अपनी जिंदगी के दो ही असूल है. जो जले उसे जलाओ, और जो ज्यादा बोले, उसे हवेली पर बुलाओ।
जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते
बॉय ऐटिटूड शायरी
हमसे जलने वाले भी क्या कमाल करते हैं, महफिले उनकी सजती है। और चर्चे हमारे सरेआम करते हैं।।
सुन बे. हमारी खामोशी पर उंगली उठाएगा, तो यकीन मान ले। अपनी बर्बादी सहन नहीं कर पाएगा।
बेटा हंस मत माना अकेला हूं ,, लेकिन काफी हूं तुझे तेरी महफिल में बर्बाद करने के लिए।
औकात नहीं दुश्मनों की आंखों से आंख मिलाने की. और साले बात करते हैं घर से उठा लाने की ।।
अबे ना तेरे reply की खुशी. और ना तेरे Ignore करने का गम, तेरा Ego तु ही रख अब. अपनी दुनिया में बिजी हैं हम।।
औकात की बात मत कर बेटा.. वरना. जो हमसे टकराता है। वो शमशान में भटकता है।
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने में, , पर कमबख्त धुऐ ने तेरी तस्वीर बना दी।
हटेली खोपड़ी है मेरी , दिमाग की बात मत किया कर. जिंदगी खराब कर दूंगा तेरी , औकात की बात मत किया कर।
मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं मेरे बारे में. क्योंकि मेरी जिंदगी मेरी मर्जी से चलती है । किसी के बाप की मर्जी से नहीं।
शेर का शिकार किया नहीं जाता... राजा को दरबार में मारा नहीं जाता, दुश्मनी अपनी औकात वाले से करें, ्योंकि खेल बाप के साथ खेला नहीं जाता।।
भाई बोलने का हक मैंने अपने दोस्तों को दिया है। दुश्मन तो अभी भी मुझे fadu के नाम से जानते हैं।
जो लोग पिछले साल जलते थे, वह इस साल भी तैयार रहना, क्योंकि कैलेंडर बदलेगा. हम नहीं ।
लोग कहते हैं कितना घमंड है तुझमें, मैंने भी बड़े Pyar से कहा. गुलामी हमें आती नहीं, और अकड हमारी जाती नही
Attitude नहीं है यार खुद में जीना सीख लिया है,
तेरे सिर पर जिसका हाथ है ना हम उसके भी बाप है
वक्त खराब है इसलिए खामोश हू.सब का हिसाब होगा जिस दिन यह दिमाग खराब होगा।
अब अपनी लाइफ का एक असूल बना लिया हूं. कोई आए तो वेलकम, और. कोई जाए तो भीड़ कम।
किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत नहीं और कोई मुझे नीचा दिखा कर बच जाए ऐसी उसकी किस्मत नहीं
जब तक शांत हूं शोर कर लो, जब मेरा वक्त आएगा सांस भी नहीं ले पाओगे।
Best attitude Shayari for boy in Hindi
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं.
भाड़ में जाए लोग और भाड़ में जाए लोगों की बातें। हम तो वैसे ही जीते हैं जैसे हम जीना चाहते हैं।
जब लोगों की मुझसे जली, जब जाकर मालूम हुआ, कि शायद अब में तरक्की कर रहा हूं।
मेरे पीठ पीछे बुराई करने वालों से यही कहना है, इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता.
डरना तो उसी दिन छोड़ दिया, जिस दिन पापा ने कहा था, बेटा किसी से लड़ना मत. अगर कोई ज्यादा बोले, तो उसे छोड़ना मत. बाकी हम देख लेंगे।
जिसको रूठना है, हमसे तो बेशक रूठ जाए। क्योंकि मनाने का सिलसिला, अब हमने भी छोड़ दिया।
इन्हे भी पढ़ें:-
Post a Comment