इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सप्प के लिए सबसे अच्छी हिंदी शायरी का संग्रह। Best Hindi Shayari for Instagram.
जिंदगी से ज्यादा
भरोसा था तुम पर
मगर तुम तो जिंदगी
से ज्यादा बेवफा निकले
जनाब - शिकवे सारे तेरे है
अज़ाब - दिल पे सारे तेरे है
तुम याद आओ तो नींद नहीं आती
नींद आये तो सारे ख्वाब तेरे है ( अज़ाब = जुल्म )
सब कुछ मिला सकून की दौलत नहीं मिली,
पर तुझ को भूल जाने की मोहलत नहीं मिली,
करने तो बहुत काम थे अपने लिए, मगर
हमको तेरे ख्यालो से फुर्सत नहीं मिली
मुद्दत के बाद उसने,
जो की निगाह मेरी तरफ
जी खुश तो हो गया
मगर आँसू निकल पड़े।
मेरी यादो की शुरुआत
ही तुम से होती है
तूम ये न कहा करो की
मुझे दुआओ में याद रखना
नाम लिखते है
तेरा फिर मिटा देते है
जुदाई यूँ ही दिल
को सजा देते हैं
दूर जाने का तुझसे कोई इरादा न था
तेरे सिवा किसी से कोई वादा न था
निकाल देते दिल से तेरा ख्याल
पर इस दिल में बाहर जाने का दरवाज़ा न था
आँखों में आ जाते है आंसू फिर भी
लबों पर हंसी रखनी पड़ती है
ये मुहबत भी क्या चीज है
यारों जो दुनिया से छुपानी पड़ती है
कितने अजीब होते है ये मुहब्बत के रिवाज़
लोग आप से तुम तुम से जान
और जान से अनजान बन जाते है
किसी को क्या बताये
कितने मजबूर है हम
चाहा था जिसे दिल
से उसी से दूर है हम
टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह ||
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह
New Hindi Shayari
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी यादों के गुलाम ही हो गए।
ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें;
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें;
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें
वक़्त मिले तो हमारी परवाह कर लेना,
हर पल नही पर एक पल याद कर लेना,
माना कि आपके रिश्ते होंगे हज़ार,
पर एक पल हमारे लिए बर्बाद कर लेना
ये ज़िंदगी मुझसे यू दगा न कर
मै उससे दूर रहू यह दुआ न कर
कोई देखता है उसे तो होती है जलन
यह हवा तू भी उससे छुआ न कर
वक्त की नजाकत से तकदीर बदल जाती है
पलक झपकते ही तस्बीर बदल जाती है
किसकी तक़दीर किसकी तस्बीर है
तस्बीर से ही किसी की तक़दीर बदल जाती है
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई
सोचा नहीं था वैसे तक़दीर बन गई
हमने तो यू ही फेरा था रेत पे हाथ
बन गयी तस्वीर तुम्हारी
ये गजलें, गीत,
शायरी सब बहाने हैं
दिल पुकारता है
तुम्हें,बेकरार होकर
न चाँद की चाहत
न तारों की फरमाईश
तू मिले हर जनम
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश
इस भरी दुनिया में
कौन किसका होता है
धोखा देता है वही
जिसपे भरोसा होता है
जाने क्यों उससे प्यार करता हु
जाने क्यों उस पर जान निसार करता हु
ये जानते हुए भी की इक दिन वो धोखा देगी
फिर भी उसकी बातों पर ऐतवार करता हु
तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश
रहने का लेकिन मेरा क्या है
मेरी दुनिया तो तुम ही हो.
न तो तेरे आने की ख़ुशी
न तेरे जाने का गम
गुजर गया वो जमाना
जब तेरे दीवाने थे हम
जाओ ढुंढ लो
हमसे भी ज्यादा चाहनेवाला,
मिलजाए तो खुश रहना,
न मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है
अब आंसुओं को आँखों में सजना होगा
बुझ जाये चिराग तो दिल को जलाना होगा
न समझना की तुझ से बिछड़ के खुश है हम
अब तो दुनिया की खातिर मुस्कुराना होगा
कमी नसीबों की रही होगी
जो तू मेरी न हुयी
मैंने तो बहुत कोशिश की थी
तुझे अपना बनाने की
जिंदगी है सफर का सिल सिला
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआओं में
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया
रोती हुयी आँखों में इंतज़ार होता है
न चाहते हुए भी किसी से प्यार होता है
क्यों देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने का ऐतवार होता है
नहीं पसंद मोहबत
में मिलाबट मुझे
अगर वो मेरी है तो
ख्वाब भी वो मेरे देखे
सांसे तो रोक लूँ अपनी
ये तो मेरे बस में है
यादें कैसे रोकूं अपनी
तू मेरी नस नस में है
बिना सपनो के कोई सो पाया है क्या
महबूब की यादों के बिना कोई रह पाया है क्या
तुम तो मेरी धड़कन मेरी सांसो में हो
दिल भी कभी धड़कनो से जुड़ा हो पाया है क्या
शिकायत नहीं जिंदगी
से की तेरा साथ नहीं
बस तुम खुश रहो
अपनी तो कोई ओकात नहीं
बस इतनी सी ही कहानी थी…
मेरी मोहब्बत की,
मौसम की तरह तुम बदल गए,
वीराने की तरह हम बरबाद हो गये
हमें ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है ज़िंदगी हमारी,
नहीं सोचा था चाहेंगे तुम्हे इस कदर,
पर अब तो बन गयी हो तुम किस्मत हमारी
भूलना चाहता हु मगर
भूला नहीं पता हु उसे
ये इशक भी किसी
नशे की आदत से कम नहीं
कभी किसी से जिक्र इ जुदाई मत करना
इस दिल से कभी रुस्वाई मत करना
जब दिल भर जाये तो मुझे बता देना
न बता कर मुझसे मेरी जान बेवफाई मत करना
बरबाद करना था तो
किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी
ही छीन ली तुमने
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी।
New Shayari
वो रूठी सी रहती है , हर पल
कोई तरकीब बताओ पास आने की ,
मैं ज़िंदगी गिरवी रख सकता हूँ ,
कोई तो कीमत बताओ उसे मानाने की .
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है ,
प्यार में कोई तो साथ छोड़ देता है ,
ज़िन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे ,
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है ,
खामोशियो की आदत हो गयी है ,
न सिकवा रहा न शिकायत किसी से ,
अगर है तो एक मोहब्बत ,
जो इन तन्हाईओं से हो गयी है
कल रात सपने में तेरी तस्वीर बना डाली
आँखों को इतनी प्यारी लगी की साइन से लगा डाली
फिर सोचा की नज़र न लग जाये किसी गैर की
होंठों से चूम के हम ने आंसुओ से मिटा डाली .
शोखियाँ इतनी तो नहीं हम में ,
की किसी के दिल में घर कर जायेंगे
फिर भी भूलना भी आसान नहीं होगा ,
ऐसा ज़रूर कुछ कर जाएंगे
खुदा भी न जाने कैसे कैसे रिश्ते बना देता है ,
जिन को हम कभी जानते भी नहीं थे
उनको जान से भी प्यारा बना देता है
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे ,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे ,
अब उन रहो से गुज़रा भी नहीं जाता ,
जहा बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे
वो मुह्हबत क्या जो मिलने की दुआ न करे ,
आपको भूल कर जियूं खुदा न करे ,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर ,
ये बात और है गर ज़िन्दगी ही वफ़ा न करे
आज जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी ,
मेरे पैरों मे जंजीर नज़र आयी ,गिर पड़े आसूं आखों से
और हर एक आसूं में आपकी तस्वीर नज़र आयी
सच है , जो जितना दूर होता है नज़रो से ,
उतना ही वो दिल के पास होता है ,
जिसकी एक जलक देखने को न मिले ,
वही ज़िंदगी में दिल का सबसे ख़ास होता है
हाथों से गिर गयी लकीरें कहीं ,
भूल आये हम अपनी तकदीर कहीं ,
अगर तुम्हे मिले तो उठा lena,
मेरे हिस्से की हर ख़ुशी हाथों में सजा लेना .
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है ,
एक दिन जीना भी दुश्वार हो जाता है .
लगने लगते हैं अपने भी पराये ,
और एक अजनबी पर इतना ऐतबार हो जाता है
नज़ारों को बहारों की नज़र न लगे ,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे ,
आपको देखा है बस उस नज़र से ,
जिस नज़र से आपको हमारी नज़र न लगे
ज़िन्दगी की रहो में इश्क़ न मिले ,
इस बेदर्द ज़माने से कुछ न मिले ,
हम गम क्यों करे की वो हमें न मिले ,
गम तो वो करे जिन्हे हम न मिले .
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता ,
दोस्त तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त ,
तू दिल के और भी करीब आने लगा
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है ,
यह तोह दिलों की मुलाक़ात है ,
दोस्ती नहीं देखती यह दिन है की रात है ,
इसमें तो सिर्फ वफाई और प्यार है
Instagram Shayari
सूनी ज़िन्दगी में हलचल महसूस हुई ,
बेजान दिल में धड़कन मेहसूस हुई ,
जाने क्यों आज ऐसा लगा ,
शायद तुम्हारी कमी महसूस हुई .
अपना इश्क़ नाकाम ना होने देंगे ,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे ,
दोस्ती का हर इलज़ाम अपने सर पर ले लेंगे ,
पर दोस्त हम तुम्हे बदनाम न होने देंगे
फूल खुशबु फ़ैलाने के लिए
दोस्ती प्यार निभाने के लिए
ऑंखें दिल चुराने के लिए
और यह Sms
आपको मेरी याद दिलाने के लिए
जिस की फितरत में तकरार बहुत था ,
जिस से मिलना भी दुश्वार बहुत था ,
वो जो हाथों की लकीरों में न था ,
उस हसीना से हमें प्यार बहुत था .
Instagram Status Hindi
खुदा से जो मांगी है ,
उन दुआओ में तुम को पाना है ,
तुम रूठ के मुझसे न जाओ ,
मुझे साथ तुम्हारा पाना है ,
तुम लौट के वापिस आ जाओ ,
मुझे “हमसफ़र ” तुम्हे ही बनाना है
कैसे कहे की आप कितनी खूबसूरत है ,
कैसे कहे की हम आप पे मरते है ,
ये तो सिर्फ मेरा दिल ही जनता है ,
की हम आप से कितनी मुह्हबत करते है
ज़माने में कोई न सहारा नज़र आया ,
बस तू ही इक प्यारा नज़र आया ,
तेरे प्यार में इस कदर बहता गया ,
न तूफान नज़र आया न किनारा नज़र आया
तस्वीर आपकी हमारे दिल में है ,
यादे आपकी हमारी आँखों में है .
कैसे भुलाये हम आपको ,ऐ सनम
प्यार आपका हमारी साँसों में है
नसीब मेरा क्यू मुझसे खफा हो जाता है , अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है , क्यू न हो शिकायत मेरी नज़रो को रात से , सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है ..
मुझे उदास देख कर उसने कहा मेरे होते हुए तुम्हे कोई दुःख नहीं दे सकता , फिर कुछ ऐसा ही हुआ बाद में जितने भी दुःख मिले सब उसी के हुए
कहा कोई ऐसा मिला जिस पर दिल लुटा देते …. हर एक ने धोखा दिया किस -किस को भुला देते ,, हम अपना गम दिल में दबाये फिरते है ,,, करते है बया तो महफ़िल को रुला देते है …
टूट जाते हैं बिखर जाते हैं कांच के घर हैं मुक़द्दर अपने अजनबी तो सदा प्यार से मिलते हैं भूल जाते हैं तो अक्सर अपने …
उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी , गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी , किसी को न लाओ दिल के इतना करीब , क्यू की उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी …
एक दर्द छुपा रखा है , बरसो से दिल में .. दिल करता है आज कह दू भरी महफ़िल में .. क्यों ऐसा लगता है की , मेरे रस्ते मुझसे जुदा हैं . अव भी क्यों मेरी मंज़िल मुझसे खफा है..
हर एक मंज़र पर उदासी छायी है , चाँद की रौशनी में वि कमी आयी है , अकेले अच्छे थे हम अपने आशिआने में , जाने क्यू टूट क्र आज फिर आपकी याद आयी है .
Funny Hindi Shayari Love
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा , दूसरी लड़की को देखा तो वैसा लगा . . . . . जब दोनों ने थप्पड़ मारा तो एक जैसा लगा
हम याद तुझी को करते हे तेरी एक अदा पे मरते हे एक ही बात से डरते हे की आप CLOSE-UP क्यों नहीं करते हे …..
कतल करना है तो निगाहों से कर तलवार में क्या रखा है प्यार करना है तो मुझसे कर मेरे दोस्तों में क्या रखा है .
न प्यार , न यार , न मोह्हबत , न दोस्ती यारो , आज क ये देवदास की बात मनो यारो , न चंद्रमुखी , न पारो , बस हर लड़की पर लाइन मारो !
चारो तरफ पढाई का साया है हर पेपर में जीरो नज़र आया है हम तो युहीं चले जाते है बिना मुँह धोये Xm देने , और लोग कहते हे साला रात भर पढाई क्र के आया है ….
ज़िन्दगी की हर Ek उड़ान बाकी है हर Mod पर एक इम्तिहान बाकि है Abhi तो सिर्फ आप ही परेशां है मुझसे अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी है
दिल की धड़कनें रुक सी गई हैं साँसे मेरी थम सी गई है पूछा दिल के डॉक्टर से हमने पता चला इस दिल में आपकी यादें सर्दी की वजह से जैम सी गई हैं ….
कमर जितनी भी पतली हो मज़ा उतना नशीला है . चलेगी जो भी हो आँखों का रंग कला या नीला है , इश्क़ के नाम पे करते सभी अब रासलीला हो .. मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है
तुम अपना हाथ अपने सर पर फिराओ , 1 बार फिर फिराओ , एक बार फिराओ , चलो एक बार फिर दोनों हाथ फिराओ , अब तो यकीं आ गया न गधे के सींग नहीं होते ….
दोस्त रूठे तो रब रूठे ,फिर रूठे तो जग छूटे , अगर फिर रूठे तोह दिल रूठे , अगर फिर रूठे ? निकल डंडा मार साली को जब तक डंडा न टूटे …..
कोई ग़म नहीं मगर दिल उदास है , तुझ से कोई रिश्ता नहीं फिर भी एहसास है , कहने को बहुत अपने मगर तू एक खास है , ज़्यादा इमोशनल न होना ऊपर सब बकवास है
प्यार की उसने कदर कहा रखी है दिल की उसने खबर कहा रखी है , मैंने कहा हम मर जायेगे आपके प्यार में , उसने पूछा “कबर ” कहा रखी है …..
स्मार्ट हो आप तोह बुरे हम भी नहीं INTELLIGENT हो आप तोह बुद्धू हम भी नहीं
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया , पूरब में सूरज का डेरा हो गया , मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे , एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया ..!
अर्ज़ किया है , चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शकल नज़ार आती है , ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
आप न होते तो हम खो गए होते , हम अपनी ज़िन्दगी से रुस्वा हो गए होते , ये तो आप को Good Morning कहने के लिए उठे है , वरना हम तो अभी भी सो रहे होते ….
प्यार से चाहे अरमान Mang लो , रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो . तमन्ना ये है की न देना Kabhi धोका फिर हसकर चाहे मेरी जान मांग लो .
Fulo को खुसबू की और से , सागर को लहरों की और से , सूरज को Kirno की और से , चाँद को चांदनी की और से , आपको हमारी और से ..i love you
ज़रूरी नहीं की जीने का कोई सहारा हो , ज़रूरी नहीं की जिसके हम हो वह भी हमारा हो , कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती हैं , ज़रूरी नहीं के हर कश्ती के नसीब में किनारा हो
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला , सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला , जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला
प्यार करते हो मुझसे तो इज़हार कर दो , अपनी मोहब्बत का ज़िकर आज सरे आम कर दो नहीं करते अगर प्यार तो इंकार कर दो , ये लो मेरा मासूम दिल इसके टुकड़े हज़ार करदो
सिर्फ नजदीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती , फैसले जो दिलों में हो तो फिर चाहत हुआ नहीं करती अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे खामोश रहने से दिलो की दूरिया मिटा नहीं करती
काश उसे चाहने का अरमान न होता , मैं होश में रहते हुए अनजान न होता न प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको , या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती , पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती , हम पूछते की कौन हो तुम ? ? और वो है कर खुदको हमारी जान बताती .
कोई सहारा नहीं दुआ के सिवा, कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा ..मैं ने भी ज़िन्दगी को क़रीब से देखा है , हमें कुछ मिला नहीं सजा के सिबा .
प्यार में बेवफाई मिले तो गम न करना अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना वो चाहे लाख नफरत करे तुमसे पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना ..
वो न आये उनकी याद आकर वफ़ा कर गयी उनसे मिलने की तमन्ना सुकून तबाह कर गयी , आहात हुई सोचा असर दुआ कर गयी , दरवाजा खोला तो देखा मजाक हमसे हवा कर गयी ..
कैसे ब्यान करू अल्फ़ाज़ नहीं है, दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है , पूछते हो मुझसे क्या दर्द है .? मुझे दर्द ये है के तू मेरे पास nahi है .
जाने क्यों लोग किसी को भूल जाते है , कुछ पल साथ रहकर दूर चले जाते है . शायद लोग सच ही कहते है , सागर मिलने के बाद अक्सर बारिश को भूल जाते है .
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा , फिर ये दोस्त रस्ते में छूट जाएगा , अभी वक़्त है बात कर लिया करो यारो , न जाने कब जिंदगी का धागा टूट जाएगा ..
सोचा न था की वो मुँह मोड़ लेगी . लेकिन उसने मुँह मोड़ ही लिया . सोचा न था की वो दिल तोड़ देगी . लेकिन उसने दिल तोड़ ही दिया . मैंने सोचा की वो साथ nibhayegi. लेकिन उसने रस्ते मई मुझे छोड़ ही दिया
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो , हसीं चाँद टारे हो , लम्बी सी रात हो , फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों तुम मेरी ज़िन्दगी हो , तुम मेरी काइनात हो
ज़िन्दगी 1 रात है जिसमे न जाने कितने खवाब है , जो मिल गया वो अपना है , जो टूट गया वो सपना है .
नींद का साथ हो , सपनो की बारात हो , चाँद सितारे भी साथ हो , और कुछ रहे न रहे , पर हमारी यादे आपके साथ हो
रात हुई वो सोने चले , मीठे सपनो में खोने चले , ऐ चाँद उन्हें मीठी -मीठी लोरी सुना देना , जब वो रिप्लाई न दे तो पलंग से गिरा देना .
रात का CHAND आसमान में निकल आया है . साथ में तारों की बारात लाया है . ज़रा आसमान की और देखो वो आपको .. मेरी और से गुड night कहने aaya है .
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है , प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है , आप की यादें कुछ इस तरह आती है , नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है
वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।
अभी तो महफ़िल में चेहरे मासूम नजर आते हैं ,लौ चिरागों की जरा और घटा दी जाए
आँख जो कुछ देख रही है होंठों पे आ सकता नहीं,हैरान हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो गई
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।
लोग पूछते है वजह तेरे मेरे करीब होने की,बता दे उनको मैं इश्क हूँ और तू मेरी आदत
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारीइन्हें बना दो किस्मत हमारीहमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
जबसे देखा है नज़रों ने आपको ,इनको और कुछ भी नज़र नहीं आता ,न जाने कैसा किया है जादू आपने ,कोई और चेहरा इसको नहीं भाता
न जाने कब वो हसीं रात होगीजब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगीबैठे है हम उस रात के इंतज़ार मेंजब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होगी
Post a Comment