारा है

एक बार नही हजारों बार

तेरी तस्वीर को निहारा है


काश कोई मेरे आंसुओं 

की कीमत जान लेता

छोड़ काट जिद्द अपनी

मुझे अपना मान लेता 


shero shayari hindi


दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे

तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे

तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है

सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे


ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है

दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है

हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां

मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है


न जिद है न कोई गुरुर है हमे

बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे

इश्क गुनाह है तो गलती की हमने

सजा जो भी हो मंजूर है हमे


बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की

तुम वजह बने रहना

जिंदगी में न सही

मगर मेरी जिंदगी बने रहना

 

Love Shayari In Hindi


तू रूठी रूठी सी लगती है

कोई तरकीब बता मनाने की

मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा

तू कीमत बता मुस्कुराने की


मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है

दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है

रूठना मत कभी हमसे क्योंकि

मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है


मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब

तेरी तलब लेकर आते हैं,

तेरे जिक्र से महकते हैं 

तेरे सजदे में बिखर जाते हैं


कह दो अपनी यादों से की

हमें यूं ना तड़पाया करें

हमेशा चली आती हैं अकेले ही

कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें


लफ़्ज़ों में कहाँ लिखी जाती हैं ये

बेचैनियाँ मोहब्बत की

मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की

गहराइयों से पुकारा हैं

 

Love Shayari In Hindi


बात बात में हर बात में

तेरी बात का आ जाना

अच्छा लगता है यूँ तेरा

दिलो दिमाग में छ जाना


Love Shayari In Hindi


बहुत खूबसूरत है तेरे साथ 

ज़िंदगी का सफर

तुम वहां से याद करते हो तो

 हम यहां से मुस्कुराते हैं


ना जिंदगी का और

ना ही जमाने का सोचा है,

हमने बस तुम्हे अपना

 बनाने का सोचा है


मुस्कुराने के अब बहाने 

नही ढूंढ़ने पड़ते

तुझे याद करते हैं तो 

तमन्ना पूरी हो जाती है


Love Shayari In Hindi

फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं

साथ तेरे दिन रात हूं मैं

आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम

आखिरी साँस तलक तेरे साथ हूं मैं


आपकी परछाई हमारे दिल में है

आपकी यादें हमारी आँखों में है

आपको हम भुलाएं भी कैसे

आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है


भरम रख लो मोहब्बत का

वफा की शाम बन जाओ

हमारी जान ले लो तुम या

हमारी जान बन जाओ


वो मेरी तरफ देखे और 

मेरी आंखों में खो जाये

ये खुदा तेरा बहुत अहसान होगा

अगर वो मेरी हो जाए

 Love Shayari In Hindi for girlfriend

Love Shayari In Hindi


बहुत प्यार से 

मनाऊंगी तुम्हें

एक बार मेरे होकर

रूठो तो सही 


Love Shayari In Hindi


तेरी यादों के सहारे हम दिन गुजारते हैं

रातों को जागकर तेरी तस्वीर निहारते हैं


लफ्जों में कैसे समझाऊं तुम्हे

अपनी चाहत का इशारा

अब धड़कने भी तुम्हारी हो गई

और दिल भी तुम्हारा


तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूं

जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं

मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी

सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं


रख लें नजर में चेहरा तेरा

दिन रात इसी में मरते रहें

जब तक ये सांसे चलती रहे

हम तुमसे मोहब्बत करते रहें


मेरी रूह की तलब 

हो तुम, 

कैसे कहूं मुझसे अलग 

हो तुम

 

Love Shayari In Hindi

कभी कभी याद इस कदर 

बढ़ जाती है

जब भी देखता हूं आईने में 

सूरत आपकी नज़र आती है


उतर जाते हैं दिल में 

कुछ लोग इस तरह,

उनको निकालो तो 

जान निकल जाती है


कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे

मोहब्बत करना

तू किस्मत में ना सही

दिल में तो है.


इस तरह भी होता है इश्क 

आजमाकर देख लो

बिना मिले उम्र भर चलता 

सिलसिला निबहकर देख लो


Best Love Shayari In Hindi 


Love Shayari In Hindi


जिंदगी के हर मोड़ पे

मेरा साथ देना,

चाहे दूर रहो मगर हमेशा

दिल के पास रहना 


गुनाह अगर इश्क है 

तो कोई हर्ज नहीं

वो इंसान ही क्या जो 

एक खता ना करे


जरा तलाश कर मेरी 

कमीअपने दिल में

अगर दर्द है तो समझना 

रिश्ता अभी बाकि है 


Love Shayari In Hindi


मुस्कुराने के अब  

बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते, 

तुझे याद करते हैं तो  

तमन्ना पूरी हो जाती है  


नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,

अपने वजूद पर कि तेरे नाम का 

भी कोई मिल जाए, 

तो भी दिल धड़क जाता है 


नशा था तेरे प्यार का 

जिसमे हम खो गए, 

हमें भी नही पता चला 

कब हम तेरे हो गए 


Love Shayari In Hindi

लम्बा सफर, 

हलकी बारिश, 

ढेर सारी बातें 

सिर्फ मैं और तुम 


वो इश्क़ ही क्या  

जिसमें हिसाब हो

मोहब्बत तो हमेशा  

बेहिसाब ही होती है  


गुजर रही है जिंदगी 

बड़े ही नाजुक दौर से

मिलता नहीं सकूँ तेरे 

सिबा किसी और से 


प्यार हुआ भी तो ऐसे

इंसान से हुआ 

जिसे भूलना मेरे बस में नहीं

और पाना किस्मत में नहीं 


हमें तुमसे प्यार कितना 

ये हम नहीं जानते 

मगर जी नहीं सकते 

तुम्हारे बिना  

 

Love Shayari In Hindi

प्यार का पता नही 

ज़िंदगी हो तुम.. 

जान का पता नही 

दिल की धड़कन हो तुम 


सुकून मिलता है 

जब उनसे बात होती है, 

हजारों रातों में वो 

एक रात होती है

 

खता तो जब हो के

हम हाल ए दिल किसी से कहे

किसी को चाहते रहना

खता तो नहीं

 

love shayari new

किसी को चाहो तो

 इतना चाहो कि, 

किसी और को चाहने 

कि चाहत न रहे  


पसंद है मुझे तेरा 

प्यार से मनाना, 

इस लिए अच्छा लगता  है 

बात बात पर रूठ जाना 


दीदार ऐ यार हो 

और तुम होश में, 

यां तो वो यार नहीं 

यां तुम आशिक नहीं  


तेरी बातों में 

सारी दुनियां 

मेरे ख्यालों में 

सिर्फ तुम  


love shayari in hindi


अंदाज़ वही समझेगा 

दिल की आह का

जख्मी जो हुआ होगा

किसी की निगाह का  


हर ख्वाब में हमने 

उसे कहीं न कहीं जोड़ा

बस इसी आदत ने 

हमें कहीं का न छोड़ा 


खत में क्या लिखा था 

ये भूल गए 

लेकिन वो लड़की 

आज तक याद है  


बेइंतहां इश्क़ ने

बेपनाह रुलाया है

तब जाकर आँखों ने

ये नूर पाया है 

true love love shayari 

उस शख्स में बात ही 

कुछ ऐसी थी, 

हम दिल न देते तो 

जान चली जाती  


जो चाहता हूं बरसो से

वो आज हो जाए

तू टकराए आकर मुझसे

और माहौल  ख़राब हो जाए

 

नसीब में हो या नहीं

मुझे नहीं पता लेकिन 

हाँ जीने की बजह

जरूर बन गए हो तुम  

 

Love Shayari In Hindi

दुआ तो बहुत मांगी 

तुझे पाने की लेकिन 

मुझे तुमसे दूर करने वालों की 

दुआ कबूल हो गयी  


छू जाते हो कितनी दफा  

तुम ख़्वाब बनकर 

कौन कहता है दूर रहकर 

मुलाकातें नही होती


तेरी हसरतों से खफा कैसे हो 

तुझे भूल जाने की खता कैसे हो

 रूह बनकर समा गए हो हम में 

तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो  


किसी को याद करने की, 

हर बार कोई वजह नही होती 

जो सुकून देते हैं वो जो 

दिल में बस जाया करते हैं 

 

कयामत की हद तक 

तुम्हारा ऐतवार रहेगा

तुम आओ  न आओ

तुम्हारा इंतज़ार रहेगा 

 

Love Shayari In Hindi

होठों पर हंसी 

आंखों में नमी 

हर सांस कहती है 

बस तेरी ही कमी 


खूबसूरत ज़िन्दगी का 

बेहतरीन पन्ना हो तुम

खवाब ही सही 

मेरी तमन्ना हो तुम 

 

Love Shayari In Hindi


आखरी है इल्तज़ा 

यूँ न आज़मा  मुझे 

रूह को सकूं दे यान  

खाक में  मिला मुझे 


दिल करता है तुमसे 

लिपट कर तुम्हे बताऊँ

कितना दर्द होता है 

तुमसे दूर रह कर जीने में 

 

Love Shayari In Hindi

Love shayari Hindi

कमाल की अदाकारी  

है तुझमे

बार भी दिल पे 

राज भी दिल पे  


हमारे साथ साथ चलती है 

तुम्हारे प्यार की खुशबु

लगाई है जो तूने, उस

दिल्लगी को जीते हैं  

 

रिहा हो गए वो बाइज़्ज़त 

कतल के इलज़ाम से

अदालत ने आँखों को

खंजर नहीं माना 

 

Love Shayari In Hindi


जरुरी नहीं इश्क में 

बाँहों के सहारे  मिलें 

किसी को जी भर के 

याद करना भी इश्क है  


वो पूछते  हैं बिन देखे बिन मिले 

मुहब्बत कैसी होती है 

कह दो उनसे बिलकुल खुदा की 

इबादत जैसी होती है 


मेरी ज़िन्दगी की डोर बीएस

दो हो ख्वाहिशों पर तिकी है

साँस चले तो तुम साथ हो 

साँस रुके तो तुम पास हो  

 

Love Shayari In Hindi

नज़ाकत लेके आँखों में  

वो उनका देखना तोबा 

या खुदा हम उन्हें देखें  

यां उनका देखना देखें  


बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब 

सुलगती तन्हाईयाँ 

कितने हसींन तोहफे दे 

जाती है ये अधूरी मोहब्बत 

 

Love Shayari In Hindi


किसी को क्या बतायें कि 

कितने मजबूर है हम, चाहा था 

सिर्फ़ एक तुमको और 

अब तुम से ही दूर है हम


इश्क़ का दस्तूर ही

 ऐसा हैं जो इस को 

जान लेता हैं ये 

उसकी जान लेता है 


टूट सा गया है मेरी 

चाहत का वजूद, 

अब कोई अच्छा भी लगे 

तो इजहार नहीं करते 


तेरे‬ सिवा कौन ‎समा‬ सकता है ‎

मेरे‬ दिल में रूह‬ भी गिरवी 

रख दी है मैंने‎ तेरी‬ चाहत में


ना हीर की तमन्ना है, 

ना परियों पर मरता हूँ, 

एक भोली-भाली सी लड़की है 

मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ 

 

love shayari in hindi

इससे बढ़ कर और क्या

 सितम होगा, ऐ मेरे खुदा

वो चाहते भी हैं 

और कहते भी नहीं 


तूं जिधर हाथ रखे यारा

वो हर चीज तेरी हो और

जिसे तुन बेपनाह चाहे

वो तक़दीर मेरी हो  

 

love shayari best

नज़रों का खेल था

साहब 

वो चुरा न सके और 

हम हटा भी  न सके

 

Love Shayari In Hindi

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो

जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो

तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं

बस एक जान है जब चाहे मांग लो 


तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा तेरा

इरादा सिर्फ तू जाने

मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत

ये मेरा खुदा जाने


तुमसे गले मिलकर जाना 

एक बात बतानी है

तेरे सीने में जो दिल धड़कता है 

वो मेरी निशानी है


जिन्हे याद करके 

मुस्कुरा दें ये आंखे 

वो लोग दूर होकर भी

दूर नहीं होते  

 

Love Shayari In Hindi

खामोशियां बोल देती हैं

जिनकी बातें नही होती

इश्क उनका भी कायम रहता है

जिनकी मुलाकातें नही होतीं


तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे

मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे

ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको

चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे


उसने कहा मोहब्बत का सागर 

बहुत गहरा होता है,

हमने भी कह दिया कि डूबने 

वाले सोचा नही करते


एक ही बात जमाने की

किताबों में नही

जो नशा है तेरी मोहब्बत में

वो शराबों में नही


इत्तेफाक से तो नहीं 

टकराये हम और तुम 

थोड़ी खवाहिश तो खुदा 

की भी रही होगी  

 

Love Shayari In Hindi

प्यास को एक कतरा पानी काफी है

इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है

डूबने को समंदर में जाएं कहां

उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है


वो आँखों से यूँ शरारत करते हैं

अपनी अदा से भी कयामत करते हैं

निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं

और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं


कभी सोचा ना था कि किसी से

इतना प्यार हो जाएगा

कि उससे बात किए बिन

एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा


सौ दर्द हैं मुहब्बत में

बस एक राहत तुम हो

नफरतें बहुत हैं जहां में

बस एक चाहत तुम हो

 

Love Shayari In Hindi


माना कि जायज नहीं 

इश्क तुमसे बेपनाह करना

मगर तुम अच्छे लगे तो 

ठान लिया ये गुनाह करना


जब तक मेरी 

जिंदगी है

तब तक तू ही मेरी

जिंदगी है 


Love Shayari In Hindi

तमाम उम्र दिल को 

एक उसी से प्यार रहा

इंतजार इंतजार 

सिर्फ इंतजार रहा


तुझे कोई और भी चाहे

इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है

पर फक्र है, मुझे इस बात पर की

हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है


हजारों चेहरों में, एक तुम ही थे 

जिस पर हम मर मिटे

वरना ना चाहतों की कमी थी 

और ना चाहने वालों की


चाहतें तमन्नाएं सब अधूरी

रह जाती हैं

अक्सर दिल जिसे चाहत है

उससे दुरी रह जाती है 

 

Love Shayari In Hindi

आती है जब याद तेरी तो

तेरी यादों में हम खो जाते हैं

आजकल तुझे सोचते-सोचते ही

हम सो जाते हैं


मेरी भटकती हुई रूह को भी

तेरा ही इंतजार रहेगा

इस जन्म में ही नही उस जन्म में भी

मुझे तुमसे ही प्यार रहेगा


वक़्त की धुंध में हर चेहरा 

धुंदला पड़ जाता है 

मगर किसी का प्यार दिल में 

हमेशा जवान रहता है 

 

Love Shayari In Hindi

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें,

कुछ ऐसा गुमान होता है,

देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नजरों से

कि दिल बेईमान होता है।


बदलते नही जज्बात मेरे

रोजाना तारीखों की तरह

बेपनाह इश्क़ करने की

ख्वाहिश मेरी आज भी है


घुट घुट कर जीते रहें

कोई फरियाद ना करें

कहां से लाऊं वो दिल

जो तुझे याद ना करे


मुहब्बत का तो पता नहीं 

बस एक लगाव सा है 

चाहे कुछ  भी कह लो 

बस, बेहिसाब सा है  

 

Love Shayari In Hindi

उसकी मोहब्बत को कुछ 

इस तरह निभाते हैं हम

वो तकदीर में नही है, फिर भी 

उसे बेपनाह चाहते हैं हम


निगाह उठे तो सुबह हो 

झुके तो शाम हो जाये

वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो 

कत्ले आम हो जाये


उनकी खूबसूरती का 

आलम न पूछिए, 

मैं खुद तस्वीर हो गया हूँ 

उनकी तस्वीर देख के 


Love Shayari In Hindi

ये मत पूछो कि इश्क़ में 

क्या रखा है

इश्क आग है जिसने सबके 

दिलों को जला रखा है


एक बात लव पर है

हम आपको बताते हैं

हम आपसे कुछ नहीं चाहते 

बस आपको चाहते है 


Love Shayari In Hindi

मोहब्बत पाने की तमन्ना में कभी कभी

जिंदगी खिलौना बनकर रह जाती है,

जिन्हें हम अपने दिल में बसाना चाहते हैं,

वही सूरत सिर्फ यादें बनकर रह जाती है


मेरे लिए मोहब्बत के 

मायने बस इतने से हैं

की तुम खुश हो तो 

मैं भी खुश हूँ


दूर सही मजबूर सही

पर याद तुम्हारी आती है

तुम नाम वहां से लेते हो

आवाज हमारे दिल तक आती है


अपनी जिंदगी के अलग ही वसूल हैं

तेरी खातिर तो काँटे भी कुबूल हैं

हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी

अगर तू कह दे ये मेरे बिछाए हुए फूल हैं


बहुत खूबसूरत है उनके

इंतजार का आलम

बेकरार सी आँखों में

इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं

 

Love Shayari In Hindi


ले चल कहीं दूर मुझको

तेरे सिवा जहां कोई ना हो

बाहों में सुला लेना मुझको

फिर चाहे कोई सवेरा ना हो


किसी के दीदार को तरसता है,

किसी के इंतजार में तड़पता है,

ये दिल भी क्या अजीब चीज है

किसी और के लिए धड़कता है


हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं

हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं

दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक्त तेरे 

मिलने का इंतजार किया करते हैं


मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं

अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं

कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा

सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं


दिल के रिश्ते तो

किस्मत से बनते हैं

वरना मुलाकात तो रोज

हजारों से होती है


कहीं रूह का होता है

कहीं जिस्म का होता है

इस जहां में इश्क़ भी

दो किस्म का होता है

 

Love Shayari In Hindi


मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए

इस प्यार की वजह न पूछिए

हर सांस में समाए रहते हो

कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए


अंदाजा मेरी मोहब्बत का

सब लगा लेते हैं

जब तुम्हारा नाम सुनकर

हम मुस्कुरा देते हैं


राहे मुहब्बत में जो भी 

मुकाम आए

सांसे हो कम पर हर सांस में 

तुम्हारा नाम  आए


अब नहीं बसती किसी 

और की सूरत इन आँखों में

काश ! के हमने तुम्हे इतने

 करीब से देखा न होता 


Love Shayari In Hindi

कैसे कहूं कि इस दिल के लिए

कितने खास हो तुम

फासले तो कदमों के हैं पर

हर वक्त दिल के पास हो तुम


सजा ये मिली की आँखों से 

नींद छीन ली उसने

जुर्म ये था उसके साथ 

रहने का खवाब देखा था हमने  


love shayari in hindi

तमन्ना है मेरे मन की हर

पल साथ तुम्हारा हो

जितनी भी सांसे चलें मेरी

हर सांस पर नाम तुम्हारा हो


मेरी जिंदगी की किताब

का हर पन्ना बेमिसाल है 

कुछ में तेरी आरज़ू है 

कुछ में तेरा ही ख्याल है 


Love Shayari In Hindi

प्यार वो नही जो दुनिया 

को दिखाया जाए

प्यार वो है जो दिल 

से निभाया जाए


ज़िकर तेरा हुआ तो 

हम महफ़िल छोड़ आए

हमें गैरों के लबों पर 

तेरा नाम अच्छा नहीं लगता


Love Shayari In Hindi

तुम्हारा इश्क़ मेरे

लिए हवा जैसा है

जरा सा कम हो तो 

सांसे रुकने लगती हैं


ये चाहतें है जो उम्र 

भर सुलगती हैं  

जिस्म का क्या है

पल में राख हो जाता है  

 

Love Shayari In Hindi

बहुत संभाल कर खर्च करते है 

तेरी यादों की दौलत

आखिर एक उम्र गुजारनी है

इन्ही की बदौलत  


Love Shayari In Hindi

तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह

तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम

तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए

की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम


पलकों पर रुका है 

समंदर खुमार का, 

कितना अजब नशा है 

तेरे इंतज़ार का  

 

Love Shayari In Hindi

नशा था तेरे प्यार का जिसमे

हम खो गए, हमें भी नही

पता चला कब हम तेरे हो गए


मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है

मेरे जीने का अरमान तू ही तो है

कैसे बयां करें हाल इस दिल का

मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है


तुमने देखे होंगे 

खाव हजार

हमने तो सिर्फ 

तुम्हे देखा है 


Love Shayari In Hindi

चाहत बन गए हो तुम

कि आदत बन गए हो तुम

हर सांस में यूं आते जाते हो

जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम


मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर

मुझे गुमनाम कर दो

तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं

खुद को मेरा हमनाम कर दो


हम नहीं कहते की हमें

ज़िन्दगी का हिस्सा बनाये रखना

बस दूर होकर भी दूरियां न लगे

इतना सा रिश्ता बनाये रखना  


Love Shayari In Hindi

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी

दिन रात इसी पर हम मरते रहें

खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी

हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें


दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे

हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे

दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर

जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे


नाकाम हुए हम दोनों

मुहब्बत में बुरी तरह से

तुम हमें चाह न सके, और 

हम तुम्हे भुला भी न सके 


Love Shayari In Hindi

क्या क्या तेरे नाम लिखूं

दिल लिखूं की जान लिखूं

आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से

अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं

Previous Post Next Post