100+ Instagram Shayari Hindi | इंस्टाग्राम शायरी

Instagram Shayari Hindi - अगर आप instagram  के लिए shayari  सर्च कर रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट में instagram  shayari  का बहुत बड़ा कलेक्शन दिया गया है। आप यहाँ से  Instagram Shayari Hindi को copy  कर के Instagram Post में लगा सकते हैं दोस्तों इसके इलावा इस इंस्टाग्राम शायरी को आप instagram story  में भी लगा कर अपने followers  बड़ा सकते हैं

Instagram Shayari Hindi

हमसे जलने वाले जल जलकर काले हो गये

उनकी बहन हमारी GF और वो हमारे साले हो गये !


हौंसलों का सबूत देना था, किसी को

इसलिए ठोकरे खा कर भी, मुस्करा पड़े…।


दौलत के तराजू में तोलों तो फ़कीर हैं हम

दरियादिली में हम जैसा नवाब कोई नहीं…।


बहुत प्यारी है, तुम्हारी  दी हुई हर एक निशानी,

चाहे वो दिल का  दर्द हो, या आँखों का पानी ।


पहले तो उसने मेरा दिल चोरी किया, लगता है 

अब वो  मेरा सरनेम भी चोरी कर लेगी 


आते जाते मौसमों का सिलसिला बाक़ी रहे,

रोज़ हम मिलते रहें और फ़ासला बाक़ी रहे…।।


मेरा यही अंदाज़ इस जमाने को खलता है, 

इतनी ठोकरों के बाद 😎भी ये सीधा कैसे चलता है !


माना के आज बड़ी तकलीफे है.

पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी.

109

अपने वो नहीं होते, जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,

अपने वो है जो तकलीफ में साथ खड़े होते हैं.


सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो.

निशाना लाख अच्छा हो मगर बेकार जाता है…।


दिल में चाहत का होना जरुरी हैं,

वरना याद तो दुश्मन 👌भी करते हैं


Instagram Shayari Hindi

Instagram Shayari Hindi sad

किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,

आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.


किस्मत मौका देती है!

लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.


सिर्फ उम्र ही छोटी है, जजबा तो दुनिया 

को मुठ्ठी में करने👈 का रखते है…!


जी भर गया है तो बता दो 

हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं


तमाम शहर में कोई नहीं है उस जैसा,

उसे यह बात पता है, यही तो मुश्किल है…।


क्यूँ बोझ हो जाते हैं, वो झुके हुए कंधे साहब,

जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया देखा करते थे.


कर दिया इज़हार_ए_इश्क हमने मोबाईल पर,

लाख रूपये की बात थी, दो रूपये में हो गई…!


जितना भी AttiTude 😎दिखाना  है दिखा लो, मेरा 

गुरूर तोड़ने के लिए तुम जैसे 365 भी कम है


बहुत दर्द देती है वो सजा,

जो बिना खता के मिली हो

Vip Instagram Shayari Hindi

कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,

अपने ही मजा लेते हैं,

अपनों की हार पर.


अपनापन छलके 😏जिसकी आँखों में !

ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.


मोहोब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं है,

चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !!


जिंदगी ने दिए हैं बहुत से धोखे,

 But कोई बात नहीं It’s OK


 बिना  मकसद बहुत मुश्किल है ‪जीना‬..

खुदा मेरे दुश्मनों‬ 😮 को ‪‎आबाद‬ रखना 


अपने सपनो को सफल बनाने के लिए

बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.

 

Instagram Shayari Hindi

Instagram Post Shayari Hindi

दौलत तो  “विरासत” में मिलती है, 

लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है


साला प्यार भी अजीब होता है,जिससे होता है 

उसको छोड़कर,पूरे मोहल्ले को पता होता है…!


बनना चाहता था विलन  पर साला, 

लडकियों ने हीरो  बना दिया…


आख़िर तुमने कहा, कैसे के मैं इंसाफ नही करता,

जब तुम रूठती हो, मैं खुद से भी बात नही करता…।


किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था,

हम मुस्कुरा के बोले आज भी है…।


खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,

जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी.


ठोकरें खाता हूँ, पर शान से चलता हूँ,मै खुले 

आसमान के निचे, सीना तान के चलता हूँ…!


गज़ब की धूप है मेरे शहर में,फिर भी 

कुछ लोग धूप से नहीं👸 मुझसे जलते है…!!


दिल छोड़ कर कुछ और मांग लो  साहब

हम टूटी हुई चीज किसी को नहीं देते 


कैसे बताये हम तुम्हें अपने इश्क का अंदाज,

मैंने हद में रहकर बेहद मोहब्बत की है…।


जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से 

वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आता है…!


दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,

लेकिन पहले धूम मचानी पड़तीहैं…!


‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है,और 

‘किस्मत’ महलों में 😲राज करती है…!


एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,

जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा


उड़ा देती है नींदे, कुछ जिम्मेदारियां घर की,

रात में जागने वाला हर शख्श, आशिक नहीं होता

Instagram Shayari in Hindi

ना राईट.. ना फाईट..अपना ऐटिटूड 

देख के दुशमन की हवा टाइट    


जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,

इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.


हम उस दौर में जी रहे हैं, जहाँ 

मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.


कुछ लोग जाहिर नहीं करते,

 मगर परवाह बहुत करते हैं।


अगर आपको वक्त का पता नहीं चल रहा है,तो 

इसका मतलब आपका वक्त अच्छा चल रहा है…!


हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये 

आखरी गलती जरा💀 सोच समझकर करना


सुनो.. मत करना भरोसा गैरों पर,

 चलना तुम्हे है, अपने ही पैरों पर.


 हारने वालो का  भी अपना  रुतबा होता हैं,

मलाल वो करे जो दौड़ में  शामिल नही थे !


खेल सारे खेलना, मगर किसी की  

भावनाओं के साथ,मत खेलना.


नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक

ये सितम अलग है के, मिले तुम भी नहीं…।


असल में वही जीवन की चाल समझता है,

जो सफ़र में धूल को 😎गुलाल समझता है.


कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,

जीता वही जो डरा नही।


आज अपने सपनो के लिए लड़ो,

कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।


तकदीर भी बदलेगी तस्वीर भी बदलेगी

हिम्मत ना हार हाथों की लकीर भी बदलेगी

Instagram Bio Shayari Hindi 

Instagram Shayari in Hindi


ये जो बीत रहा है ना वो सिर्फ 

वक्त नहीं है जिंदगी भी है


जब आप खुद को तराशते हो,

तब दुनिया आपको तलाशती है।


गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,

ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.


शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,काम ऐसा

 करो की ख़ामोशी भी 💣अख़बारों में छप जाए


किस्मत मौका देती है लेकिन

मेहनत सबको चौंका देती है।


हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती

जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है

Best Instagram Shayari 

समय बहरा है कभी किसी की नही सुनता,

लेकिन अंधा नही है, देखता सबको है


घायल तो यहां हर परिंदा है मगर 

जो  फिर उड़ सका वही जिंदा है

 

Instagram Shayari in Hindi


जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,

मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.


मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,

उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है


देख  बेटे, नमक स्वाद अनुसार और 

अकड़ औकात अनुसार ही अच्छी लगती है…!


“मुस्कुराना” सीखना पड़ता है,

“रोना” तो पैदा होते ही आ जाता है…!

Instagram Shayari download

मेरे अपनों ने धक्का मारा, मुझे डुबाने के लिए,

फायदा ये हुआ साहब, मैं तैरना सीख गया.


सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों 

से प्यार,जितना भी रोको हो ही जाता है…!


कितनी अजीब है, मेरे अंदर की तन्हाई भी.

हज़ारो अपने है, मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो…।


कभी आंखो में रहता हूँ कभी सपनों में रहता हूँ,

मेरी आदत है, मैं हर वक़्त अपनों में रहता हूँ…


तु सोच रही होगी मेरी नियत मे खोट है,

पर क्या करूँ, Baby👸 तु बन्दी ही Hot है।


अकेले रहने का आदी हूँ

न फेक हूँ, न फसादी हूँ.


मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,

बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.


ठोकर” इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए

ठोकर” इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये…!


कसूर  तो बहुत किये  हमने, पर सजा 

वहाँ मिली जहाँ हम  बेकसूर थे ।


दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,

जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती…!

 

Instagram Shayari


मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला,

तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हक़ीक़त ढूंढते ढूंढते।


उम्मीद क्या करनी ग़ैरों से, जब गिरना 

ओर चलना है, अपने ही पैरों से


 शहर भर मेँ एक ही पहचान  है  हमारी !!

सुर्ख आँखे  गुस्सैल  चेहरा और नवाबी अदायेँ 


ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या हैं 

जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या हैं 

Instagram Shayari Attitude

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए,

जंग अगर दोस्तों से हो, 😳तो हार जाना चाहिए


मौज़ लो, रोज़ लो,

ना मिले तो ख़ोज लो…!


ज़िंदगी का सफ़र है साहब मानो तो 

मौज है वरना समस्या हर रोज है।


मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे 

सबक, सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

ये भी पढ़ें - sad shayari status Hindi 

शेर खुद अपनी ताकत से राजा 

कहलाता हैं, जंगल में चुनाव नहीं होते.


बुलन्दियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी,

लेकिन दूसरों को रौंदने का हुनर कहां से लाता…!


जो अपनी रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,

वहीं अपने सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं


दो पल की जिन्दगी के दो नियम,निखरो फूलों

 की तरह और बिखरो खुशबू की तरह…!


जैसे हो वैसे ही रहा करो,क्योंकि, ओरीजनल 

की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है

Trending Instagram Shayari Hindi 

दिल बड़ा होना चाहिए,

बाते तो सब बड़ी 💦बड़ी करते हैं.


जिस कार्य में लोग आपका साथ छोड़ देते है

उस कार्य को आप अकेले करने में सक्षम होते है


सक्सेस  की सबसे खास बात है की वो

 मेहनत करने वालों पर 😎फिदा हो जाती है।

 

Instagram Shayari

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,

क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.


यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,

खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है।


न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,

पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.


जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गये, 

अजब है ये इश्क भी, 💤अपना हाल ही भूल गए


मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं,

देखतें हैं कल क्या हो, हौंसले भी जिद्दी है…!


तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,

नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है


फिर से प्रयास करने से मत घबराना, क्योंकि 

इस बार शुरुआत शून्य से💖 नही अनुभव से होगी।


ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहीए,

जंग अगर दोस्तों से हो, हार जाना चाहीए…


कदर कर जता मत, फ़िक्र कर, दिखा मत 💔💔

तूं चाहता  है की दोस्ती रहे, तो मोहब्बत कर बता मत   


Instagram Shayari Hindi

 

Post a Comment

Previous Post Next Post