Instagram Captions Hindi, Instagram Caption In Hindi, Instagram bio, Instagram Shayari, On This Page You read Best Instagram Cptions in Hindi With Images. Webshayari shared short Hindi Captions For Instagram.
Instagram Captions Hindi
दुनिया में आगे बढ़ने के लिए, ना बोलना बहुत ज़रूरी है
बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है !
शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी
फासले ही बढ़ाये हैं लोगों ने हौसला किसी ने नही बढ़ाया
Instagram Captions
पहचान सबसे रखो और भरोसा खुद पर
हम वक़्त के साथ शौक बदलते है दोस्त नहीं
जब लोग बदल सकते हैं तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
चाँद हो या सूरज, चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर
खुद को खुद ही खुश रखे यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
दुनिया क्या सोचेगी, ये मै कभी नहीं सोचता
भरोसा जितना कीमती होता हैं, धोखा उतना ही महंगा
मसला ये भी है इस दुनिया का, अगर कोई अच्छा भी है तो क्यूँ है।
मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
जब थक जाओ तो आराम कर लो, पर हार मत मानो.
वक्त ने फसाया है, लेकिन मैं परेशान नही हूँ, हालातों से हार जाऊँ, मैं वो इंसान नही हूँ
जब वक्त साथ देता है तो बंदा हर किसी को मात देता हैं
उम्र हार जाती हैं जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जो साथ रहकर भी साथ न हो, वो दूर ही रहे तो ही अच्छा ।
ज़िंदगी में अगर खुश रहना हैं तो गम में भी मुस्कुराना सिख लो
वक़्त आने दो बेटा जवाब भी देंगे हिसाब भी लेंगे
वक्त आने दो जवाब भी देंगे, हिसाब भी देंगे।
काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर
Captions For Instagram Post
गहरी चोट के बाद ही इंसान गहरा सोचना शुरू करता है
वक्त दिखाई नहीं देता है पर, दिखा बहुत कुछ देता है
पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए
आदत हमारी खराब नहीं, बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं
मेहनत को आदत बना लो, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाएगी
बेखौफ तुम हो तो डर हमे भी नही लगता
कैसे भुला दूँ उसे , मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
नाम बनाने के लिए कभी कभी नाम भी बदनाम करना पड़ता है
ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से.
डर लगता है उन्ही लोगो से जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
आँख से गिरे आसू और नज़रो से गिरे लोग कभी नहीं उठा करते
मैं अपनी जिंदगी का खुद हीरो हूँ
मंजूर है वो डगर, जहां शान से हो सफर
जिंदगी जीते है शान से तभी तोह दुश्मन जलते है मेरे नाम से
अब मैं जब भी आऊंगा बस याद ही आऊंगा
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है, की तू जल के ख़ाक हो जायेगी
किसी को हकीकत किसी को ख्वाब करना है, लोग हैं बहुत जिनका हिसाब करना है
स्वाद जिंदगी के लो जनाब, किसीके भरोसे के नहीं.
जो विनम्र होते हैं वाही मजबूत होते हैं
तुम दुश्मनों की बात करते हो, मेरा ऐटिटूड देख कर अपने ही जल जाते है
पैसों के अमीर तो बहुत हैं दिल के अमीर बनो
अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं
ज़िंदगी एक मौका है उससे फायदा लेना सीखो
जो लोग अंदर से मर जाते हैं, वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
तेरी अकड़ मैं ऐसे तोड़ूँगा, याद रख कहीं का नही छोड़ूँगा
तू सिर्फ बुराई ही कर सकता है बराबरी करने की तेरी औकात नहीं
लाख मिटाने से ना मिटे बस वो नाम करना है
दुनिया का सबसे मुश्किल काम, अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
घायल शेर की साँसे, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है !
तू मेरे दिल पे हाथ तो रख हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे.
अक्सर लोग ट्रैफिक और प्यार में फंस ही जाते हैं
जो भी करो जूनून के साथ करो वरना मत करो
जिंदगी सस्ती है जनाब, जीने के तरीके महंगे
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे, उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे
ठोकर वही शख्स खाता है. जो रास्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
अब ना हम हैं किसी के ना हमारा है कोई
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है, कभी पीछे मुड़के न देखना
वक्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता हैं
कुछ चीज़े दिल को सकून देती हैं, जैसे तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा।
किसी के जाने से चली जाए इतनी सस्ती नहीं मुस्कान मेरी
ना फालतू बोलता ना फालतू सुनता
पहले मैं एक खेल था लेकिन अब पूरा खिलाडी हूँ
जिनके सामने तू बैठता है वो मेरे सामने खड़े रहते हैं
हमसफ़र खूबसूरत हो न हो लेकिन, सच्चा जरूर होना चाहिए।
वक़्त ने तुम्हे बदल दिया और तुमने मुझे
तुम्हें जन्नत मुबारक मैं तो दोज़ख में खुश हूँ
एक तू और एक तेरी मोहब्बत इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी
जो तूफान में पलते हैं, वो ही दुनिया बदलते हैं
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.
हम बात ख़त्म नहीं करते कहानी ख़त्म करते हैं.
न इश्क़ मिला न गम तभी तो खुश हे हम
बेमतलब की बात नहीं करता हर किसी से मुलाकात नहीं करता
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा.
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में, पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
व्हाट्सप्प और लाइफ में लोग हमेशा STATUS ही देखते हैं !
हमनें समझाने से अच्छा हैं, तुम खुद ही समझा लो
जो नहीं हो सकता, वही तो करना है
बोर हो गया हूँ अब मज़ा नहीं है तेरी दुश्मनी में
पैसा हैसियत बदल सकता है, औकात नहीं.
माना में कुछ ख़ास नहीं लेकिन मेरी जैसी किसी में बात नहीं
वक्त आने दो साजिश नही, शिकार करेंगे
लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ हैं
जिन्हे हम ज़हर लगते हे वो हमें खा कर मर जाये
अगर मैं बुरा हूँ तो तुम भी आईना देखो ज़रा
हम उस राह पे चलते हैं जिस पर ज़िन्दगी मुश्किल में होती है
जहाँ तुम हार मान लेते हो वहाँ से मेरी जीत शुरू होती है
और किसी के लिए क्या मैं तो खुद के लिए भी बुरा हूँ
किसी को इतना भी मत सताओ की हवा आंधी बन जाए
मेहनत जितना ज्यादा करोगे, उतना ही ज्यादा चमकोगे
आज़मा लेना कभी भी मुझे मैं दोस्ती बहुत अच्छी निभाता हूँ
थका हुं थोड़ा रुका नही हुं, कोई इज्ज़त पे वार करे इतना झुका नही हुं
अभी तो बस घमंड तोड़ा है हड्डी तोड़ना तो अभी बाकी है
अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
प्रशंसा से खुश मत होना और आलोचना से घबराना मत
तुम गलतियां करते हो और हम गुनाह
दुश्मन को जलाना है तो उसके सामने बेवजह मुस्कुराइए
जो छोड़ दिए बोझ थे जो पास है वो खास है.
उम्मीद जिंदा रखिए जनाब आज हंसने वाले कल तालियां भी बजाएंगे।
बुराई ढूंढने का इतना ही शौक है, तो शुरुवात खुद से करें
जिनको मेरी फिक्र नहीं उनका अब कोई ज़िक्र नहीं
तुम्हारे बिखरे हौंसले होंगे अब बात नहीं फैसले होंगे
बस खेल खेल में टूट गयी मुझे क्या पता तुम्हारी अकड़ थी वो
जितने तुमने करम किये होंगे उससे ज़्यादा तो हमारे कांड हैं
ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता जागो, उठो और उससे खुद बदलो
माफ़ी मांगोगे आकर तुम हम अगर अपना रंग दिखा दें
अपनों को आजमा कर तो देखो, गैरों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना
दिल भी बड़ा होना चाहिए, बातें तो सब बड़ी ही करते हैं.
तुम अपनी जीत की ख़ुशी मनाओ दोस्त, हमें नाज है हमारी हार पर
उस फूल से दिल लगाया था मैंने जिसकी खुशबु हर गली में थी
बात उसूलों की है जनाब वरना हमसे ऊपर कोई नहीं था
बहुत आए हमें गिराने, कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
वजह क्या बताऊ तुम्हें चाहने की, बस तुम्हें देखा और प्यार हो गया।
सामने बोला करो, पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं।
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है
हमसे कायदे में रहोंगे तो फायदे में रहोगे
Best Instagram Caption in Hindi
- जल जल के मर जाओ तब भी कुछ नहीं उखड पाओगे ।
- अगर मंज़िल हासिल न हो, तो रास्ते बदलो।
- कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
- ईमानदारी एक महंगा शौक हैं।
- जो खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
- तुम सवाल हम जवाब तुम ईंट तो हम पत्थर।
- ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
- खूबसूरत सा वो पल था, पर वो कल था.
- रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
- वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।
- Life में एक बात तो तय है, कि FIX कुछ भी नही हैं.
- जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके।
- कब्र में सुकून की नींद होती है।
- जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
- नियत अच्छी हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
- दुनिया क्या सोचेगी ये मै कभी नहीं सोचता।
- तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो, हम बुरे है हमसे दूर रहो।
- अपनों की ठोकर, अक्सर बाजी घुमा देते है।
- तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं।
- खौफ तो आवारा कुत्ते मचाते हैं।
- फैसले सबके होंगे, बस ज़रा सही वक्त आने दीजिये।
- चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं।
- कठिन रास्ता खूबसूरत मंजिल तक लेकर जाता है।
- दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है।
- सोने के जेवर और हमारे तेवर बहुत महंगे पड़ते हैं।
- रब देकर भी आजमाता है और ले कर भी ।
- बहुत दर्द देती है वो सजा, जो बिना खता के मिली हो।
- गलतियों से सीख लेना है सबसे बड़ी सीख है।
- जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है।
- हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं।
- गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी नज़र नहीं आएंगे।
- बदले नहीं हे हम बस जान गए हे दुनिया को।
- माफ़ी गल्तियों की होती है गुनाहों की नहीं।
- कौन काबिल है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है।
- रास्ते हमेशा पेरो के नीचे से ही होकर जाते है ।
Captions For Instagram Post
- सच्चा प्यार करने वाले जिक्र नहीं करते,
- सच्चे प्यार कि कोई Expiry Date नहीं होती।
- हमारे दिल में कौन है ये राज़ सिर्फ हमारी धड़कने जानती है।
- हमने तूफानों से घबराना नहीं टकराना सीखा है।
- जो ज़िन्दगी है ज़िन्दगी में नहीं है ।
- मेरी ख़ामोशी एक दिन सबका हिसाब कर देगी ।
- इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो वर्ण पतली गली से निकल लो ।
- लोगों को न कहने के बाद असली चेहरा दिखाई देता है ।
- ये दुनिया दिखती शहद पिलाती जहर ।
- ऐ मोत तूं क्या मारेगी मुझे, मुझे ज़िन्दगी ने रोज़ मारा है ।
- रिश्ते और कांच टूटने पर बहुत चुभते हैं ।
- खामोश रहते हैं वो लोग जिन्हे वाकई में बात करना आता है।
- ये ज़िन्दगी है जीना सीखा कर मार देती है ।
- हर कोई आपको नहीं समझेगा यही ज़िन्दगी है ।
Hindi Captions For Instagram