Diwali sad shayari with image download, Happy diwali sad shayari pics.दर्द भरी दिवाली शायरी sad diwali love shayari
दीयों की रौशनी से भी
मेरी रात नहीं हो रही उजाली
तुम्हारे बिना बड़ी सुनी सुनी
लग रही है आज दिवाली
रात थी काली
ज़िन्दगी थी खाली
सब कुछ बदल गया
जब आयी दिवाली
आँखों में आंसू लिए
मुस्कुराएं कैसे
दिवाली का दिया जलाएं तो
जलाएं कैसे
मुस्कुराएं कैसे
दिवाली का दिया जलाएं तो
जलाएं कैसे
दिवाली तुम भी मनाते होदिवाली हम भी मनाते हैंबस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं कीहम दिए जलाते हैंऔर तुम दिल जलाते हो
दिवाली दर्द भरी शायरी sad diwali shayari foto
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैंमोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं
तुम्हें इस जन्म में बहुत मिस करेंगे यार,तेरे बिना फीका रहेगा हमारे लिए हर त्यौहार
गैरों की याद में मुझे ना भुला देना,जब कभी याद आए तो मुस्कुरा देना,ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,वरना दिवाली में एक दियामेरे नाम का भी जला देना
रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भीना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहटबहुत उदास होगी ये दिवाली की शामबिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत
bhai ki yaad me sad diwali shayari
सारी रात पटाखे फोड़तेहम में से कोई नहीं सोता,पार्टी होती जश्न मनातेअगर तू साथ होताmiss you bro
बिन सनम कैसे हम दिवाली मनायेतन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलायेदियो की रोशनी से जलाता है मेरा दिलकेहदो इन दियो से ये दिवाली न मनाये
झिलमिलाते दियो की रौशनी सेसजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैंउसके साथ मनाई दिवाली की रातमुझे बहुत याद आती हैं
आज रात है रोशन औरदिए झिलमिला रहे हैंखुश है वोतो खुशिया हम भी मना रहे हैंभूलकर मोहब्बत अपनी अपनीदिवाली वो भी मन रहे हैदिवाली हम भी मन रहे है
रात दिवाली की है मगर तक़दीर में अँधेरा हैं,ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगरइस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं
Diwali sad shayari
Post a Comment