love status in hindi for girlfriend , love bewafa shayari hindi
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको, अपनी बाहों की कैद में समा लो मुझको, एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल, अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।
दिल में चाहतों के चिराग जलते रहेंगे, मेरी आँखों से अक्ष निकलते रहेंगे, आप शमा बन के तो देखो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
तुफानो से आज किनारा मिला है, दिल को प्यारा यार मिला है, बहुत अकेली थी ज़िंदगी मेरी, आज ज़िंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
बेचैन दिल ने जब भी कोई दुआ निकली, हर दुआ में बस तेरी ही रज़ा निकली.
आँखों से क्यूँ जलाते हो आग मुहब्बत की, जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग मुहब्बत की, सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे, हवा देकर बढ़ाते हो आग मुहब्बत की।
एक पल का इंतजार दुश्वार हो जाता है, जब किसी पर ऐतबार हो जाता है,बन जाते हैं अपने भी पराए, जब किसी अजनबी से प्यार हो जाता है.
शहर तेरे में आ कर गुमनाम हो गए, तेरी चाहत में अपनी पहचान खो गए, जो डूबे तेरी आशिकी में तो ऐसे डूबे, कि जैसे तेरे दीदार के गुलाम हो गए।
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है, अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है, खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज ऐसी बात हो न हो, आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
टूट गया दिल जब खफा हुए, रूठ गया दिल जब वो बेवफा हुए, गम इस बात का नहीं की वो हमे छोड़ गए, दर्द तो तब हुआ जब हमारी आखों के सामने किसी और के हुए..
तेरी बेवफाई जहाँ से है, मेरी रुस्वाई वहां तक है, दिल ऐ तन्हाई जहाँ तक है, मेरी आज़माइश वहां तक, तू क्या जाने मेरी फितरत ऐ उमीदें,
दर्द ने मेरे नींद उनकी भी उड़ा दी, सुनके मेरा अफसाना वो भी रो दी , फिर भी ना समझा मैं उनकी वफाई , इतनी प्यारी दोस्त नादानी में खो दी.
रोता है वही जिसने दिल से चाहा हो आने प्यार को.. वरना फरेबी के चाहत रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता..
बन जाओ जिंदगी मेरी ,जीना है तुम्हारे साथ, बन जाओ ख़ुशी मेरी, हसना है तुम्हारे साथ,रह नहीं सकता तुम्हारे बिना, बन जाओ आखरी साँस मेरी, मरणा है तुम्हारे साथ..
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, मेरा धड़कता दिल पूछे एक बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो
दिल ने मेरे आज दुआ माँगी है, तेरी चाहत तेरी रजा माँगी है, जिस इश्क को देख के दुनिया जले,तेरी मुहब्बत की वो अदा माँगी है।
न हम रहे दिल लगाने के काबिल, न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल, लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर, न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।
अपने आँचल से बाँध लूं दिल को, कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये, थाम लूँ हाथ इसका कसकर, कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।
समझाउंगी इसे प्यार से, बहलाउंगी अलग-अलग अंदाज़ से, अपन गले से लगाकर रखूंगी इसे, कहीं तेरे दिल से फिर न जुड़ जाये।
इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी, ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का।
निगाहें जब मिली उनसे तभी दिल हार बैठा हूँ, मैं उसपे वारने सब कुछ लिये तैयार बैठा हूँ, अगर इक बार कह दे वो कि आ जाओ मेरे दिल में, मैं दुनियाभर की रस्मों को भुलाने को भी बैठा हूँ।
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना, तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
love best romantic shayari hindi
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना, जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना।
कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे, जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे, रूबरू करके कभी अपने महकते सुर्ख होंठ, एक दो पल के लिए गुलदान कर देगा मुझे।
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा, एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा, कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर, तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।
खुदा न करे कि ऐसा लम्हा आये, जो सारी ख्वाहिशों को संग ले जाए, इजाज़त बस खुदा से इतनी चाहिए, जितनी भी ज़िन्दगी है बस तेरी याद में बीत जाये।
चलती तो हवाएं भी हैं, बदलते तो मौसम भी हैं, फर्क बस इतना सा है, कि हवाओं और रुख का मोड़ होता है, मैं यूँ तेरे बिना अकेला न होता. ।
जिंदगी के सफर में निकलें तो मिलते है हजारों हमसफ़र,वक़्त पर कोई जान बन जाते हैं, कोई अनजान बन जाते हैं.
कई अपने पास हैं पर लगते दूर हैं बहुत, मगर कई लोग दूर से भी दिल के करीब लगते हैं।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो, कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो ।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम, अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो, दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम, कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
मुझे इंतज़ार के क़ाबिल बना दिया, जिस दिन से देख लिया मुझे जिन्दा बना दिया, पहले कहाँ थे ये नाज़-ओ-अदा, दिल को दुआएँ दो तुम्हें फरिश्ता बना दिया।
आप नज़दीक न बैठे, गर बैठें तो हुस्न संभाल कर बैठें, दिल-ए-नादान को आदत है मचल जाने की।
मैं सारे दिन का थका हुआ, तू सारी रात का जगा हुआ..ज़रा ठहर जा इसी गली में तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ ।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया कि चिराग राह में जल गये ।मेरी आँखों में झाँकने…
मेरे नयनो में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर जो हमने पलके उठा ली तो कयामत होगी और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी…।
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती, अब तो तमन्ना यही है कि, बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में।
कुछ बातें हम से सुना करो, कुछ बातें हम से किया करो । मुझे दिल की बात बता दो तुम, होंठ ना अपने सिया करो।
जो बात लबों तक ना आए, वो आंखों से कह दिया करो। कुछ बातें कहना मुश्किल है, तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो, आवाज मुझे तुम दिया करो। हर धड़कन मेरे नाम करो, हर सांस मुझको दिया करो।
जो खुशियां तेरी चाहत हैं, मेरे दामन से चुन लिया करो। निगाहों के तक़ाज़े चैन से मरने नहीं देते, यहाँ मंज़र ही ऐसे हैं कि दिल भरने नहीं देते,
क़लम मैं तो उठा के जाने कब का रख चुका होता, मगर तुम हो कि क़िस्सा मुख़्तसर करने नहीं देते ।
love romantic shayari hindi
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी, कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो ।
अंदाज़ ये नया है पर किस्से वही पुरानें हैं, मुह्हबत का आलम था , आज भी मुहब्बत के जमानें हैं,
मेरी बातों में जो सुने आपने किस्से पुराने हैं ,मुहब्बत के तराने तो अभी आपको सुनाने है
मिलती हैं जब भी नजरे उनसे, दम हमारा निकलता है, उधर वो पुकारें किसी और को इधर हमारा दिल धड़कता है .
लव की शमा जला कर तो देखो, दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ इश्क तो कहना, जरा हमसे निगाहें मिलाकर तो देखो।
मेरे चाहने से जमाने में हर बात हो, बस मैं राहु तुम रहो और सारी रात बरसात हो .
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है ।
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं, दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं । तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़ ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो ।
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए, ना जाने क्या बात थी उस चेहरे मे ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई, वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई, दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे अपने दिल की बात पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो! मंजिल को पाने की कसक रहने दो! आप चाहे रहो नज़रों से दूर! पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!
कसूर तेरी अदाओ में है जो चुपके से दीदार कर बेठा, हम तुमसे खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा तू जुबान इज़हार कर बेठा
तुमहारी जुल्फों के साये में शरण कर लुंगा, सफ़र इश्क़ उम्र भर जीवन और मरण कर लूंगा !! प्यार करे तेरी मासूमियत के शायरी में हम, तू लाख गुनह कर ले साजा तुझको न मिलनी .
कसूर तोह न्हागाओ में जो चुपके से देवदार कर बेठा, हम तोहरे खामोश रहे के थानी थी, पार बेवफा तू जुबान इज़हार कर बेठा. तुमहारी जुल्फों के साये में शम कर लुंगा, सफ़र इश्क़ उमर को पाल में तन्मय कर लुंगा
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो, कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया, जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया, पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा, दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें, दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।
मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ.. ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ ।
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती, अब तो तमन्ना यही है कि, बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में।
कुछ बातें हम से सुना करो, कुछ बातें हम से किया करो । मुझे दिल की बात बता दो तुम, होंठ ना अपने सिया करो जो बात लबों तक ना आए, वो आंखों से कह दिया करो। कुछ बातें कहना मुश्किल है, तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो, आवाज मुझे तुम दिया करो। हर धड़कन मेरे नाम करो, हर सांस मुझको दिया करो।
निगाहों के तक़ाज़े चैन से मरने नहीं देते, यहाँ मंज़र ही ऐसे हैं कि दिल भरने नहीं देते, क़लम मैं तो उठा के जाने कब का रख चुका होता, मगर तुम हो कि क़िस्सा मुख़्तसर करने नहीं देते ।
नया ये दौर है लेकिन, वही किस्से पुरानें हैं, मुहब्बत के जमाने थे, मुहब्बत के जमानें हैं,
मेरे गीतों में जो तुमने, सुने यादों के किस्से है, मुहब्बत के तरानें तो, अभी तुमको सुनाने हैं। मिली जब भी नजर उनसे धड़कता है हमारा दिल, पुकारे वो उधर हमको, इधर दम क्यों निकलता है।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता..तुम होती.. और सारी रात बरसात होती ।
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको, बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा, कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..।
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं, दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं । तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है ।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़ ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो ।
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को,खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने।
love shayari hindi mein
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसेअपने दिल की बात…पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
ये आलम शौक़ का देखा न जाये,वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये,ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा,कि तेरा देखना देखा ना जाये।
love shayari hindi for girlfriend
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना
कुछ बात अलग है इस दीवाने में,तारीफ नहीं करता खुद की मगर ये सच है कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में।
जब यार मेरा हो पास मेरे,मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
true love shayari hindi
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें,
मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें,आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसेअपने दिल की बात पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना,कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते।
lover shayari hindi
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
जो मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये।
बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना
कुछ बात अलग है इस दीवाने में,तारीफ नहीं करता खुद की… मगर ये सच है कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।
मैं देखूँ तो सही यह दुनिया तुझे कैसे सताती है,कोई दिन के लिए तुम अपनी निगहबानी मुझे दे दो।
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
मेरी हर नज़र में बसी है तू,मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता हैदेखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे,मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे।
love romantic shayari hindi
यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से।
किसी का इश्क़ किसी काख्याल थे हम भी,गए दिनों में बहुतबा-कमाल थे हम भी।
कुछ अजब हाल हैइन दिनों तबियत का साहब,ख़ुशी ख़ुशी न लगेऔर ग़म बुरा न लगे।
मजा तो तब था दिल्लगी का,आग बराबर लगती,न तुम्हें क़रार होताऔर न हमें क़रार होता।
इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं,जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।
जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,लोग जल जल कर ख़ाक हुए जाते हैं,उड़ता है दिल से जैसे धुआँ,बस वो छूने से ही राख हुए जाते है।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,कितना है मुझ से प्यार लिख दो,कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है।
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें।
बिछड़ के तुझसे अजब वहशतों ने घेरा है,उदास रहता है ये दिल भी जंगलों की तरह।
जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो,ये दाग वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो।
बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता।
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,उसने सदियों की जुदाई दी है।
मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले,तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी।
यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर,इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
अब के कुछ सोच के मुझे खुद से जुदा करना,जिंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जाएगी।
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल,अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है,रस्मों से रिवाजों से बगावत की है,माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,तो हँस कर भीगी पलकें झुका लेते है।
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी,सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी,हँसते हँसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी,इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी।
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारी बिन,उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।
sad love shayari hindi
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा किया,खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा किया।
तू तो हँस हँसकर जी रहा है जुदा होकर भी,कैसे जी पाया होगा वो, जिसकी जिंदगी है तू।
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की,तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
बेवफा वक़्त था?तुम थे?या मुकद्दर था मेरा?बात इतनी ही है किअंजाम जुदाई निकला।
हर मुलाक़ात का अंजामजुदाई क्यों है?अब तो हर वक़्त यही बातसताती है हमें।
तुम नाराज हो जाओरूठो या खफा हो जाओ,पर बात इतनी भी ना बिगाड़ोकि जुदा हो जाओ।
हौंसला तुझमें न थामुझसे जुदा होने का,वरना काजल तेरी आँखों कान यूँ फैला होता।
कभी तुम्हारी याद आती है,कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,मुझे इस कदर सताने केतरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।
तुम्हारे बेहद करीब आने का दिल करता है,तेरे होठों को छू जाने का मन करता है,तुम हो मेरे दिल की बेताब धड़कनतुम्हें अपना बनाने का दिल चाहता है
हम तो आपके इतनेहम तो आपके इतनेकरीब आ जाना चाहते हैकि आपकी आँखों के आशु भीहमारे कंधे पर गिरे।
true love shayari hindi romantic love shayari hindi
रोज खुद उंगली करती हो आज हमें भी करने दोरोज खुद उंगली करती हो आज हमें भी करने दो,खैर तुम्हें तो चाहिए हमारा बड़ा वाला,उंगली रहने दो।
जाम पे जाम पीने से क्या फायदाजाम पे जाम पीने से क्या फायदा? रात भर में उतर जाएगी…!जाम पीना है तो किसी के होठों से पियो, खुदा की कसम, उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी।
उसके जिश्म को चूम कर उसके जिश्म को चूम करउनमें खो जाना चाहते है,उम्र सारी उनका और सिर्फउनका हो जाना चाहते है।
पकड़ो मेरा हाथ और सारी दुनिया घूम लीजिये,हम हमेशा Kiss करते हैआज आप चूम लीजिये !
वो कहते हैं न करो इतना इश्क़ हमसे,दिल उन्ही को चाहे तो क्या कीजे
जब यार मेरा हो पास मेरे,मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे,मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
तड़प रहीं हैं साँसें…तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओतो कुछ बात बने।
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह, चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह, अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे, हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद, वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें, मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,
romantic love Shayari photo download
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें, मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें, आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए, ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में, ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का, बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले, आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना, कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते।
ये आलम शौक़ का देखा न जाये, वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये, ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा, कि तेरा देखना देखा ना जाये।
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं, आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
जो मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये।
बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में, क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा, कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,
नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना कुछ बात अलग है इस दीवाने में, तारीफ नहीं करता खुद की… मगर ये सच है… कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।
मैं देखूँ तो सही यह दुनिया तुझे कैसे सताती है, कोई दिन के लिए तुम अपनी निगहबानी मुझे दे दो।
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
romantic hindi shayari photo download
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
मेरी हर नज़र में बसी है तू, मेरी हर क़लम पे लिखी है तू, तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी, न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू ।
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा, इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे, कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा, यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा, मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे, मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे।
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना, यूँ बात बढ़ा कर क्या करना, तुम मेरे थे, तुम मेरे हो, दुनिया को बता कर क्या करना,
तुम साथ निभाओ चाहत से, कोई रस्म निभा कर क्या करना, तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो, फिर तुमको मना कर क्या करना।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया, जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया, पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा, दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें, दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ..ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ ।
romantic shayari photo hindi me
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया कि चिराग राह में जल गये । मेरी आँखों में झाँकने…
निगाहों के तक़ाज़े चैन… निगाहों के तक़ाज़े चैन से मरने नहीं देते,यहाँ मंज़र ही ऐसे है कि दिल भरने नहीं देते,
क़लम मैं तो उठा के जाने कब का रख चुका होता, गर तुम हो कि क़िस्सा मुख़्तसर करने नहीं देते ।
कुछ बातें हम से सुना कर कुछ बातें हम से सुना करो, कुछ बातें हम से किया करो ।
मुझे दिल की बात बता दो तुम, होंठ ना अपने सिया करो। जो बात लबों तक ना आए, वो आंखों से कह दिया करो। कुछ बातें कहना मुश्किल है, तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो, आवाज मुझे तुम दिया करो। हर धड़कन मेरे नाम करो, हर सांस मुझको दिया करो। जो खुशियां तेरी चाहत हैं, मेरे दामन से चुन लिया करो।
साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती, अब तो तमन्ना यही है कि, बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में।
मिली जब भी नजर उनसे, धड़कता है हमारा दिल, पुकारे वो उधर हमको,इधर दम क्यों निकलता है।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता..तुम होती.. और सारी रात बरसात होती ।
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको, बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा, कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..।
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं, दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं । तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है ।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो…।
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़ ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो ।
तुझे ख्वाबों में देख कर दिल का करार खो ही जाता है मैं जितना भी रोकूं खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है
तेरी चाहत मेरी आँखों में है तेरी खुसबू मेरी साँसों में हीमेरे दिल को घायल कर जाए ऐसी अदा तेरी बातो में है
अल्फ़ाज़ तय करते हैं फैंसले किरदारों के उतरना दिल में है या दिल से उत्तर जाना है
न रुकी वक़्त की गर्दिश न जमाना बदला पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला
सितम ये है की हमारी सफों में शामिल हैचराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग
download romantic shayari in hindi for girlfriend
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
mantic Shayari for husband and boyfriend
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो!मंजिल को पाने की कसक रहने दो!आप चाहे रहो नज़रों से दूर!पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!
कसूर तेरी अदाओ में है मैं चुपके से दीदार कर बेठा,हमने तो खामोश रहने की ठानी थीमगर बेवफा दिल इज़हार कर बेठा .
romantic shero shayari pics
तुझे पलकों पे बैठा के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिएतुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
सच्ची मुहब्बत मिलना भी एक तक़दीर होती है बहुत कम लोगों के हाथ में ये लकीर होती है
इन्हे भी पढ़ें:-
👉 Love shayari प्यार भरी शायरी
इस post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.