Diwali shayari Hindi - Dosto हमें उम्मीद है आपको हमारी हैप्पी Diwali Shayari, Diwali wishes पसंद आएगी. अपने दोस्तों को शुभ सन्देश भेजना, उनके दिल को ख़ुशी और उमंग से भर देता है . जब आप किसी को happy diwali wish भेजते है तो वो एक अलौकिक गर्व महसूस करते है . आप यहाँ से Diwali Shayari भेजे. रिश्तों में मिठास लाना ही दिवाली पर्व का मुख्य उदेश्य है . इस उदेश्ये को पूरा करना हर भारतीय का कर्तव्य बनता है जो आप इसे वखूबी निभाते भी है .
दिवाली के शुभ अवसर पर आपको बहुत बहुत बधाई इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत सारे Happy Diwali Wish Images बनाये गए है इसके लिए आपको यहाँ से किसी फोटो को व्हाट्सप्प में शेयर करते है.
रौशनी की महफ़िल सजी है दीवारीखुशियों से दामन कभी न हो खाली,उजाले के संग संग आये माँ फूलों वाली
न हो अँधेरा कहींजिंदगी में हो इतनी रौशनीखुशियां ही खुशियां होसबसे अच्छी दीपवाली आपकी हो
सुख मिले समृद्धि मिलेन हो किसी दुःख से सामनाहम मिले न मिले इस दिवालीइसलिए देते है आपकोदिवाली की हार्दिक शुभकामना
दिवाली के इस पवन अवसर पर ,खुशियां भर जाये जीवन मेंदूर हो जाये आपके सरे दुःखहों सारी खुशिया आपके जीवन में
दीप जले तो रोशन जहान आपका हो,पूरा आपका हर एक सपना हो,माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेइस दीपावली दुनिया में नाम आपका हो
पल पल से बनता है एहसास ,एहसास से बनता है विश्वास ,विश्वास से बनते है रिश्ते,और रिश्तों से बनता है कोई खास ,वो हो आप वो हो आप
सुबह की शुरुवात सूरज से होती है ,रिश्तों की शुरुवात अपनों से होती हैअपनों की शुरुवात आपसे होती हैHappy diwali
दिवाली त्यौहार है खुशियों का ,उजाले का , बच्चों की मस्ती काइस दिवाली आपके सब सपने पुरे हो ,दुनिया उजालो से रोशन हो ,घर पर माँ लक्समी का बसेरा हो
दुनिया के मेले मेंहमें भी याद रखनादिए बिना नहीं होती दिवालीये बात याद रखनाhappy diwali
भूल कर गीले शिकवे सब पुरानेमिलकर ये त्यौहार मनाया जायेज़िन्दगी से सब अँधेरा दूर हो जायेजो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जायेhappy diwali
उम्मीद का दिया जलाया जायेरूठे हुओं को मनाया जायेपोंछ कर सबके पलकों से आंसूदिवाली का त्यौहार मनाया जायेhappy diwali
दौलत की बौछार आप पे होलक्ष्मी माँ की कृपा आप पे होहो जाएँ सारे सपने पुरेन गम दुःख न कोई आप पे होhappy diwali
अपनों का साथ जलेबी की मिठास होसितारों सी रौशनी आपके पास होसारे जहान की दौलत आपके पास होंइस दिवाली आपके सब दुखों का नाश होvery happy diwali
आए लक्ष्मी जी आपके दुआरखुशहाली मिले आपको अपारहमारी तरफ से दिवाली कीशुभकामनाएं करें स्वीकार
ये दिवाली खुशियों की लाये बहारधन और शोहरत की हो बौछारदिन रात बढ़ता रहे आपका व्यापार
चारो और धूम मची हैसारा घर जगमगायासमेट लो सारी खुशियाँदीवाली का त्यौहार आया
खुशियाँ हो ओवरफ्लोरक्तचाप कभी ना हो लौमस्ती का नशा छाया रहेधन और दौलत की बौछारखुशियां लाये आपके लिएदीपावली का त्योहार
दीपावली का ये प्यारा सा त्यौहारज़िन्दगी में लाये खुशिया अपारलक्ष्मी जी आये आपके घरशुभकामना हमारी करो स्वीकार
आपस मे बना रहे स्नेह और प्यारघर आंगन जगमगाता रोशन होआए ऐसी अबकी ये दीवालीहर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
मंदिर की घंटी आरती की थालीनदी के किनारे सूरज की लालीज़िन्दगी में आये खुशियों की बहारआपको मुबारक हो दिवाली का त्यौहार
दिवाली पे हमारी दुआ है कीआपका हर सपन्न पूरा होदुनिया के ऊँचे मुकाम आपके होंबुलंदियों पर नाम आपका हो
हर दम खुशिया हो साथ ,कभी दामन न हो खालीमेरी तरफ से ,आप सब को हैप्पी दिवाली
कह दो रात के अंधेरों सेकहीं और बसेरा कर लेमेरी नगरी में दीपावलीका त्यौहार आया है
रोशनी से झिलमिलाता आँगन होजय श्री राम जय श्री रामकी गूँज होऐसी आए झूम के ये दिवालीहर तरफ खुशियों का मौसम होआप सभी को हैप्पी दिवाली
धन दौलत की चेहरे पे लाली होतिजोरी डॉलर से न खाली हो,हेल्थ भी रहे अच्छी खुश रहे आपइस दिवाली आपके घर खुशहाली हो
ये दिवाली आपको रास आ जाये,जिसे आप चाहते हो वोआपके पास आ जायेआप इस दिवाली कुंवारे न रहेआपका रिश्ता लेकरआपकी सास आ जाये
दिवाली पर शायरी 2023
आपकी जिंदगी खुशियो से भरी रहेआपकी दुनिया सितारों सी रोशन रहेघर पर माँ लक्ष्मी जी का आगमन होआप सबको दिवाली मुबारक हो
फूलों की शुरुआत कली से होती हैजिंदगी की शुरुआत पहेली से होती हैप्यार की शुरुआत अकेली से होती हैखुशिओं की शुरुआत दिवाली से होती है
दीप जलते जगमगाते रहेआप हमको हम आपको याद आते रहेजब तक जब तक ज़िंदगी हैआप सितारों की तरह जगमगाते रहे
आप हमारे दिल में रहते हैहर दर्द हस्ते हस्ते सहते हैकही आप हमसे रूठ न जाओइसलिए आपको सबसे पहलेहैप्पी दिवाली कहते हैं
दिल ने चाहा अपने किसी को याद करेदिवाली पर किसी अपने को मैसेज करेकिया जो फैसला नए दिवाली की शुभकामनाये देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे
मुस्कराते हस्ते दीपक तुम जलानादुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगानाऔर प्यार से ये दीवाली मनाना
दिए से दिए जला कर दीप माला बनाओअपने घर अगन को रोशनी से जगमगाओआप और आपके परिवार को दीवाली कीहार्दिक शुभ कामनाये
हैप्पी दिवाली का यह प्यारा त्योहारजीवन में लाये खुशीयाँ अपारलक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारशुभ कामना करें हमारी स्वीकार
ग़मों के आंसू बहने न देनाख़ुशी के आंसू रुकने न देनाज़िन्दगी न जाने कब रुक जाएमगर ये प्यारी सी दोस्ती कभी टूटने न देनाशुभ दिवाली आपको प्यार भरी शुभ कामनाये
शुभ दीपावली आये बनके उजाला,खुल जाए आपकी किस्मत का तालाहमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वालायही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला.दिवाली हार्दिक शुभकामनाएं
बेशुमार खुशिओं हज़ारों दुआओंअनगिनत चाहतोंबे पनाह मुह्हबतों केलाजवाब ख़ज़ाने के साथआपको दिवाली मुबारक हो
पटाखों की आवाज से गूज रहा है संसारदीपक की रोशनी और अपनों को प्यारमुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
आप मीठे खट्टे पकवान खायेसेहत में चार चाँद लगाएलोग तो सिर्फ मंगल पर गए हैआप मंगल से भी ऊपर जाएँदिवाली की हार्दिक सुभकामनाये
दिल से दुआओं की सौगात लिएसितारों की झिलमिलाती रौशनी सेफूलों के महकते कागज परआपको हैप्पी दिवाली
मैं जब भी सोचूं तुझे अपनादर्द ऐ दिल अपना बड़ा लेता हूँफिर भी दिवाली का पटाखातुमको याद कर के चला लेता हूँदिवाली की मुबारकबाद
कोई दुःख न हो कोई गम न हो ,आंख कभी भी किसी का नम न हो ,कोई दिल किसी का न तोड़े ,कोई साथ किसी का न छोड़े ,बस प्यार का दरिया बहता हो ,दिवाली का त्यौहार कुछ ऐसा हो
आपको मिलने का दिल कर रहा है,दिल को समझाया तो मन कह रहा हैमन को बताया तो आँखे रो पड़ी,आँखों को चुप कराया तो साँसे बोल पड़ीहैप्पी दिवाली
दीपक की रोशनी से प्रकाशितये दीपावली आपके घर मेंसुख सम्रद्धि और आशीर्वादलेकर आए सुबह दीपावली
चलो मिलकर दिवाली ऐसे मनाएंदीये तो जलाएं मगर दिल ना जलाएं.
कुछ फूल तेरे एहसास केफिजां मे हरपल महका करते हैंकुछ सपने ख्वाहिशों केतेरे अक़्स से ही सजा करते हैं
दिन को रात से पहलेचाँद को तारों से पहलेदिल को धड़कन से पहलेऔर आपको सबसे पहलेHappy diwali
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर..मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करतेआपको भी दिवाली की शुभ कामनाये
हर पल खुशहाली हो साथ,कभी तिजोरी ना हो खाली,हम सभी की तरफ से,आपको शुभ दीपावली
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेशेर कभी छुप कर शिकार नहीं करतेहम तो वो है जो दिवाली विश करने के लिएएक पल का इंतज़ार नहीं करते
दिवाली की शायरी
ज़रा सा मुस्कुरा देना दिवाली की रात कोहर एक ग़म को भुला देना दिवाली की रात कोना सोचो के किस किस ने दिल दुखायासब को माफ़ कर देना दिवाली की रात को
latest diwali shayari
इस तरह से दिवाली की शुरुआत होगीचाहत अपनों की सबके साथ होगीन फिर गम की कोई बात होगीक्योंकि दीपवाली में खुशियों की बरसात होगी
इस दिवाली धन दौलत मिले लक्ष्मी जी सेआशीर्वाद मिले गणेशजी सेविद्या मिले सरस्वती माता सेखुशिया मिले अपने रब सेऔर प्यार मिले सब सेआपको हैप्पी दिवाली कहते हैं दिल से
अजी क्या बताएं अजब नौकरीज़िन्दगी का आलम और बेबसीकि अब तो दीवाली पर भीअपनों से मिलने को तरस गए
दिवाली की रौशनी सेसब अँधेरा दूर हो जायेदुआ है की जो चाहोवो ख़ुशी मंजूर हो जाये
आपकी यादों का खुमार तो देखोएक और दिवाली बीतगयी आपका इंतज़ार करते करते
मैं आपकी आँखों में खो गयीहोठों पर जो बात थी गुम हो गयीदेखते ही देखते ज़िन्दगी कीएक और दिवाली कम हो गयी
इस दिवाली मेरी हर गलत को भुला देना,अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी, तो भूल समझ कर माफ कर देना,मेरी तरफ से अपने घर वालों को दिवाली की शुभकामनाएं देना
.दिवाली सन्देश :-
आप अपने प्यारों को व्हाट्सप्प फेसबुक के द्वारा शुभ सन्देश भेजना चाहते है तो यहाँ से किसी को अपनी पसंद की शायरी चुने और उस पर अपने अंगूठे से तीन क्षण के लिए दवाये आपके सामने एक ऑप्शन आएगा वहां send लिखा होगा या share लिखा होगा उस ऑप्शन को चुन कर आप हमारी लेटेस्ट दिवाली शायरी को व्हाट्सप्प और फेसबुक या किसी भी तरीके से शेयर कर सकते है
Post a Comment