Happy Fathers day wishes images download . Fathers day wishes for mobile phone fathers day status और फादर्स डे कोट्स .Download Best father's day image, pics , photos for sharechat , fb , or whatsdapp . फादर्स डे कविता , फादर्स डे फोटो .फादर्स डे एसएमएस सर्च कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए webshayari.in हमेशा की आपके लिए सबसे बेस्ट फादर्स डे के लिए विशेष वाल्ल्पपेर्स और pictures अपलोड करते है .
fathers day date 2024
वह जमीन मेरी वही आसमान है
वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ कर
पापा के कदमो में सारा जहान है
माता पिता से बड़ा दुनिया में
मेरा कोई भगवान नहीं
चूका पाऊँ जो उनका ऋण
इतना मैं धनवान नहीं
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पापा का स्थान ईश्वर समान है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चो के संग बच्चे पापा
करते है पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे
उसके रहते जीवन में
कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे न दे
पापा का प्यार
कभी कम नहीं होता
पापा ने ही तो सिखलाया
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है
जब दुनिया में कोई आया
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया के सभी रिश्तों ने मिलकर
मुझे एक बात सिखाई
पापा से बड़ा इस दुनिया में और
कोई नहीं मेरे भाई
Happy Fathers day
हजारों गम हो फिर भी मैं
ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हस्ते है मेरे पापा
सारे गम भूल जाता हूँ
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन हमारे पिता के प्यार में असर बहुत है
परमेशर की साकार प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Fathers day
लोग मंदिर - मस्जिद जाते है
सकून के लिए
वो नहीं जानते जन्नत तो
माता पिता के चरणों में है
पापा , सर पर जो हाथ फेरे तो
हिम्मत मिल जाये
पापा एक बार मुस्कुरा दे
हर ख़ुशी मिल जाये
जिसको दिल में बसाया जाये
पापा अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाये
मांगने पर जहां पूरी
हर मन्नत होती है
पापा के पैरों में ही तो
वो जन्नत होती है
Happy Fathers day wishes
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है
ये मेरे पापा की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा मुझे
मेरे लिए मेरे पापा ही
मेरी सबसे बड़ी दौलत है
यूँ तो मैंने बुलंदिओं के हर
निशान को छुआ है
पर पापा ने जब गोद में उठाया तो
आसमान को छुआ है
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं
दिल माँ कामेरे पापा न
जाने किस मिटटी से बने है
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी हमारी
क्योंकि खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है
हैप्पी फादर्स डे
Post a Comment