Navratri shayari in hindi
नव दीप जले, नव फूल खिले,नित नई बहार मिले,नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो, तुम्हारे हर संकट का नाश हो, आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो, जय माता दी, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार | ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें आप ख़ुशी से नहायें परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार, ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार, तीन लोक में होती है माता की जयकार। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
मां के चरणों से आशीर्वाद मिलता हैसबके दिलों को आराम मिलता हैजो भी जाता है मां के द्वारकुछ ना कुछ जरूर मिलता हैशुभ नवरात्री..
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊबन के रोशनी तुम राह दिखा देना
अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरारोशनी बनकर राह दिखाना।
:-
प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ
Post a Comment