Romantic shayari in Hindi - रोमांटिक शायरी इन हिंदी क्या आप गूगल पर इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट रोमांटिक शायरी कलेक्शन सर्च कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर हिंदी में रोमांटिक प्रेम शायरी का विशाल संग्रह साझा किया हैं।
Romantic shayari in Hindi
आँखों से हो के गुज़रारूह का रिश्ता बना डालाकिसी की मुस्कराहट नेमुझे दीवाना बना डाला
हमने कब तुमसे मुलाक़ातका वादा चाहा,हमने तो दूर रह कर भी तुम्हेहद से ज्यादा चाहा
तेरे इश्क में इबादत का रंगकुछ इस कदर गहरा चढा़कि नजर मेरी जहाँ भी पड़ीबस वहीं तेरा दीदार हुआ
तड़प रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हमअपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दोदीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हमकुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो
तमन्ना ज़िंदगी बसइतनी सी हैसाथ तेरा हो और ज़िंदगीकभी खत्म न हो
ऐ बारिश इतना न बरसके मेरी महबूबा आ न सकेजब वो आए तो इतना बरसनाके वो आकर जा न सके
कहाँ रहती है खबर हमें जबआपका दीदार होता है,धड़कने रुक सी जाती है जबकातिल नज़रों से बार होता है
गम चाहे जितने भी होंख़ुशी सिर्फ तुम हो
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो
Love Romantic shayari
मार देगी ये दूरीlong distance वाला प्यारदे दे न surpriseआके सीने से लगा न यार
उनकी यादो को प्यार करते है लाखोजनम उन पर निसार करते हैअगर राह में मिले वो आपसे तो कहनाउनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे तुझेभूल कर जाऊं खुदा ना करेरहेगा इस दिल में तेरा प्यार ज़िंदगी भरवो बात और है के ज़िंदगी वफ़ा ना करे
तेरे दिल के बाजार में मैरोज़ बिकता हु।कुछ लफ्ज़ तेरी यादों केहर रोज़ लिखता हु
तू मिले या ना मिले ये मेरेनसीब की बात है,पर सुकून बहुत मिलता हैतुझे अपना सोचकर
मैं भूल जॉन तुझे ऐसा कभी हुआ ही नहींमेरे दिल में तेरे सिबा कोई बसा ही नहींमिले थे राह में यूँ तो हजार चेहरेमेरी निगाह में लेकिन कोई जच्चा ही नहीं
दिल अमीर था औरमुक़दर गरीब थाअच्छे तो बहुत थे हमपर बुरा नसीब था
क्या क्या तेरे नाम लिखूंदिल लिखूं की जान लिखूंआंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों सेअपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
मेरे सीने से लग करमेरे दिल की धड़कनतो सुनो,ये हर पलबस तेरा ही नाम लेता है
ऐ बारिश जरा थम के बरसजब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरसपहले ना बरस के वो आ ना सकेफिर इतना बरस के वो जा ना सक
Khubsurat Romantic shayari
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
ऐसी क्या दुआ दूं आपको जोआपके लबो पर हँसी के फूल खिलेंबस यही दुआ है मेरी सितारों सेरोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने
पलकों में कैद कुछ सपने होंकुछ बेगाने और कुछ अपने हों ,न जाने क्या कशिश है तेरी आँखों मेंतुम पराए हो के भी कितने अपने हो
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद कामेरे दिल में दर्ज हैतेरा इश्क़ ही मेरा इलाज़ हैतेरा इश्क़ ही मेरा मर्ज़ है
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने कीऔर कोई चाहत नहीं इस दीवाने कीशिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से हैक्या जरुरत थीतुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की
छू जाते हो कितनीदफा तुम ख़्वाब बनकर,कौन कहता है दूर रहकरमुलाकातें नही होती.
तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,रूह बनकर समा गए हो हम मेंतो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो
मुहब्बत की सजा न पूछिये,इस प्यार की वजह न पूछिये,हर सांस मे समाये रहते हो.कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये
बस और नहीं रहा जातातेरे प्यार के बिनाजिंदगी वीरान सी लगती हैतेरे दीदार के बिना
गुजर रही है जिंदगीबड़े ही नाजुक दौर से,मिलता नहीं सकूँतेरे सिबा किसी और से
New Romantic shayari
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,अपने वजूद पर कि तेरे नामका भी कोई मिल जाए,तो भी दिल धड़क जाता है
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगेफूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगेटूटने ना देंगे अपनी मुहब्बत कभीबदले में हम खुद को मिटा लेंगे
आज कफन उठा करआखिरी बार दीदार कर लोऐ सनम वो आँखे बदँ हो गई हैतेरा इतंजार किया करती थी
प्यार वो नहीं जिसमे जीत याहार हो असली प्यार वो हैजिसमें मिलने की उम्मीद नाहो फिर भी उसका इंतज़ार हो
न सवाल बनके मिला करोन जवाब बनके मिला करोमेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब हैमुझे ख्वाब बनके मिला करो
ख्यालों में तेरा आनायादों में तेरी खो जानाबड़ा अच्छा लगा मुझेइश्क़ में तेरा हो जाना
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी काएहसास बन जाता हैंदीदार-ए-यार भी ख़ुदा कादीदार बन जाता हैं
काफिर है, दिल इश्क़ खुदा सातारीफ क्या उसकी, नूर फ़िज़ा सायकीनन वो कोई रहमत है खुदा कीमैं एक मर्ज़ और मेरा यार दुआ सा
बहुत जुदा है औरों सेमेरे इश्क की कहानी,जख्म का कोई निशान नहींदर्द की कोई इन्तेहाँ नहीं
कभी कभी बहुत सताता हैये सवाल मुझे केहम मिले ही क्यों थे जबहमें मिलना ही नहीं था
कैसे ब्यान करूँ अल्फ़ाज़ नहीं हैगम का मेरे तुझे अहसास नहीं हैवो पूछते हैं मुझे क्या दर्द हैदर्द ये है की तूं मेरे पास नहीं है
Love Romantic shayari
शामिल हो इस तरहतुम मेरी जिंदगानी में कभीहोंठो की हंसी मेंकभी आँखों के पानी में
चाहत इतनी है कीकुछ ऐसे मेरे नसीब होवक़्त चाहे जैसा भी होबस तूं मेरे करीब हो
इश्क़ की तपिश में दिल कोसेक लेने दो, कल का तोपता नही, पर आज तुम्हेजी भर के देख लेने दो
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्नाकभी मौत का इंतज़ार करते हैवो हमसे क्यों हैं खफा जिन्हेहम खुद से ज़्यादा प्यार करते है
रूठ गया वो खुदा भी हमसेजब हमने अपनी हरदुआ में आपको मागा
जब कभी सिमटोगे तुममेरी इन बाहों मेंआकर,मोहब्बत की दास्तां मैंनहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी
नींद में भी गिरते हैंमेरी आँख से आंसूजब भी तुम ख्वाबों मेंमेरा हाथ छोड़ देती हो
लफ्जो से क्या मुकावलानज़रों के बार काअसर अक्सर गहरा होता हैबेजुबाँ प्यार का
ख़ामोश रातों में सितारे ना होतेइन आँखों में रंगीन नज़ारे ना होतेहम कभी ना करते याद आपकोअगर आप इतने प्यारे ना होते
आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते हैज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते हैआप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहींहम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है
चुपके से करीब आकर
बाहो में भर लेना
महोब्बत करने वालो का,
अंदाज अजीब है
जब मोहब्बत बेहिसाब है
तो हिसाब किया दू
और जो खुद गुलाब है
उसे गुलाब क्या दू
Hope you like this Romantic Shayari, Share this shayari on your social media account as much as possible and if you want to read more such interesting articles visit again to our website.
Post a Comment