Love Shayari In Hindi प्यार शब्द बहुत ही खूबसूरत रिश्ते को व्यान करता है. इस दुनिया में बहुत कम लोगो होते हैं जिनके मन में किसी के लिए सच्चा प्यार होता है. प्यार को प्रेम भी कहते हैं, और इश्क भी, इशक अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है रूह का खुदा से मिलन, आत्मा का परमात्मा से मिलन ही सच्चा प्रेम, इश्क है. इसी लिए कहतें है प्यार सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं, इबादत बन जाती है, जब इसे सच्चे दिल से किया जाए.
अगर आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है तो यहाँ आपके लिए सबसे अच्छी Love Shayari Hindi में पब्लिश्ड की जा रही है जिसे आप कॉपी कर के आपने साथी के साथ शेयर करें.
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का
तुम्हें इख्तियार दिया था,
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है
मैंने तुम्हें प्यार किया था
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में
हमने कैसे वक्त गुजारा है
एक बार नही हजारों बार
तेरी तस्वीर को निहारा है
काश कोई मेरे आंसुओं
की कीमत जान लेता
छोड़ काट जिद्द अपनी
मुझे अपना मान लेता
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे
ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है
न जिद है न कोई गुरुर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही
मगर मेरी जिंदगी बने रहना
तू रूठी रूठी सी लगती है
कोई तरकीब बता मनाने की
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू कीमत बता मुस्कुराने की
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब
तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं
कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें
लफ़्ज़ों में कहाँ लिखी जाती हैं ये
बेचैनियाँ मोहब्बत की
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की
गहराइयों से पुकारा हैं
बात बात में हर बात में
तेरी बात का आ जाना
अच्छा लगता है यूँ तेरा
दिलो दिमाग में छ जाना
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं
ना जिंदगी का और
ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना
बनाने का सोचा है
मुस्कुराने के अब बहाने
नही ढूंढ़ने पड़ते
तुझे याद करते हैं तो
तमन्ना पूरी हो जाती है
फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं
साथ तेरे दिन रात हूं मैं
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम
आखिरी साँस तलक तेरे साथ हूं मैं
आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में है
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है
भरम रख लो मोहब्बत का
वफा की शाम बन जाओ
हमारी जान ले लो तुम या
हमारी जान बन जाओ
वो मेरी तरफ देखे और
मेरी आंखों में खो जाये
ये खुदा तेरा बहुत अहसान होगा
अगर वो मेरी हो जाए
Love Shayari In Hindi for girlfriend
बहुत प्यार से
मनाऊंगी तुम्हें
एक बार मेरे होकर
रूठो तो सही
तेरी यादों के सहारे हम दिन गुजारते हैं
रातों को जागकर तेरी तस्वीर निहारते हैं
लफ्जों में कैसे समझाऊं तुम्हे
अपनी चाहत का इशारा
अब धड़कने भी तुम्हारी हो गई
और दिल भी तुम्हारा
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूं
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं
रख लें नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी में मरते रहें
जब तक ये सांसे चलती रहे
हम तुमसे मोहब्बत करते रहें
मेरी रूह की तलब
हो तुम,
कैसे कहूं मुझसे अलग
हो तुम
कभी कभी याद इस कदर
बढ़ जाती है
जब भी देखता हूं आईने में
सूरत आपकी नज़र आती है
उतर जाते हैं दिल में
कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो
जान निकल जाती है
कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे
मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही
दिल में तो है.
इस तरह भी होता है इश्क
आजमाकर देख लो
बिना मिले उम्र भर चलता
सिलसिला निबहकर देख लो
Best Love Shayari In Hindi
जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना
गुनाह अगर इश्क है
तो कोई हर्ज नहीं
वो इंसान ही क्या जो
एक खता ना करे
जरा तलाश कर मेरी
कमीअपने दिल में
अगर दर्द है तो समझना
रिश्ता अभी बाकि है
मुस्कुराने के अब
बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो
तमन्ना पूरी हो जाती है
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर कि तेरे नाम का
भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है
नशा था तेरे प्यार का
जिसमे हम खो गए,
हमें भी नही पता चला
कब हम तेरे हो गए
लम्बा सफर,
हलकी बारिश,
ढेर सारी बातें
सिर्फ मैं और तुम
वो इश्क़ ही क्या
जिसमें हिसाब हो
मोहब्बत तो हमेशा
बेहिसाब ही होती है
गुजर रही है जिंदगी
बड़े ही नाजुक दौर से
मिलता नहीं सकूँ तेरे
सिबा किसी और से
प्यार हुआ भी तो ऐसे
इंसान से हुआ
जिसे भूलना मेरे बस में नहीं
और पाना किस्मत में नहीं
हमें तुमसे प्यार कितना
ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते
तुम्हारे बिना
प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम
सुकून मिलता है
जब उनसे बात होती है,
हजारों रातों में वो
एक रात होती है
खता तो जब हो के
हम हाल ए दिल किसी से कहे
किसी को चाहते रहना
खता तो नहीं
किसी को चाहो तो
इतना चाहो कि,
किसी और को चाहने
कि चाहत न रहे
पसंद है मुझे तेरा
प्यार से मनाना,
इस लिए अच्छा लगता है
बात बात पर रूठ जाना
दीदार ऐ यार हो
और तुम होश में,
यां तो वो यार नहीं
यां तुम आशिक नहीं
तेरी बातों में
सारी दुनियां
मेरे ख्यालों में
सिर्फ तुम
अंदाज़ वही समझेगा
दिल की आह का
जख्मी जो हुआ होगा
किसी की निगाह का
हर ख्वाब में हमने
उसे कहीं न कहीं जोड़ा
बस इसी आदत ने
हमें कहीं का न छोड़ा
खत में क्या लिखा था
ये भूल गए
लेकिन वो लड़की
आज तक याद है
बेइंतहां इश्क़ ने
बेपनाह रुलाया है
तब जाकर आँखों ने
ये नूर पाया है
true love love shayari
उस शख्स में बात ही
कुछ ऐसी थी,
हम दिल न देते तो
जान चली जाती
जो चाहता हूं बरसो से
वो आज हो जाए
तू टकराए आकर मुझसे
और माहौल ख़राब हो जाए
दुआ तो बहुत मांगी
तुझे पाने की लेकिन
मुझे तुमसे दूर करने वालों की
दुआ कबूल हो गयी
छू जाते हो कितनी दफा
तुम ख़्वाब बनकर
कौन कहता है दूर रहकर
मुलाकातें नही होती
तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनकर समा गए हो हम में
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो
किसी को याद करने की,
हर बार कोई वजह नही होती
जो सुकून देते हैं वो जो
दिल में बस जाया करते हैं
होठों पर हंसी
आंखों में नमी
हर सांस कहती है
बस तेरी ही कमी
खूबसूरत ज़िन्दगी का
बेहतरीन पन्ना हो तुम
खवाब ही सही
मेरी तमन्ना हो तुम
आखरी है इल्तज़ा
यूँ न आज़मा मुझे
रूह को सकूं दे यान
खाक में मिला मुझे
दिल करता है तुमसे
लिपट कर तुम्हे बताऊँ
कितना दर्द होता है
तुमसे दूर रह कर जीने में
Love shayari Hindi
कमाल की अदाकारी
है तुझमे
बार भी दिल पे
राज भी दिल पे
हमारे साथ साथ चलती है
तुम्हारे प्यार की खुशबु
लगाई है जो तूने, उस
दिल्लगी को जीते हैं
जरुरी नहीं इश्क में
बाँहों के सहारे मिलें
किसी को जी भर के
याद करना भी इश्क है
वो पूछते हैं बिन देखे बिन मिले
मुहब्बत कैसी होती है
कह दो उनसे बिलकुल खुदा की
इबादत जैसी होती है
मेरी ज़िन्दगी की डोर बीएस
दो हो ख्वाहिशों पर तिकी है
साँस चले तो तुम साथ हो
साँस रुके तो तुम पास हो
नज़ाकत लेके आँखों में
वो उनका देखना तोबा
या खुदा हम उन्हें देखें
यां उनका देखना देखें
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब
सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत
किसी को क्या बतायें कि
कितने मजबूर है हम, चाहा था
सिर्फ़ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम
इश्क़ का दस्तूर ही
ऐसा हैं जो इस को
जान लेता हैं ये
उसकी जान लेता है
टूट सा गया है मेरी
चाहत का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे
तो इजहार नहीं करते
तेरे सिवा कौन समा सकता है
मेरे दिल में रूह भी गिरवी
रख दी है मैंने तेरी चाहत में
ना हीर की तमन्ना है,
ना परियों पर मरता हूँ,
एक भोली-भाली सी लड़की है
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ
इससे बढ़ कर और क्या
सितम होगा, ऐ मेरे खुदा
वो चाहते भी हैं
और कहते भी नहीं
तूं जिधर हाथ रखे यारा
वो हर चीज तेरी हो और
जिसे तुन बेपनाह चाहे
वो तक़दीर मेरी हो
नज़रों का खेल था
साहब
वो चुरा न सके और
हम हटा भी न सके
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा तेरा
इरादा सिर्फ तू जाने
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत
ये मेरा खुदा जाने
तुमसे गले मिलकर जाना
एक बात बतानी है
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है
वो मेरी निशानी है
जिन्हे याद करके
मुस्कुरा दें ये आंखे
वो लोग दूर होकर भी
दूर नहीं होते
खामोशियां बोल देती हैं
जिनकी बातें नही होती
इश्क उनका भी कायम रहता है
जिनकी मुलाकातें नही होतीं
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे
उसने कहा मोहब्बत का सागर
बहुत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया कि डूबने
वाले सोचा नही करते
एक ही बात जमाने की
किताबों में नही
जो नशा है तेरी मोहब्बत में
वो शराबों में नही
इत्तेफाक से तो नहीं
टकराये हम और तुम
थोड़ी खवाहिश तो खुदा
की भी रही होगी
प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है
वो आँखों से यूँ शरारत करते हैं
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं
और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं
कभी सोचा ना था कि किसी से
इतना प्यार हो जाएगा
कि उससे बात किए बिन
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा
सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो
माना कि जायज नहीं
इश्क तुमसे बेपनाह करना
मगर तुम अच्छे लगे तो
ठान लिया ये गुनाह करना
जब तक मेरी
जिंदगी है
तब तक तू ही मेरी
जिंदगी है
तमाम उम्र दिल को
एक उसी से प्यार रहा
इंतजार इंतजार
सिर्फ इंतजार रहा
तुझे कोई और भी चाहे
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है
पर फक्र है, मुझे इस बात पर की
हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है
हजारों चेहरों में, एक तुम ही थे
जिस पर हम मर मिटे
वरना ना चाहतों की कमी थी
और ना चाहने वालों की
चाहतें तमन्नाएं सब अधूरी
रह जाती हैं
अक्सर दिल जिसे चाहत है
उससे दुरी रह जाती है
आती है जब याद तेरी तो
तेरी यादों में हम खो जाते हैं
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही
हम सो जाते हैं
मेरी भटकती हुई रूह को भी
तेरा ही इंतजार रहेगा
इस जन्म में ही नही उस जन्म में भी
मुझे तुमसे ही प्यार रहेगा
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें,
कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नजरों से
कि दिल बेईमान होता है।
बदलते नही जज्बात मेरे
रोजाना तारीखों की तरह
बेपनाह इश्क़ करने की
ख्वाहिश मेरी आज भी है
घुट घुट कर जीते रहें
कोई फरियाद ना करें
कहां से लाऊं वो दिल
जो तुझे याद ना करे
मुहब्बत का तो पता नहीं
बस एक लगाव सा है
चाहे कुछ भी कह लो
बस, बेहिसाब सा है
ये मत पूछो कि इश्क़ में
क्या रखा है
इश्क आग है जिसने सबके
दिलों को जला रखा है
एक बात लव पर है
हम आपको बताते हैं
हम आपसे कुछ नहीं चाहते
बस आपको चाहते है
मोहब्बत पाने की तमन्ना में कभी कभी
जिंदगी खिलौना बनकर रह जाती है,
जिन्हें हम अपने दिल में बसाना चाहते हैं,
वही सूरत सिर्फ यादें बनकर रह जाती है
मेरे लिए मोहब्बत के
मायने बस इतने से हैं
की तुम खुश हो तो
मैं भी खुश हूँ
दूर सही मजबूर सही
पर याद तुम्हारी आती है
तुम नाम वहां से लेते हो
आवाज हमारे दिल तक आती है
अपनी जिंदगी के अलग ही वसूल हैं
तेरी खातिर तो काँटे भी कुबूल हैं
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाए हुए फूल हैं
बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं
ले चल कहीं दूर मुझको
तेरे सिवा जहां कोई ना हो
बाहों में सुला लेना मुझको
फिर चाहे कोई सवेरा ना हो
किसी के दीदार को तरसता है,
किसी के इंतजार में तड़पता है,
ये दिल भी क्या अजीब चीज है
किसी और के लिए धड़कता है
हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक्त तेरे
मिलने का इंतजार किया करते हैं
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है
कहीं रूह का होता है
कहीं जिस्म का होता है
इस जहां में इश्क़ भी
दो किस्म का होता है
मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए
इस प्यार की वजह न पूछिए
हर सांस में समाए रहते हो
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए
अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं
राहे मुहब्बत में जो भी
मुकाम आए
सांसे हो कम पर हर सांस में
तुम्हारा नाम आए
अब नहीं बसती किसी
और की सूरत इन आँखों में
काश ! के हमने तुम्हे इतने
करीब से देखा न होता
प्यार वो नही जो दुनिया
को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल
से निभाया जाए
ज़िकर तेरा हुआ तो
हम महफ़िल छोड़ आए
हमें गैरों के लबों पर
तेरा नाम अच्छा नहीं लगता
तुम्हारा इश्क़ मेरे
लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो
सांसे रुकने लगती हैं
ये चाहतें है जो उम्र
भर सुलगती हैं
जिस्म का क्या है
पल में राख हो जाता है
बहुत संभाल कर खर्च करते है
तेरी यादों की दौलत
आखिर एक उम्र गुजारनी है
इन्ही की बदौलत
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम
पलकों पर रुका है
समंदर खुमार का,
कितना अजब नशा है
तेरे इंतज़ार का
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है
तुमने देखे होंगे
खाव हजार
हमने तो सिर्फ
तुम्हे देखा है
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी
दिन रात इसी पर हम मरते रहें
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे
नाकाम हुए हम दोनों
मुहब्बत में बुरी तरह से
तुम हमें चाह न सके, और
हम तुम्हे भुला भी न सके