Download urdu shayari in hindi with image, उर्दू शायरी की फोटो हिंदी में डाउनलोड करें ,whatsapp urdu status in hindi images .urdu romantic shayari in hindiबहुत दर्द भरी उर्दू शायरी फोटो fb के लिए wallpaper download.urdu status hindi sad shayari status
ज़िंदा रहने की अब यह तरकीब निकाली है
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है
फितरत किसी की ना आजमाया कर ऐ जिंदगी,
हर शख्स अपनी हद में बेहद लाजवाब होता है
क्या कहिये किस तरह से जवानी गुजर गई
बदनाम करने आई थी बदनाम कर गई
कभी कुछ रिश्ते इस कदर घायल कर देंते है
की अपने ही घर लौट पाना मुश्किल हो जाता है
इस दौर -ऐ -सियासत का इतना सा फ़साना है ,
बस्ती भी जलनि है मातम भी मानना है .
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है,
ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो ,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं .
नशा इन निगाहों का अब जीने ना देगा,
लग गया जो एक बार तो कुछ और पीने ना देगा
खूब हौंसला बढ़ाया आँधियों ने धुल का
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है
बहुत कमजोर निकला तु तो ए दिल,
और तुझे लेकर मैं दुनिया संभालने निकला था
Yeh Kahan Mumkin Hai Ke Har Lafz Bayaan Ho,
Kuchh Parde Hon Darmiyaan Ye Bhi Toh Lazimi Hai.
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता
दिल को हर बात समझा कर के चले थे साफ़ हम,
कहने लगे उन के सामने बात बदल बदल गई।
किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल,
कोई रहता भी नहीं और कमबख्त बिकता भी नहीं
Achha Yekeen Nahi Hai Toh Kashti Duba Ke Dekh,
Ek Tu Hi Nakhuda Nahi Zalim Khuda Bhi Hai.
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख
निकल आते हैं आंसू गर जरा सी चूक हो जाए ,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है .
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है
मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती ,
हुयी है कदर हर एक सांस की जब वक़्त आया है .