Ladki Ko Impress Karne ki shayari
लड़की को इम्प्रेस करने की शायरी
हम पर 👉 यूँ बार बारइश्क़ का इल्ज़ाम न लगाया 👆 करकभी खुद से 👁️ भी पूंछा हैइतनी खूबसूरत क्यूं 👌 हो 👸
यही चेहरा यही आंखेंयही नजाकत निकलेतराशूं जब मैं कोई मूरततो बस तेरी सूरत निकले
इतरा कर अपनी खूबसूरती परतुम यूँ नखरे दिखाती होखुद शमा की तरह जलती होऔर मुझे भी जलाती हो
ये तेरा हुस्न और कमबख्तअदायें तेरीकौन ना मर जायअब देख कर तुम्हें
गर खूबसूरती में आपकीकोई कमी जो होतीखुदा कसम आप फिर औरज्यादा खूबसूरत होती
मेरे दिल को मोहब्बत कीजरूरत सी हैयारो,वो तितलियों सी नाजुकपरियों जैसी खूबसूरत सी है
हुस्न-ए मल्लिका हो तुमखुदा का नूर हो तुमऔरों से बिल्कुल अलगजन्नत से आई हूर हो तुम
नींद से क्या शिकवा करूं
मैं जो रात भर आती नहीं
कसूर तो आपके चेहरे का है
जो रात भर सोने देता नहीं
डूब के तेरी आँखों
में पल भर के लिए
हसरत है तेरी हो जाने की
हर पल के लिए
कुर्बान हो जाऊं उस दर्द पर
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो
जब से तुमको देखा है
दिल का हाल बेहाल है
रातों को नीद नहीं रही
बदले से हमारे ख़्याल हैं
हमारा क्या है हम तो
जी लेंगे आपके बिना
दुख तो इन आंखों को है जो
तड़पती हैं आपको देखे बिना
सफर वहीं तक जहाँ तुम हो
हजारों फूल देखे हैं
इस गुलशन में मगर, खुशबू
वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
मैं ऐसा क्या लिखूं की
तेरे दिल को यकीन हो जाए
क्या यह बताना काफी नहीं
की मेरी ज़िन्दगी तो तुम
मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है
एक पल भी नही रह
सकते तेरे बिन धड़कनों से
निकलती हर आवाज तेरी है
ये जो दिल पागल
हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली
मुलाकात का है
तुम्हारी ये नशीली आंखें और
उनमें वो गहरा काजल
तुम्हें और खूबसूरत बनाती हैं
हमें और मदहोश करती हैं
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चांदनी मुझे सताती है
तेरे जैसा ही था उसका चेहरा
तुझे देख के वो याद आती है
कितना प्यारा सा चेहरा है तुम्हारा
किसी की भी नींद उड़ा दे
जबसे देखा है मैने तुम्हे
दिल कहता रहा खुदा फिर से मिला दे
नाम 👧आपका हर पल लेता हूँ
मैं याद आपको हर -पल करता हूँ
मैं अहसास तो शायद😊 आपको भी है
कि आपसे कितना प्यार करता हूँ मैं
आंसू हैं आँखों में💘 पर रो
💕कर नहीं देखा वो क्या
जाने मोहब्बत का दर्द जिसने💖
कभी किसी का होकर नहीं देखा
तुझे भूलकर भी नहीं भूल पाएंगे
हम बस यही एक वादा
निभा पाएंगे हम मिटा देंगे
💟खुद को इस जहाँ से हम लेकिन
नाम तेरा दिल💘 से नहीं मिटा पाएंगे
ख़ामोश रात में सितारे नही होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नही होते
हम कभी ना करते 😐याद आपको
अगर आप इतने प्यारे नही होते
आपकी हर अदा हमें तो
मुहब्बत सी लगती है
अब तो आपसे एक पल की
जुदाई मुद्दत सी लगती है
ये चाँद चमकना छोड़ भी दे
तेरी चांदनी 😃मुझे सताती है
तेरे जैसा ही है उसका चेहरा
तुझे देखता हु तो उसकी याद आती है
उनकी तो साजिश ही थी यूं
जुल्फें खोलकर कत्ल करने की
पर हम ने भी बेखौफ
मरने की वजह ढूंढ ली
कोई अच्छा सा बहाना बनाना
तुम,मुझ से खफ़ा होने का😆
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है
जब भी किसी को
चाहने का सवाल
आया दिल को बस
तेरा 💧ही ख़याल आया
मेरी मौत पर भी 😗
उनकी आँखों में आंसू नहीं
उन्हें शक है मुझमे
जान अभी बाकि है
राज़ खोल देते हैं 💇
नाज़ुक से इशारे अक्सर
कितनी खामोश
मोहब्बत की जुबान होती है
न जाया करो आप रात को छत पर
अगर देख लिया आपको चाँद ने
बेचारा शर्मा के
छुप जाएगा बादलों में जाकर
खफा भी हो तो मुँह
मोड़कर नहीं
जाना तुम्हे कसम है
मुझे छोड़ के नहीं जाना
जो बीत गया अब
फिर वो दौर न आएगा
इस दिल में तेरे
सिवा कोई और न आएगा
पिए हमने हज़ारों जाम पर तेरी
आंखों का नशा ही अलग है
देखे हमने भी हज़ारों जलवे पर
तेरी अदा की बात ही कुछ अलग है
तू ही मेरा प्यार है
तू ही मेरी
बंदगी तू ही मेरा
खाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी
नशीली आंखों से जब वो देखते हैंहम भी अपने होश खो बैठते हैंकैसे मिलाएं उनकी आंखों से आंखेंवो तो आंखों से ही मदहोश कर देते हैं
लिखना चाहता हूं मैं एककिताब आपके हुस्न परपर जब-जब आपसे मुलाकात हुयीहम तो होश ही खो बैठते हैं अपना
तेरी एक निगाह से
कत्ल होते हैं हज़ार
एक निगाह हमें भी देख ले
तेरे बिना ज़िंदगी कटती नहीं है
तेरा यूं सजना भी किसी
कयामत से कम नहीं
तुझे देखूं तो जान जाये ना देखूं
तो धड़कन रुक जाये
चुपके से तुम्हे देखा मैंने
और मोहब्बत हो गयी
वो तो आपकी आंखें थीं जो
उठी और हमारा दिल ले गई
तेरे हुस्न को नकाबकी जरूरत क्या हैन जाने कौन रहता होगाहोश में देखने के बाद
हैरान हूं मैं देखकरतेरे आईने का जिगरएक तो तेरी कातिल नज़र औरउस पर काजल का कहर
इल्ज़ाम लगा देते हो हर बारतुम हम पर दिल्लगी काकभी देखा है आईना किकितनी खूबसूरत हो तुम
यह आईना क्या देगातेरे हुस्न की खबरमेरी आंखों से आकर पूछकि कितने खूबसूरत हो तुम
देख कर तुमको यकीन होता हैकोई इतना भी हसीन होता हैदेख पाते हैं कहा हम तुमकोदिल कही, ख्याल कही और होता हैं
निगाह उठे तो सुबह होझुके तो शाम हो जाएँएक बार मुस्कुरा का देखे ले तूंतो तेरे प्यार में नीलाम हो जाऊं
Post a Comment