लबों से छू लूँ जिस्म_ तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे# अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही_ तुझमें समा जाऊँ।
चाहा है तुम्हें अपने _अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन _तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
अब आ गए हो आप _तो आता नहीं कुछ याद,वरना कुछ_ हमको आप से कहना _ज़रूर था।
तेरे हर गम को _अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी _अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, मुलाकात हो तुझसे कुछ _इस तरह मेरी, सारी उम्र बस _एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
ज़माने की साज़िशों से# बेपरवाह हो जायें, मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें, मिटा कर फ़ासले हम _प्यार में खो जायें, आ कुछ पल के लिये# एक-दूजे के हो जायें।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए, ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में, ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
चलते चलते #राह में उन से मुलाकात हुई, वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई, दिल तो हमारा भी किया कि कह दे #उनसे अपने दिल की बात… पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
अदा से देख _लो जाता रहे गिला दिल का, बस इक निगाह पे ठहरा है _फ़ैसला दिल का।
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले, आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है_ हसरत मेरी।
Love Romantic Shayari in Hindi
मजा #आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना, कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से #हम बयाँ करते।
बहके बहके# ही अंदाज-ए-बयां होते हैं, आप जब होते हैं तो होश #कहाँ होते हैं।
तुम्हारी #ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, सफर इस उम्र का पल में _तमाम कर लूंगा।
जो मैं# वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू _मुझमें गुजर जाये।
तारीफ #नहीं करता खुद की… मगर ये सच है… कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा_ साथ निभाने में।
कुछ# दूर हमारे साथ चलो हम दिल_ की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आँखों से वो# बात जुबानी कह देंगे।
#मैं देखूँ तो सही यह दुनिया _तुझे कैसे सताती है, कोई दिन के लिए# तुम अपनी निगहबानी मुझे दे दो।
तुम मुझे #कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने^ के लिए होते हैं।
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे, जो #वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को# लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम_ के ही होंठ लाल कर दें।
जी चाहे की दुनिया की हर _एक फ़िक्र भुला कर, दिल की #बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर _वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,इश्क़ की #आग में उसको इतना जला देंगे, कि इज़हार वो _मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
#संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा, मैं _तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा
New Romantic Shayari Hindi
#तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को _हमें कुछ ऐसा गुमान होता है देखो ना मुझे इस #कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो, दुनिया को बता कर क्या करना, तुम साथ निभाओ चाहत से, कोई #रस्म निभा कर क्या करना,
एक# बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो, कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना #और करूँ इन्तज़ार लिख दो ।
तरस रहे हैं _बड़ी मुद्दतों से हम, अपनी मुहब्बत #का इज़हार लिख दो, दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम, कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव _तक शराब जैसी हो।
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया, जिस #दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया, पहले कहाँ ये_ नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा, दिल को #दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
आप# पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें, दिल-ए-बेताब को आदत है_ मचल जाने की।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल _में सजाने का वादा करो।
मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ.. ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ _शाम गुज़ार लूँ ।
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, _दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
#मुझे सहल हो गई मंजिलें वो हवा के रुख भी बदल गये, तेरा हाथ, हाथ में आ गया कि चिराग_ राह में जल गये ।
मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये madam जो हमने पलके झुका- ली तो कयामत होगी…। और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी…।
निगाहों के तक़ाज़े चैन से मरने नहीं देते,यहाँ मंज़र ही ऐसे हैं कि_ दिल भरने नहीं देते,
कुछ बातें हम से सुना करो, कुछ बातें हम से किया करो । मुझे दिल की बात बता दो तुम, होंठ ना अपने सिया करो।
Beautiful Romantic Shayari
जो बात लबों तक ना आए,वो आंखों से कह दिया करो। कुछ बातें कहना मुश्किल है, तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो, आवाज मुझे तुम दिया करो। हर धड़कन मेरे नाम करो, हर सांस मुझको दिया करो। जो खुशियां तेरी चाहत हैं, मेरे दामन से चुन लिया करो।
साँसों की माला# में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती, अब तो तमन्ना यही है कि, बिखरूं तो _सिर्फ तेरे आगोश में।
नया ये दौर है #लेकिन, वही किस्से पुरानें हैं, मुहब्बत के _जमाने थे, मुहब्बत के जमानें हैं, मेरे गीतों #में जो तुमने, सुने यादों के किस्से है, मुहब्बत के _तरानें तो, अभी तुमको सुनाने हैं।
मिली जब# भी नजर उनसे, धड़कता है हमारा दिल, पुकारे वो उधर हमको, इधर दम क्यों# निकलता है।
Best Romantic Shayari
मोहब्बत की #शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की _दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना# जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
गर मेरी $#चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता..तुम होती.. और सारी_ रात बरसात होती ।
#कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको, बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा, कोई बातों से ले #जाए तो क्या बात है..।
मेरे# दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है । तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, अब #तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है ।।
#^मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं,दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं । तुम साथ रहो दिल में धड़कन की #जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है
दिल के सागर में# लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में _आ कर यूँ तड़पाया ना करो…।
#तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़… ये उसे भी जीना सिखा देती हैं_ जिसे मरने का शौक़ हो ।