-->

श्रावण सोमवार शायरी स्टेटस Happy sawan somvar wishes shayari images

Sawan somwar wishes in Hindi - English, सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो 2023, Sawan somwar Shayari status images happy Sawan somwar Shayari photo Happy Sawan 2023 Wishes , Images, SMS, Quotes, Greetings, Messages, Shayari, shiv Shankar bhagwan Shayari. सावन माह  के पहले सोमवार की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत शुभ कामनाये इस अवसर पर आपके उपलोड की जा रही है बेस्ट स्वान माह शायरी स्टेटस इमेजेज 

Happy sawan somvar wishes 

शमशान की राख देख मन में
एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान 
ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है

 

 है श्रावण का ये त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार


शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया!


फर्क है आपके और हमारे संसार में,
आपका संसार माया जाल है 
और हमारा संसार महाकाल है। 


दर पर तेरे आकर 
दोबारा वापस न जाऊ,
तू मिला  वहीं और 
मैं तेरा हो जाऊं। 


अगर महादेव दे 
तो कोई छीन नहीं सकता,
अगर वह छीन ले तो 
कोई दे नहीं सकता


मैं राजनीति तो नहीं 
जानता महादेव
लेकिन मेरी सरकार 
आप हो 


मंहाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पह­चान है
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही


आओ आज हम सब मिलकर 
 भगवान शिव का नमन करें, 
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। 
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

पास में बैठे विनायक जिनके  और गोरां है 
साथ जो तीनो लोकों का मालिक है  वो हैं 
भोले नाथ सावन 
सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


शिव  में  ही  आस्था  शिव  में  ही  
विश्वास  शिव  में  ही  सारा  
संसार  शिव ही जिंदगी लाए खुशी की बहार, 
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार


आशुतोष तू अपना जलवा दिखा दे 
सबकी ज़िंदगी को भी अपने नूर से सज़ा दे 
मेरे दिल की यही दुआ है मालिक  
इस मेसेज को पड़ने वाले के सपने 
हक़ीक़त बना दे


नशा चढे श्री मंहाका­ल प्रेम का
बिसरे तन मन का भान
सुख दुख की चिन्ता नही
हर पल रहे आपका ध्यान


May Lord Shiva shower his benign,
Blessings on you and your family.
May happiness and peace surround,
You with his eternal love and strength.

 

ॐ नमः शिंवाय.
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव


Bhagwan Bholenath,
I pray to you for all the people inthis world.
Please give everyone happiness,
Peace and lots of smiles.
This is my prayer for today.
Om Namah Shivaaye!


Shivratri blessings to you and your family.
May the almighty Lord Shiva bless you
all with good things and perfect health.

 

Mahadev blessings to you and your
family. May the ultimate almighty Lord
Shiva bless you all with good things
and perfect health.


Wish u all people a happy and 
holy shravan maas 
May the lord shiv bless you
All with your positive wishes 
and goods to other

Sawan somwar wishes in hindi text

प्रभु की ज्योति से नूर मिलता  है  
जो भी जाता है 💧उनके के द्वार  
उसे कुछ न कुछ  जरूर मिलता है 


भक्ति में है शक्ति भाई जी, 
शक्ति से संसार है, त्रिलोक में है  
जिसकी चर्चा उन शिव जी  
का शुरू आज त्यौहार  है 

 

बागों में फूल ,फूलों की  बहार 
मुबारक 💥हो आपको,
पावन सावन का ये त्यौहार


एक फूल  एक बेलपत्र एक लोटा जल की 
धार बस इतना ही अर्पण कर दे जो  भोले बाबा 
कर दे उसका उद्धार  सावन माह की शुभकामनाएं


गरीब हुँ मगर खुश हुँ, 
क्योंकि संसार के मालिक 
आशुतोष  के साथ रहता हूँ 
ॐ नमः शिवाय 


सावन सोमवार की शुभकामनाएं सन्देश 

विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर 
शक्ति का अवतार उठे जल थल और 
अम्बर से फिर जय आशुतोष  की 
जय जयकार उठे हैप्पी सावन सोमवा


ना किसी अभाव मे जीते है ना 
किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है


चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे महाकाल की


समेट लो सारी खुशियां 
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सब को भोले  शिव  का प्यार


bhagwan shiv shayari photo

जब सुकून न मिले, दिखावे की बस्ती मे
तब खो जाना महाकाल की मस्ती मे


हर किसी को अपने ज्ञान 
का तो अभिमान होता है,
मगर अपने अभिमान का 
ज्ञान नहीं होता।


इत्र से कपड़ों को महकाना 
बड़ी बात नहीं, मज़ा तो तब है जब मेरे 
किरदार से आशुतोष खुशबु आये


बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!


तेरी चौखट पे आना मेरा काम था,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
छोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना तेरा काम है


चेहरा है तेरा गोरा,और होठ है 
रंग लाल का,,
झांसे में नही आऊंगा,क्योंकि 
भक्त हूँ बाबा महाकाल का।


आता हूँ महाकाल दर पे तेरे,
अपना सर झुकाने को.
सौ जन्म भी कम है 
भोले,एहसान तेरा चुकाने को 


shayari shankar bhagwan शिव की शायरी

सारा जहाँ है जिसकी शरण मे
नमन है उस शिव के चरण मे
बने उस शिव के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल.


हे मेरे महाकाल तुम्हारे होगें
चाहने वाले बहुत इस कायनात में
मगर इस पागल
की तो कायनात ही तुम हो 

Sawan somwar Shayari photo 

श्रावण सोमवार शुभ कामनाये शायरी


Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo
mahakal shayari download

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo


Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari photo

Sawan somwar Shayari wishes 

Related Posts