-->

50+ Best New Suvichar In Hindi सुविचार हिंदी में

Suvichar In Hindi - भगवान की फोटो पर सुविचार  - एक अच्छा Suvichar आपके मन को सही मार्गदर्शन दे  सकता है. सुबह सुबह सुविचार पढ़ने से पूरा दिन सकारात्मकता से भर जाता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अच्छे ( Suvichar ) विचारों का बहुत बड़ा योगदान होता है। Best Suvichar and Anmol Vachan in Hindi का प्रभाव हमारे अंतर्मन पर पड़ता है। ये कोई नहीं जानता की  कौन सा Suvichar आपके जीवन की दिशा बदल दे इस लिए सुबह सुबह Suvichar पढ़ना जरूर चाहिए।

Best Suvichar In  Hindi 

भगवान की फोटो पर सुविचार


सपने धूमिल है तो क्या हुआ 

कभी तो सच्चे होंगे 

हालात बुरे है तो क्या हुआ 

कभी तो अच्छे होंगे 


Suvichar In Hindi

बुरी आदतें अगर वक़्त

पर नहीं बदली जाएं तो

ये आदतें आपका 

वक़्त बदल देती हैं 


god photo suvichar

मेहनत इतनी

ख़ामोशी से करो  

की सफलता 

शोर मचा दे 

New Suvichar In Hindi

God Suvichar In Hindi

अज्ञान की शक्ति क्रोध है 

और ज्ञान की शक्ति शांति 


प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

मैदान में हारा हुआ 

भीड़ भी जीत सकता है 

लेकिन मन से हारा हुआ 

कभी नहीं जीत सकता 


Suvichar In Hindi

जब आँखों में अरमान लिया

मंज़िल को अपना मान लिया

है मुश्किल क्या आसान क्या

जब ठान लिया तो ठान लिया


Suvichar In Hindi

बेखौफ होकर आवाज़

उठाया करो

औरत हो ये सोचकर

डर मत जाया करो

New Suvichar In Hindi

Suvichar In Hindi

बदल जाती है जिंदगी

की सचाई उस वक़्त

जब कोई तुम्हारा तुम्हारे 

सामने तुम्हारा नहीं होता   


Suvichar In Hindi

जितने का मजा तब आता है

जब सभी तुम्हारे हारने 

की उम्मीद लगाए बैठे हों 


suvichar in hindi images

फ़िक्र में रहोगे तो 

खुद जलोगे

बेफिक्र रहोगे तो 

दुनिया जलेगी 


Suvichar In Hindi

हमेशा याद रखना 

बेहतरीन दिनों के लिए

बुरे दिनों से 

लड़ना पड़ता है 

Motivationa suvichar hindi  

Suvichar In Hindi

न पूछो के मेरी मंज़िल कहाँ है

अभी तो सफर का इरादा किया है 

न हारूंगा होंसला उम्र भर 

ये मैंने खुद से वादा किया है 


Suvichar In Hindi

फ़िक्र में रहोगे तो 

खुद जलोगे 

बेफिक्र रहोगे तो 

दुनिया जलेगी 


Suvichar In Hindi

सही फैंसला लेना ही 

क़ाबलियत नहीं है 

फैंसला लेकर उसे सही 

साबित करना क़ाबलियत है 


Suvichar In Hindi

नफरत किसी से न करें

और अगर नफरत हो जाये तो

खुद का मंथन करें 


Suvichar In Hindi

किरण चाहे सूरज की हो 

यां फिर आशा की 

जीवन के सभी अंधकार 

मिटा देती है 


Suvichar In Hindi

दुनिया की कोई 

भी परेशानी 

आपके सहस से 

बड़ी नहीं 




 इन्हे भी पढ़ें:- 




Related Posts