Breakup Shayari in Hindi - Breakup Shayari - प्यार का खूबसूरत रिश्ता कोई तोडना नहीं चाहता लेकिन LIFE के किस मोड़ में कौन सी घडी इंसान को प्यार का रिश्ता तोड़ने में मजबूर कर देती है। जब किसी का DIL टूटता है तो इंसान चेहरे से तो मुस्कुराता हुआ नज़र आता है लेकिन अंदर ही अंदर बहुत टूट जाता है।
अगर आपका भी BREAKUP हुआ है, तो आज हम आपके लिए सबसे अच्छी BREAKUP SAD SHAYARI. जिसे आप अपने व्हाट्सप्प इंस्टाग्राम और फेसबुक में SHARE करें और जिसने आपको धोखा दिया है उसे भी अहसास दिलाएं के आप पर क्या बीत रही है।
Breakup Shayari in Hindi
टूट कर भी कम्बख्त
उसके लिए धड़कता रहता है
मैंने इस दुनिया में दिल सा
कोई वफादार नहीं देखा
ढूँढ़ने चले थेएक शख्स की मोहब्बत,खुद को ही खो दियाउसकी चाहत में
बदलते नहीं जज़्बातमेरे तारीखों की तरहमुझे इन्तहा इश्क़तुझसे आज भी है
अपना बनाकर फिर कुछ दिन
में बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया
कुछ लोग कितने
संगदिल होते है ना
कसमें खा कर भी
साथ छोड़ ही देती हैं
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुभता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है
एक उम्मीद ही तो है जिसके
सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई
दिन हो गए
अगर हम दोस्त होते तो साथ होते
वो इश्क़ ही था जिसने हमें जुदा किया
तकलीफ ये नही की तुझे
अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम
नजरअंदाज किये गये
मोत से पहले भी एक
मोत होती है
देखो जरा तुम अपनी
मुहब्बत से जुदा होकर
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी
चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे
सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते
कम रोतें ज्यादा हैं
कोई गिला कोई शिकवा
कोई मलाल मत रखना,
जब मिले हम दोबारा तो कोई
सवाल मत रखना
ब्रेकअप शायरी
कौन कहता है तेरी
याद से बेखबर हूँ
मेरी आंखों से पूछ
मेरी रातें कैसे गुज़रती हैं
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट
लौट आये तुम्हारी
तो तुम्हे हक है की मुझसे
दूरियां बना लो
तुमसे दूर जाने का कोई
इरादा न था
पर रुकते कैसे जब तूं ही
हमारा न था
कांच के दिल थे जिनके
उनके दिल टूट गए
हमारा दिल था मोम का
पिघलता ही चला गया
sad breakup shayari in Hindi
तक़दीर को अपनी कुछ
इस तरह अपनाया हैं मैंने
जो नहीं था नसीब में
उसे भी बेपनाह चाहा हैं मैंने
दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले
खयाल रखते हैं जो सबकी
खुशी का हर वक़्त
तन्हा रह जाते है जिंदगी में
अक्सर ऐसे लोग
मेरे हक में फैसला तो
खुदा ने ही नहीं किया
उससे क्या उम्मीद करते
वो तो एक इंसान था
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया
जिनको सोच कर अकेले
में मुस्कुराया करते थे
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं
समेट ले जाओ अपने झूठे
वादों के अधूरे किस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर
इनकी जरूरत पड़ेगी
पता तो मुझे भी था कि
लोग बदल जाते हैं
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में
कभी गिना ही नहीं था
हम वो कश्ती है जिसका
कोई किनारा ना हुआ
सभी के हो गए हम मगर
कोई हमारा न हुआ
जो भूल गया है उसे भुला देते है
चलो इन तस्वीरों को जला देते है
तलाश कर मेरी कमी
को अपने दिल में
दर्द हो तो समझ लेना
रिश्ता अभी बाकी है
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
2 line breakup shayari
वो जिसके बिना एक दिन
नही गुजरता था ना
यारों अब से उसके बगैर पूरी
जिन्दगी गुजारनी है
मत पूछो शीशे को उसके
टूट जाने की बजह
उसने भी किसी पत्थर को
अपना समझा होगा
मुकम्मल ना हो सके
तो ना सही,
इश्क़ मगर करेंगे तो
हम तुम्हीं से ही
हर डाल पर बैठने वाले परिंदे
भी तेरा शहर छोड़ देगें
जिस दिन हम तेरी हकीकत
सरेआम बोल देगें
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है
दर्द तो हज़ारों हैं इस
ज़माने में, बस कोई
अपना नज़र अंदाज़ करे
तो बर्दाश्त नहीं होता
खुदा ने उस इंसान को
मुझसे क्यों मिलवाया
जिसका हमसफ़र बनना तो
मेरी तकदीर में लिखा ही नहीं
तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मुझे यकीन है तेरी
भी कोई मज़बूरी होगी
देखा पलट कर फिर
आँखों आँसू गिरा दिया
कोई मजबूरी रही होगी
जो उसने मुझे भुला दिया
किसी को अपनी जान
से चाहने का इनाम
दिल का दर्द, आंसू
के इलावा कुछ नहीं होता
बेवफा वक़्त था तुम थे
या मुकद्दर था मेरा
बात इतनी ही है कि
अंजाम जुदाई निकला
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत मगर भुला
न पाए तेरे एक नाम को
कुछ लोग बस कुछ पल
ही साथ रहते हैं
मगर उनके संग गुजरे हर
पल याद रहते हैं
दिल चाहे कितना भी
तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला
दिल में ही रहता है
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
तुम्हें पा लेते तो किस्सा
खत्म हो जाता
तुम्हें खोया है तो यकीनन
कहानी लंबी चलेगी
माना कि तुम कभी
हमारे नहीं हो सकते
पर तुम्हें खोने का जिक्र
आज भी नहीं करते
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है
फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों
क्या बताऊ अपनी
मोहब्बत का हाल मैं
वो दिल में तो है मगर
किस्मत में नही है
कोई गिला कोई शिकवा
कोई मलाल मत रखना,
जब मिले हम दोबारा तो
कोई सवाल मत रखना
संगदिलों की दुनिया है ये
यहां सुनता नही फरियाद कोई
यहां हंसते हैं लोग तभी
जब होता है बरबाद कोई
जायज है उनका यूँ हमसे
बेहिसाब नफ़रत करना भी
कभी उन्हें बेहिसाब मोहब्बत
जो हुआ करती थी हमसे
एक सादगी ही बची हैं मुझमें ऐ दोस्त
लूटने वाले ने बस यही छोड़ा हैं
नही कोई इस जहां में
मुझे समझने वाला
एक आस थी तुझे वो
भी टूट गई
Love breakup shayari
तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाते हैं
वो लोग जो तुमको कभी
कभी याद आते है
कभी हमको भी इन में
शामिल करना
मेने जिस से दिल लगाया
वो किसी और का हो गया
रोया नहीं रुलाया गया हूँ
अपना बना कर ठुकराया गया हूँ
अगर तुम्हें वक्त मिले तो
अपनी यादों को समझा दो
एक कर्जदार कि तरह हमें
दिन रात तंग करती हैं
इंसान तब अंदर से टूट जाता है
जब उसे पता चलता है जिसे हम
अपना सब कुछ समझते हैं
उसके लिए हम कुछ भी नहीं
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी
बस तेरी यादों से ही है तारीफ
मेरी वर्ना ये सारा
जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ
यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे और
हम दूर होते गए
कहा वफा मिलती है
इन हसीन चेहरों मैं
लोग बगैर मतलब के
खुदा को भी याद नहीं करते
Best breakup shayari
खुद पर भरोसा करना सीख
लो लोग कितने भी
भरोसे मंद हो एक दिन छोड़ जाते हैं
नाम अपना क्यू लिखा
मेरे ज़िंदगी के पन्ने पे
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है
बहुत भीड़ है मोहब्बत के
इस शहर में
एक बार जो बिछड़ा वापिस
नहीं मिलता
पता तो मुझे भी था कि लोग
बदल जाते हैं,
पर मैं तुम्हें उन लोगों में कभी
गिना ही नहीं था
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार
ए इश्क में, किसी को भूल कर सो
जाना, आसान नहीं होता
मोहब्बत की पहली निशानी
चाहे कुछ भी हो लेकिन
आखिरी निशानी हमेशा
आंसू ही होते हैं
मोहब्बत नाम है जिसका
वो ऐसी क़ैद है
यारों कि उम्रें बीत जाती हैं
सजा पूरी नहीं होती
कमाल की मोहब्बत है हमारी
मुकम्मल होने नहीं देती और
भूलना मेरे बस की बात नहीं
breakup wali shayari
वो वास्ता हमसे, पहले से ही
कम रखते हैं,
वो हम ही हैं जो, मोहब्बत
का भ्रम रखते हैं
हमे कोई ऐसी क्लास बताओ जहा
अपनों को भूलना सिखाया जाता हो
वो आएगी नहीं मैं फिर भी
इंतज़ार करता हूँ एकतरफा ही सही
लेकिन मैं सच्चा प्यार करता हूँ
रुलाने वाले वही है जो कहते थे
हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो
अगर ये रिश्ता ख़त्म करना
ही है तो
पहले मेरे दिल से अपनी
यादो को निकालो
कांच के दिल थे जिनके,
उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का,
पिघलता ही चला गया
यूँ न बर्बाद कर मुझे
बाज़ आ दिल दुखाने से
मैं इंसान हूँ पत्थर भी
टूट जाता है आज़माने से
कितनी झूठी होती है मोहब्बत
की कसमें
देखो तुम भी ज़िंदा हो और
मैं भी ज़िंदा हूँ।
कभी आँसू, कभी सजदे
तो कभी हाथों का उठा जाना
मोहब्बत नाकाम हो जाए
तो रब बहुत याद आता है
breakup heart touching shayari
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता
बस निभाने की चाहत दोनों
तरफ होनी चाहिए
तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है
तुम थे तो थी खुशियां ज़िन्दगी में
तुम्हारे बाद तो बस आसुंओं से दोस्ती है
एक ही इंसान से
मतलब था
अफ़सोस वो भी
मतलबी निकला
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी
हर वक़्त मिलती रहती है
मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है
उम्र भर का गम हमने खुद
ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल
से लगाया है
मेरी कमी तुझे उस दिन समझ आएगी
जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा लेकिन
दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता
क्यू लिखा अपना नाम
मेरे ज़िंदगी के पन्ने पे
बेहतर होता इसे
कोरा ही रहने देते
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद ना करें
कहां लाऊ वो दिल
जो तुम्हे याद ना करे
हमें न देख ज़माने की
गर्द आखों से
तुझे खबर नहीं हम तुझको
कितना चाहते है
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नहीपर दिल चाहता है आखरीसास तक तेरा इंतजार करू
तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।
चलो वापस चलते है
उस मोड़ पर जहाँ हम
तुम्हारे और तुम हमारे
कुछ ना लगते थे
कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,
तुझे माफ़ किया, तेरी सजा यही
ना हाथ थाम सकेना पकड़ सके दामन,बेहद ही करीब से गुजर करबिछड़ गया कोई
मेने देखा है तुझेओरो से दिल लगाते हुएएसे ही नहीं डूबीमेरे यकीन की कश्तियां
जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता हैइंसान रोता नहीं, ख़ामोश हो जाता हैं
Breakup Shayari in Hindi
Post a Comment