दोस्त तुम्हारे खातिर गलियां फूलों से सजा राखी है
हर मोड़ पर खूबसूरत लड़कियां बैठा राखी है
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए हर
लड़की की हाथों में राखी थमा राखी है।
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
“Usaka Husn gaya kaleja cheer,Nayano Se barbas Chhuta ek teerWoh Muskurayi, Nazdeeq aayi,Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”
Apne Dil ki baat dil mein mat rakhna,Jo pasand ho usse I love you kehna,Agar wo gusse mein aa jaaye to darna mat,Rakhi nikalna or kehna pyari behna milti rehna
Post a Comment