Love Shayari in Hindi and Best love shayari with images for whatsapp, fb and instagram. Just read our entire shayari on love one by one, and feel the Heartouching feelings of deep & True Love.
Love Shayari Status Hindi Love Shayari लव शायरी. Love Shayari in Hindi Best Love Shayari Collection Gajab Love Shayari 2023. All Time when you visit this here you will get top collections of Love Shayari.
'शायरी लव' you can use This Love Shayari to show their feeling in front of GirlFriend or BoyFriend. love shayari photo download. we have already provided you with lots of cute Shayari and i hope you like and enjoy this shayari.
Love Shayari in Hindi
ये लाज़िम नहीं तुझेआँखों से देखूंतेरी याद का आनातेरे दीदार से कम नहीं
नज़रें तुमसे क्या मिलीचर्चा सरेआम हो गयाहर लम्हा मेरी चाहत काअब तेरे नाम हो गया
न चाँद की चाहत न दौलतकी फरमाइशसातों जन्म में तुम मिलो बसइतनी सी है दिल की ख्वाहिश
ये लाज़िम नहीं तुझेआँखों से देखूंतेरी याद का आनातेरे दीदार से काम नहीं
बात इतनी सी थी कीतुम अच्छे लगते थे अब बातइतनी बड़ी हो गयी की तुम बिनकुछ भी अच्छा नहीं लगत
मुहब्बत की कोईमंज़िल नहीं होतीपर सफर बहुत हीखूबसूरत होता है
काश पहले ही तेरे बिनारहना सीख लिया होतातो आज जीने मेंइतनी तकलीफ न होती
यूँ न लगाया करोखवाबों में मुझे सीने सेदिन भर मिलने कीचाहत सी लगी रहती है
ये इश्क हमाराओरों जैसा नहींतनहा रहेंगे परतेरे ही रहेंगे
love best shayari
दुनिया की महफ़िल मेंहजारो चेहरे अपने हैपर हर पल याद सिर्फतेरी आती क्यों है
मसला दिल का होतातो सुलझा लेतेबात ये है के रूह मेंउतर गए हो तुम
best love shayari in hindi
इशक का बस यहीअसूल जानाकिसी को चाहने से पहलेखुद को भूल जाना
फुर्सत मिले तो आना कभीदिल की गलिओं तकहम अपनी धड़कनो मेंतुम्हारा नाम सुनाएंगे
धड़कनो को भी रास्तादे दीजिये जनाबआप तो सारे दिल परकब्ज़ा किये बैठे हो
आओ फिर से तुम मेरे ख्यालों मेंकुछ बात करते हैंकल जहाँ ख़त्म हुई आज वहीँ सेशुरुआत करते हैं
मुझे फुर्सत ही कहाँकी मौसम सुहाना देखूंतेरी यादों से निकलूतब तो जमाना देखूं
दिल की हर ख़ुशी हो तुमहोठों की मुस्कान हो तुमधड़कता है मेरा ये दिलजिसके लिए वो मेरी जान हो तुम
आओ मिल के आजएक सौदा करते हैंमेरे दिल तुम रख लोतुम्हें हम रख लेते हैं
आपकी याद साथ चलती हैमेरे दिल की हर धड़कनऔर आप पूछते होमुझे याद किया यां नहीं
तुम्हें पाने की चाह मेंकहाँ कहाँ से गुजरे हैंअकेले ही नज़र आएजहाँ जहाँ से गुजरे हैं
किसी से मोहब्बत इतनीकरना की कोई हद ना रहेउनपे ऐतबार इतना करनाकी कोई शक ना रहे
मत पूछ क्यों आंखेंझुका ले मैंनेतेरी तस्वीर थी इनमेसब से छुपा ली मैंने
वफां इतनी हो की कभीबेवफाई ना रहेऔर उनपे दुआ इतनी करना कीकभी जुदाई ना रहे
वो लम्हा बनादो मुझे जो गुजर केभी तुम्हारे साथ रहे
प्यार हम उनको करते हैंजो हमारी फ़िकर करते हैंजीते हैं हम उनके लिएजो हम पर मरते हैं
हाथों की लकीरों मेंतुम हो यां ना होजिंदगी भर दिल मेंतुम मेरे साथ रहोगे
दिल की खवाहिश बसइतनी सी है मेरी तुमसेमुलाकात हो फिर चाहेअंजाम कुछ भी हो
कितनी बरकत हैतुम्हारे इश्क मेंजब से हुआ है बढ़ताही जा रहा है
love shayari
अजीब सिल-सिला हैतेरी और मेरी चाहत काफांसले और मुहब्बतदोनों बे हिसाब
कैसे कहूँ की सांस सेज़िंदा हूँ मैंजब की हर सांस से पहलेतेरी याद आती है
हम देखें उन्हें औरवो मुस्कुरा देंतो उनके लिए हमअपनी जिंदगानी लुटा दें
तोड़ दे ख़ामोशी कुछदिलों की बात होने देजैसे होती है ख्यालों मेंवो मुलाकात होने दे
शब्दों के इत्तेफाक मेंयूँ बदलाब करके देखतूं देख कर न मुस्कुराबस मुस्कुरा के देख
हमें हर पल उनकी याद आती हैदिल पूछता है बार बार हमसेके जितना हम याद करते है उन्हेंक्या उन्हें भी हमारी याद आती है
सीने में जो छुपे हैवो जज्वात क्या कहेंखुद ही समझ लीजियेहर बात क्या कहें
मुझे नहीं चाहिए वोवादा सात जन्मों वालाबस तुम मेरे हर कल मेंरहना आज की तरह
लव शायरी हिंदी में
सुनो जान हमतुम्हारे साथ ये पल नहींपूरी ज़िन्दगीगुजारना चाहते हैं
एक बात है मेरे दिल मेंआज आपको बताते हैंहम आपसे कुछ नहीं चाहतेसिर्फ आपको चाहते हैं
ये जो मोहब्बत है कितनीभी तकलीफ देमगर सुकून भी उसीकी बाहों में मिलता है
यूँ हर पल सताया न कीजियेयूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजियेक्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ मेंयूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये
जो न मिला अब तकजिंदगी गावं करवो सब मैंने पा लियाएक तुम्हे पा कर
best love shyarai
किसी की धड़कनों केपीछे कोई बात होती है।हर दर्द के पीछे कोईयाद होती होती है
तेरी यादों से भरी हैमेरे दिल की तिजोरीकोई कोहेनूर भी देतो मैं सौदा न करूँ
दिल के बाज़ार मेंदौलत नही देखी जातीप्यार अगर हो जाये तोसूरत नही देखी जाती
बात बात मे जो रुठ जाते हैं।अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्तेइसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं
जो हाथ की लकीरोंमें नही था ये दिलउसी से टकरा गया
एक बार ही बहकती है नजर
इश्क सौ बार नही होता
ये दिल का सौदा है
जो हर बार नही होता
ऐसी क्या दुआ दूं आपको जो
आपके लबो पर हँसी के फूल खिलें।
बस यही दुआ है मेरी सितारों से
रोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने।
कितना खूबसूरत है
उनका और मेरा रिश्ता
न उन्होंने कभी बांधा
न मैंने कभी छोड़ा
चाहत बस इतनी कि कुछ
ऐसे नसीब हों मेरे
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू करीब हो मेरे
मेरी खमोशिओं को
रुसवाई मत समझना
हर हाल में देंगे साथ आपका
मेरी ज़िंदगी ने साथ न दिया तो
बेवफाई मत समझना
दुनिया की सबसे अच्छी शायरी
वो पूछते हैं हमसे की क्या हुआ
अब हम उन्हे कैसे बताएं
उन्ही से इश्क हुआ
तमन्ना है मेरे दिल की हर
पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी साँसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो
किसी बेताब आरज़ू
की तरह
तुम हर पल धड़कते हो
मेरे दिल में
लव शायरी love shayari
प्यार है यां कुछ और
समझ नहीं आता
बस तूं वो ख्याल है
जो दिल से नहीं जाता
हम में थी कोई कमी जो
आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम
आपको भुला ना पाये
दिल में तू मेरे
तबसे बसी है
जब से तूं मुझे
देखकर हंसी है
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके
मेरी ख्वाहिशें मेरी खुशियां
बस तुमसे शुरू और
बस तुमपे ही ख़तम
Love Shayari In Hindi
मेरे दिल में
एक धड़कन है तेरी
उस धड़कन की कसम
तूं ज़िन्दगी है मेरी
आप और आपकी हर
बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का
पहला अहसास है
मेरे सीने में
एक दिल है
उस दिल में
सिर्फ तुम
तू मिले या ना मिले ये
मेरे नसीब की बात है,
पर सुकून बहुत मिलता है
तुझे अपना सोचकर
रखना अब ख्याल तुम मेरा
उम्र भर के लिए
लो हमने खुद को तुम्हारी
अमानत कर दिया
दुनिया में लोग तो बहुत हैं,
पर मेरे लिए तेरा
होना ही सबकुछ है
तेरा ज़िक्र तेरा एहसास
तेरा ख्याल
तू खुदा तो नहीं फिर
हर जगह क्यों है
उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे
हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे
heart touching love shayari hindi
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी .
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी .
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
कभी सोचा न था कि किसी से
इतना प्यार हो जायेगा,
कि उससे बात किये बिन
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा
best true love shayari
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है
वो लम्हा बना लो मुझे
जो गुजर कर भी
हर पल तुम्हारे साथ रहे
अपने हाथों की लकीरों में
बसा लो मुझको
मैं हु तेरी अपना नसीब
बना लो मुझको
बहुत बुरे हो तुम
फिर तुमसे अच्छा
कोई नहीं लगता
love sad shayari in hindi
लोग अपनी जिंदगी से
प्यार करते हैं पर हम तो
अपनी जिंदगी से ज्यादा
तुझ से प्यार करते हैं.
उनकी यादो को प्यार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी
उनका इंतज़ार करते है
दिल पर आये इल्ज़ाम
से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम
से पहचानते हैं
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो
कहने को शब्द नहीं
लिखने को भाव नहीं
दर्द तो हो रहा है पर
दिखाने को घाव नहीं
नज़र में नींद की हसरत
लिए चुपचाप बैठे हैं
कोई बहुत दूर रहकर भी
हमें सोने नहीं देता
love story shayari
कितना प्यार करते है तुमसे
यह कहना नही आता
बस इतना जानता हैं की बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता
अपना ख्याल रखा करो,
माना की जिंदगी आपकी है
पर जान तो हमारी हो ना
तुम दूर जाते हो बेचैनी
मुझे होती है
महसूस कर के देखो
मुहब्बत ऐसी ही होती है
नज़ाकत तुम में है
इबादत तुम में है
मुझ में भी मैं कहां
जो कुछ भी है, तुम में है
तुम मेरे हो गए
अहसान तुम्हारा है
मेरे पास एक दिल है
अब उसमे नाम तुम्हारा है
जब तुम होते हो
तब तुम ही होते हो
जब तुम नहीं होते हो
तब सिर्फ तुम ही होते हो
थकान सारी दुनिया सकून
सिर्फ तुम हो
फरेबी सारी दुनिया यकीन
सिर्फ तुम हो
थकान सारी दुनिया सकून
सिर्फ तुम हो
फरेबी सारी दुनिया यकीन
सिर्फ तुम हो
दिल चाहे दुनिया की
हर फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं
तुझे पास बिठा कर
हमें हो गई है इश्क़ की बीमारी
सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी
Love Shayari In Hindi
ढूंढा करोगे हर किसी में
देखना वो मंजर भी आयेगा
हम याद भी आयेंगे और
आंखों में समंदर भी आयेगा
ऐ दिल तूं धड़कना बंद कर दे
जब जब तूं धड़कता है
तब तब उसकी याद आती है
कोई है जो दुआ करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
तेरे साथ को तरसे
तेरी बात को तरसे
तेरा पास होकर भी
एक मुलाकात को तरसे
महक जाने दे मुझे मेरे
यार की मुहब्बत में
ये वो नशा है जो मेरी
आंखों से उतरता ही नहीं
ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते
कितनी मुहब्बत है तुमसे
सफाई नहीं देंगे
साये की तरहं रहेंगे तेरे साथ
पर दिखाई नहीं देंगे
बात कोई और होती तो
हम कह भी देते
लेकिन मुहब्बत है तुमसे
बताया भी नहीं जाता
मुझसे किसी ने पूछा
कैसी है अब जिंदगी
मैंने मुस्कुरा के कहाँ
वो बहुत खुश है
न चाँद की चाहत न दौलत
की फरमाइश
सातों जन्म में तुम मिलो बस
इतनी सी है दिल की
ख्वाहिश
True love shayari लव शायरी
मुहब्बत के कायल सब हैंकोई बता देता हैकोई छुपा लेता हैमगर दिल से घायल सब है
ये मेरी मोहब्बत थी कीदीवानगी की इंतिहातेरे करीब से गुजर गयातेरे ही ख़यालो में
हमें न सिखाएंतहजीब ऐ इश्क जनाबहमने मुद्दतों अपने महबूब कोदूर से देखा है
Love shayari photo download
तुझसे मुहब्बत मैं करने लगा हूँतेरे ख्वाबों में मैं जीने लगा हूँदीवाना तो मैं था नहीं लेकिनतेरा दीवाना होने लगा हूँ
final words:-
I hope you will enjoy these love Shayari लव शायरी फोटो, New Love Shayari in Hindi for Whatsapp लव शायरी हिंदी में love Shayari collection. लव शायरी हिंदी में 2022 If you have any Shayari collection which is written by you then you can contact us we will upload your Shayari collection on our website. thanks