बशीर बद्र शायरी Bashir Badr shayari in Hindi

 Bashir Badr poetry - बशीर बद्र साहेब की शायरी का खूबसूरत संग्रह हमारी वेबसाइट से पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ  शेयर करें। Bashir Badr shayari  बहुत आसान शब्दों की  भाषा में लिखी हुयी है, जो पड़ने वालों के दिल में गहरी छाप छोड़ जाती है।


न जी भर के देखा न कुछ बात की  

बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की  


इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फ़ों की तरह हैं

ये आग लगते हैं बुझाने नहीं आते 


जिस दिन से चला हूँ मेरी मंजिल पे नज़र है 

आँखों ने कभी मील का पाथेर नहीं देखा

 

bashir bdr poetry shayari hindi


उड़ने दो परिंदों को अभी  शोख हवा में 

फिर लोट के बचपन के जमाने नहीं आते


बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फैसला रखना  

जहाँ दरिया समुन्दर से मिला दरिया नहीं रहता  


किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी

ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे


मुहबत एक खुशबु है हमेशा साथ चलती है 

कोई इंसान तन्हाई में भी तनहा नहीं रहता 


ज़िन्दगी  तूने  मुझे  क़ब्र  से  काम  दी  है  ज़मीं  

पाँव  फाइलों  तो  दीवार  में  सर  लगता  है  


लोग टूट जाते है अपना घर बनाने में 

तुम टीआरएस नहीं कहते बस्तियां जलाने में 


कुछ तो मजबूरियां रही होंगी  

यूं कोई बेवफा नहीं होता  

 

bashir bdr bewafayi shayari


उसे किसी की मुआहब्बत का ऐतबार नहीं

उसे जमाने ने शायद बहुत सताया है 


मुझे मालूम है फिर उसका ठिकाना फिर कहाँ होगा 

परिंदा आसमा छूने में जब नाकाम हो जाये


दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाईश रहे  

जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों 


गले में उस के ख़ुदा की अजीब बरकत है

वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है


शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है 

जिस दाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती  है 


गुलाबों की तरह शबनम में अपना दिल भिगोते हैं 

मुहब्बत करने वाले खूबसूरत लोग होते है 


मैं जब सो जॉन इन आँखों पे अपने होंठ रख देना 

यकीं आ जायेगा पलकों टेल भी दिल धड़कता है 


मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला  

अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला 


मैं खुद भी एहतियान उस गली से काम गुजरता 

कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाये 


कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया

तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा


नए डोर के नए ख्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं 

ये मुहब्बतों के चराग हैं इन्हे नफरतों की हवा न दें 


हम तो कुछ देर हंस भी लेते हैं 

दिल हमेशा उदास रहता है  

 

dil udas rahta hai bashir bdr shayari


साथ चलते जा रहे हैं पास आ सकते नहीं

इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं 


हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा 

जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे  


फूल की आँख में शबनम क्यों है 

सब हमारी ही कहता हो जैसे 


वही लिखने पड़ने का शोक था वही लिखने पड़ने का शोक है

तेरा नाम लिखना किताब पर, तेरा नाम पड़ना किताब में 


कितनी सचाई से मुझसे जिंदगी ने कह दिया

तुन नहीं मेरा तो को दूसरा हो जायेगा 


उन्ही रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे 

मुझे रोक रोक पूछा तेरा हम सफर कहाँ है 


पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है  

खुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है  


हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है

जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा 

हम भी दरिया है poet of bashir bdr


उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो  

न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए 


गुफ़्तुगू उन से रोज़ होती है

मुद्दतों सामना नहीं होता


वो अब वहाँ है जहां रस्ते नहीं जाते 

मैं जिसके साथ यहां पिछले साल आया था 


यूँ तरस खा के न पूछो अहवाल 

तीर साइन पे लगा हो जैसे 


मैं तेरे साथ सितारों से गुजर सकता हूँ

कितना आसान मुहब्बत का सफर लगता है 


पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला  

मैं माँ हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा  


घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे  

बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला  


तुम्हारे साथ ये मौसम फरिश्तों जैसा है  

तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा   


महलों में हमने कितने सितारे सजा दिए

लेकिन जमीं से चाँद बहुत दूर हो गया 


मेरे साथ चलने वाले तुझे क्या मिला सफर में 

वही दुःख भरी जमीं है वही गम का आस्मां है 


जब हम सलाह के लिए एक दूसरे की तरफ देखते हैं 

तब हम अपने दुश्मनों की संख्या घटा लेते हैं


लहजा की जैसे सुबह की खुशबु अजान दे 

जी चाहता है तेरी आवाज़ को चुम लूँ 

 

Bashir Badr Famous Shayari


बहुत दिनों से दिल अपना खाली खाली सा 

ख़ुशी नहीं तो उदासी से भर गए होते 


अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा  

मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा  

 

bashir badr sad shayari


जिस पर हमारी आँख ने मोती सजाये रात भर

भेजा वही कागज उसे हमने लिखा कुछ भी नहीं 


मुसाफिर हैं हम भी मुसाफिर हो तुम भी  

किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी  


मुझे लगता है की दिल खिंच कर चला आता है हाथों  पर 

तुझे लिखूं तो मेरी उंगलिया ऐसे धड़कती है 


कोई हाथ भी न मिलेगा जो गले मिलोगे तपाक से  

ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फैसले से मिला करो  


कोई फूल सा हाथ कंधे पे था  

मीरे पाँव शॉलों पे जलते रहे  


कभी तो आसमानसे चाँद उतरे जाम हो जाये 

तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाये 


न जाने कब तेरे दिल पर नयी सी दस्तक हो 

मकान खली हुआ है कोई तो आएगा 


फूल बरसे कहीं शबनम कहीं गोहर बरसे

और इस दिल की तरफ बरसे तो पत्थर बरसे


कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा 

मुझे मालूम है किस्मत का लिखा भी बदलता है 

 

Best Of Dr. Bashir Badr Shayari


इस लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं 

तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं 


उसे पाक नज़रों से चूमना भी इबादतों में शुमार है

कोई फूल लाख करीब हो कभी मैंने उसको छुआ नहीं 


तुझे भूल जाने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकीं 

तेरी याद शाख ऐ गुलाब है जो हवा चली तो लचक गयी 


मैं तमाम तारे उठा उठा के गरीब लोगों में बाँट दूँ  

वो जो एक रात को आसमान का निज़ाम दे मेरे हाथ में  


तुम मोहब्बत को खेल कहते हो  

हम ने बर्बाद ज़िन्दगी कर ली   

bashir bdr poetry in hindi

मंदिर गए मस्जिद गए पीरों फकीरों से मिले 

इक उस को पाने के लिए क्या क्या किया क्या क्या हुआ 


कमरे वीरान आंगन खली फिर ये कैसी आवाज़ें  

शायद मेरे दिल की धड़कन चुनी है इन दीवारों में  



हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं 

उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में 


मेरी आँख के तारे अब न देख पाओगे 

रात के मुसाफिर थे खो गए उजालों में 


अगर फुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना 

हर इक दरिया हजारों सालो का अफसाना लिखता है 


दिल उजड़ी हुई एक सराए की तरह है  

अब लोग यहाँ रात जगाने नहीं आते  


पत्थर के जिगर वालो गम ने वो रवानी है 

खुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है 


हयात आज भी कनीज़ है हुज़ूर-ऐ-जब्र में 

जो ज़िन्दगी को जीत ले वो ज़िन्दगी का मर्द है  


कभी कभी तो छलक पड़ती है यूँ ही आंखे 

उदास होने का कोई सबब नहीं होता 

Bashir Badr's popular ghazal in Hindi

bashir bdr shayari in hindi

खुदा हमको ऐसी खुदाई न दे

के अपने सिवा कुछ दिखाई न दे 


खतावार समझेगी दुनिया तुझे 

के इतनी ज्यादा सफाई न दे 


हसो आज इतना की इस शोर में 

सदा सिसकिओन की सुनिआई न दे


अभी तो बदन में लहू है बहुत

कलम छीन ले रोशनाई न दे 


खुदा ऐसे अहसास का नाम है

रहे सामने और  दिखाई न दे 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url