Best Happy Diwali wishes images Shayari and Status For Whatsapp And Facebook status,दीपावली की शुभकामना सन्देश is the best way for wish some one special. Dear Friends from here you find latest diwali ki shayari diwali wishes photo and high res. images.
ऐ दीवाली तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशियाँ लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
जो रूठे हैं इन्हें मनाना,
जो बिछड़े हैं तुम इन्हें मिलाना
diwali 2021 ki shayari
आज रोशन हुए दीप सारा जग जगमगाये
साथ सीता मैय्या ke राम जी हैं आये
हर शहर गांव लगे अयोध्या जैसी
और हम सब अयोध्या बासी
दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री राम आपके घर में सदा निवास करें
लक्ष्मी जी आपको सम्पति से माला माल करें,
गणपति की कृपा आपके घर से कष्टों को दूर करें
happy diwali wishes shayari love
दीपक जलते रहे आंगन जगमगाते रहे
आप हमें हम आपको याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है राम जी की कृपा से
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली
happy diwali wish shayari photo
जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली वाले दिन
हर गम को भुला देना दिवाली वाले दिन
न सोचो किस किस ने दिल दुखाया
सबको माफ़ कर देना दिवाली वाले दिन
बुरा ना मानो होली है कहकर
मेरे पड़ोसी ने मुझ पर रंग फेंका था
अब मैं भी बुरा ना मानो दिवाली है
कहके उस पर बम फेंक दूंगा
चाँद की चांदनी , दिवाली की रात
खुशिओं की बौछार ,
धन दौलत की बरसात;
हर दिन आपके लिए लाए
‘दीपावली’ का त्योहार
______________________________________
diwali shayari pics download for sharechat instagram

दिवाली आई दिवाली आई,
लक्ष्मी मइया ढेरों खुशियाँ लाई
खाओ लड्डू बर्फी और रस मलाई
आप सभी को दिवाली की
बहुत बहुत बधाई
दीपावली की शुभकामनाएं शायरी 2021
1)...बैकुंठ लोक से माता लक्ष्मी;
गो लोक से,कृष्ण जी;
कैलाश से, शिव जी;
और पृथवी लोक से मेरी तरफ से;
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन
2)...“तू हम से क्या बराबरी करेगी बावली,
हम तो हर दिन मनाते है दीपावली
3)...रौशनी हो दीपक की सूचाँद सितारे जगमगाए;
लिए साथ सीता mata को राम जी हैं आए
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हैं हम आए
आओ सबके मन में भाईचारे के दीप जलाएं..
दिवाली की शुभ कामनायें!”
4)...“दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार.
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें
5)...मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना..
शुभ दीपावली!
6)...हँसते मुस्कुराते दिवाली तुम मनाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना शुभ दीपावली
7)...हर ख़ुशी, पनाह मांगे आपसे;
हर दौलत ,मन्नत मांगे आपसे;
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
सूरज भी रोशनी मांगे आपसे
हैप्पी दिवाली
8)...लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा;
दिन रात व्यापार बढ़ेगा, इतना अधिक काम होगा
और जिंगदी में आपके सिर्फ आराम हो
यही कामना है, हमारी आपके लिए
दिवाली की ढेरो शुभ कामनाएं
9)...दीपों का ये पवित्र त्योहार;
जिंदगी में लाये खुशियाँ अपार;
लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार;
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
हैप्पी दीपावली
10)...अंतर्मन में दीप जगमग एक जलता रहे;
अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे;
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा;
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा;
झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना
दीपावली की शुभकामनाएं 2021